रविवार, 12 जुलाई 2020

शहर के एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत

मुज़फ्फरनगरl नगर की वसुंधरा कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त सिचाई विभाग कर्मचारी की मेरठ में मौत हो गई l उनकी 4 दिन पहले आई कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई थी । subharti. मेरठ में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया l


इसके बाद मुज़फ्फरनगर में कोरोना से मरने वालो की संख्या और बढ़ गई l पाजिटिव रिपोर्ट आ जाने के बाद उन्हें कृष्णा पुरी स्थित आवास से ले जाया गया था, लेकिन यहां हॉट स्पॉट अभी तक नहीं बनाया गया है l उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है l


 


कृष्णा पुरी से पॉजिटिव को ले जाती टीम का फ़ाइल फोटो 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...