रविवार, 12 जुलाई 2020

तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली. उमस भरी गर्मी से परेशान राजधानी दिल्ली के लोगों को जल्द राहत मिल सकती है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, एनसीआर, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेरठ, रोहतक, गाजियाबाद समेत कई इलाकों में आगामी 24 घंटों में तेज हवाएं चलेंगी और झमाझम बारिश हो सकती है.


इसके साथ ही उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और इसके आसपास के इलाकों में आगामी 5 दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है. विभाग के अनुसार असम और मेघालय में आज और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 12 और 13 जुलाई को भारी वर्षा की संभावना है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...