मुम्बई. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है. ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है.
शनिवार रात अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. इन दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट करवाया गया. दोनों का इलाज इस समय अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में चल रहा है. बताया गया है कि दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण थे. अभी उनकी हालत स्थिर है. वहीं इसके अलावा जया बच्चन, उनकी बेटी श्वेता नंदा और नाती अगस्त्य नंदा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. बच्चन फैमिली में अब तक कुल 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.
बता दें कि इससे पहले शनिवार को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके फौरन बाद ही सभी स्टाफ मेंबर्स और परिवार के सदस्यों का टेस्ट करवाया गया. स्वैब टेस्ट में अमिताभ और अभिषेक को छोड़कर बच्चन फैमिली के बाकी सभी सदस्य कोरोना निगेटिव पाए गए थे. वहीं रविवार को हुए कोरोना टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट में ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें