मंगलवार, 12 जनवरी 2021

कांग्रेस ने निकाली युवा बेरोजगार पद यात्रा


मुजफ्फरनगर । कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रिंयका गांधी जी के जन्मदिवस को जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने युवा कांग्रेस के साथ संयुक्त रूप से युवा बेरोजगार पद यात्रा निकालकर मनाया। पदयात्रा शामली बस स्टैंड से आरंभ होकर ईदगाह चौंक से होते हुए हनुमान चौंक से भगतसिंह रोड़ होते हुए शिव चौक पर संपन्न हुई। पदयात्रा को पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया पदयात्रा का नेतृत्व जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा और शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ एवं युवा जिलाध्यक्ष विक्रांत पवार ने संयुक्त रूप से किया। 

आज की युवा बेरोजगार पद यात्रा में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, युवा जिलाध्यक्ष विक्रांत पंवार, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, महिला जिलाध्यक्ष गीता काकरान, सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज, SCST विभाग जिलाध्यक्ष सुशील झंझोट, अल्पसंख्यक विभाग शहर अध्यक्ष सलीम अंसारी, सेवादल शहराध्यक्ष मुकेश चौहान, सेवादल युवा जिलाध्यक्ष दिग्विजय चौधरी, अहसन ज़मीर, इकराम पहलवान, फ़ैय्याज सलमानी, अरशद सिद्दिकी, हर्षवर्धन त्यागी, सतपाल काकरान, टोनी, अभिषेक सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं का विशेष प्रतिभाग रहा।

लुटेरे को सात वर्ष की कैद और जुर्माने की सजा


मुजफ्फरनगर । मुनीम के साथ लूट के मामले में आरोपी राजू उर्फ पंजाबी को 7 वर्ष की सज़ा व दो हज़ार रुपये जुर्माना किया गया है। 

थाना नई मंडी के भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल के पास गत 23 मई 2013 को स्कूटर पर सवार एक मुनीम विक्रम से लूट के मामले में आरोपी राजू उर्फ पंजाबी को दोषी ठहराते हुए 7 वर्ष की सज़ा व दो हज़ार का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट परथम प्रशान्त कुमार सिंह की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी राम अवतार सिंह ने पैरवी की। 

अभियोजन के अनुसार गत 23  मई 2013 को भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल  के पास स्कूटर पर जा रहे एक मुनीम विक्रम से हज़ारों रुपये लूट लिए थे। पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध थाना नई मंडी में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश आरम्भ कर दी। कुख्यात राजू उर्फ राजकुमार का नाम प्रकाश में आने पर उसे पुलिस रिमांड पर लेकर 8500 रुपये की लूटी रकम बरामद की गई थी। आरोपी के विरुद्ध धारा 392 / 411 आई पी सी के तहत मामला कोर्ट में भेजा था।

मस्तिष्क रोग शिविर में किया निशुल्क परीक्षण



मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर गैलेक्सी के तत्वाधान में  मगंलवार को निशुल्क मस्तिक रोग  चेकअप कैंप अंसारी रोड पर स्थित डॉ मंजू प्रवीण के क्लीनिक पर लगाया गया इस कैंप में डॉ प्रज्ञा सेमवाल गुप्ता जी एमबीबीएस एमडी द्वारा मस्तिष्क रोग के मरीजो का चेकअप किया गया इस कैंप में 100 से अधिक मरीजो ने इस निशुल्क कैम्प का लाभ उठाया और दवाइयां भी फ्री वितरित की गई इस अवसर पर सभी रोटेरियन साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी का सहयोग प्राप्त हुआ अध्यक्ष रोटेरियन अमित गर्ग व सचिव रोटेरियन बृजमोहन वर्मा जी ने बताया कि ऐसे कैंप हम समय-समय पर करते रहते है और करते रहेंगे। प्रोजेक्ट चेयरमैन रो०अजय गोयल जी रो०नीरज बंसल जी रो०विनीत गोयल जी व विशेष सहयोग सुरेंद्र नाथ मित्तल जी द्वारा कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया गया मरीजों को देखने का कार्य शाम 4रू00 बजे तक चला अध्यक्ष सचिव व रोटेरियंस द्वारा डॉ प्रज्ञा सेमवाल जी को निशुल्क सेवा शिविर लगाने पर एक प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया और कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ मंजू प्रवीण जी का भी विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर रो० आकाश बंसल (एडीजी) रो० संदीप गर्ग रो० मुकुल दुआ रो० संजय गुप्ता रो०अजय गर्ग रो० विकास त्रिपाठी रो०मनीष अग्रवाल रो० मनोज शर्मा रो० दीपक सुरी रो० गुरुप्रीत सिडाना आदि उपस्थित रहे। 

श्री राम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का शिविर प्रारंभ



 मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम खेड़ी विरान बहादरपुर के प्राथमिक विद्यालय में किया गया। शिविर में लगभग १०० स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। शिविर का शुभारम्भ लक्ष्य गीत के माध्यम से किया गया तत्पश्चात स्वयंसेवक द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण करके राष्ट्रीय युवा दिवस को उत्साह के साथ मनाया गया।

 शिविर में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय का व्याख्यान किया गया तथा समाज हित में उनके द्वारा किए गए कार्यो के विषय में बताया गया। गांव में श्रीराम काॅलेज व स्पोर्टसः ए वे ऑफ लाइफ नामक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे खेल प्रशिक्षण में प्रशिक्षित बच्चों को स्वयंसेवकों ने स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं नैतिक शिक्षा को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। बच्चो को बताया गया कि ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है, दूसरों की मदद करें, व्यायाम के साथ हेल्दी फूड का सेवन करें, सत्य बोलने का साहस करें और सीखने की ललक रखें।  इसके पश्चात स्वयं सेवकों ने विद्यालय के प्रांगण में साफ सफाई की और वहां प्रशिक्षित छात्रों एवं खिलाड़ियों को साफ सफाई के महत्व को समझाया एवं स्वच्छता का संदेश फैलाया।



आज के मुख्य अतिथि गांव में चल रहे स्पोर्टसः ए वे ऑफ लाइफ नामक संस्था के संरक्षक एवं श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के चेयरमेन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि यहां हम सैकड़ों गरीब बच्चों को निःशुल्क खेल प्रशिक्षण देकर भारत को अच्छे खिलाड़ी देने का प्रयास कर रहे हैं और इस गांव को आदर्श खेल गांव के रूप में बनाने का प्रयास कर रहे हैं और आज जिस प्रकार स्वयंसेवकों ने यहां के बच्चों में स्वास्थ्य व स्वच्छता और नैतिक शिक्षा का जो संदेश दिया है यह बच्चों के विकास में अवश्यक रूप से सहायक होगा और उन्हें एक अच्छे खिलाड़ी बनाने में मदद मिलेगी।

इसके पश्चात शिविर में उपस्थित ललित कला संकाय के प्रवक्ता डॉ आशीष गर्ग ने बताया की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं हमें यह याद रखना होगा की आज जो कोरोना संक्रमण का विस्तार जिस तेजी से हो रहा है उसका मुख्य कारण हाथों को साफ ना रखना और मास्क का प्रयोग ना करना भी है अर्थात कोरोना वायरस जैसे बहुत से सूक्ष्मजीव साफ सफाई ना रखने के कारण हमारे भोजन एवं गंदे हाथों के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और बीमारी का कारण बन जाते हैं। अतः हमें यह समझना होगा कि आज इस महामारी में शारीरिक दूरी के साथ-साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखना होगा।

इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार ने सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि पूरा विश्व अभी भी वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है इसलिए हमें गांव के सभी बच्चों में नैतिक शिक्षा एवं स्वास्थ संबंधी शिक्षा का प्रसार मास्क का प्रयोग एवं शारीरिक दूरी बनाते हुए करना है इसके लिए हम आगामी शिविरों में बच्चों के घर घर जाकर उनके माता-पिता से बातचीत करेंगे और उनके बच्चों को ईमानदारी, प्रेम, मूल कर्तव्य, मेहनत में विश्वास, बड़ों का सम्मान, समय का मूल्य तथा स्वास्थ्य के महत्व को समझाएंगे। इस कार्य में हमें विशेषतः ध्यान रखना होगा की ‘‘शारीरिक दूरी और मास्क है जरूरी‘‘ का संदेश भी प्रत्येक जन जन तक पहुंचाना है

शिविर के सफल संचालन में खेल प्रशिक्षक सरिता एवं हितेंद्र तथा स्वयंसेवक तेजस्विनी, दीक्षा त्यागी, तनवी शर्मा, विशाल कुमार, ताबिश, स्नेहा पांडेय, फराज अहमद, अमन त्यागी तथा अजय कुमार इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा

डाॅ. मामचंद का भाजपाईयों ने किया स्वागत



 मुजफ्फरनगर। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री तथा पूर्व विधायक डाॅ मामचंद का आज  भाजपा कार्यालय परजोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित वर्गांे के कल्याण लिए 59 करोड का बजट जारी किया है। इससे इन वर्गों के बच्चों को छात्रवृत्ति तथा अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। इन वर्गों के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। इसमें दस लाख रूपये तक बिना गारंटी के कर्ज की व्यवस्था भी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सात दशकों तक इन वर्गों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा। पहली बार भाजपा की सरकार ने ठोस योजनाएं बनाकर उन्हें विकास की मुख्य धारा में जोडने का काम किया है। इस कार्य में सरकार के साथ भाजपा के संगठन ने भी काफी अच्छा कार्य किया है। 

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि अनुसूचित समाज को आर्थिक व सामाजिक भागीदारी दिलाकर विकास के पथ पर आगे बढाने में संगठन की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस मौके पर जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, सुषमा पुंडीर, डाॅ. पुरूषोत्तम, संजय गर्ग, अमित चैधरी, सचिन सिंघल, अचिंत मित्तल, सुनील दर्शन समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

जिले में बुधवार से किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम का होगा आयोजन



मुजफ्फरनगर।  जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में किसानो की आय को दोगुना करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संकल्प को पूरा करने हेतु यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में कृषि एवं कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जिनमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योग सम्मिलित है। उन्होने बताया कि विकसित कर इन गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण एवं किसान की आमदनी दोगुना करने का एक विशेष अभियान किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि विकास खण्ड बघरा, चरथावल एवं विकास खण्ड खतौली में किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यक्रम 13 जनवरी को प्रातः 10ः00 बजे से क्रियान्वित किया जायेगा। विकास खण्ड स्तर पर किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि कल्याण से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता गोष्ठी के साथ-साथ किसानों के कल्याण से जुडे सभी कार्यक्रमों के बारे में कृषकों को जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, नेडा, विद्युत, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, वन, बाल विकास एवं पुष्टाहार इत्यादि विभाग द्वारा अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं में देय सुविधाओं से सम्बन्धित प्रदर्शनीध्स्टाल लगाये जायेगें।

जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण(आत्मा) योजनान्तर्गत कृषि एवं सहवर्गी सैक्टर के गठित स्वयं सहायता समूह एवं खाद्य सुरक्षा समूह के द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी भी कार्यक्रम में लगायी जायेगी, इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पराली अवशेष प्रबन्धन मंे उपयोगी यन्त्रों से सम्बन्धित प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। कार्यक्रम में कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विशिष्ट कार्य करने वाले चयनित प्रगतिशील कृषकों को पुरूस्कारध्प्रशस्ती पत्र का वितरण तथा लाभार्थी परक योजनाओं के स्वीकृति पत्रध्प्रमाण पत्रध्कृषि यन्त्र आदि का वितरण मा0 जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जायेगा तथा कृषि विभाग से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं वैज्ञानिको के द्वारा कृषकोें को नवीनतम तकनीकी जानकारी प्रदान करने के साथ कृषि एवं कृषि से जुडी तकनीकी समस्याओें का निराकरण भी किया जायेगा।

जनपद के सभी कृषक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर नवीनतम उत्पादन तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित तकनीकी समस्याओं एवं शकांओं का निराकरण प्राप्त करें।

स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण




 मुजफ्फरनगर। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आज विभिन्न संगठनों ने टाउन हाल रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्र(ासुमन अर्पित किए।  प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस मौके पर तमाम सगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बच्चों ने भी सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि स्वामी विवेकानंद ने ना केवल दुनिया भर में भारतीय संस्कृति का बढाया और सम्मान दिलाया, बल्कि युवाओं को अपने देश के साथ संकल्पों के प्रति भी जागृत करने का कार्य किया। उनके विचारों से प्रेरणा लेकर सभी को आगे बढने का कार्य करना है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं व स्कूली छात्रों ने तिरंगा रैली निकालकर स्वामी विवेकानंद  जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई और सौगंध खाई की हम सभी को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों नियमों और पद चिन्हों पर चलकर देश को आगे बढ़ाना है। 

 बेसिक शिक्षा विभाग और आचार्य कुल की ओर से बहुत धूमधाम से मनाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी डाॅ सविता डबराल, आचार्य कुल के प्रांतीय अध्यक्ष  होती लाल शर्मा एवम अन्य सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प समर्पित किए। इस अवसर पर आचार्य कुल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।


अंजू अग्रवाल ने झांसी रानी मार्ग के चैडीकरण का कार्य करने के दिन निर्देश


मुजफ्फरनगर। पालिका अधिकारियों कर्मचारियों के साथ पालिका अध्यक्षा  अंजू अग्रवाल  के द्वारा सौंदर्यीकरण के दृदृष्टिकोण से झांसी की रानी परिसर का निरीक्षण किया गया उपस्थित अधिकारियों को आवागमन की  जन सुविधा के दृदृष्टिगत डबल ट्रेक सुंदर स्वीकृत कार्य योजना के बारे में तत्काल कार्य प्रारंभ करने के दिशा निर्देश दिए गए। 

इससे पूर्व स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर  पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल  द्वारा पालिका अधिकारियों कर्मचारियों के साथ टाउन हाल रोड स्थित स्वामी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुष संसार में कभी-कभी जन्म लेते हैं। उन्होंने अपना सन्यासी जीवन व्यतीत किया और 39 वर्ष की अल्पायु में ही अपने विचारों को दुनिया में जीवित करते हुए  परलोक चले गए।  पालिका अध्यक्ष द्वारा महावीर चैक से प्रकाश चैक के मध्य नाला सफाई टीम के सफाई मित्रों से नाले पर से पत्थर एवं लोहे के जाल हटवाते हुए रोबोट मशीन के माध्यम से  पालिका अध्यक्ष द्वारा स्वयं खड़े होकर नाले की तली झाड़ सफाई कराई गई। इस मौके पर  अंजू अग्रवाल द्वारा कहा गया अब मुझे दावे के साथ यह कहने में कोई गुरेज नहीं की नाला सफाई के मामले में हम अपने आप को प्रदेश में नंबर वन मानते हैं। अब हमारे हौसले इतनी बुलंदी पर पहुंच चुके हैं की सर्दी गर्मी बरसात के मौसम अब कोई आड़े नहीं आते हैं। तत्पश्चात  पालिका अध्यक्ष  द्वारा पालिका अधिकारी कर्मचारियों के साथ सर्राफा बाजार का निरीक्षण करते हुए वहां पर कुवे का निरीक्षण करते हुए वहां पर जन सुविधा हेतु वाटर कूलर लगवाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा आवास विकास काॅलोनी में नाला गैंग सफाई मित्रों द्वारा हो रही सफाई का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कालोनी वासियों द्वारा पालिका अध्यक्ष को धन्यवाद दिया गया।

इसके बाद पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल एवं प्रमुख उद्योगपति  अभिषेक अग्रवाल फुटबाॅल टूर्नामेंट के समापन में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे और मैच का आनंद लिया । उन्होंनंे विजेता टीम को  ट्राॅफी दी । इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के अलावा जेई  कपिल कुमार, शरद गुप्ता, टी एस आरडी पौडवाल, कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, लिपिक विकास कुमार, परवीन कुमार, अशोक पाल, मनोज बालियान, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी तथा एसके बिट्टू आदि उपस्थित रहे।

डीएम ने कहा कोविड प्रोटोकाॅल से मायावती का जन्म दिन मनाएं



मुजफ्फरनगर। डीएम ने बसपा के वरिष्ठ नेताओं को कोविड प्रोटोकाल से पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन के आयोजन की इजाजत दी है।  

आज बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार व वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी जियाउर्रहमान अन्य पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मुलाकात कर बसपा के पदाधिकारियों ने 15 जून को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन को लेकर जन्मदिन मनाने के परमिशन मांगी । उन्होंने कहा कि मायावती जी अब की दफा बिल्कुल सादगी से अपना जन्मदिन मना रही है क्योंकि किसान कृषि बिल को लेकर कड़कड़ाती ठंड में सड़कों पर पड़े है।  इसी के लिए हम कोविड-19 को देखते हुए परमिशन लेने आए हैंै। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बसपा के पदाधिकारियों को कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाएं। पहली बार ऐसा हुआ है कि खुद बसपा जिला अध्यक्ष कार्यक्रम की परमिशन मांगने जिलाधिकारी के पास आए। वरिष्ठ नेता जियाउर्रहमान ने बताया कि हम लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह से बहन जी के जन्मदिन के लिए परमिशन मांगी थी लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ने परमिशन देने से मना कर दिया था। आज इसे लेकर वे जिलाधिकारी से मुलाकात करने पहंुंचे थे। उन्होंने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मायावती का जन्मदिन मनाने के लिए आश्वस्त किया है। जिलाधिकारी से मिलने वालों में बसपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


विवेकानंद जयंती पर सपा ने युवा घेरा डालो कार्यक्रम के तहत किए आयोजन



 मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय अध्यक्ष  समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव द्वारा निर्देशित स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर युवा घेरा कार्यक्रम का आयोजन एस डी डिग्री काॅलेज भोपा रोड पर प्रातः 10 बजे किया गया। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने रोहाना में कार्यक्रम किया।

 जिसकी अध्यक्षता अलीम सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष सपा ओर कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड सपा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अनिरु( बालियान छात्र सभा, अनमोल धीमान छात्र सभा, विशाल कश्यप छात्र सभा, टीटू रमन पाल नगर  अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग व जाॅनी अरोरा रहे।  सर्वप्रथम अलीम सिद्दीकी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात युवाओं को संबोधित किया गया। अलीम सिद्दीकी ने नीतियों के बारे मै युवाओं को बताया गया स्वामी जी कहते थे उठो , जागो और तब तक रुको नहीं जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये। ज्ञान स्वयमेव वर्तमान है, मनुष्य केवल उसका अबिष्कार करता है प् जो सत्य है, उसे साहसपूर्वक निर्भीक होकर लोगो से कहो-उससे किसी को कष्ट होता है या नहीं, इस और ध्यान मत दो प् दुर्वलता को कभी श्रय मत दो और आज जो युवाओं के साथ मौजूदा सरकार द्वारा  2 करोड़ नौकरी दिए जाने वाले वायदे से वायदा खिलाफी किए जाने पर जिस प्रकार युवा वर्ग को ठगा गया है उसके प्रति जागरूक किया गया आज बड़े पैमाने पर युवा बेरोजगार है जिसके कारण उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है आज  किसान परेशान है बदहाल है परन्तु मौजूदा सरकार अपनी धुन में मस्त है उन्हें ना युवाओं को चिंता है ना किसान कि ना अन्य किसी वर्ग की अब युवा वर्ग को आगे आना होगा आॅर देश के भविष्य को नयी दिशा प्रदान करनी होगी। जनार्दन विश्वकर्मा,वरिष्ठ सपा नेता शौकत अंसारी ने भी स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।



कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमर खान नगर उपाध्यक्ष, मुकेश वशिष्ठ, सलीम अंसारी, इद्रीस मलिक,रचित गोयल, सावन कुमार एडवोकेट, डाॅक्टर नौशाद, अमित शील,  टीटू रमन पाल, अनिरुद्ध  बालियान, अनमोल धीमान, विशाल कश्यप, महेश मित्तल एड, अरविंद गोयल, दुर्गेश यादव, सलीम अंसारी, नदीम राणा, सुजात राणा, हाजी शफीक अहमद, आसिफ हब्बरी ,उमर खान, आबिद एड, शिव कुमार खटीक, प्रवीण उपाध्याय, ऐनल कंसल, काजी सरफराज, धीरज शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, सुभाष चंद एड, मास्टर गय्यूर अली,मुकुल त्यागी, डाॅक्टर संजय, संदीप कुमार,  वसीम सिद्दीकी व इरशाद आदि मौजूद रहे।

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...