मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020

कागज तो दिखाने पड़ेंगे ओवैसी: संजीव बालियान

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने सांसद ओवैसी के कागज ना दिखाने के बयान पर कहा कि ऐसे लोग देश को तोडऩा चाहता है तभी इस तरह की गलत बयानबाजी कर रहे हंै। 
डॉ. संजीव बालियान ने ओवैसी के कागज ना दिखाने वाले बयान पर कहा कि यदि लोकसभा के चुनाव होते तो पीछे-पीछे घूमता कागज लेकर कि भाईसाहब मेरा नॉमिनेशन करा दो। उन्हें पता है कि बिना कागज दिखाए बिना नॉमिनेशन नहीं हो सकता।  उन्हें कागज दिखाना भी पड़ेगा, नहीं दिखाएंगे तो अगली बार चुनाव कैसे लड़ेंगे? ऐसे लोगों की तो सोच ही इतनी गलत है, इसके लिए तो उनके समाज के लोगों को देखना चाहिए, देश को तोडऩे की सोच रखते है ओवैसी जैसे लोग। देश के गद्दारों को गोली मारने वाले बयान को सही बताते हुए डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि बॉर्डर पर सेना देश के गद्दारों को ही तो गोली मारती है। 
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार पर उन्होंने कहा कि हमने अपनी तरफ  से पूरा जोर लगाया जनता के फैसले का वह स्वागत करते है। हार के कारणों का पता लगाएंगे। शाहीन बाग पर चल रहे धरने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो धरना उठा दिया गया, जल्द ही एक दो दिन में वहां का धरना भी खत्म होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...