देहरादून । जिले में दूल्हे और दुल्हन समेत 14 बरातियों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सेना के छह जवान भी संक्रमित पाए गए हैं। आज अभी तक 25 से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने की खबर है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों कांवली रोड निवासी एक दूल्हा संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद अब विवाह में आए करीब 14 लोग भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इन्हें क्लेमेंटाउन स्थित एक क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें