लखनऊ. यूपी के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। उनसे पहले योगी सरकार के तीन अन्य मंत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मंत्रियों की सूची में राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी और चेतन चौहान के नाम भी शामिल हैं.
योगी सरकार के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी बलिया की फेफना सीट से विधायक हैं. कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तमाम कवायदों के बावजूद बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना की शुरुआत से ही एक्शन मोड में नजर आई उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का मंत्रिमंडल भी कोरोना के कोप से अछूता नहीं रहा. अब योगी सरकार के एक और मंत्री की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही यूपी सरकार के अब तक चार मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें