रविवार, 12 जुलाई 2020

संजीव बालियान ने किया हैदरपुर वेटलैंड का निरीक्षण



मुजफ्फरनगर। गंगा बैराज पर स्थित हैदरपुर वेटलैंड पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने हैदरपुर वेटलैंड का निरीक्षण और वहां के मनमोहक नजारों को दूरबीन से निहारा और गंगा बैराज पर बोटिंग का लुत्फ उठाया।उ न्होंने मुज़फ्फरनगर में बिजनोर बैराज बार्डर पर स्थित विदेशी प्रजाति के प्रवासी पक्षियो से गुलजार हैदरपुर वैटलैंड में बायो डाइवर्सिटी पार्क बनाने हेतु वन्य अधिकारियो के साथ दौरा किया।


बिजनौर बैराज पर स्थित हैदरपुर वेटलैंड अभ्याधारण में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान संगी साथियों के साथ मिलकर किया अभ्यारण में वृक्षारोपण किया, वही मंत्री के साथ उनके साथ कई जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे सभी ने इस वेटलैंड का पूरा आनंद लिया और खुद केंद्रीय मंत्री ने कैमरा भी चलाया ओर फोटोग्राफी भी की मंत्री ने बोटिंग भी की। वही उनके साथ फॉरेस्ट ऑफिसर सूरज कुमार, बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरीश अहलावत, जिला पंचायत सदस्य अमित राठी आदि काफी बीजेपी के लोग मोजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...