मंगलवार, 12 जनवरी 2021

अंजू अग्रवाल ने झांसी रानी मार्ग के चैडीकरण का कार्य करने के दिन निर्देश


मुजफ्फरनगर। पालिका अधिकारियों कर्मचारियों के साथ पालिका अध्यक्षा  अंजू अग्रवाल  के द्वारा सौंदर्यीकरण के दृदृष्टिकोण से झांसी की रानी परिसर का निरीक्षण किया गया उपस्थित अधिकारियों को आवागमन की  जन सुविधा के दृदृष्टिगत डबल ट्रेक सुंदर स्वीकृत कार्य योजना के बारे में तत्काल कार्य प्रारंभ करने के दिशा निर्देश दिए गए। 

इससे पूर्व स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर  पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल  द्वारा पालिका अधिकारियों कर्मचारियों के साथ टाउन हाल रोड स्थित स्वामी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुष संसार में कभी-कभी जन्म लेते हैं। उन्होंने अपना सन्यासी जीवन व्यतीत किया और 39 वर्ष की अल्पायु में ही अपने विचारों को दुनिया में जीवित करते हुए  परलोक चले गए।  पालिका अध्यक्ष द्वारा महावीर चैक से प्रकाश चैक के मध्य नाला सफाई टीम के सफाई मित्रों से नाले पर से पत्थर एवं लोहे के जाल हटवाते हुए रोबोट मशीन के माध्यम से  पालिका अध्यक्ष द्वारा स्वयं खड़े होकर नाले की तली झाड़ सफाई कराई गई। इस मौके पर  अंजू अग्रवाल द्वारा कहा गया अब मुझे दावे के साथ यह कहने में कोई गुरेज नहीं की नाला सफाई के मामले में हम अपने आप को प्रदेश में नंबर वन मानते हैं। अब हमारे हौसले इतनी बुलंदी पर पहुंच चुके हैं की सर्दी गर्मी बरसात के मौसम अब कोई आड़े नहीं आते हैं। तत्पश्चात  पालिका अध्यक्ष  द्वारा पालिका अधिकारी कर्मचारियों के साथ सर्राफा बाजार का निरीक्षण करते हुए वहां पर कुवे का निरीक्षण करते हुए वहां पर जन सुविधा हेतु वाटर कूलर लगवाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा आवास विकास काॅलोनी में नाला गैंग सफाई मित्रों द्वारा हो रही सफाई का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कालोनी वासियों द्वारा पालिका अध्यक्ष को धन्यवाद दिया गया।

इसके बाद पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल एवं प्रमुख उद्योगपति  अभिषेक अग्रवाल फुटबाॅल टूर्नामेंट के समापन में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे और मैच का आनंद लिया । उन्होंनंे विजेता टीम को  ट्राॅफी दी । इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के अलावा जेई  कपिल कुमार, शरद गुप्ता, टी एस आरडी पौडवाल, कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, लिपिक विकास कुमार, परवीन कुमार, अशोक पाल, मनोज बालियान, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी तथा एसके बिट्टू आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...