https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3177128832399054&id=100003059064164
मुजफ्फरनगर । विद्युत कर्मचारी मोर्चा के अध्यक्ष अभिनव गोयल मोंटू ने कहा कि 9 जुलाई 2020 को उनके द्वारा कराई गई कोविड-19 जांच की रिपोर्ट आज मिली है जिसमें वह कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ते लड़ते दुर्भाग्य से कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। लेकिन मेरा सभी सगे संबंधियो, रिश्तेदारों व दोस्तों से निवेदन है बिल्कुल भी तनाव में ना आए क्योंकि आप सभी के आशीर्वाद और प्यार से निश्चित तौर पर मैं इस परेशानी से जल्द ही बाहर आ जाऊंगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें