मंगलवार, 12 जनवरी 2021

विवेकानंद जयंती पर सपा ने युवा घेरा डालो कार्यक्रम के तहत किए आयोजन



 मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय अध्यक्ष  समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव द्वारा निर्देशित स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर युवा घेरा कार्यक्रम का आयोजन एस डी डिग्री काॅलेज भोपा रोड पर प्रातः 10 बजे किया गया। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने रोहाना में कार्यक्रम किया।

 जिसकी अध्यक्षता अलीम सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष सपा ओर कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड सपा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अनिरु( बालियान छात्र सभा, अनमोल धीमान छात्र सभा, विशाल कश्यप छात्र सभा, टीटू रमन पाल नगर  अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग व जाॅनी अरोरा रहे।  सर्वप्रथम अलीम सिद्दीकी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात युवाओं को संबोधित किया गया। अलीम सिद्दीकी ने नीतियों के बारे मै युवाओं को बताया गया स्वामी जी कहते थे उठो , जागो और तब तक रुको नहीं जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये। ज्ञान स्वयमेव वर्तमान है, मनुष्य केवल उसका अबिष्कार करता है प् जो सत्य है, उसे साहसपूर्वक निर्भीक होकर लोगो से कहो-उससे किसी को कष्ट होता है या नहीं, इस और ध्यान मत दो प् दुर्वलता को कभी श्रय मत दो और आज जो युवाओं के साथ मौजूदा सरकार द्वारा  2 करोड़ नौकरी दिए जाने वाले वायदे से वायदा खिलाफी किए जाने पर जिस प्रकार युवा वर्ग को ठगा गया है उसके प्रति जागरूक किया गया आज बड़े पैमाने पर युवा बेरोजगार है जिसके कारण उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है आज  किसान परेशान है बदहाल है परन्तु मौजूदा सरकार अपनी धुन में मस्त है उन्हें ना युवाओं को चिंता है ना किसान कि ना अन्य किसी वर्ग की अब युवा वर्ग को आगे आना होगा आॅर देश के भविष्य को नयी दिशा प्रदान करनी होगी। जनार्दन विश्वकर्मा,वरिष्ठ सपा नेता शौकत अंसारी ने भी स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।



कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमर खान नगर उपाध्यक्ष, मुकेश वशिष्ठ, सलीम अंसारी, इद्रीस मलिक,रचित गोयल, सावन कुमार एडवोकेट, डाॅक्टर नौशाद, अमित शील,  टीटू रमन पाल, अनिरुद्ध  बालियान, अनमोल धीमान, विशाल कश्यप, महेश मित्तल एड, अरविंद गोयल, दुर्गेश यादव, सलीम अंसारी, नदीम राणा, सुजात राणा, हाजी शफीक अहमद, आसिफ हब्बरी ,उमर खान, आबिद एड, शिव कुमार खटीक, प्रवीण उपाध्याय, ऐनल कंसल, काजी सरफराज, धीरज शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, सुभाष चंद एड, मास्टर गय्यूर अली,मुकुल त्यागी, डाॅक्टर संजय, संदीप कुमार,  वसीम सिद्दीकी व इरशाद आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...