मंगलवार, 12 जनवरी 2021

मस्तिष्क रोग शिविर में किया निशुल्क परीक्षण



मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर गैलेक्सी के तत्वाधान में  मगंलवार को निशुल्क मस्तिक रोग  चेकअप कैंप अंसारी रोड पर स्थित डॉ मंजू प्रवीण के क्लीनिक पर लगाया गया इस कैंप में डॉ प्रज्ञा सेमवाल गुप्ता जी एमबीबीएस एमडी द्वारा मस्तिष्क रोग के मरीजो का चेकअप किया गया इस कैंप में 100 से अधिक मरीजो ने इस निशुल्क कैम्प का लाभ उठाया और दवाइयां भी फ्री वितरित की गई इस अवसर पर सभी रोटेरियन साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी का सहयोग प्राप्त हुआ अध्यक्ष रोटेरियन अमित गर्ग व सचिव रोटेरियन बृजमोहन वर्मा जी ने बताया कि ऐसे कैंप हम समय-समय पर करते रहते है और करते रहेंगे। प्रोजेक्ट चेयरमैन रो०अजय गोयल जी रो०नीरज बंसल जी रो०विनीत गोयल जी व विशेष सहयोग सुरेंद्र नाथ मित्तल जी द्वारा कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया गया मरीजों को देखने का कार्य शाम 4रू00 बजे तक चला अध्यक्ष सचिव व रोटेरियंस द्वारा डॉ प्रज्ञा सेमवाल जी को निशुल्क सेवा शिविर लगाने पर एक प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया और कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ मंजू प्रवीण जी का भी विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर रो० आकाश बंसल (एडीजी) रो० संदीप गर्ग रो० मुकुल दुआ रो० संजय गुप्ता रो०अजय गर्ग रो० विकास त्रिपाठी रो०मनीष अग्रवाल रो० मनोज शर्मा रो० दीपक सुरी रो० गुरुप्रीत सिडाना आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...