सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

शहर से बाहर जायेगा जिला कारागार

मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रयास से जिला कारागार को शहर से बाहर विस्थापित किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री एवं नगर विधानसभा सीट से विधायक कपिल देव अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली 1958  के नियम – 51 के अंतर्गत जिला कारागार को शहर से बाहर स्थानांतरित किये जाने का अनुरोध किया था। शासन द्वारा उनके अनुरोध पर कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के माध्यम से नवीन जिला कारागार के निर्माण हेतु चिन्हित जनपद के ग्राम रहकड़ा की भूमि के संबंध में संस्तुति सहित आख्या मांगी गई थी।
मंत्री कपिल देव ने बताया कि जिला कारागार शहर की घनी आबादी के बीच स्थित होने के कारण आये-दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। साथ ही जनपद मुजफ्फरनगर संवेदनशील श्रेणी में आता है। इन्हीं तथ्यों का ध्यान में रखते हुए उन्होंने विधान सभा में सूचना दी थी।
मंत्री ने बताया कि रू0 57,22,57,400/- (सत्तावन करोड़ बाईस लाख सत्तावन हजार चार सौ रूपये) की लागत से नये जिला कारागार के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही पूर्ण होगी और ग्राम रहकड़ा की चयनित भूमि पर नवीन जिला कारागार का निर्माण कराया जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...