रविवार, 12 जुलाई 2020

खतौली के उत्कल ट्रेन हादसे में चार्जशीट दाखिल

मुज़फ्फरनगर. गत 19 अगस्त 2017 को खतोली में पुरी उड़ीसा से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना के मामले में जांच के बाद रेलवे पुलिस ने तीन वर्ष के बाद 5 कर्मचारियों के विरुद्ध विभिन धाराओं में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है. आरोपियों में बरखास्त किए गए एक जूनियर इंजीनयर प्रदीप कुमार जबरन रिटायर किये गए सेक्शन कॉंट्रोलर वी पी तनेजा स्टेशन मास्टर प्रकाश चंद शामिल है . इनके आलावा एस एस ई इंदरजीत सिंह हैमर मैन बिजेन्दर सिंह के विरुद्ध धारा 304 a सहित कई धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया है मामले की जांच सी ओ रेलवे के द्वारा कीगई है. 


गौरतलब है कि इस भयानक हादसे में 23 से अधिक रेल यात्री मारे गए थे और सो से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए थे. 


तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जांच के आदेश दिए जाने के बाद लापरवाही पर विभागीय कार्यवाही हुई थी.


दोस्तो ने हत्या के बाद सौ टुकड़े कर बोर वेल में डाला

मेरठ. जिले में रविवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। शराब पार्टी के दौरान 20 साल के एक छात्र को उसके ही 4 'दोस्तों' ने काटकर 40 फीट गहरे बोरवेल में फेंक दिया। अभी तक मृतक के शरीर का कोई भी अंग नहीं मिला है। चारों आरोपी पुलिस की हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हैं। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। 


घटना कंकरखेड़ा क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक बीते 25 जून को रूपक नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन वह फिर वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजन ने तलाश शुरू की और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। युवक की तलाश की कड़ी उसके चार दोस्तों तक पहुंची, जिन्होंने उसकी हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया।


यूपी के खेल मंत्री मिले कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ. यूपी के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। उनसे पहले योगी सरकार के तीन अन्य मंत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मंत्रियों की सूची में राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी और चेतन चौहान के नाम भी शामिल हैं.


योगी सरकार के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी बलिया की फेफना सीट से विधायक हैं. कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तमाम कवायदों के बावजूद बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना की शुरुआत से ही एक्शन मोड में नजर आई उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का मंत्रिमंडल भी कोरोना के कोप से अछूता नहीं रहा. अब योगी सरकार के एक और मंत्री की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही यूपी सरकार के अब तक चार मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.


दिन के बाद शाम को पांच पुलिस कर्मियों समेत 21 नए कोरोना पॉजिटिव और मिले, कुल 38 पाजिटिव आज मिले update

 मुजफ्फरनगर l दिन में 17 मिलने के बाद शाम को 21 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गएनहीं करना पड़ेगा जिसके बाद जिले में आज टोटल 38 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । इनमें पाँच पुलिस कर्मी और 11 कैदी  हैं। आज सुबह 17 तो शाम को 21 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आज कुल 38 पॉजिटिव मामले आए हैं। इन्हें मिलाकर जिले में फिलहाल 144 एक्टिव कोरोनावायरस पॉजिटिव हो गये हैं। जनपद के 18 लोगों की है कोरोनावायरस संक्रमण से मृत्यु हुई है। अधिकांश लोगों की मृत्यु अन्य जनपदों मेरठ और ऋषिकेश में हुई। आज आठ लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में आज कुल 839 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें 38 लोगाें के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें 5 वहलना पुलिस चौकी के 5 पुलिसकर्मी भी शामिल है। इसके अलावा शहर की सरकुलर रोड से 2, जिला जेल के 11 कैदी, कस्बा बुढाना से 1 तथा कूकडा के 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। दोपहर बाद आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 21 मरीजों में से 19 पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क के ही हैं। आज दोपहर तक स्वास्थ्य विभाग को 528 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक जनपद के कस्बा मोऱना जबकि दो कस्बा शाहपुर के निवासी हैं। इसके अलावा शहर के सिविल लाइन क्षेत्र से एक, मोहल्ला रामपुरी से 1, गांधी कॉलोनी से एक, गौशाला नदी रोड से एक, रुड़की चुंगी से एक तथा मंडी समिति क्षेत्र से भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जनपद में आज पुलिस लाइन के दो पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा टाउन हॉल स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय के 6 कर्मचारियों की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जनपद के लिए आज रात भरी खबर यह है कि जिले में कोरोना के 8 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिस केसों की संख्या बढ़कर 144 हो गई है।


तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली. उमस भरी गर्मी से परेशान राजधानी दिल्ली के लोगों को जल्द राहत मिल सकती है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, एनसीआर, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेरठ, रोहतक, गाजियाबाद समेत कई इलाकों में आगामी 24 घंटों में तेज हवाएं चलेंगी और झमाझम बारिश हो सकती है.


इसके साथ ही उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और इसके आसपास के इलाकों में आगामी 5 दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है. विभाग के अनुसार असम और मेघालय में आज और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 12 और 13 जुलाई को भारी वर्षा की संभावना है.


दूल्हा दुल्हन समेत 16 मिले कोरोना पॉजिटिव

देहरादून । जिले में दूल्हे और दुल्हन समेत 14 बरातियों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सेना के छह जवान भी संक्रमित पाए गए हैं। आज अभी तक 25 से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने की खबर है। 


स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों कांवली रोड निवासी एक दूल्हा संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद अब विवाह में आए करीब 14 लोग भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इन्हें क्लेमेंटाउन स्थित एक क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन किया गया था। 


सचिन पायलट गुट भाजपा के संपर्क में

नई दिल्ली. राजस्थान में भी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है. कहा जा रहा है कि एक बार फिर से उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तकरार टूट के कगार पर आ गई है . मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन पायलट इस वक्त बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं के साथ संपर्क में हैं. कहा जा रहा है कि पायलट को 23 विधायकों का समर्थन है, जिसमें 3 निर्दलीय एमएल भी शामिल हैं. सूत्र दावा कर रहे हैं कि लॉकडाउन के पहले से ही पायलट की बीजेपी के नेताओं से बातचीत चल रही है.


इस बीच दिल्ली में सचिन पायलट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से बात की है. वहीं सीएम निवास पर आज रात 9 बजे फिर मंत्रियों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा होगी, जयपुर में मौजूद सभी मंत्रियों को बुलाया गया है. उधर गलहोत खेमे के बताए जा रहे राज्य के खेल मंत्री अशोक चांदना ने पायलट पर एक तरह से तंज कसते हुए कहा कि जिन नेताओं के पास बीजेपी से फोन आ रहे हैं, वे मध्यप्रदेश में कांग्रेस छोड़कर गए ज्योतिरादित्य और अन्य विधायकों की दुर्गति देख लें.  यहां भी जो कुछ नेता मंसूबे पालकर बैठे हैं, वे उनकी दुर्गति को देख लें.


बच्चन परिवार के 28 लोग क्वारंटीन

मुम्बई. अमिताभ बच्चन परिवार में काम करने वाले 28 लोगों को क्‍वारंटाइन किया गया है. यह लोग बच्चन परिवार में काम करते थे और परिवार के सदस्यों के डायरेक्ट कॉन्टेक्ट में थे. हाई रिस्क कॉन्टेक्ट होने की वजह से जलसा और जनक बंगले पर इन लोगों को क्‍वारंटाइन किया गया है. हालांकि जल्द ही इन 28 लोगों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा. इसके अलावा 26 कर्मचारी जो कि लो रिस्क कॉन्टेक्ट में है, उन्हें होम क्‍वारंटाइन किया गया है.


विकास दुबे मामले की जांच के लिए आयोग गठित

लखनऊ । प्रदेश सरकार ने गैंगस्टर विकास दुबे और उसके साथियों द्वारा बिकरू कांड में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या और उसके बाद विकास दुबे समेत उसके अन्य साथियों के पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने की घटना की जांच के लिए एकल जांच आयोग का गठन किया है। सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति शशि कांत अग्रवाल इस आयोग के अध्यक्ष होंगे। आयोग का मुख्यालय कानपुर में होगा और इसका कार्यकाल फिलहाल दो महीने तय किया गया है। 


इस संबंध में अधिसूचना रविवार को जारी कर दी गई। अधिसूचना में कहा गया है कि बिकरू गांव की घटना और उसके बाद 3 जुलाई से 10 जुलाई की अवधि के दौरान इस प्रकरण से संबंधित विभिन्न स्थानों पर पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ एक लोक महत्व का विषय है। इस कारण इस संबंध में जांच करना आवश्यक है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आयोग विकास दुबे तथा उसके सहयोगियों के द्वारा गत 2/3 जुलाई की रात्रि बिकरू गांव में अंजाम दी गई उस घटना की गहनता से जांच करेगा, जिसमें सीओ आठ पुलिसकर्मियों की हत्या हुई थी तथा छह अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए थे


विद्युत कर्मचारी मोर्चा के अध्यक्ष अभिनव गोयल मोंटू भी कोरोना संक्रमित

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3177128832399054&id=100003059064164


मुजफ्फरनगर । विद्युत कर्मचारी मोर्चा के अध्यक्ष अभिनव गोयल मोंटू ने कहा कि 9 जुलाई 2020 को उनके द्वारा कराई गई कोविड-19 जांच की रिपोर्ट आज मिली है जिसमें वह कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ते लड़ते दुर्भाग्य से कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। लेकिन मेरा सभी सगे संबंधियो, रिश्तेदारों व दोस्तों से निवेदन है बिल्कुल भी तनाव में ना आए क्योंकि आप सभी के आशीर्वाद और प्यार से निश्चित तौर पर मैं इस परेशानी से जल्द ही बाहर आ जाऊंगा।


संजीव बालियान ने किया हैदरपुर वेटलैंड का निरीक्षण



मुजफ्फरनगर। गंगा बैराज पर स्थित हैदरपुर वेटलैंड पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने हैदरपुर वेटलैंड का निरीक्षण और वहां के मनमोहक नजारों को दूरबीन से निहारा और गंगा बैराज पर बोटिंग का लुत्फ उठाया।उ न्होंने मुज़फ्फरनगर में बिजनोर बैराज बार्डर पर स्थित विदेशी प्रजाति के प्रवासी पक्षियो से गुलजार हैदरपुर वैटलैंड में बायो डाइवर्सिटी पार्क बनाने हेतु वन्य अधिकारियो के साथ दौरा किया।


बिजनौर बैराज पर स्थित हैदरपुर वेटलैंड अभ्याधारण में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान संगी साथियों के साथ मिलकर किया अभ्यारण में वृक्षारोपण किया, वही मंत्री के साथ उनके साथ कई जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे सभी ने इस वेटलैंड का पूरा आनंद लिया और खुद केंद्रीय मंत्री ने कैमरा भी चलाया ओर फोटोग्राफी भी की मंत्री ने बोटिंग भी की। वही उनके साथ फॉरेस्ट ऑफिसर सूरज कुमार, बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरीश अहलावत, जिला पंचायत सदस्य अमित राठी आदि काफी बीजेपी के लोग मोजूद रहे।


अपडेट : जिले में मिले 17 नए कोरोना पॉजिटिव, बिजली विभाग के 6 कर्मचारी शामिल

 टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l जिले में आज 17 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं l इनमें बिजली विभाग के 6 कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा नगर की वसुंधरा कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त सिचाई विभाग कर्मचारी की मेरठ में मौत हो गई l उनकी 4 दिन पहले आई कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई थी ।


इसके बाद मुज़फ्फरनगर में कोरोना से मरने वालो की संख्या लगभग 18 हो गई।


आज मिले मामलों में 2 पुलिस कर्मी और 6 विद्युत कर्मी भी शामिल हैं। आज कुल 528 सेम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमे 17 पॉजिटिव आये है। इनमे टाउन हाल से 6, पुलिस लाइन से 2,  गांधी कॉलोनी,  सिविल लाइन, रामपुरी, गौशाला नदी रोड, रूडकी चुंगी, मंडी समिति से एक-एक संक्रमित मिले हैं। इनमें एक संक्रमित मोरना और दो शाहपुर से मिले हैं। उन्होंने बताया कि आज 8 मरीज कोरोना से मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज कर दिये गये हैं। इसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 123 है।


एश्वर्या और आराध्या बच्चन भी कोरोना संक्रमित

मुम्बई. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है. ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है.


शनिवार रात अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. इन दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट करवाया गया. दोनों का इलाज इस समय अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में चल रहा है. बताया गया है कि दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण थे. अभी उनकी हालत स्थिर है. वहीं इसके अलावा जया बच्चन, उनकी बेटी श्वेता नंदा और नाती अगस्त्य नंदा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. बच्चन फैमिली में अब तक कुल 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.


बता दें कि इससे पहले शनिवार को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके फौरन बाद ही सभी स्टाफ मेंबर्स और परिवार के सदस्यों का टेस्ट करवाया गया. स्वैब टेस्ट में अमिताभ और अभिषेक को छोड़कर बच्चन फैमिली के बाकी सभी सदस्य कोरोना निगेटिव पाए गए थे. वहीं रविवार को हुए कोरोना टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट में ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं.


राजस्थान की गहलोत सरकार का संकट और बढ़ा



नई दिल्ली। राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर खतरे के बादलों के बीच राज्य के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट समर्थकों के संग पहुंचे हुए हैं और गुरुग्राम के एक रिजॉर्ट में रुके हैं। वहीं एक दिन पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था। बताया गया है कि वे सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए आए हैं पर उन्हें समय नहीं मिल सका है। 


एक प्रत्याशित घटना के तहत राज्य पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की तरफ से कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश के आरोप में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट को नोटिस कर जारी बयान रिकॉर्ड करने के लिए समय मांगा गया है।


सचिन पायलट के एक समर्थक नेता ने एसओजी के समन को लेकर कहा- यह अलग स्तर का अपमान है। उन्हें शनिवार को कॉल आई कि नोटिस भेजा गया है, और वे निकल गए। इस तरह से उप-मुख्यमंत्री के साथ सलूक किया जा रहा है। हालांकि, राजस्थान सरकार ने कहा कि मुख्यमंत्री को भी नोटिस भेजा गया है। लेकिन, सचिन के करीबी इसे एक मजाक करार दे रहे हैं। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री खुद गृह विभाग के जिम्मा संभाल रहे हैं, ऐसे में कैसे उनसे पूछताछ हो सकती है? यह सोची समझी साजिश है क्योंकि इस एफआईआर से उन्हें एक वजह मिल जाएगी उप-मुख्यमंत्री पर निगरानी रखने की।


 इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए इशारों में अंदेशा जताया है। सिब्बल ने कहा कि “अपनी पार्टी के लिए चिंतित हूं। क्या हम तभी जागेंगे जब घोड़े हमारे अस्तबल से भाग जाएंगे।” हालांकि, सिब्बल को जवाब देते हुए बीजेपी नेता ओमप्रकाश माथुर ने ट्वीट कर कहा, 'जहां हरियाली होगी वहीं कुलाचें भरने का मजा है ... सूखे में खुर टूट जाते हैं।'


शहर के एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत

मुज़फ्फरनगरl नगर की वसुंधरा कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त सिचाई विभाग कर्मचारी की मेरठ में मौत हो गई l उनकी 4 दिन पहले आई कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई थी । subharti. मेरठ में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया l


इसके बाद मुज़फ्फरनगर में कोरोना से मरने वालो की संख्या और बढ़ गई l पाजिटिव रिपोर्ट आ जाने के बाद उन्हें कृष्णा पुरी स्थित आवास से ले जाया गया था, लेकिन यहां हॉट स्पॉट अभी तक नहीं बनाया गया है l उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है l


 


कृष्णा पुरी से पॉजिटिव को ले जाती टीम का फ़ाइल फोटो 


Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...