मेरठ. जिले में रविवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। शराब पार्टी के दौरान 20 साल के एक छात्र को उसके ही 4 'दोस्तों' ने काटकर 40 फीट गहरे बोरवेल में फेंक दिया। अभी तक मृतक के शरीर का कोई भी अंग नहीं मिला है। चारों आरोपी पुलिस की हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हैं। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
घटना कंकरखेड़ा क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक बीते 25 जून को रूपक नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन वह फिर वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजन ने तलाश शुरू की और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। युवक की तलाश की कड़ी उसके चार दोस्तों तक पहुंची, जिन्होंने उसकी हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें