नई दिल्ली. उमस भरी गर्मी से परेशान राजधानी दिल्ली के लोगों को जल्द राहत मिल सकती है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, एनसीआर, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेरठ, रोहतक, गाजियाबाद समेत कई इलाकों में आगामी 24 घंटों में तेज हवाएं चलेंगी और झमाझम बारिश हो सकती है.
इसके साथ ही उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और इसके आसपास के इलाकों में आगामी 5 दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है. विभाग के अनुसार असम और मेघालय में आज और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 12 और 13 जुलाई को भारी वर्षा की संभावना है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें