मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020

आज का पंचाग 12 फरवरी 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 12 फरवरी 2020*
⛅ *दिन - बुधवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - तृतीया रात्रि 11:39 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी सुबह 11:46 तक तत्पश्चात हस्त*
⛅ *योग - धृति रात्रि 11:38 तक  तत्पश्चात शूल*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:41 से दोपहर 02:05 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 07:12*
⛅ *सूर्यास्त - 18:33* 
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी  (चन्द्रोदय रात्रि 09:57)*
 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विष्णुपदी संक्रांति* 🌷
➡ *13 फरवरी 2020 गुरुवार को विष्णुपदी संक्रांति है ।*
🙏🏻 *पुण्यकाल: सुबह  08:41 से दोपहर 03:05 तक | इस में किया गया जप , ध्यान , पुण्य कर्म लाख गुना पुण्यदायी होता है –  ( पद्म पुराण , सृष्टि खंड )*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बल-वीर्य की वृद्धि के लिए* 🌷
🌿 *तुलसी के बीज को मिक्सी में घुमा लो और उससे साड़े तीन गुना गुड़ की चाशनी बनाकर उसमे डाल दो । फिर मटर जितनी गोलियां बना लो । २ गोली सुबह दूध के साथ लो । इससे बल-वीर्य बढेगा और यौवन आएगा ।*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 
🌷 *पुण्यदायी तिथियाँ* 🌷
➡ *06 मार्च - आमलकी एकादशी (व्रत करके आँवले के वृक्ष के पास रात्रि – जागरण, उसकी 108 या 28 परिक्रमा करनेवाला सब पापों से छूट जाता है और 1000 गोदान का फल प्राप्त करता है |)*
➡ *09 मार्च - होलिका दहन (रात्रि – जागरण, जप, मौन और ध्यान बहुत ही फलदायी होता है |)*
➡ *14 मार्च - षडशीति संक्रांति (पुण्यकाल: दोपहर 11:55 से शाम 06:19 तक) (ध्यान, जप व पुण्यकर्म का फल ८६,००० गुना होता है | - पद्म पुराण )*
➡ *15 मार्च - रविवारी सप्तमी ( सूर्योदय से 16 मार्च प्रात: 03:20 तक )*
➡ *16 मार्च - भगवत्पाद साँई श्री लीलाशाहजी महाराज का प्राकट्य दिवस*
➡ *20 मार्च - पापमोचनी एकादशी (व्रत करने पर पापराशि का विनाश हो जाता है |)*



नए वाहन खरीद के शुभ महुर्त


1 फरवरी शनिवार
 अश्विनी माघ शुक्ल सप्तमी कुम्भ लग्न, मीन लग्न, अभिजित मुहूर्त, वृषभ लग्न
10 फरवरी सोमवार 
मघा फाल्गुन कृष्ण प्रतिपदा मुहूर्त 11:32 तक
26 फरवरी बुधवार
 उतरा भाद्रपद फाल्गुन शुक्ल तृतीया मीन लग्न, मेष लग्न, वृषभ लग्न
28 फरवरी शुक्रवार 
अश्विनी फाल्गुन शुक्ल पंचमी मीन लग्न, मेष लग्न, वृषभ लग्न, अभिजित मुहूर्त



2 मार्च सोमवार
 रोहिणी फाल्गुन शुक्ल सप्तमी मुहूर्त 13:56 बाद
11 मार्च बुधवार
 हस्त चैत्र कृष्ण द्वितीया मेष, वृषभ लग्न, मिथुन लग्न
25 मार्च बुधवार
 रेवती चैत्र शुक्ल प्रतिपदा वृषभ लग्न, कर्क लग्न
26 मार्च बृहस्पतिवार
 रेवती/अश्विनी चैत्र शुक्ल द्वितीया वृषभ लग्न, अभिजित मुहूर्त


 अगर आप कोई नया वाहन खरीदते हैं तो उसका पूजन अवश्य करना चाहिए। नये वाहन के पूजन के बाद ही वाहन चलाना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो इसे शुभ माना जाता है। वाहन की पूजा के लिए कर्पूर, नारियल, फूलमाला, जल का कलश, गुड़ या मिठाई, कलावा, सिंदूर घी मिश्रित सामग्री खरीद लें। घर में नए वाहन के प्रवेश से पहले आम के पत्ते से तीन बार गंगा जल छिड़के। अगर घर में गंगा जल नहीं है तो ताजा जल का इस्तेमाल करें। जल का छिड़काव करने के बाद वाहन पर सिन्दूर व धी के तेल के मिश्रण से स्वस्तिक का निशान बना दें


शास्त्रों में स्वस्तिक का बहुत महत्व बताया गया है। इसे वाहन पर लगाने को शुभ माना जाता है।स्वस्तिक का निशान बनाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है। कहा जाता है कि स्वस्तिक का निशान बनाने से यात्रा में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आता। स्वस्तिक का निशान बनाने के बाद वाहन को फूलमाला पहनाएं और वाहन पर तीन बार कलावा लपेट दें।  कलावा रक्षासूत्र होता है, जो हमारे वाहन की रक्षा करता है।


घर के बाहर वाहन की कर्पूर से आरती करें और कर्पूर की राख से वाहन पर तिलक लगा दें। राख का तिलक वाहन को नजरदोष से बचाता है। इसके बाद कलश में रखे जल को दाएं-बाएं डाले दें। कहा जाता है कि ऐसा करने से वाहन के लिए स्वागत का भाव प्रदर्शित होता है। अब अपने वाहन पर मिठाई रख दें और पूजा के बाद इस मिठाई को गाय को खिला दें।


एक नारियल लेकर वाहन के चारों ओर सात बार चक्कर लगाएं और नारियल को वाहन के सामने फोड़े। ध्यान रहे जब भी वाहन को पहली बार स्टार्ट करें तो वाहन को इसी के ऊपर से चलाएं। अगर हो सके तो वाहन के लिए पीली कौड़ी लें और इसे काले धोगे में पिरो लें। बुधवार के दिन काले धागे वाली कौड़ी को अपने वाहन पर लटका दें।  ऐसा करने से वाहन की रक्षा होती है


मेष 
किसी अपने का व्यवहार समझ से परे रहेगा। स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। दु:खद सूचना प्राप्त हो सकती है। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। जोखिम व उठाएं। भागदौड़ अधिक होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।



वृष 
प्रयास सफल रहेंगे। कार्य सुचारु रूप से पूर्ण होंगे। कार्य की प्रशंसा होगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कोई बड़ा कार्य करने की योजना बनेगी। आय में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। प्रमाद न करें।


मिथुन 
घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। किसी मांगलिक कार्य की रूपरेखा बन सकती है। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दूसरों के झगड़ों में न पड़े।
कर्क 
पुरानी लेनदारी वसूल होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। काम में मन लगेगा। लाभ के अवसर मिलेंगे। सगे-संबंधियों से सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। नए अनुबंध हो सकते हैं। व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा। बेकार की बातों पर ध्यान न दें।


सिंह
 नई योजना बनेगी। कार्य में सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। नेत्र पीड़ा हो सकती है। कारोबारी बाधा सुलझाने में मदद मिलेगी। घरेलू चिंता कम रहेगी। काम पर ध्यान दे पाएंगे। उत्साह व पराक्रम में वृद्धि होगी। प्रमाद न करें।


कन्या 
 धार्मिक कार्य में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य निबटेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। जल्दबाजी से बचें। वाणी पर संयम रखें। आत्मविश्वास की कमी रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। शत्रु भय रहेगा। क्रोध न करें। निवेश शुभ रहेगा। जोखिम न लें
तुला 
 तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। नए काम प्रारंभ करने का मन बनेगा। झंझटों से दूर रहें।


वृश्चिक 
 वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में लापरवाही न करें। विशेषकर स्त्रियां सावधान रहें। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। आरोग्य प्राप्ति होगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें।


धनु 
 क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। विवाद को बढ़ावा न दें। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। बड़े लोगों की सलाह मानें, लाभ होगा। थकान महसूस होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें
मकर 
 विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। मनपसंद भोजन की प्राप्ति के योग हैं। आय में वृद्धि होगी। यात्रा सुखद रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। बुद्धि के प्रयोग से लाभ में वृद्धि होगी। क्रोध पर नियंत्रण रखें।


कुंभ 
मन में अच्छे विचार नहीं आएंगे। बेवजह परेशानी खड़ी हो सकती है। दु:खद समाचार मिल सकता है। पुराना रोग बाधा का कारण बनेगा। व्यवसाय धीमा चलेगा।विवाद को बढ़ावा न दें। अपनों से बिगाड़ न हो, ध्यान रखें। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा।


मीन 
बिगड़े काम बनते चले जाएंगे। पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। बाहरी सहयोग से काम होंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। नई योजनाएं दिमाग में आएंगी। यात्रा व निवेशादि लाभ देंगे। नौकरी में अधिकार बढ़ेगे। प्रमाद न करें।


जिनका आज जन्मदिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
 
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
 
शुभ वर्ष :  2021, 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
 
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 
 
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।


सडक हादसो में चार की मौत

मुज़फ्फरनगर । जिले में तीन सड़क हादसों में चार लोगो की मौत हो गई । देर रात बुढाना में  कांधला रोड हुए हादसे में दो लोगो की जान चली गई। इसके अलावा देर शाम मुज़फ्फरनगर भोपा मार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार को चपेट में लेकर मौत के घाट उतार दिया। बुढाना के कांधला मार्ग पर देर रात बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया, सूचना लगते परिजनों में कोहराम मच गया।वही मोके पर पर पहुंची पुलिस ने ट्रक का पीछा कर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया,ओर शवों का पंचनामा भरकर जिला चिकित्सालय भेज दिया । यह मामला कोतवाली बुढाना के कांधला रोड का है,जहाँ मुजफ्फरनगर से आ रहे नसीम पुत्र शाहनवाज,वासिद पुत्र मंजूला निवासी किरठल जिला बागपत को कांधला रोड पर सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों युवकों की मोके पर मौत हो गई।सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर जिला चिकित्सालय में भेज दिया।वही दूसरी और मुज़फ्फरनगर भोपा मार्ग पर बेकाबू ट्रक ने नीटू पुत्र धर्मेंन्द्र निवासी कमहेड़ा की जान ले ली। इसके अलावा देर रात भौराकलां इलाके में भी सड़क हादसे में एक की जान चली गई।


कागज तो दिखाने पड़ेंगे ओवैसी: संजीव बालियान

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने सांसद ओवैसी के कागज ना दिखाने के बयान पर कहा कि ऐसे लोग देश को तोडऩा चाहता है तभी इस तरह की गलत बयानबाजी कर रहे हंै। 
डॉ. संजीव बालियान ने ओवैसी के कागज ना दिखाने वाले बयान पर कहा कि यदि लोकसभा के चुनाव होते तो पीछे-पीछे घूमता कागज लेकर कि भाईसाहब मेरा नॉमिनेशन करा दो। उन्हें पता है कि बिना कागज दिखाए बिना नॉमिनेशन नहीं हो सकता।  उन्हें कागज दिखाना भी पड़ेगा, नहीं दिखाएंगे तो अगली बार चुनाव कैसे लड़ेंगे? ऐसे लोगों की तो सोच ही इतनी गलत है, इसके लिए तो उनके समाज के लोगों को देखना चाहिए, देश को तोडऩे की सोच रखते है ओवैसी जैसे लोग। देश के गद्दारों को गोली मारने वाले बयान को सही बताते हुए डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि बॉर्डर पर सेना देश के गद्दारों को ही तो गोली मारती है। 
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार पर उन्होंने कहा कि हमने अपनी तरफ  से पूरा जोर लगाया जनता के फैसले का वह स्वागत करते है। हार के कारणों का पता लगाएंगे। शाहीन बाग पर चल रहे धरने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो धरना उठा दिया गया, जल्द ही एक दो दिन में वहां का धरना भी खत्म होगा।


पण्डित दीन दयाल को याद किया

मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के प्रणेता पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर समर्पण दिवस कार्यक्रमों की श्रंखला में नई मण्डी मण्डल के सैक्टर पाँच में समर्पण दिवस कार्यक्रम का  आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुऐ मुख्य वक्ता भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी ने कहा कि पण्डिल दीन दयाल उपाध्याय ने समाज के अभाव ग्रस्त व्यक्ति का चिंतन करते हुऐ अन्त्योदय का विचार समाज तथा देश के सामने रखा। उन्होने कहा कि पण्डित दीन दयाल उपाध्याय ने भारत को नही अपितु पूरे विश्व को जोडने के लिए एकात्म मानव दर्शन का सिंद्धात प्रतिपादित किया। जो वसुधैव कुटुम्बकम की संकल्पना को चरितार्थ करता है। कार्यक्रम के बोलते हुऐ उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पण्डित दीन दयाल उपाध्याय का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। कार्यकर्ताओ को निरन्तर कर्मशील रहने तथा संगठन के प्रति समर्पित रहने को प्रेरित करता है। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री विजय कश्यप ने कहा कि पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की गरीब से गरीब व्यक्ति के बारे में चिन्तित रहते थे। उन्होने समाज के हर व्यक्ति के लिए काम किया। आज विश्व को उनके जैसे विचारो की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने की और कार्यकर्ताओं से पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन से सीखने का आवाहन किया। कार्यक्रम को यशपाल पंवार, रूपेन्द्र सैनी, जगदीश पांचाल, अरविन्द राज शर्मा, श्रीमोहन तायल, अशोक कंसल, सुनिल शर्मा, सुखदर्शन बेदी, गीता जैन, अंजलि चैधरी, अशोक पुण्डीर, मनोज पंवार, सुधीर खटीक, हरेन्द्र पाल, रोहिल ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजीव शर्मा व विशाल गर्ग ने किया। कार्यक्रम में दिनेश पुण्डीर, जोगेन्द्र गोयल, ठा0 भुपेन्द्र सिंह, मनमोहन वर्मा, गौरव कुमार, रंजीत त्यागी, रवि सैनी, सुनिल शर्मा, महेश शर्मा, राजीव गौतम, सुशील अग्रवाल, सतेन्द्र सिन्टू, अभजीत सिंह गम्भीर, चक्रधारी शर्मा, प्रेम चन्द्र शर्मा, आदेश कौशिक, विनय पुण्डीर, रजत त्यागी, राजीव शर्मा सभासद, मनोज वर्मा सभासद, पंकज महेश्वरी, रमेश खुराना, अतुल सैनी,पंकज चैधरी, जयपाल शर्मा, मनोज गुप्ता, दिनेश गर्ग, नाथीराम, प्रमोद, रेखा त्यागी, सावित्री शर्मा आदि उपस्थित रहे।


सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

अतिक्रमण और पॉलीथिन जब्त अभियान- नौ दुकानदारों से जुर्माना वसूला

मुजफ्फरनगर । पालिका   टीम और पुलिस फोर्स के साथ सख्ती से अभियान चलाते हुए अतिक्रमण और पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसा है। टीम ने कार्रवाई करते हुए कोर्ट रोड पर स्थित नन्दी स्वीट्स समेत नौ दुकानदारों से साढ़े छह हजार जुर्माना वसूला है। वहीं सड़क पर रखे सामान को जब्त किया है।
सोमवार को ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी और नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। नगर पालिका टीम ने पुलिस फोर्स के साथ प्रकाश चौक से इस अभियान को शुरू किया है। टीम ने प्रकाश चौक से महावीर चौक तक अतिक्रमण और पॉलीथिन जब्त अभियान को चलाया है। वहीं सड़क पर खड़े ठेलों को हटवाया है। सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा कसा गया है। टीम ने महावीर चौक से झांसी रानी तक इस अभियान को सख्ती के साथ चालाया है और सड़क पर रखे सामान को भी जब्त किया है।
ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदार शैन्की से एक हजार रुपए, नन्दी स्वीट्स से एक हजार रुपए, गुड्डू से 500 रुपए, दिल्ली छोले भटूरे से एक हजार रुपए वसूले है। वहीं पॉलीथिन का प्रयोग करने पर दुकानदार मोनू तोमर से 500 रुपए , पारस से 500 रुपए, अर्चना से एक हजार रुपए और शहनवाज से 500 रुपए और हरभजन सिंह से 500 रुपए जुर्माना वसूला है।


रीना अग्रवाल को लगातार नौवीं बार टाइटन अवार्ड

मुज़फ्फरनगर। सिप अबेकस नई मंडी की सेंटर डायरेक्टर और वेस्टर्न यूपी की एरिया हेड रीना अग्रवाल को शिमला में आयोजित ऑल इंडिया टाइटन कॉन्क्लेव में सिप अकैडमी की तरफ से सिप अबैकस इंटरनेशनल के ऍमडी दिनेश विक्टर ने लगातार नौवीं बार टाइटन अवार्ड से सम्मानित किया। प्रत्येक वर्ष की भांति सिप एकेडमी ने भारत में चल रहे सिप अबेकस के 750 सेंटर में से 42 सेंटर को नेशनल टाइटन अवार्ड के लिए चयनित किया।  रीना अग्रवाल ने यह अवार्ड 2012 से 2020 तक लगातार नवी बार जीत कर मुज़फ्फरनगर का नाम शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र मैं रोशन किया। नई मंडी अबेकस सेंटर डायरेक्टर ने बताया कि उनका सेंटर पिछले 14 वर्षों से बच्चों मैं एकाग्रता, बुद्धिमत्ता, स्मरण शक्ति, तेजी से लिखने की गति के साथ साथ केलकुलेटर स्किल एवं आत्मविश्वास को बढ़ाकर उनका सर्वांगीण विकास करता है।  नई मंडी सेंटर के बच्चे आज अपने कैरियर के प्रत्येक क्षेत्र में जैसे इंजीनियर, डॉक्टर, बिजनेसमैन,आर्किटेक्चर, डिजाइनर आदि में बेहतरीन प्रदर्शन करके इस सेंटर का नाम रोशन कर रहे हैं और अपनी सफलता में अबेकस के योगदान को याद करते हैं। इस सेंटर के बच्चों का स्कूल की पढ़ाई में भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। पिछले कई वर्षों से 10वी एवं 12वी कक्षा मैं जिले मैं साइंस और कॉमर्स मैं टॉप किया है श्रीमती रीना अग्रवाल ने इस सफलता का श्रेय अपने सेंटर के बच्चों शिक्षकों एवं अभिभावकों को दिया।


पत्नी को जिंदा जलाने का मामला-आरोपी पति पीएसी जवान को उम्र कैद

मुज़फ्फरनगर। थाना बुढ़ाना के ग्राम बेली में महिला रजनी पत्नी राजीव पंवार (पीएसी जवान) को मिट्टी का तेल छिड़क कर पत्नी को जिंदा जलाकर मारने के आरोप में उम्र कैद व दो लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। जुर्माने की रकम से वादी सुनील पुनिया को एक लाख व मृतका के दो पुत्रों को 50 हज़ार रुपए दिए जाने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने आरोपी सास विमला ससुर इकबाल को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट दो निशांत देव की कोर्ट में चली। अभियोजन की ओर से सरकारी वकील फिरोज़ अली व वादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता यशपाल सिंह ने पैरवी की। वादी के वकील यशपाल सिंह के अनुसार गत 26-27फरवरी 2016 को ग्राम बेली में दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला रजनी पर मिट्टी का तेल छिड़क कर जिंदा जला दिया था जिसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया था। मृतका के भाई सुनील पुनिया ने मामला दर्ज कराया था। तब पीएसी छटी वाहनी मेरठ में तैनात राजीव पंवार, ससुर इकबाल, सास विमला को नामजद किया था परिजन के अनुसार मृतका रजनी की शादी राजीव पंवार से 2007 में हुई थी तभी से दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले तंग करते थे। मांग पूरी न होने पर रजनी को जला कर मार डाला। सुनवाई के चलते बचाव पक्ष ने तीन गवाह पेश किए जिनका कोर्ट ने विश्वास नहीं किया। 


वलेंटाइन डे के लिये लठ् तैय्यार

 मुज़फ्फरनगर। क्रांति शिव सेना द्वारा वेलेंटाइन डे की आड़ में छेड़छाड़ करने, अश्लीलता फैलाने वालों  व लव जेहाद फैलाने वालों को रोकने के लिये लठ पूजन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मनोज सैनी ने कहा कि वेलेंटाइन डे के आड़ में बहुत से असामाजिक तत्व अश्लीलता ,छेड़खानी व लवजेहाद को बढ़ावा देते है ऐसी हरकतों को रोकने के लिये लिए:- नगर प्रमुख लोकेश सैनी के नेर्तत्व  में एक टीम का गठन किया गया है जो सार्वजनिक स्थलों,होटल,रेस्टोरेंट पार्क आदि में निगरानी करेंगे । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र शर्मा,जिला प्रमुख मुकेश त्यागी, आनन्द प्रकाश गोयल, देवेन्द्र चौहान,  शरद कपूर ,अनुज चौधरी, वैभव यादव, राजेश शर्मा ,संजय चौधरी,लोकेश सैनी,भुवन मिश्रा, बंटी चौधरी,आशीष मिश्रा,  अखिलेश पूरी, मंगत राम, भुवन मिश्रा, अंकित पाल, राहुल पाल, विपिन कुमार विशाल पंडित ,ललित रोहिला ,उज्ज्वल पंडित आदि  शिवसैनिक मौजूद रहे।


शहर से बाहर जायेगा जिला कारागार

मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रयास से जिला कारागार को शहर से बाहर विस्थापित किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री एवं नगर विधानसभा सीट से विधायक कपिल देव अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली 1958  के नियम – 51 के अंतर्गत जिला कारागार को शहर से बाहर स्थानांतरित किये जाने का अनुरोध किया था। शासन द्वारा उनके अनुरोध पर कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के माध्यम से नवीन जिला कारागार के निर्माण हेतु चिन्हित जनपद के ग्राम रहकड़ा की भूमि के संबंध में संस्तुति सहित आख्या मांगी गई थी।
मंत्री कपिल देव ने बताया कि जिला कारागार शहर की घनी आबादी के बीच स्थित होने के कारण आये-दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। साथ ही जनपद मुजफ्फरनगर संवेदनशील श्रेणी में आता है। इन्हीं तथ्यों का ध्यान में रखते हुए उन्होंने विधान सभा में सूचना दी थी।
मंत्री ने बताया कि रू0 57,22,57,400/- (सत्तावन करोड़ बाईस लाख सत्तावन हजार चार सौ रूपये) की लागत से नये जिला कारागार के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही पूर्ण होगी और ग्राम रहकड़ा की चयनित भूमि पर नवीन जिला कारागार का निर्माण कराया जायेगा।


केन्द्रीय विद्यालय में हुआ राजीब का सरोद वादन 


मुजफ्फरनगर। सोसाइटी फार दि प्रमोशन आफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंग्स्ट यूथ ;स्पिक मैकेद्ध के तत्वावधान में सरकुलर रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में विश्वविख्यात कलाकार डा. राजीब चक्रबर्ती के सरोदवादन को सुनकर श्रोतागण आनन्दमग्न हो गये। डा. चक्रबर्ती ने विद्यार्थियों के सभी प्रश्नों को बड़ी सहजता के समाधान किया।
स्पिक मैके के संयोजक राधा मोहन तिवारी ने बताया कि पिछले 42 वर्षों से देशभर में विद्यार्थियों तक सांस्कृतिक जागरूकता में संलग्न स्पिक मैके ने केंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरनगर में कोलकाता से पधारे कलाकारों का शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में डा. राजीब चक्रबर्ती ने विद्यार्थियों को सबसे पहले राग बसन्त मुखारी में आलाप,जोड़ व झाला प्रस्तुत किया। संक्षिप्त आलाप से ही राग की आत्मा को प्रकट करने के उपरांत उन्होंने तीन ताल के विलम्बित,मध्य व द्रुत लय में रचनायें प्रस्तुत कर श्रोताओं को आनन्द विभोर कर दिया। तबले पर श्री देबजित पतिटुंडी ने बखूबी से संगत प्रदान करते हुए खूब तालियाँ बटोरीं।
विद्यर्थियों के ढेर सारे प्रश्नों का उत्तर देने से पूर्व डा. चक्रबर्ती ने सरोद व तबले के बारे में सहजता से जानकारी दी। इन्होंने बताया कि उन्होंने 9 वर्ष की अवस्था से अपने पिता से शिक्षा प्राप्त करके दुनियाँ के लगभग 40 देशों में कार्यक्रम दिये हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीत भी अन्य विषयों की तरह आसान भी है और मुश्किल भी। उन्होंने कहा कि हमारा संगीत हजारों वर्ष पुराना है जोकि गुरुशिष्य परम्परा से आगे बढ़ा है जिसे स्पिक मैके विद्यार्थियों तक ले जाने का निहायत जरूरी काम कर रही है। कार्यक्रम के अंत में गुरुदेव रबीन्द्र नाथ टेगौर की विख्यात रचना “ एकला चलो रे “ की प्रस्तुति से उन्होंने समां ही बाँध दिया।
दीप प्रज्वलन की औपचारिकता कलाकारों के साथ केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य वीपी सिंह, प्रवेंद्र दहिया ने सयुंक्तरूप से सम्पन्न की। कलाकारों का स्वागत व सम्मानित करने का दायित्व प्रधानाचार्य, एसपी यातायात बीबी चैरसिया, डीएवी कालेज की प्राचार्या डा. शशि शर्मा ने पूरा किया। इस अवसर पर डा. मृदुला मित्तल, गरिमा जैन, विपिन जैन, साहित्यकार रोहित कौशिक विशेषरूप से उपस्थित रहे। हिन्दी शिक्षक ओमप्रकाश के निर्देशन में नेहा गौतम व नैना ने कार्यक्रम का संचालन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीपी सिंह ने कलाकारों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्पिक मैके के कार्यकर्ताओं में सागर, निकित, उत्तम, राहुल, अभिनव, गोविन्द, विशा व वैशालिनी का भरपूर योगदान रहा।


रविवार, 9 फ़रवरी 2020

निशांत की टीम ने विजय वर्मा की टीम को हराया

मुजफ्फरनगर । निशांत की टीम ने विजय वर्मा की टीम को हरा कर टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया।


 सर्विस क्लब में चल रहे टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन निशांत शर्मा विजेंद्र चौहान बंगारी नागपाल की टीम ने विजय वर्मा अजय गोसाई अमित प्रकाश बिष्ट वह सतीश सिंगला की टीम को फाइनल मुकाबला मैं हराया जिसमें निशान की टीम ने मुजफ्फरनगर के टीम को 3-2 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया इस टूर्नामेंट का समापन डीसीबी बैंक के नेशनल head है श्री संजय तरीका द्वारा सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया इस टूर्नामेंट के मुख्य स्पॉन्सर डीसीबी बैंक थे
 आज सभी टीमों के बीच में बहुत ही रोमांचक मुकाबले हुए जिसमें निशांत, सैंडी, विजय वर्मा और मनीष की टीम  सेमीफाइनल में पहुंची
सभी खिलाड़ियों ने दिल खोलकर मुजफ्फरनगर टूर्नामेंट कि दिल से तारीफ की और यह निवेदन किया कि भविष्य में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से सभी खिलाड़ी और प्रोत्साहित होंगे और भविष्य में अपने गेम को और सुधरेंगे इसमें मुख्य रूप से डॉ मनोज काबरा डॉ हेमंत डॉ अनिल सिंह डॉ पंकज सिंह आयुष सिंघल राणा जी अमर जी आशू अरोड़ा आदि लोग उपस्थित थे।


आज का पंचांग 10 फरवरी 2020


🌞 ~ *आज का पन्चांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 10 फरवरी 2020*
⛅ *दिन - सोमवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - प्रतिपदा सुबह 09:44 तक तत्पश्चात द्वितीया*
⛅ *नक्षत्र - मघा शाम 05:06 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*
⛅ *योग - शोभन सुबह 11:33 तक  तत्पश्चात अतिगण्ड*
⛅ *राहुकाल - सुबह 08:30 से सुबह 09:54 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 07:13*
⛅ *सूर्यास्त - 18:32* 
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - गुरु प्रतिपदा, द्वितीया क्षय तिथि*
 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिये* 🌷
🙄 *रात को पैर के तलवों में घी की मालिश करायें इससे आँखों की रोशनी बढ़िया रहेगी | आँखों की तकलीफ ज्यादा है तो रविवार को नमक मिर्च ना खायें आँखों की रोशनी बढ़िया रहने लगेगी |*
🙏🏻
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सभी बीमारियों से बचने के लिए पञ्चगव्य पान* 🌷
🐄 *कैसी भी बीमारी हो, गाय का दूध, दही, गौझरण, गाय के गोबर का रस और गाय का घी ये पांच चीजें और थोड़ा सा पानी मिलाकर पंचगव्य बनाया जाता है | कटोरी भरकर पियें कैसी भी बीमारी हो उसको नाश होना ही है |*
🙏🏻 -
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अष्ट लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र* 🌷
🙏🏻 *सदगुरू की कृपा से अष्‍टलक्ष्‍मी (अदि लक्ष्मी,धान्य लक्ष्मी, धन लक्ष्मी,धैर्य लक्ष्मी,गज्ज लक्ष्मी, संतान लक्ष्मी ,विद्या लक्ष्मी,विजय लक्ष्मी) प्राप्‍त हो जाती है ....रोज यह मंत्र बोलकर अष्‍टलक्ष्‍मी का आवाहन कर सकें तो गुरूकृपा से यह सहज में प्राप्‍त हो जाती है -*
🌷 *सिद्धि बुद्धि प्रदे देवि भुक्ति मुक्ति प्रदायिनि |*
*मंत्रपूर्ते सदा देवि महालक्ष्‍मी नमोस्‍तुते ||*
*नमस्‍तेस्‍तु महामाये श्रीपीठे सुरपूजिते |*
*शंखचक्रगदाहस्‍ते महालक्ष्‍मी नमोस्‍तुते ||*
🌷 *ॐ श्रीमहालक्ष्‍म्‍यै नम:* 
🌷 *ॐ श्रीमहालक्ष्‍म्‍यै नम:*
🙏🏻 *गुरूकृपा से सब प्रकार की लक्ष्‍मी सुख शांति आदि की प्राप्ति होती है । जहां गुरूकृपा, वहां ये स्‍वयं आ जाती है ।*
🙏🏻 *तुम्‍हरी कृपा में सुख घनेरे । उनकी कृपा में सुख ही सुख है ।*



        🌞 *~   हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻तुलसी किस दिन नही तोड़नी चाइये?


रव‍िवार को भगवान विष्णु को सर्वाधिक प्रिय माना जाता है। वहीं तुलसी भी विष्णु प्र‍िया मानी जाती हैं। इसलिए रव‍िवार के द‍िन तुलसी के पत्‍ते नहीं तोड़े जाते हैं। 
वहीं सप्‍ताह के सातों द‍िनों में रवि और मंगल को क्रूर तो शनि को अशुभ वार माना जाता है। इसलिए मंगल और शन‍िवार को भी तुलसी के पत्‍ते तोड़ना न‍िषेध है। साथ ही एकादशी भी तुलसी को प्र‍िय है। देवउठनी एकादशी के द‍िन ही तुलसी व‍िवाह संपन्‍न कराया जाता है। इसलिए एकादशी पर तुलसी के पत्‍ते नहीं तोड़ने चाह‍िए।  


पंचक
       26जनवरी 5.40pm से 31 जनवरी 6.10pm तक
23फरबरी 12.29am से 28फरबरी 1.08am तक
एकादशी
            5फरबरी बुधवार 
             19फरबरी बुधवार
प्रदोष 
          6फरबरी शुक्रवार
          20 फरबरी बृहस्पतिवार
पूर्णमासी
            9फरबरी रविवार
अमावस्या
            23फरबरी रविवार
महाशिवरात्रि
                  21फरबरी शुक्रवार
कारोबार महूर्त
                     1 ;21;26;28 फरबरी
नया वाहन महूर्त
                      1;21;28फरबरी
ग्रह प्रवेश महूर्त
                      14;24;26फरबरी
नींव पूजन महूर्त
                     1;14;24;26;28फरबरी


मेष-
सकारात्मक-लिखने-पढ़ने में समय व्यतीत करेंगे। लेखकों, विद्यार्थियों और कहानीकारों के लिए अच्छा समय है। धनार्जन होता रहेगा।
नकारात्मक-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें।
प्रेम-अच्छी स्थिति दिख रही है। बस भावनाओं में बहकर तू-तू, मैं-मैं की स्थिति न आने दें।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छा दिख रहा है।
उपाय-सूर्यदेव को जल दें।


वृषभ-
सकारात्मक-भूमि-भवन, वाहन की खरीदारी सम्भव है। आगे बढ़ें। इस तरह की योजनाओं को कार्यरूप दें। घर में कुछ उत्सव हो सकता है।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-प्रेम परवान चढ़ रहा है।
व्यवसाय-स्थिति सुधरती जा रही है।
सेहत-रक्तचाप ऊपर-नीचे हो सकता है। वैसे स्थिति में सुधार हो रहा है।
उपाय-गणेश जी की वंदना करें।


मिथुन-
सकारात्मक-जो भी आपने योजना बनाई है, उसे कार्यरूप दें। निरंतर आगे बढ़ेंगे।
नकारात्मक-क्रोध पर काबू रखें।
प्रेम-बहुत अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-स्थिति निरंतर अच्छी होती जा रही है। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
सेहत-बहुत अच्छी स्थिति होगी। हड्डियों के रोगों से सावधान रहिएगा।
उपाय-शनिदेव को प्रणाम करें। अच्छा होगा।


कर्क-
सकारात्मक-गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। कुटुम्बों में वृद्धि होगी। धनागम होता रहेगा।
नकारात्मक-पूंजी निवेश अभी मत कीजिए।
प्रेम-बढ़ोत्तरी होगी।
व्यवसाय-लाभ की स्थिति दिखाई पड़ रही है।
सेहत-सुधार होगा।
उपाय-बजरंग बली का दर्शन करें। सूर्यदेव को जल दें और अच्छा होगा।


सिंह-
सकारात्मक-चार चांद लग रहा है। नायक-नायिका की भांति चमक रहे हैं। बहुत अच्छी स्थिति है। निरंतर तरक्की कर रहे हैं।
नकारात्मक-
प्रेम-प्रगाढ़ता आ रही है।
व्यवसाय-लाभ हो रहा है।
सेहत-सुधार हो रहा है।
उपाय-सूर्यदेव को जल दें।


कन्या-
सकारात्मक-शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। कोई नुकसान नहीं होगा।
नकारात्मक-खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। बेवजह भी थोड़ी चिंता करेंगे।  
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है।
सेहत-ठीक स्थिति है। कोई समस्या नहीं है।
उपाय-कोई हरी वस्तु अपने पास रखें और अच्छा होगा।


तुला-
सकारात्मक-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। संतान पक्ष से कोई अच्छा समाचार मिलेगा।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखिएगा।
प्रेम-बहुत अच्छी स्थिति होगी।
व्यवसाय-बढ़ोत्तरी होगी।
सेहत-सुधार होगा।
उपाय-भगवान शिव का दर्शन करें।


वृश्चिक-
सकारात्मक-राज सत्ता पक्ष का लाभ मिलेगा। प्रमोशन के चांसेज बनेंगे। राजनीतिक रूप से अच्छी स्थिति है।
नकारात्मक-अक्रामकता से बचें।
प्रेम-पहले से काफी सुधर गई है स्थिति।
व्यवसाय-बहुत अच्छी स्थिति है।
सेहत-बहुत अच्छी स्थिति है।
उपाय-लाल रंग की कोई वस्तु अपने पास रखें। हनुमान जी का दर्शन करें।


धनु-
सकारात्मक-निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोत्तरी हो रही है। भाग्यवश कोई काम बन रहा है। जीवन में तरक्की कर रहे हैं। जीवन में तरक्की कर रहे हैं। धार्मिक यात्रा कर रहे हैं।
नकारात्मक-क्रोध पर काबू रखें।
प्रेम-बहुत अच्छी स्थिति हो रही है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति हो रही हे।
सेहत-सुधार हो रहा है।
उपाय-हनुमान जी का दर्शन करें। केसर का तिलक लगाएं


मकर-
सकारात्मक-परिस्थितियों से उबर जाएंगे।
नकारात्मक-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। आज का दिन थोड़ा बचकर पार करें।
प्रेम-मध्यम स्थिति है।
व्यवसाय-ठीक ठाक स्थिति है।
सेहत-मध्यम स्थिति है।
उपाय-मां काली का दर्शन करें।


कुंभ-
सकारात्मक-उर्जावान बने रहेंगे।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-नवप्रेम का आगमन हो सकता है। शादी तय हो सकती है।
व्यवसाय-नया रोजगार मिल सकता है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-गणेश जी की वंदना करें


मीन-
सकारात्मक-रुका हुआ काम चल पड़ेगा। विरोधी परास्त होंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा।
नकारात्मक-अति आत्मविश्वास से बचें।
प्रेम-बढ़ोत्तरी होगी।
व्यवसाय-निरंतर अच्छी स्थिति चल रही है।
सेहत-थोड़ा नरम-गरम बना रहेगा।
उपाय-सूर्यदेव को जल दें।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक एक होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। 
 
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  
 
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 
शुभ वर्ष : 2021, 2026, 2044, 2053, 2062  
 
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी।


सबको मिलेगा स्वास्थय

मुजफ्फरनगर । भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेेले में आज जनपद मुजफ्फरनगर के नगरीय स्वास्थ प्राथमिक केंद्र का उदघाटन डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुरी मोहल्ले में फीता काटकर किया डीएम ने बताया की मुख्यमंत्री कि आरोग्य स्वास्थ मेले की योजना को घर घर तक जानकारी पहुंचाई जाएगी अब रविवार को छुट्टी के दिन भी नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर डॉक्टरो कि टीम मरीजो को चेकअप कर दवाइयां वितरण करेगी इस केंद्र पर होम्योपैथिक ,एलोपैथीक ,
आयुर्वेदिक सभी तरह की दवाइयां मरीजो को दी जाएगी, ज्यादा बड़ी कोई अगर बीमारी है तो उसके लिए हाई ट्रॉमा सेंटर जिला अस्पताल में मरीजो को सुविधा दी जाएगी,जनपद में आज 43 प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों का उदघाटन हुआ है जो रोज क़ई भांति रविवार को भी खुलेगा जिससे आस पास के मरीजो को चिकित्सा सुविधा मिल पाएगी,इन केंद्रों पर प्रधानमंत्री आयुषमॉन योजना का भी लाभ मिलेगा,वही उदघाटन में डीएम सेल्वा कुमारी जे के साथ सीएमओ प्रवीण चोपड़ा  व डॉक्टरो कि टीम भी मौजूद रही,वही आज चिकित्सा केंद्र पर मोबाईल वेन ओर मरीजो कि  जबरदस्त भीड़ मौजूद रही,वही प्राथमिक चिकित्सा केंद्र रामपुरी पर डॉक्टर सोलानी चौधरी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मरीजो को जांच कर चिकित्सा सुविधा देगी।


जिले में होंगी नकल विहीन बोर्ड परीक्षा

मुजफ्फरनगर  । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में प्रेस वार्ता करके सीधे तौर पर कहा कि हर हालत में मुजफ्फरनगर जनपद में नकल विहीन यूपी बोर्ड की बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराया जाएगा तथा नकल माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा आवश्यकता पड़ी तो नकल माफियाओं पर एनएसए जैसी कार्यवाही भी की जाएगी परंतु हर हालत में बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से पूरे अनुशासन के साथ नकल विहीन वातावरण में संपन्न कराया जाएगा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों को समुचित सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गई है तथा सेक्टर, मजिस्ट्रेट एवं यूपी बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए लगातार भ्रमण पर रहेंगे एवं नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराएंगे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने परीक्षार्थियों छात्र छात्राओं से अपील की है कि मैं अपनी पूरी तैयारी के साथ मन लगाकर परीक्षा दे तथा नकल से बचें क्योंकि नकल करना जहां एक और कानूनी जुर्म है वहीं दूसरी ओर यह बच्चों का भविष्य भी बर्बाद करता है क्योंकि कल इन्हीं बच्चों को देश संभालना है देश की व्यवस्था में भागीदारी करनी है इसलिए नकल से बचना चाहिए नकल करने वालों का सारा भविष्य ही बर्बाद हो जाता है यदि बच्चे मेहनत करेंगे तो निश्चित रूप से उन्हें सफलता मिलेगी इसलिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ परीक्षा दे बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे सभी परीक्षार्थियों को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चों का भविष्य और उनकी सफलता उनके अपने हाथ में है इसलिए मन लगा कर पढ़ें और परीक्षा में सफलता हासिल करें प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज और उत्तर प्रदेश सरकार के मंतव्य के अनुरूप पूरे जनपद मुजफ्फरनगर में संचारी रोग की रोकथाम के लिए अन्य रोगों की रोकथाम के लिए लगभग ढाई महीने तक प्रत्येक रविवार को जनपद के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोग निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इन शिविरों से जहां एक और आम जनता को लाभ होगा वहीं दूसरी ओर रोगों पर भी नियंत्रण हासिल होगा रोग निवारण शिविरों का लाभ सभी को उठाना चाहिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए किए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने किसान समाधान योजना आदि का भी विस्तार से मेरा देते हुए कहा कि इसका लाभ किसानों को उठाना चाहिए प्रेस वार्ता में मौजूद अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह ने नकल विहीन यूपी बोर्ड परीक्षा के संपन्न कराने के लिए संपूर्ण जानकारी दी यहां मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री प्रवीन चोपड़ा ने जनपद भर में लगाया जा रहे संचारी रोग शिविर केंद्रों की विस्तार से जानकारी दी यहां पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार ने बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन वातावरण संपर्क कराने एवं प्रश्न पत्रों तथा उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा की विस्तार से बात की एवं जानकारी दी प्रेस वार्ता से पूर्व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन वातावरणमें संपन्न कराने एवं कृषि समाधान योजना आदि व्यवस्थाओं के बारे में एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतपाल अंतिल तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री प्रवीण, चोपड़ा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार एवं नगर, मजिस्ट्रेट श्री अतुल कुमार मौजूद रहे यह बैठक काफी देर तक चली बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मुजफ्फरनगर जनपद में नकल विहीन बोर्ड परीक्षा संपन्न कराए जाने के कड़े आदेश देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कई कड़े दिशा-निर्देश जारी किए।


जिले की बेटी शैलजा ने किया नाम रोशन


मुजफ्फरनगर । मुम्बई में आयोजित कार्यक्रम में जिले की बेटी व बिहार के सहरसा जिले की डीएम शैलजा शर्मा ने देश भर में बेहतर लोक सेवाओं के लिए राष्ट्रीय गवर्नमेंट पुरस्कार  प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आत्म कुंज कम्बल वाला बाग निवासी डा. वागीश चंद्र शर्मा की बेटी शैलजा शर्मा वर्ष 2012 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर बिहार कैडर की वर्ष 2013 बैच की आइएएस अधिकारी बन गई। वर्तमान में शैलजा बिहार के सहरसा जिले की डीएम है। गत
शनिवार को मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में  लोक सेवाओ के लिए देश  भर में दूसरे नंबर के ई गवर्नमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
डा. वागीश चंद्र शर्मा व मां उमा शर्मा बताते है कि तीनों बेटी शैलजा शर्मा, शालिनी शर्मा, श्वेता शर्मा में शैलजा शर्मा सबसे बड़ी बेटी है और सबसे छोटा बेटा आशीष वशिष्ठ है।  शैलजा शर्मा को बीते वर्ष भी कालाजार नियंत्रण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए स्काच स्वस्थ भारत मेरिट पुरस्कार व स्काच सिलवर पुरस्कार मिला था।


 


क्रांति शिवसेना की इकाईयां गठित

मुजफ्फरनगर । क्रांति शिव सेना की बैठक में संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें माल्यार्पण कर उन्हें और उनके विचारों को याद किया गया । इसके बाद एक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा जी के निर्देश पर नरेन्द्र पवार को सहारनपुर मण्डल अध्यक्ष व मकेश त्यागी को मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष एवं लोकेश सैनी को नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया । आज प्रकाश मार्किट स्थित क्रांति शिव सेना की बैठक में प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने उक्त घोषणा करते हुए कहा कि आज संत रविदास जी जैसे महान संत की जयंती के अवसर पर क्रांति शिव सेना के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की घोषणा की गई है । सभी नवनियुक्त पदाधिकारी हिन्दू समाज में समरसता को बढाने के साथ साथ हिन्दू समाज के आपस के भेदभाव के दूर करने का कार्य करें/ और हिन्दू समाज की सभी समस्याओं को उचित माध्यम से उठाते हुए उनका समाधान करायें । प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कहने को हिन्दू सरकार है परन्तु सरकार की सभी योजनाओं का अधिक लाभ कुछ विशेष वर्गों को ही पहुंच रहा है । इसलिए क्रांति शिव सेना हिन्दू कार्यकर्ताओं व हिन्दू समाज को सरकार की अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करेगी । इस अवसर पर आनन्द प्रकाश गोयल , शरद कपूर , मनीश चौधरी , राजेश कश्यप , अनुज चौधरी , वैभव यादव , भुवन मिश्रा, संजय चौधरी , राजेश शर्मा , ओमकार पंडित , गौरव गर्ग , बंटी चौधरी , देवराज प्रधान , देवेन्द्र चौहान , अखिलेश पुरी , कमलदीप , मोनू बंसल , अभय वर्मा , ललित रूहेला , शैलेंद्र शर्मा , प्रदीप पुरी , महकार सिंह गुज्जर . सहेन्द्र कश्यप , अवनीश चौहान , संजीव वर्मा , आशीष मिश्रा , अनुज सक्सेना , जोनी पण्डित , प्रदीप कोरी , राहुल शर्मा , सचिन प्रजापति , अरविन्द भोपा , अमन , भारत भूषण , सन्नी वर्मा , अमित पाल , अंश गोस्वामी ,राजकुमार, धर्मबीर आदि सैकडो कार्यकर्ता  उपस्थित रहे ।


शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

आज का पंचांग 9 फरवरी 2020


🌞🕉 ~ *आज का पंचांग* ~🕉 🌞
                    *।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक - 09 फरवरी 2020*
⛅ *दिन - रविवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - माघ*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - दोपहर 01:02 तक पूर्णिमा*
⛅ *नक्षत्र - शाम 07:43 तक अश्लेशा*
⛅ *योग - रात्रि 03:29 तक सौभाग्य*
⛅ *राहुकाल - शाम 04:52 से 06:15* 
⛅ *सूर्योदय - 07:14*
⛅ *सूर्यास्त - 18:31* 
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - माघी पूर्णिमा, माघ स्नान समाप्त, संत रविदासजी जयंती*
 💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य  का पालन करे और तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


🌷 *शराब की आदत छुडाने के लिए* 🌷
🍺 *जिन्हें शराब पीने की आदत हो वो रोज शराब की जगह गौझरण अर्क पियें, इससे उनकी शराब की लत छूट जाएगी, साथ ही उनकी कई बीमारियाँ भी दूर होंगी ।*


🌷 *गले व छाती के रोगों में क्या करें* 🌷
➡ *१) गले में दर्द, खाँसी, कफ, संक्रमण (इन्फेक्शन ) आदि में आधा चम्मच पिसी हल्दी मुँह में रखकर मुँह बंद कर लें, लार के साथ हल्दी अंदर जाने से उपरोक्त सभी बीमारियों में आराम मिलता है, बच्चों की टॉन्सिल्स की समस्या में ऑपरेशन न कराके इस प्रयोग से लाभ लें। (बच्चों के लिए हल्दी की मात्रा – पौन चम्मच)*
➡ *२) छाती की गम्भीर बीमारियाँ जैसी  – डीएमए, पुरानी खाँसी, न्युमोनिया आदि में सुबह आधा कप ताजा गोमूत्र कपड़े से ७ बार छानकर पीना लाभदायक है, गोमूत्र नहीं मिले तो आश्रम की गौशाला में बना हुआ १०-१५ ग्राम गोझरण अर्क और उतना ही पानी मिलाकर लेना भी लाभदायी है, ५ – ६ महिने तक लगातार गोमूत्र पीने से क्षयरोग (टी.बी.) में भी आराम मिलता है ।*
➡ *३) दमे में प्रतिदिन खाली पेट १ – २ ग्राम दालचीनी का चूर्ण गुड़ या शहद मिलाकर गरम पानी के साथ लेना हितकारी है ।*


🌷 *सुख-शांति व बरकत के उपाय* 🌷
🌿 *· तुलसी को रोज जल चढायें तथा गाय के घी का दीपक जलायें ।* 
🍃 *· सुबह बिल्वपत्र पर सफेद चंदन का तिलक लगाकर संकल्प करके शिवलिंग पर जल अर्पित करें तथा पूरी श्रद्धा से प्रार्थना  करें ।*
💐🙏🏻


9 से 15 फरवरी साप्ताहिक राशिफल 



मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):


यह सप्ताह आपके लिए नए समाचार लेकर आया है l बहुत सारे जातको के रुके सारे काम बनते नजर आयेंगे l  आपके मजबूत इरादें आपका काम आसान करेंगे l अपने काम में ज्यादा व्यस्त होने से आप अपने परिवार को ज्यादा वक्त नहीं दे पायेंगे l पर  सप्ताह के दूसरे भाग में पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। सेहत भी खिली-खिली सी  रहेगीl  अचानक धन का लाभ भी होगा l अगर कोई काम अटका है तो भगवान गणेशजी का नाम ले उसे पूरा करने में जुट जाएँ आपका काम आसान हो जायेंगा और सफलता भी मिलेंगी l आप के लिए यह सप्ताह कुछ नई खबर लेकर आयेगा l


यह सप्ताह आपके लिए 63% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख  : 9,12 


वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):


अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके सप्ताह  को ख़ुशनुमा बना देगा। ज़िद्दी बर्ताव न करें- इसके चलते दूसरे आहत महसूस कर सकते हैं। मुमकिन है कि यह आपके रोमांटिक जीवन का सबसे मुश्किल दौर होगा, जो आपको दिल पूरी तरह से तोड़ सकता है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप बुधवार का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है।


यह सप्ताह आपके लिए 60% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख  : 12,13



मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):


इस सप्ताह आपको सेहत से जुड़ी परेशानियों के चलते अस्पताल जाना पड़ सकता है, अतः सावधानी अपेक्षित है। आर्थिक परेशानियों के चलते आपको आलोचना और वादविवाद का सामना करना पड़ सकता है- ऐसे लोगों से “न” कहने के लिए तैयार रहें, जो आपसे ज़रूरत से ज़्यादा उम्मीदें लगाए हों। मामलों को सुलझाने की कोशिश में योजनाओं और मनोभावों में बदलाव आ सकता है। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। नयी योजनाओं को शुरू करने के लिए बढ़िया दिन है। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।


यह सप्ताह आपके लिए 71 % शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है गुरूवार और तारीख  : 13,15


कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):


आपका हँसमुख स्वभाव दूसरों को ख़ुश रखेगा। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा।इस सप्ताह बच्चे को अपनी उम्मीदों के मुताबिक़ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करें। हालाँकि किसी चमत्कार की उम्मीद न करें। आपका प्रोत्साहन निश्चित तौर पर बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाएगा। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। व्यवसायियों के लिए अच्छा सप्ताह है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा। इस सप्ताह बिल्कुल भी दूसरो पर भरोसा न करें l दूसरों पर भरोसा करने से होगा भारी नुकसान l


यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख  : 10,11


 


सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):


भावी माताओं को सेहत को लेकर थोड़ी ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। इस सप्ताह आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।


यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख  : 11,14


 


कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):


यह सप्ताह आपके दापंत्य जीवन के लिए एक नयी शुरआत लेकर आयेगा l आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम सप्ताह  है। पेशेवर तौर पर यह सप्ताह सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर सप्ताह को बेहतरीन बनाएंगे। इस सप्ताह आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।


यह सप्ताह आपके लिए 56% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख  : 13,14



तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):


इस सप्ताह बाहरी गतिविधियाँ आपके लिए फ़ायदेमंद रहेंगी। क़िलेबंदी वाली जीवन-शैली में बंधे रहना और हमेशा अपनी सुरक्षा की चिंता करना आपके शारीरिक और मानसिक विकास को रोक देंगे। यह आदत आपको चिड़चिड़ा और बेचैन इंसान बना सकती है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी। इस सप्ताह ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।


यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख  : 12,15


वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):


इस सप्ताह सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। शुक्रवार के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। सोमवार  के दिन काम करते वक़्त आपको कोई ख़ास दिक़्क़त नहीं आएगी और आप एक विजेता की तरह उभरेंगे। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।


यह सप्ताह आपके लिए 61% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख  : 11,12,13,


 


धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):


इस सप्ताह तनाव से छुटकारा पाने लिए कर्णप्रिय संगीत का सहारा लें। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। अपने व्यक्तिगत जीवन से थोड़ा समय निकालकर दान-पुण्य के कामों में कुछ समय लगाएँ। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी, लेकिन इसके लिए अपनी निजी ज़िंदगी को दरकिनार न करें। आपको दोनों पर ही बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है।


यह सप्ताह आपके लिए 56% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार  और तारीख  : 14,15


मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):


सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख करक होंगी l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है l यह सप्ताह स्पोर्ट्स मेन के लिए अच्छा है नौकरी या परीक्षा में सकारात्मक प्रभाव मिलेंगे सप्ताह के अंत में खुशियां आप पर मेहरबान होंगी। इस सप्ताह आप पर भोले शंकर की असीम कृपा होंगी l इस कृपा को और शुभ करना है तो भोले का ध्यान करें l ‘भोले शंकर-जटाधारी’ सभी कामों में उत्तम सफलता मिलेंगी l संसार की उत्तम से उत्तम सफलता बिना किसी मेहनत के असंभव है l तो मेहनत अवश्य करें l मेहनत ही सफलता के द्वार खोलेंगी l कड़ी मेहनत और लगन आपका सप्ताह खुशियों से भर देगी l


यह सप्ताह आपके लिए  65% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख  : 9,11,


 


कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):


शनिवार-रविवार थोड़ा ध्यान दे l सेहत पर विपरीत असर पड़ सकता है l आपके लिए विशेष है की आप दूसरों से ज्यादा अपने काम पर ध्यान दे l सफलता कदम चूमेंगी l  यह सप्ताह अनावश्यक वजहों से आप चिंता में रहेंगे l कई तरह के विघ्न आयेंगे l माता का ध्यान करें l माता सभी संकटों को दूर कर देंगी l इनके ध्यान मात्र से आपके दुश्मन आपसे दूर भागेंगे l अहित करने वाले आपसे दूर होने लगेंगे l गुरवार और शुक्रवार यह दो दिन आपके लिए विशेष लाभ की प्राप्ति के दिन है l कुछ खर्चों का बोझ भी बढ़ेगा l संतोषी माता की शुक्रवार को पूजा करें l आपके घर के कलह मिट जायेंगे l इसके विपरीत आपके व्यवसाय या आपकी नौकरी मतलब की आपके कार्य क्षेत्र का समय उत्तम है l आप अपनी पहचान में निखार लायेंगे l


यह सप्ताह आपके लिए 60% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है बुधवार  और तारीख  : 12,13


मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):


अगर किसी मीन जातक का पारिवारिक कलह या तलाक की बात चल रही हो या शादी करने की तीव्र इच्छा हो तो यह सप्ताह उनके लिए अत्यंत सुखदायक है l  इस सप्ताह वर्क लोड काफी होगा जिस वजह से आपको अपनी जिम्मेदारी से थोड़ा सा पीछा छुडाना होगा l नौकरी करने वाले जातको के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा है लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l सप्ताह  उत्साहवर्धक एवं मनोरंजनमयी रहेगा। कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं। पारिवारिक संबंध मधुर एवं प्रगाढ़ होंगे l सुख शान्ति घर में बनी रहेगी l


यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l


आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख  : 12,14


तुलसी किस दिन नही तोड़नी चाइये?


रव‍िवार को भगवान विष्णु को सर्वाधिक प्रिय माना जाता है। वहीं तुलसी भी विष्णु प्र‍िया मानी जाती हैं। इसलिए रव‍िवार के द‍िन तुलसी के पत्‍ते नहीं तोड़े जाते हैं। 
वहीं सप्‍ताह के सातों द‍िनों में रवि और मंगल को क्रूर तो शनि को अशुभ वार माना जाता है। इसलिए मंगल और शन‍िवार को भी तुलसी के पत्‍ते तोड़ना न‍िषेध है। साथ ही एकादशी भी तुलसी को प्र‍िय है। देवउठनी एकादशी के द‍िन ही तुलसी व‍िवाह संपन्‍न कराया जाता है। इसलिए एकादशी पर तुलसी के पत्‍ते नहीं तोड़ने चाह‍िए।  


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 
 
शुभ दिनांक : 9, 18, 27   
 
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     
शुभ वर्ष : 2021 ,2023, 2025, 2036, 2045
 
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


होंडा सिटी कार से दो बदमाश दबोचे

मुजफ्फरनगर । अलकनंदा गंगनहर पुल के समीप चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से आ रही एक होन्डा सिटी कार को रुकने का इशारा किया। गाड़ी सवार बदमाशों ने गाड़ी नहीं रोकी तथा उसे स खेड़ी पुल की ओर दौड़ा दिया बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की पुलिस ने घेराबंदी कर चार बदमाशों को धर दबोचा जबकि एक बदमाश भागने में सफल रहा।


मामला उस समय का है जब खतौली पुलिस गंग नहर पुल पर अलकनंदा के पास चेकिंग कर रही थी  तभी तेज गति से आ रही हौंडा सिटी कार को  पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया  लेकिन कार सवार बदमाशों ने कार को तेजी से भगा दिया । पुलिस ने गंगनहर पटरी पर शमशान घाट के समीप गाड़ी को घेर लिया। कार में बैठे बदमाश ने  पुलिस पार्टी से घिरता देख  फायर झोंक दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर कार में बैठे चार बदमाशो को दबोच लिया। जबकि एक बदमाश मौके से भाग निकला। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम बाली उर्फ बाल किशन निवासी गाज़ियाबाद,  नीरज निवासी मंगेलपुरी दिल्ली, जावेद  निवासी गाज़ियाबाद,  मिंटू निवासी हरदोई इटावा बताया है। मोके से भागने वाले बदमाश का नाम शाहज़ाद पुत्र शमीम उर्फ पोदीना निवासी लोनी गाज़ियाबाद बताया जा रहा है। पुलिस ने बदमाशो के पास से  11 बैटरी मोबाइल टावर के साथ हथियार भी बरामद किए।  बदमाशो ने अलग अलग जगहों से  बैटरियों को चुराकर दिल्ली में ले जाकर  कबाड़ियों को बेचते है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे कार्यवाही शुरू कर दी।


खिलाडिय़ों ने टेनिस में दिखाए जौहर

मुजफ्फरनगर। सर्विस क्लब के ग्रास कोर्ट पर लॉन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रांत जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरांचल, राजस्थान आदि राज्यों से 100 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इसमें कई प्लेयर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के भी थे, जिन्होंने इंडिया की टीम को भी रिप्रेजेंट किया हुआ है। यह टूर्नामेंट डेविस कप स्टाइल फॉर्मेट से किया गया, जिसमें 55 टीमें बनाई गई और प्रत्येक टीम को दूसरी टीम से राउंड रोबिन मैच खेलने थे। इसमें पुनीत गुप्ता, विजय वर्मा बालकिशन भाटिया, अवनीश रस्तोगी, आदि प्लेयर्स ने इंडिया को रिप्रेजेंट किया हुआ है। हर साल सर्विस क्लब के ग्रास कोर्ट पर साल में दो बार टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है और इसमें हिंदुस्तान और विदेश से भी खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। आज 65 मुकाबले आपस में खेले गए, जिसमें सभी खिलाडिय़ों ने बहुत ही उम्दा तरीके से मैसेज खेलें और जिन का स्कोर इस प्रकार रहे- विजय वर्मा 2-0, शिखर नेहरू 2-1, आयुष 0-2, निशांत 1-1, बाल किशन 0-1, प्रदीप 1-1, मनीष 1-0। इसमें मुख्य रूप से डॉ.देवेंद्र मलिक, डॉ. मनोज काबरा, अमित प्रकाश, डॉ.हेमंत, डॉ.अनिल सिंह, ओमकार राणा, जेएस तोमर, डॉ.पंकज सिंह, अजय अमर, अमित, नैनीताल से पुनीत गुप्ता, अमित संगल, कर्नल नेहरू शिखर, मेरठ से अवनीश रस्तोगी, डॉ पी के गुप्ता, सोनी यशपाल, मुरादाबाद से राहुल, डॉ. शिवेंद्र, यमुनानगर से शंभू सैंडी, सतीश सिंगला तथा दिल्ली से  राजेश जिंदल ने हिस्सा लिया।


कलर्स 2020 वार्षिक कार्यक्रम का रंगारंग समापन

मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृति कार्यक्रम कलर्स-2020 के दूसरे दिन का आगाज रंगारंग कार्यक्रमो के साथ हुआ। आज के कार्यक्रम की थीम भी नारी सशक्तिकरण पर आधारित थी, जिसमें शहर की अनेक नारी शक्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा को बढाया। सकारात्मक सोच और युवा जोश कार्यक्रम में चार चाॅद लगा रहे थे, सारा माहौल एक नई उम्मीद से सराबोर था। कार्यक्रम में दो दिन से प्रस्तुति दे रहे युवा जोश को उनकी वरीयता के आधार पर पुरस्कृत किया गया। 
 कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्रप्रभार), व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, कार्यक्रम अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह, डीजीएम पंजाब नेशनल बैंक सहित अन्य विशिष्ठ अतिथियों अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), डाॅ0 सुभाषचन्द शर्मा, राकेश टिकैत, अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के चेयरमेन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, एन0जी0मजूमदार, डाॅ0 पुरूषोत्तम, डा0 आदित्य गौतम, निदेशक श्रीराम काॅलेज, डा0 गिरेन्द्र गौतम, निदेशक श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी, डा0 पंकज गर्ग निदेशक, डा0 प्रेरणा मित्तल प्राचार्य श्रीराम काॅलेज, डा0 अश्वनी, निदेशक श्रीराम पाॅलिटैक्निक, डा0 रविन्द्र प्रताप सिंह प्राचार्य श्रीराम कालेज आफ लाॅ आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। 
  आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरूआत विद्यार्थियों द्वारा पारम्परिक रूप से गणेश वन्दना प्रस्तुत कर की। इसी श्रंखला में ललित कला संकाय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। इसके पश्चात एकल गायन की श्रंखला में कम्प्यूटर एप्लिकेशन संकाय के विद्यार्थी शादाब सिद्दिकी, वाणिज्य संकाय के समीर, ललित कला संकाय से महरीन, इंजीनियरिंग संकाय से राहुल एवं हार्दिक सैनी, बीबीए संकाय से शालिनी ने अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरते हुए एक के बाद एक गीत गाकर दर्शकों की वाहवाही बटोरी। एकल नृत्य की श्रंखला में शिक्षक शिक्षा संकाय से हिमांशु, बायोसाइंस संकाय से अर्शिल, ललित कला संकाय से आयुषी तथा राशी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से ग्रेसी, कृषि विज्ञान संकाय से यश, गृहविज्ञान संकाय से मंतशा ने अपनी शानदार प्रस्तुतियाॅं देकर मैदान में मौजूद दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। जहाॅं एक ओर पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय एवं ललित कला संकाय के विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से ’’काल भैरव’’ नामक नाटिका का मंचन कर नारियों के विरूद्ध समाज में बढ रहे अपराधो पर अंकुश लगाने तथा नारियों को सशक्त होकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों के विरूद्ध आवाज उठाने का जनसंदेश दिया। वहीं दूसरी ओर श्रीराम पाॅलिटैक्निक के विद्यार्थियों ने हास्य नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को गुदगुदा दिया। समूह नृत्य की श्रंखला में कम्प्यूटर एप्लिेकशन संकाय के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को देश भक्ति के रंग से रंग दिया तथा दर्शकों को खडे होकर तालियाॅं बजाने पर विवश कर दिया। इसके पश्चात गृहविज्ञान संकाय की छात्राओं द्वारा राजस्थानी पृष्ठभूमि पर आधारित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर राजस्थान की संस्कृति की झलक दिखाई। इसी कडी में वाणिज्य संकाय, बायोसाइंस संकाय, कम्प्यूटर एप्लिेकशन संकाय, बीबीए संकाय, श्रीराम पाॅलिटैक्निक, ललित कला संकाय, बेकिस साइंस संकाय, इंजीनियरिंग संकाय के विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त सरस्वती विद्या मंदिर, शामली के विद्यार्थियों द्वारा शानदार समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसे लोगो ने अपनी तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा। युगल नृत्य की श्रंखला में वाणिज्य संकाय की छात्राओं सोनम, प्रिया, बीएड संकाय के विद्यार्थियों हिमांशु और अनु, पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय की छात्राओं तनु एवं ग्रेसी ने प्रस्तुति देकर समा बांध दिया तथा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
प्रतिवर्ष की भाॅति इस वर्ष भी श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज द्वारा अपने बेस्ट टीचर का पुरस्कार घोषित किया गया जो बीबीए विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी को दिया गया है। इसके अतिरिक्त शिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों को ‘‘एक्सीलंेस टीचिंग अवार्ड’’ से नवाजा गया, जिनमें बेसिक साइंस विभाग के डा0 विनीत शर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के रवि गौतम, इंजीनियरिंग हयूमिनिटीस से शीनम सपरा, विधि संकाय की सोनिया गौड, शिक्षक शिक्षा विभाग से जगमेहर गौतम, ललित कला संकाय से डाॅ0 रविन्द्र कुमार, इलैक्टिकल इंजीजिनयरिंग से नितीन कुमार, गृृहविज्ञान संकाय से ईशा अरोरा, कृषि विज्ञान संकाय डा0 के0एस0 बर्मन, इंजीनियरिंग से पवन चैधरी, निलांशी शामिल रहीं। एसआरजीसी एक्सीलेंस अवार्ड श्रीराम कालेज के कम्प्यूटर एप्लिेकशन संकाय से डाॅ0 हिमांशु होरा को मिला। इसके अतिरिक्त पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा तैयार ‘‘नमामि गंगे‘‘ डाक्यूमेंट्री फिल्म को भी पुरस्कृत किया गया। 
 क्लर्स 2020 में दोनो दिनों की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों को निर्णायक मंडल की संस्तुति के आधार पर पुरस्कृत किया गया। ग्रुप डांस वर्ग में प्रथम पुरूस्कार कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग को, द्वितीय पुरूस्कार गृहविज्ञान संकाय तथा तृतीय पुरूस्कार बेसिक साइंस एवं वाणिज्य विभाग को संयुक्त रूप से दिया गया। म्यूजिकल एक्ट में प्रथम पुरूस्कार श्रीराम पाॅलिटैक्निक, द्वितीय संयुक्त रूप से ललित कला तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, तृतीय बेसिक साइंस विभाग के विद्यार्थियों को दिया गया। डयूट-डांस में वाणिज्य संकाय के अनामिक एवं सुहाना, को प्रथम, शिक्षक शिक्षा विभाग की शुभांगी व प्रिया को द्वितीय तथा विधि विभाग से ही प्रीति व ममता को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। एकल गायन में इंजीनियंिरंग विभाग के हार्दिक को प्रथम, इंजीनियरिंग के राहुल को द्वितीय तथा शिक्षक शिक्षा विभाग से मनु राज व विधि विभाग के आयुष को संयुक्त रूप से तृतीय पुरूस्कार प्राप्त हुआ। एकल नृत्य में बेसिक साइंस विभाग की शाहअजीम को प्रथम, कम्प्यूटर एप्लीकेशन की मानसी तथा ललित कला विभाग की आयुषी को संयुक्त रूप से द्वितीय व कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग की अंशिका को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के वार्षिक कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बहुत हर्ष हो रहा है। यहां के विद्यार्थी हर क्षेत्र में नित नये आयामो को छू रहे है यह जनपद मुजफ्फरनगर के लिए बहुत गर्व की बात है। श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के विद्यार्थी चाहे शिक्षा हो, खेलकुद हो, सांस्कृतिक कार्यक्रम हो अपनी विलक्षण प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। उन्होंने आगे कहा कि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज भी अपने विद्यार्थियों की चहुमुखी प्रतिभा का आंकलन कर उसे निखारने के लिये समय-समय पर मंच प्रदान करता रहता है।
 कार्यक्रम के अन्त में संस्था के चेयरमेन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी अतिथिगण एवं उपस्थित जनसामान्य का धन्यवाद ज्ञापित किया।  मंच का संचालन शहजाद, फरहा, आर्तिक, श्रृद्धा, खिजर, फरहान खान, अलीना सिद्दीकी व विनायक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर ज्ञानी गुरवचन सिंह, कुशपुरी, रेवतीनन्दन सिंघल, होतीलाल शर्मा, जयकुमार, निशांक जैन, सतीश गोयल, असद जमा, असद फारूखी, सत्यप्रकाश रेशु, आदि प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका में नम्रता त्यागी एवं कामेशवर त्यागी ने निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतू सिंह, रूपल मलिक, बिन्नू पुण्डीर, पूजा रघुवंशी, छवि गुप्ता, डाॅ0 बुशरा आकिल, हंस कुमार, कपिल धीमान, श्रुति मित्तल, प्रशान्त चैहान, काजल मौर्य आदि प्रवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...