मंगलवार, 12 जनवरी 2021

डीएम ने कहा कोविड प्रोटोकाॅल से मायावती का जन्म दिन मनाएं



मुजफ्फरनगर। डीएम ने बसपा के वरिष्ठ नेताओं को कोविड प्रोटोकाल से पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन के आयोजन की इजाजत दी है।  

आज बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार व वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी जियाउर्रहमान अन्य पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मुलाकात कर बसपा के पदाधिकारियों ने 15 जून को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन को लेकर जन्मदिन मनाने के परमिशन मांगी । उन्होंने कहा कि मायावती जी अब की दफा बिल्कुल सादगी से अपना जन्मदिन मना रही है क्योंकि किसान कृषि बिल को लेकर कड़कड़ाती ठंड में सड़कों पर पड़े है।  इसी के लिए हम कोविड-19 को देखते हुए परमिशन लेने आए हैंै। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बसपा के पदाधिकारियों को कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाएं। पहली बार ऐसा हुआ है कि खुद बसपा जिला अध्यक्ष कार्यक्रम की परमिशन मांगने जिलाधिकारी के पास आए। वरिष्ठ नेता जियाउर्रहमान ने बताया कि हम लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह से बहन जी के जन्मदिन के लिए परमिशन मांगी थी लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ने परमिशन देने से मना कर दिया था। आज इसे लेकर वे जिलाधिकारी से मुलाकात करने पहंुंचे थे। उन्होंने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मायावती का जन्मदिन मनाने के लिए आश्वस्त किया है। जिलाधिकारी से मिलने वालों में बसपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...