मुजफ्फरनगर। सोसाइटी फार दि प्रमोशन आफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंग्स्ट यूथ ;स्पिक मैकेद्ध के तत्वावधान में सरकुलर रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में विश्वविख्यात कलाकार डा. राजीब चक्रबर्ती के सरोदवादन को सुनकर श्रोतागण आनन्दमग्न हो गये। डा. चक्रबर्ती ने विद्यार्थियों के सभी प्रश्नों को बड़ी सहजता के समाधान किया।
स्पिक मैके के संयोजक राधा मोहन तिवारी ने बताया कि पिछले 42 वर्षों से देशभर में विद्यार्थियों तक सांस्कृतिक जागरूकता में संलग्न स्पिक मैके ने केंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरनगर में कोलकाता से पधारे कलाकारों का शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में डा. राजीब चक्रबर्ती ने विद्यार्थियों को सबसे पहले राग बसन्त मुखारी में आलाप,जोड़ व झाला प्रस्तुत किया। संक्षिप्त आलाप से ही राग की आत्मा को प्रकट करने के उपरांत उन्होंने तीन ताल के विलम्बित,मध्य व द्रुत लय में रचनायें प्रस्तुत कर श्रोताओं को आनन्द विभोर कर दिया। तबले पर श्री देबजित पतिटुंडी ने बखूबी से संगत प्रदान करते हुए खूब तालियाँ बटोरीं।
विद्यर्थियों के ढेर सारे प्रश्नों का उत्तर देने से पूर्व डा. चक्रबर्ती ने सरोद व तबले के बारे में सहजता से जानकारी दी। इन्होंने बताया कि उन्होंने 9 वर्ष की अवस्था से अपने पिता से शिक्षा प्राप्त करके दुनियाँ के लगभग 40 देशों में कार्यक्रम दिये हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीत भी अन्य विषयों की तरह आसान भी है और मुश्किल भी। उन्होंने कहा कि हमारा संगीत हजारों वर्ष पुराना है जोकि गुरुशिष्य परम्परा से आगे बढ़ा है जिसे स्पिक मैके विद्यार्थियों तक ले जाने का निहायत जरूरी काम कर रही है। कार्यक्रम के अंत में गुरुदेव रबीन्द्र नाथ टेगौर की विख्यात रचना “ एकला चलो रे “ की प्रस्तुति से उन्होंने समां ही बाँध दिया।
दीप प्रज्वलन की औपचारिकता कलाकारों के साथ केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य वीपी सिंह, प्रवेंद्र दहिया ने सयुंक्तरूप से सम्पन्न की। कलाकारों का स्वागत व सम्मानित करने का दायित्व प्रधानाचार्य, एसपी यातायात बीबी चैरसिया, डीएवी कालेज की प्राचार्या डा. शशि शर्मा ने पूरा किया। इस अवसर पर डा. मृदुला मित्तल, गरिमा जैन, विपिन जैन, साहित्यकार रोहित कौशिक विशेषरूप से उपस्थित रहे। हिन्दी शिक्षक ओमप्रकाश के निर्देशन में नेहा गौतम व नैना ने कार्यक्रम का संचालन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीपी सिंह ने कलाकारों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्पिक मैके के कार्यकर्ताओं में सागर, निकित, उत्तम, राहुल, अभिनव, गोविन्द, विशा व वैशालिनी का भरपूर योगदान रहा।
सोमवार, 10 फ़रवरी 2020
केन्द्रीय विद्यालय में हुआ राजीब का सरोद वादन
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें