मंगलवार, 30 नवंबर 2021

मेरठ में ओमिक्रॉन को लेकर फैली दहशत, विदेश से लौटे इतने लोग


 मेरठ. ओमिक्रॉन को लेकर समूचे देश में हाईअलर्ट हो चुका है. विदेश से लौट रहे यात्रियों की निगरानी की जा रही है. इसी कड़ी में विदेश यात्रा कर पिछले दस दिनों में मेरठ लौटे कुल सभी 209 लोगों की लिस्ट प्रशासन को सौंपी गई है. इन सभी 209 लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है. इन यात्रियों में साउथ अफ्रीका से लौटे सात यात्री भी शामिल हैं. जांच के दौरान अगर कोई यात्री कोरोना पॉज़िटिव पाया जाता है तो उसकी जीनोम स्किवेंसिंग कराई जाएगी.ये लोग आस्ट्रेलिया, बहरीन, बांग्लादेश, कनाडा, जर्मनी, जापान, कुवैत, मलेशिया, मालदी, मॉरिशस, नेपाल, नीदरलैंड, न्यूजी़लैंड, पोलैंड, कतर, रुस, सउदी अरब, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, यूएएई, यूके और यूएसए से मेरठ पहुंचे हैं. दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हांगकांग से आने वाले यात्रियों पर खास ध्यान दिया जा रहा है.

इन देशों से लौटे है लोग 

ऑस्ट्रेलिया – 7

बहरीन – 3

बांग्लादेश – 1

कनाडा – 6

जर्मनी – 9

जापान – 4

कुवैत – 11

मलेशिया – 5

मालदीव – 6

मॉरिशस – 4

नेपाल – 3

नीदरलैंड – 2

न्यूज़ीलैंड – 1

पोलैंड – 1

कतर – 17

रुस – 2

सउदी अरब – 13

सिंगापुर – 2

साउथ अफ्रीका – 7

श्रीलंका – 1

यूएई – 45

यूके – 13

यूएसए – 46


मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान के अनुसार आठ दिन तक लगातार विदेश से लौटे इन सभी यात्रियों की निगरानी की जाएगी. अगर जांच में कोई भी शख्स कोविड 19 पॉज़िटिव मिलता है तो उसकी जीनोम स्किवेंसिंग कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि जीनोम स्किवेंसिंग के ज़रिए ही ओमिक्रॉन का पता चल पाएगा

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि ओमिक्रॉन को लेकर मेरठ मेडिकल कॉलेज और एक प्राइवेट अस्पताल में अलग वार्ड भी बना दिए गए हैं. साथ ही ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर ऑक्सीजन प्लांट्स तैयार हैं. इसके लिए सभी 36 प्रभारी चिकित्साधिकारियों के साथ मीटिंग की गई है. निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया है. अगर कोई लक्षणयुक्त मरीज मिलता है तो उसकी विशेष जांच होगी. बड़ी संख्या में वीटीएम किट मंगाई गई है. मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलोजी लैब जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच के लिए सैंपल एनआइवी पुणे या पीजीआई लखनऊ भेजेगी.

सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग नए कोरोना वैरिएंट को देखते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फोकस्ड सैंपलिंग करेगा. अस्पतालों में हेल्थकेयर वर्कर्स एवं हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की भी जांच होगी. वहीं, संस्थानों, रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों पर भी सैंपलिंग की जाएगी.

कोरोना के नए वेरिएंट के चलते आज रात से देश में लागू हुए ये नियम

 


नई दिल्ली. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं जो कि आज मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को संसद में भी इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र ने वैश्विक घटनाक्रमों को देखते हुए इस संबंध में परामर्श जारी किया है और हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि संदिग्ध मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग भी की जा रही है.मांडविया ने कहा कि अभी तक देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन का कोई मामला सामने नहीं आया है और सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव कदम उठा रही है कि यह देश में नहीं पहुंचे. केंद्र ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन को लेकर पैदा चिंताओं के बीच मंगलवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को किसी मामले की जल्द पहचान के लिए जांच बढ़ाने, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की प्रभावी निगरानी करने और ‘हॉटस्पॉट’ की सख्त निगरानी करने की सलाह दी है. केंद्र सरकार की ओर से किए गए यात्रा के नियमों में बदलाव आज आधी रात से लागू कर दिए जाएंगे.

‘‘जोखिम वाले’’ देशों के अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को आरटी-पीसीआर की जांच रिपोर्ट उपलब्ध होने तक हवाई अड्डों पर इंतजार करने के लिए तैयारी करने की सलाह दी गई है. ऐसे देशों से आने वाले लोग अगर टेस्ट में नेगेटिव पाए जाते हैं तो भी उन्हें सात दिन के लिए होम क्वारंटीन रहना होगा जिसके बाद आठवें दिन उनके सैंपल की फिर से जांच की जाएगी. राज्य के अधिकारी ऐसे लोगों के घरों का दौरा करेंगे और उनके होम आइसोलेशन की दुरुस्त व्यवस्था का मुआयना करेंगे.संक्रमित पाए जाने पर राज्यों को सभी सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए आईएनएसएसीओजी (इंडियन सार्स-सीओवी-2 कंसोर्टियम ऑन जिनोमिक्स) प्रयोगशालाओं को तुरंत भेजने के लिए कहा गया है. साथ ही राज्यों को संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आये व्यक्तियों का पता लगाने के और 14 दिन बाद इसका फॉलो अप लेने के निर्देश दिए गए हैं.

“जोखिम वाले” देशों के यात्रियों को टेस्ट के नतीजे आने तक हवाई अड्डों पर प्रतीक्षा करने की तैयारी करने की सलाह दी गई है. फिलहाल भारत ने “जोखिम वाले” देशों की सूची में यूनाइटेड किंगडम, यूरोप के सभी 44 देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इज़रायल को शामिल किया है.

राज्यों को सलाह दी गई है कि वे अपने बचाव उपायों को कम न करें और विभिन्न हवाई अड्डों, बंदरगाहों और सीमापार बिंदुओं से देश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखें. टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेट” रणनीति पर फिर से जोर दिया जा रहा है. राज्यों को टेस्टिंग में तेजी लाने की भी सलाह दी गई है क्योंकि ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट से बच नहीं सकता है जिनका इस्तेमाल अब तक कोविड का पता लगाने के लिए किया गया है। 

परीक्षण के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, परीक्षण दिशानिर्देशों के सख्त कार्यान्वयन और आरटी-पीसीआर परीक्षणों के स्वस्थ अनुपात को बनाए रखने की सलाह दी गई है, जो पता लगाने में ज्यादा प्रभावी पाए गए हैं.राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उन क्षेत्रों की निरंतर निगरानी करने की सलाह दी गई जहां हाल ही में संक्रमित मामले सामने आए हैं. उन्हें कहा गया है कि सभी पॉजिटिव मामलों के नमूनों को शीध्र जीनोम अनुक्रमण के लिए निर्दिष्ट आईएनएसएसीओजी लैब में भेजें. उन्हें ‘जोखिम वाले’ देशों के यात्रियों के घरों का भौतिक दौरा करके घर पर पृथकवास वाले मामलों की प्रभावी और नियमित निगरानी करने के लिए कहा गया है.

हाथरस की बेटी व शहीद किसानों को सपा की श्रद्धांजलि



मुजफ्फरनगर। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर हाथरस की बेटी के बलात्कार व हत्याकांड व योगी सरकार द्वारा जबरन अंतिम संस्कार व केंद्र सरकार द्वारा काले कृषि कानूनो के विरुद्ध आंदोलन में शहीद किसानों को स्मृतिदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने स्मृतिदिवस पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं बेटियों के विरुद्ध योगी सरकार की नाकामी से हुए लोमहर्षक हत्याकांड व बलात्कार की घटनाओं को प्रदेश की जनता नही भूलेगी।हाथरस की बेटी का हत्याकांड व लखीमपुर में किसानों का नरसंहार भाजपा सरकार के पतन का कारण बनेगा।

सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हाथरस की बेटी व शहीद किसानों को स्मृतिदिवस पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए महिलाओं व किसानों को न्याय मिलने तक आवाज़ उठाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम को सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सपा जिला उपाध्यक्ष विनयपाल प्रमुख सपा नेता रामनिवास पाल सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव शमशेर मलिक लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित पवार बारी समाजवादी युवजन सभा जिला महासचिव शिवम त्यागी एडवोकेट पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन हरेंद्र पाल महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट समाजवादी युवजन सभा महानगर अध्यक्ष पवन पाल जनार्दन विश्वकर्मा आदि द्वारा संबोधित किया गया।


 प्रोग्राम में मुख्य रूप से मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा सलीम अंसारी लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष फराज अंसारी प्रदीप गुप्ता वसीम राणा महक सिंह सैयद बाबर अमितशील मुकुल त्यागी सचिन पाल कनीज फातिमा जैदी मुकेश वशिष्ठ सागर कश्यप बृजेश कुमार सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श हेतु बैठक हुई समपन्न



मुजफ्फरनगर। मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्ताव एवं 1 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में समस्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श हेतु एक बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आहूत की गई। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा तहसील बुढ़ाना एवं जानसठ के 3 मतदेय स्थलों का परिवर्तन/संभाजन प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। साथ ही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदनों पर दावे और आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 20 दिसंबर 2021 दिन सोमवार को किया जाएगा। तत्पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 5 जनवरी 2022 को किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से कहा आप अपनी अपनी पार्टी के बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर अपडेट सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं। साथ ही बताया कि ईवीएम/वीवीपैट मशीन के जागरूकता हेतु अति शीघ्र स्वीप मोबाइल वैन सभी मतदान केंद्रों पर भेजी जाएगी तथा ईवीएम/वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन तहसील/विकासखंड/नगर पंचायत पर भी किया जाएगा जिससे आम जनमानस को जानकारी प्राप्त हो सके तथा उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदान एवं चुनाव प्रचार के समय कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। 

 उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ उप जिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र कुमार तथा उप जिलाधिकारी बुढाना अरुण कुमार एवं निर्वाचन संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शिवकुमार हत्या कांड में आरोपियों को उम्र कैद और अर्थदण्ड

 


मुज़फ्फरनगर। गत 23 मई 2017 को शामली ज़िले के थाना भवन के ग्राम मोर माजरा में ज़मीन की रन्जिश को लेकर शिवकुमार की हत्या के मामले में आरोपी इंद्र पाल को उम्र कैद व 35,35 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया जुर्माना अदा न करने पर दो वर्ष की अतिरिक्त सज़ा कटनी पड़ेगी। मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट 3 अनिल कुमार की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से एड़ी जी सी कमल कांत ने पैरवी की

अभियोजन के अनुसार गत 23 मई 2017 को शामली ज़िले के थाना थाना थानाभवन के ग्राम मोरमाजर में म्रतक के पिता विनोद से ज़मीनी रंजिश रखने पर उसके बेटे शिवकुमार को इंदरपाल ने टेलीफोन करके अपने घर रात्रि में बुललिया ओर अपने रिश्तेदारों मन्नू व सतपाल की मदद से उसकी हत्या करदी अगले दिन शिव कुमार का शव आरोपी इंदरपाल के घर से बरामद किया गया। पुलिस ने म्रतक के पिता विनोद की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया ।

सुभाष चौहान से शिस्टाचार भेंट करने पहुंचे चरथावल विधानसभा के ग्रामीण


मुजफ्फरनगर। चरथावल विधानसभा के ग्राम रोनी हरजीपुर एवं नंगला पिथौरा के सम्मानित ग्रामीण आज मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं श संयोजक भारतीय जनता पार्टी सुभाष चौहान के अग्रवाल मार्केट स्तिथ कार्यालय पर शिस्टाचार भेंट करने के लिए पहुंचे।भेट करने वालों में अंकुर राणा, ब्रजपाल सिंह, मुकेश जी,शिव कुमार, सुधीर जी,सतीश कुमार, कुशलपाल सिंह,एवं शर्मा जी शामिल रहे।

औद्योगिक वातावरण के सृजन से बढेंगे रोजगार के अवसर जिलाधिकारी ने उधोगपतियों के साथ की बैठक



मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने लोकवाणी कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में उद्योगो को बढावा दिये जाने के लिये उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक नये उद्योगों की स्थापना की जाये। उन्होंने कहा कि मानक पूर्ण करने पर नये उद्योगो की स्थापना में सहयोग करें। उन्होने कहा कि नये उद्योगो की स्थापना से जहां एक और रोजगार के अवसर बढेगे वही क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि भी होगी। 

 उद्योग बंधु द्वारा बिजली की लाइनों के ऊपर लटके हुए पेड़ों एवं जर्जर तारों को बदलवाने का निवेदन किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के साथ ही वन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि बिजली की लाइनों के ऊपर से जाने वाले पेड़ों एवं पेड़ों की शाखाओं को शीघ्रता से कटवाए जाने का कार्य कराया जाए एवं जिला मुख्यालय स्तर पर फायर ब्रिगेड स्टेशन की स्थापना के लिए चिन्हित भूमि पर प्रस्ताव शासन को भेजने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवेदनों का तत्काल निस्तारण करते हुए उद्योग बंधुओं को राहत देने का कार्य किया जाए जिससे जनपद में उद्योगों के प्रति भरोसा हो एवं जनपद के विकास हो सकें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उद्योग बंधुओं से आग्रह किया कि उद्योगों में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों एवं श्रमिकों को शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण करा लिया जाए। उक्त बैठक में सीडीओ आलोक यादव, एमडीए सचिव महेंद्र कुमार,मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार तिवारी, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह,खाद विपनव अधिकारी कमलेश कुमार,उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र परमहंस मौर्य ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रशाद, अपर मुख्य अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह,एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ उधोगपति सत्यप्रकाश रेशु अग्रवाल ,कुशपुरी,अंकुर गर्ग, विपुल भटनागर सहित काफी संख्या में उद्योगपति भी उपस्थित रहे।



क्षेत्राधिकारी नगर ने किया यातायात माह का समापन

 



मुज़फ्फरनगर। यातायात महा नवंबर के समापन अवसर पर आज यातायात कार्यालय में सभी ट्रैफिक वार्डन एवं समाजसेवियों व यातायात कर्मियों को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करते रहना चाहिए और अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें तो वहीं दूसरी ओर टीएसआई वीर अभिमन्यु ने भी कहा कि यातायात माह नवंबर हर वर्ष इसी उद्देश्य से मनाया जाता है ताकि आमजन को जागरूक और सचेत कर सके ताकि वह यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें। कार्यक्रम समापन के बाद क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर हेलमेट जागरूकता रैली को रवाना किया।

 इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

नई मंडी थाना क्षेत्र में फर्जी आई0डी0 पर लोन पास कराकर गाडी निकालने वाले गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश




मुजफ्फरनगर । पुलिस ने फर्जी लोन कराकर निकाली गयी 70 लाख रुपये की कीमत की लक्जरी गाडियां की बरामद, 04 अभियुक्त गिरफ्तार किये। 

 जनपद में संदीप कुमार पुत्र स्व0 ब्रजपाल सिंह एडवोकेट द्वारा थाना नई मण्डी अपने आधार कार्ड व पेन कार्ड के कुटरचित दस्तावेज बनाकर फर्जी तरीके से 1,19,556 रुपये का क्रेडिट कार्ड एवं 17,50,243 रुपये का आटो लोन कराया गया। आटो लोन पर एक टाटा हेरियर (chasis no-MZBEU813LLN085485/EN. NO-D4FALM977087) को निकाला गया है। उपरोक्त सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर CN-601/21 US-420,467,468,471 IPC पंजीकृत कर टीम का गठन कर पुलिस द्वाराअभियुक्तगण की तलाश की गयी। आज पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता आयोजित कर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सीओ सदर वैभव कृष्ण ने घटना का खुलासा किया और बताया कि

उपरोक्त *गैंग का पर्दाफाश करते हुए दिनांक 29.11.2021 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 04 शातिर अभियुक्तगण* को गिरफ्तार किया गया।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता --*

*1-* अंकुश त्यागी पुत्र श्री मुकेश त्यागी निवासी 1028/8 रामपुरी थाना कोतवालीनगर मु0नगर 

*2-* आलोक त्यागी पुत्र बिजेन्द्र त्यागी निवासी एकता बिहार रुडकी रोड थाना कोतवालीनगर मु0नगर 

*3-* संदीप कुमार पुत्र जयभगवान निवासी गली नं0-22 गाधी कालोनी थाना नई मंडी मु0नगर 

*4-* सुधीर कुमार पुत्र रामपाल सिह निवासी म0न0-17 घ गाधीनगर थाना नई मंडी मु0नगर है

पुलिस ने अपराधियों से

*1.* गाडी KIA SELTOS नम्बर UK07DS4871 

*2.* HUNDAI VENUE बिना नम्बर जिसका चैसिंस नम्बर-MALFC81DLLM138651

*3.* गाडी टाटा हेरियर जिसका चैसिंस संख्या MZBEU813LLN085485 तथा इंजन नं0 D4FALM977087  

*4.* क्रेटा रंग सफेद न0 UP12BC6856 

*5.* 1700/- रुपये बरामद की गई

पुलिस द्वारा बरामद गाडियां लगभग 5-6 महीने पहले कम्पनी से निकाली गयी है जिनकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।

अपराधियो का घटना करने का तरीका अलग तरह का है यह गैंग फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड व फर्जी फोटो बनाकर बैंक मे कागज जमा कर लोन पास कराकर नई गाडी कम्पनी से खरीद लेते है । यह लोग अब तक करीब 15 गाडियो का फर्जी फाईनेंन्स करा चुका है। एक गाडी को खरीदने के लिये गाडी की कीमत का 20 प्रतिशत बैंक मे जमा कराते है जिसमे फर्जी पता होने के कारण बैंक उसे ट्रेश नही कर पाता है। इस गैंग मे एक फाईनेन्सर होता है और दो तीन लोग फर्जी कागज तैयार करते है तथा फर्जी फोटो देते है । इस गैंग की बैंक कर्मियो से मिलीभगत होती है। यह लोग खरीदी हुई गाडी को गाडी खरीदने बैचने का काम करने वाली डीलरों को पूरे रेट मे बेच देते है। इस गैंग मे गाडी बेचने पर आये हुए रुपयों को अपना एक हिस्सा होता है और आपस मे पैसे बेचने के बाद बांट लेते है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट का सख्त कदम, न्यायिक अधिकारियों पर गिरी गाज, कई को समय से पहले सेवानिवृत्ति

 


इलाहाबाद. हाईकोर्ट प्रशासन ने प्रदेश के विभिन्न जनपद न्यायालयों में पदासीन 11 अपर जनपद न्यायाधीश, दो जिला जज स्तर के और दो सीजेएम स्तर के सहित 15 न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. इनमें से 10 को समयपूर्व सेवानिवृत्ति दी गई हैं और उनके पावर सीज कर दिए गए हैं.  इस कार्रवाई के बाद से पूरा न्यायिक महकमा सजग हो गया है. इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य न्यायिक व्यवस्था और इससे जुड़े लोगों को सही दिशा में कार्य करने के लिए ​निर्देश ​देना है.

महिला जज भी शामिल यह निर्णय बीते सप्ताह इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ बेंच के न्यायाधीशों की फुलकोर्ट बैठक में लिया गया. इनमें 11 अधिकारियों को नियम 56 सी के तहत निष्प्रयोज्य आंका गया. ये सभी अपने आचरण और व्यवहार से विभाग की छवि को भी प्रभावित कर रहे थे. इन अधिकारियों में जिला जज स्तर के मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के एक पीठासीन अधिकारी के अलावा लखीमपुर, आगरा, कौशाम्बी, वाराणसी, हमीरपुर व उन्नाव में कार्यरत अपर जिला जज, मुरादाबाद व कानपुर नगर के सीजेएम स्तर के एक-एक अधिकारी, गोरखपुर की महिला अपर जिला जज को समय से पूर्व सेवानिवृत्त कर दिया गया है.

हाईकोर्ट में कार्यरत एक रजिस्ट्रार को काम पूरा न हो पाने कारण स्कैनिंग कमेटी ने उन्हें भी सूची में शामिल किया था लेकिन उनके आचरण, व्यवहार और अच्छे न्यायिक अधिकारी होने की कारण उन्हें राहत प्रदान की गई. एक जिला जज अवकाश ग्रहण करने के कारण कार्यवाही से राहत पा गए. काफी समय से निलंबित चल रहे सुलतानपुर के एडीजे को भी राहत प्रदान की गई है. संविधान 235 अनुच्छेद में हाईकोर्ट को जिला न्यायालयों में कार्यरत न्यायिक अधिकारियों पर नियंत्रण रखने का अधिकार दिया गया है. यह कार्यवाही एक संकेत के रूप में है. इस सिलसिले में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

सहारनपुर में हुई अनोखी शादी, ऑनलाइन हुई सारी रस्म

 


सहारनपुर। तीतरो एक अनोखी शादी का गवाह बना। शादी सात समंदर पार अमेरिका में हुई। जबकि, शादी की रस्में तीतरो में ही पूरी की गई। रस्में ऑनलाइन हुई और परिजन भी ऑनलाइन ही शादी का हिस्सा बने। खास बात यह है कि शादी की दावत का भी तीतरो में आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मेहमानों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया।दरअसल, सहारनपुर के कस्बा तीतरो निवासी राजकुमार चौधरी का बेटा राजकमल अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में स्कॉलर है। वहीं पर उसकी पहचान तमिलनाडु की रहने वाली राजलक्ष्मी अश्विनी से हुई थी। राजलक्ष्मी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पोस्ट डॉक्टोरल फैलोशिप कर रही है। करीब दो साल पहले दोनों ने वैवाहिक बंधन में बंधने का निर्णय लिया। जिसके बाद दोनों की सगाई हो गई थी। तय हुआ था कि दोनों की शादी धूमधाम से भारत में ही की जाएगी। 

राजकुमार ने बताया कि दो साल पहले भारत में शादी करना तय हुआ था, लेकिन कोरोना के कारण शादी का कार्यक्रम टाल दिया गया था। अब फिर से शादी का कार्यक्रम तय हुआ तो कोरोना के केस बढ़ गए। जिस कारण राजकमल के परिजनों को अमेरिका का वीजा नहीं मिल सका। जबकि, युवती पक्ष के लोग पहले से ही अमेरिका में रह रहे हैंवाशिंगटन के विष्णु मंदिर में हुई शादी 

शादी का कार्यक्रम भारतीय रिति रिवाज के साथ ही संपन्न कराय गया। वाशिंगटन के विष्णु मंदिर में शादी हुई। जबकि, शादी की रस्में तीतरो में ऑनलाइन पूरी कराई गई। सुबह के समय मंढ़ा पूजन हुआ। परिजनों ने तीतरो में ही दावत का भी इंतजाम किया और मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया था। 

लड़की पक्ष की ओर से इस शादी में राजलक्ष्मी का पहले से अमेरिका में शिक्षा ग्रहण कर नौकरी कर रहा उसका छोटा भाई तथा वीजा लेकर अमेरिका पहुंचे माता पिता के साथ साथ परिवार के अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया। 

सोमवार को शादी ऑनलाइन देखने के लिए एक लिंक जारी किया गया, जिसके बाद परिजनों ने सभी रिश्तेदारों को लिंक शेयर किया। इस खास अनोखी शादी का लोगों में खासा उत्साह नजर आया।। 

उत्तराखंड की सीमाएं सील, बिना जाँच के नहीं होगा प्रवेश

 


देहरादून ।कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन को लेकर चिंता और उत्तराखंड में संक्रमण बढ़ने के बाद सरकार ने राज्य के सभी कोरोना योद्धाओं की कोरोना जांच करने का निर्णय लिया गया है। वायरस के लक्षण वाले हर मरीज की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य की जा रही है। इसके साथ ही एक बार फिर राज्य के बार्डर, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बाजारों में रैंडम कोविड जांच का भी निर्णय लिया गया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को सीएम आवास में कोविड कंट्रोल को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसमें राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने डीएम और एसएसपी को स्थिति पर नियंत्रण रखने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस तैनात करने के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने वायरस के नए स्वरूप को देखते हुए एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की गहन निगरानी व जांच के निर्देश दिए हैं। विदेशों से आने वालों के पॉजिटिव आने पर अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेसिंग करने को कहा गया है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत, मुख्य सचिव डा. एस एस संधु, अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन, सचिव अमित नेगी सहित कई अफसर मौजूद थे। एक सप्ताह बाद फिर समीक्षा होगी 

उत्तराखंड में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद सोमवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति का आंकलन किया गया। इस बैठक के दौरान एक्सपर्ट कमेटी और स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई राय पर चर्चा हुई। उसके बाद रेंडम चैकिंग और राज्य में जांच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। सचिव स्वास्थ्य डॉ पंकज पांडेय ने बताया कि एक सप्ताह बाद फिर उच्च स्तरीय बैठक होगी जिसमें आगे के कदमों को लेकर चर्चा की जाएगी। एक दिन में 25 हजार जांच

सचिव स्वास्थ्य डॉ पंकज पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एक दिन में राज्य भर में 25 हजार सैंपलों की जांच अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कोविड मानकों का पालन कराने और भीड़भाड वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग अनिवार्य करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कान्टैक्ट ट्रेसिंग को सुनिश्चित करने को कहा गया है। जिन लोगों ने अभी तक दूसरी डोज नहीं लगाई है उनकी पहचान कर दूसरी डोज सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके लिए हर घर दस्तक अभियान चलाया जाएगा।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 30 नवंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 30 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक*)

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - एकादशी 01 दिसम्बर रात्रि 02:13 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - हस्त रात्रि 08:34 तक तत्पश्चात चित्रा*

⛅ *योग - आयुष्मान 12:03 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:12 से शाम 04:34 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - उत्पत्ति एकादशी, आलंदी यात्रा (पुणे)*

💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞यदि आपको अंधेरे या भूत-प्रेत से डर लगता है या किसी भी प्रकार का भय है तो आप मंगलवार के दिन पूजा के समय ॐ हं हनुमंते नम: का 108 बार जप करें।


🌷 *उत्पत्ति एकादशी* 🌷

➡️ *30 नवम्बर 2021 मंगलवार को प्रातः 04:14 से रात्रि 02:13 तक (यानी 30 नवम्बर, मंगलवार को पूरा दिन) एकादशी है।*

💥 *विशेष - 30 नवम्बर, मंगलवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*

🙏🏻 *उत्पत्ति एकादशी ( व्रत करने से धन, धर्म और मोक्ष की प्राप्ति होती है | - पद्म पुराण )*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *स्नान के साथ पायें अन्य लाभ* 🌷

 🐄 *गोमय से ( देशी गौ-गोबर को पानी में मिलाकर उससे ) स्नान करने पर लक्ष्मीप्राप्ति होती है तथा गोमूत्र से स्नान करने पर पाप-नाश होता है | गोदुग्ध से स्नान करने पर बलवृद्धि एवं दही से स्नान करने पर लक्ष्मी की वृद्धि होती है | ( अग्निपुराण : २६७.४-५)*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पौष्टिक खजूर* 🌷

🔹 *१३२ प्रकार की बीमारियों को जड़ से उखाडनेवाला, त्रिदोषनाशक खजूर तुरंत शक्ति – स्फूर्ति देनेवाला, रक्त – मांस व वीर्य की वृद्धि करनेवाला, कब्जनाशक, कान्तिवर्धक, ह्रदय व मस्तिष्क का टॉनिक है |* 

💥 *सेवन - विधि : बच्चों के लिए २ से ४ और बड़ों के लिए ४ से ७ |*

🙏🏻 *


📖 *

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🍀🌹🌻🍁🌺💐🌸🙏🏻पंचक काल,

.

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके अंदर भोग विलास की भावना बढ़ेगी। आज धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों पर भी आप  कुछ धन व्यय करेंगे। यदि आज आप ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाए, क्योंकि उन रुपयों के वापस मिलने की संभावना बहुत कम है। आज सायंकाल से लेकर रात्रि तक आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा  क्योंकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज के दिन आपके जीवन में विध्न बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं। आज आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइस गिफ्ट मिल सकता है। आज आप अपने किसी परिजन की मदद के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम कर सकते हैं। यदि आज आप अपने व्यापार में किसी को उधार देंगे, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है, इसीलिए सावधान रहें।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए अपने किसी भाई से मदद ले सकते हैं। आज आपको नौकरी में भी अपने मन मुताबिक कार्य करने को मिलेगा, जिसके कारण आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। यदि परिवार के किसी सदस्य से आज कोई मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो, तो आपको चुप रहना ही बेहतर रहेगा। यदि आज किसी कार्य को करें, तो उसमें धैर्य बनाए रखें, तभी वह सफल होता दिख रहा है, लेकिन यदि आपने जल्दबाजी में किसी कार्य को किया, तो वह भविष्य मे आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज आपके आध्यात्मिक ज्ञान में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आप अपनी बुद्धि व विवेक से अपने व्यापार के लिए कुछ नई खोज करेंगे। आज आपको दूसरों की कमियों को ढूंढने से पहले अपने अंदर झांकना होगा कि आपके अंदर भी कुछ कमियां है, इसलिए आपको किसी दूसरे को गलत नहीं कहना हैं। आज यदि आप किसी संपत्ति को खरीदेंगे, तो वह आपको भविष्य में भरपूर लाभ देगी। सायंकाल के समय आज आप अपनी संतान की शिक्षा से संबंधित किसी वरिष्ठ सदस्य से मिलने जा सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज आप अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अपनी शान शौकत के लिए भी व्यय करेंगे, जिसे देखकर आपके परिवार के सदस्य भी आपसे ईर्ष्या करेंगे, इसलिए आपको उनसे सतर्क रहना होगा। आज आपको अपने परिवार के सदस्यों की मदद से किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति हो सकती है। व्यापार में आज आपको दिनभर छुटपुट लाभ के अवसर प्राप्त होते रहेंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचानना होगा, तभी आप उनसे लाभ कमा पाने में सफल रहेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। सायंकाल से लेकर रात्रि तक आपके सामने कुछ ऐसे आवश्यक खर्च आएंगे, जो आपके ना चाहते हुए भी मजबूरी में करने पड़ेंगे, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे। आज आपको संतान की शिक्षा से संबंधित कोई ऐसी सूचना सुनने को मिलेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आज आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने से रोकना होगा, तभी आप अपने सभी कार्यों को आसानी से पूरा कर पाएंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज के दिन आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रह सकता है। यदि आप नौकरी करते हैं, तो आज आपके अधिकारों में वृद्धि होगी और आपका उत्तरदायित्व बढेगा। परिवार के सदस्यों की ओर से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। राज्य व समाज की ओर से आज आपको कोई सहयोग भी प्राप्त होगा। सायंकाल का समय आज आप अपनी नौकरी में कुछ ऐसे निर्णय लेने में सफल रहेंगे, जो आपके लिए लाभदायक रहेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको भाइयों से संबंधित कष्ट होने की संभावना दिख रही है। आज आपके सामने कुछ अनावश्यक खर्च आएंगे, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे, इसलिए आपको अपने बढ़ते हुए खर्चे पर भी लगाम लगाने होगी। सायंकाल के समय आज आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जो आपकी सफलता में चार चांद लगाएंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आप अध्यात्म के कार्य में व्यतीत होगा। आज आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में कुछ कमी आ सकती है, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आज आप कुछ सामाजिक क्रियाकलापों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसका आपको लाभ मिलेगा। आज आपको अपने मन की बात किसी दूसरे से उजागर करने से पहले ध्यान देना होगा। यदि आपने ऐसा किया, तो यह आपके लिए कोई परेशानी भी खड़ी कर सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज के दिन आपके निर्णय लेने की क्षमता से आपको लाभ मिलेगा। यदि आपका कोई कार्य वाद विवाद से लंबित है,तो आज उसमें आपको जीत मिल सकती है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न चित्त होगा और आप अपने मित्रों व परिवार के सदस्यों के लिए किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। सायंकाल से लेकर रात्रि तक का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज के दिन आप अपने भविष्य की कुछ नई योजनाओं को लेकर लोगों से विचार-विमर्श कर सकते हैं, जिसमें आपको अपनी पत्नी व संतान के साथ की आवश्यकता होगी। सायंकाल का समय आज आप गाने बजाने में व्यतीत करेंगे। आज संतान की तरक्की से आपके खानदान का नाम ऊंचा होगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। व्यापार में भी आज आपको बुजुर्गों के सहयोग से किसी लंबे समय से रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ चिंताग्रस्त रहने वाला है। आज आपको कोई ऐसी सूचना सुनने को मिलेगी, जिसके कारण आपकी चिंता बढ़ेगी, जिसके कारण आप अपनी मधुर वाणी का प्रयोग करके उसे शीघ्र ही समाप्त कर लेंगे। आज आपकी संतान व पत्नी के प्रति भी प्रेम भावना बढ़ेगी। रात्रि के समय आपके घर किसी स्थिति का आगमन हो सकता है। आज आप अपनी बुद्धि व विवेक का प्रयोग करके अपने व्यापार के कुछ निर्णयों को लेंगे तो उसमें सफल रहेंगे


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

 

 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे

सोमवार, 29 नवंबर 2021

दिल्ली से आई दुल्हन खुद कार चलाकर फेरे लेने पहुंची


रुड़की। बुलेट रानी की तर्ज पर एक दुल्हन अपने "सपनों के राजकुमार से सात फेरे लेने के लिए खुद कार चलाकर मंडप तक पहुंची। खास बात यह है कि दोनों की लव मैरिज है। दरअसल रुड़की की पूनम तंवर को ब्याहने दिल्ली से सुमित शर्मा बारात लेकर रुड़की पहुंचे। शादी का प्रोग्राम दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर एक बैंकट हॉल में किया गया है। दुल्हन की पोशाक में कार चलाकर मंडप की तरफ बढ़ती दुल्हन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रही है।

दरअसल रुड़की आकाशदीप एन्क्लेव निवासी पूनम तंवर और दिल्ली निवासी सुमित शर्मा आज वैवाहिक जीवन मे बंधने जा रहे है। दिल्ली हरिद्वार हाईवे स्थित बैंकट हॉल में समारोह का आयोजन किया गया है। दिलचस्प बात ये रही कि दुल्हन ब्यूटीपार्लर से तैयार होकर खुद कार चलाकर बैंकट हॉल पहुँची। रुड़की की सड़कों पर दौड़ती दुल्हन की कार आकर्षक का केंद्र रही। करीब 5 किलोमीटर का सफर तय कर दुल्हन हमसफ़र के पास पहुँची और सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन मे बंध गई। दुल्हन पूनम तंवर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि करीब 1 साल पूर्व उनके पिता का देहांत हो गया था, तब से परिवार की जिम्मेदारी उनपर और माँ पर आगई थी, तभी से वह कामकाज और गाड़ी खुद चलाती है, उन्होंने बताया शादी की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर है इसलिए वह खुद ही ब्यूटीपार्लर से तैयार होकर गाड़ी चलाते हुए बैंकट हाल पहुँची। उन्होंने बताया पिता से उन्हें सीख मिली है कि जिम्मेदारियों को पूरी लगन मेहनत से निभाना चाहिए, पिता से मिली शिक्षा के मुताबिक ही वह पूरी जिम्मेदारी को निभा रही है और अपनी शादी को सेलिब्रेट कर रही है। दुल्हन की पोशाक में कार चलाकर मंडप पहुँची दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हो रहा है।

मुजफ्फरनगर एआरटीओ में झोल।: डीएसपी की गाड़ी का सहारनपुर में होने के बावजूद मुजफ्फरनगर में कर दिया चालान


मुजफ्फरनगर ।सड़क पर वाहनों के चालान काटने में एक नया मामला सामने आया है। डीएसपी यतेंद्र नागर की पर्सनल कार का मुजफ्फरनगर एआरटीओ ने चालान काट दिया। खास बात यह है कि जिस समय चालान किया गया उस समय डीएसपी यतेंद्र नागर सहारनपुर की एससीएसटी अदालत में एक मामले की सुनवाई के लिए मौजूद थे।डीएसपी यतेंद्र नागर वर्तमान में डीएसपी सीएम सिक्योरिटी के पद पर तैनात हैं। यतेंद्र नागर सहारनपुर तैनात रहे हैं। सोमवार को उनका सहारनपुर में विशेष न्यायधीश एससीएसटी एक्ट की अदालत में एक मामले की सुनवाई के लिए पहुंचे थे। जिसके लिए वह लखनऊ से सहारनपुर आए थे। डीएसपी यतेंद्र नागर अपनी पर्सनल कार से सहारनपुर पहुंचे। उनका कहना है कि वह करीब 11.30 बजे सहारनपुर में अदालत में पहुंच गए थे। इसके बाद तीन बजे तक कोर्ट में ही रहे। जबकि, करीब दो बजे उनकी कार का चालान मुजफ्फरनगर एआरटीओ द्वारा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब वह अपनी कार के साथ सहारनपुर में मौजूद थे तो उनका चालान उस समय मुजफ्फरनगर में कैसे हो सकता है।

एआरटीओ मुजफ्फरनगर विनीत मिश्रा ने बताया कि सोमवार को नेशनल हाईवे पर ओवर स्पीड के चालान किए गए थे। सभी गाड़ियों का डाटा एकत्र कर बाद में चालान किए गए। जिस गाड़ी का चालान हुआ वह किस समय निकली और कितनी स्पीड पर थी इसका पूरा डेटा मौजूद है।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अमित शाह के प्रस्तावित दौरे की समीक्षा

 मुजफ्फरनगर । आगामी 2 दिसंबर को देश के यशश्वी केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जनपद सहारनपुर स्थित माता शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय के शिलान्यास एवं विशाल जनसभा कार्यक्रम हेतु तैयारियों की समीक्षा व जनसभा के सफल आयोजन हेतु मुख्यमंत्री की जनप्रतिनिधियों व शासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बातचीत की। इस दौरान  राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, प्रमोद ऊंटवाल, जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ आलोक कुमार यादव सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। 


निरंकारी सन्त समागम में हुई ज्ञान वर्षा

 


मुजफ्फरनगर, 29 नवंबर। ‘‘परमात्मा यदि हमारा अपना है तो इसका रचा हुआ संसार भी हमारा अपना ही है। यह परमात्मा सबका आधार है। हर एक में और ब्रह्मांड के कण-कण में इसी का वास है। ऐसा भाव जब हृदय में बस जाता है तब किसी अन्य वस्तु अथवा मनुष्य में फिर कोई फर्क नज़र नहीं आता। अतः हम यह कह सकते हैं कि ‘‘समस्त संसार-एक परिवार‘‘ की भावना जीवन में धारण करने से ही उन्नति सम्भव है।’’

 निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने वर्चुअल रूप में आयोजित 74वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम के दूसरे दिन विगत शाम को हुए सत्संग समारोह को सम्बोधित करते हुए उक्त विचार व्यक्त किए जिसका आनंद मिशन की वेबसाइट एवं साधना टी.वी.चैनल के माध्यम द्वारा विश्वभर के निरंकारी श्रद्धालु भक्त घर बैठे ही प्राप्त कर रहे हैं।

 सत्गुरु माताजी ने प्रतिपादन किया कि यदि हम आध्यात्मिकता के दृष्टिकोण से देखें तो वास्तविक रूप में सबका आधार यह परमात्मा ही है जिस पर विश्वास भक्ति की बुनियाद है। इसीलिए अपनत्व के भाव को धारण करके हम सब एक दूसरे के साथ सद्भावपूर्ण व्यवहार करें। हर एक के प्रति मन में सदैव प्रेम की ही भावना बनीं रहे, नफ़रत की नहीं। यदि हम किसी के लिए कुछ कर भी रहे हैं तब उसमें सेवा का भाव हो, एहसान का नहीं।

 परमात्मा पर विश्वास की बात को और अधिक स्पष्ट करते हुए सत्गुरु माताजी ने कहा कि जब हम इस परमसत्ता को ब्रह्मज्ञान द्वारा जान लेते हैं तो फिर इस पर विश्वास करने से ही हमारी भक्ति सही अर्थों में और सुदृढ़ होती है। उसके उपरान्त फिर जीवन में घटित होने वाले विभिन्न प्रकार के उतार-चढ़ावों के कारण हमारा मन विचलित नहीं होता। यह दृढ़ता हमें सत्संग, सेवा और सुमिरण के माध्यम से प्राप्त होती है।

 इसके पूर्व सायं 5.00 बजे से चल रहे सत्संग समारोह में देश-विदेश से भाग ले रहे वक्ता, गीतकार एवं कवियों ने अपने-अपने व्याख्यान, गीत एवं कविताओं के माध्यम से समागम के मुख्य विषय ‘‘विश्वास, भक्ति, आनंद’‘ पर रोशनी डाली।

यूपी में चलाएंगे जय योगी अभियान


मुजफ्फरनगर । विश्व हिन्दू महासंघ योगी जी के खिलाफ तंज कसने वालो को करारा जवाब देगा। योगी सरकार के विकास कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए दिसंबर माह में जय जय जय योगी सरकार के नाम से संपूर्ण उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित करेगा।

   उक्त बातें विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित करते हुए वर्चुअल बैठक में कही। प्रजापति ने कहा कि मंडल प्रभारी जिला अध्यक्षों के साथ मिल बैठकर मंडल वाइज कार्यक्रम निर्धारित  कर लें । इन कार्यक्रमों में प्रदेश के पदाधिकारी गण भी भाग लेंगे। पोस्टर, पर्ची, होर्डिंग, बैनर, स्टीकर , पेंटिंग, कार्ड, बैठक ,सम्मेलन,  रथयात्रा, सोशल साइट्स, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , प्रिंट मीडिया इत्यादि के माध्यम से हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। प्रजापति ने पूरी दृढ़ता के साथ कहा कि बरसाना अधिवेशन के पश्चात कार्यकर्ता साथी इतने जोश में हैं कि योगी आदित्यनाथ जी महाराज के खिलाफ विष वमन करने वालों को करारा जवाब देंगे।

   बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अवस्थी ने कहा कि हिंदुत्व व विकास के महानायक योगी जी के कार्यों की वजह से उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश से सर्वोत्तम प्रदेश बन रहा है। चुनाव में महासंघ योगी जी के साथ ढाल बनकर खड़ा हो गया है, तथा विपक्ष के सारे षड्यंत्रों को बेनकाब करेगा।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर केसरी, प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ हरिओम पाठक ,श्रीमती गंगा धाकड़ ,प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर अगरिया ,मातृशक्ति महामंत्री श्रीमती संतोष मिश्र ,सोशल मीडिया प्रदेश महामंत्री विशाल सिंह,  प्रदेश मंत्री विष्णु कांत चौबे, प्रमोद त्यागी ,कामेश कुमार आर्य, चंद्र प्रकाश गुप्त , मंडल प्रभारी शरद परमार, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, शिव विलास शर्मा ,अजय कुमार शुक्ला, दिनेश चंद्र पांडे, श्रीकांत शर्मा  ने भी विचार व्यक्त किए।

   बैठक में मातृशक्ति से श्रीमती रोशनी अग्रवाल, कंचन गंभीर जी, दृष्टि त्यागी जी ,डॉ अंजना राठौर, गायत्री सिंह ,कुमकुम चौधरी ,मंजू श्रीवास्तव ,छवि कौशल सहित महासंघ के विशाल उपाध्याय, राकेश दुबे, गंगा शर्मा कौशिक, मनोज कुमार सिंह ,सुरेंद्र सिंह, राज कुमार जायसवाल ,गोविंद राजपूत ,आलोक चौधरी, राम हरि चौधरी ,उमेश कुमार ओझा, आशुतोष त्रिपाठी, राजीव शुक्ला, महेंद्र सिंह ,राजकुमार ,एसके द्विवेदी ,उदय प्रकाश पांडे ,किशोर राठौर ,मनोज कुमार श्रीवास्तव, राजेंद्र पांडे ,जगदीश केसरवानी, शशिकांत सरोहा, कुलदीप केसरवानी ,सच्चिदानंद सिंह, देवांश वर्मा ,अतुल खन्ना ,दिलीप कुमार प्रजापति ,रेडमी, राकेश बाजपेई ,सौरभ शुक्ला ,ऋषभ जी, सोनू वर्मा सहितभारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर को इस विभाग में यूपी में मिली एक नंबर रैंकिंग

 


मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा अक्टूबर माह 2021 में यूपी हेल्थ डैश बोर्ड की रैंकिंग में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद को यह उपलब्धि जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव द्वारा स्वास्थ्य विभाग के निरंतर अवलोकन एवं मार्गदर्शन के फलस्वरूप हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग एवं प्रयासों से जनपद अप्रैल माह से सितंबर माह तक निरंतर यूपी हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग में शीर्ष के 10 जनपदों में स्थान पर रहा। सभी के सतत प्रयासों के साथ अक्टूबर माह में जनपद यूपी हेल्थ डैशबोर्ड में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद गर्भवती महिलाओं की 4 प्रसव पूर्व जांचे एवं हीमोग्लोबिन की जांच कराने में पूरे प्रदेश में जनपद प्रथम स्थान पर है। इसके साथ ही 0-1 वर्ष के आयु के शिशु के नियमित टीकाकरण भी जनपद में शत प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि आशाओ के प्रोत्साहन राशि के भुगतान में भी जनपद शीर्ष के जनपदों में से एक है। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

नई मंडी की पॉश कॉलोनी में 50 लाख की चोरी से हड़कंप

 


मुजफ्फरनगर । सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी के घर से करीब 50 लाख रुपयों की संपत्ति चोरी कर ली। घटना के समय गृह स्वामी अपनी पत्नी के साथ बाहर गया हुआ था। आज वापस लौटने पर घटना का पता चला, तब मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर सीओ व इंस्पेक्टर नई मंडी, फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। हैरानी की बात है कि बदमाशों ने चाबी से ही आवास और अलमारी का ताला खोला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी ओम रेजिडेंसी मे मामचंद गुप्ता अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। वह सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। बताया गया कि 4 दिन पूर्व शामली निवासी उनके भाई का निधन हो गया था। वह अपनी पत्नी के साथ शामली गए हुए थे। आज सवेरे वे वापस लौटे तो, उन्होंने अपने आवास का दरवाजा खुला पाया। वह भीतर गए और पाया कि घर का सभी सामान अस्त-व्यस्त है। उन्होंने अपनी अलमारी चेक की, तो अलमारी का ताला लगा था। अलमारी खोलने पर उन्होंने पाया कि वहां रखे करीब 40 लाख के गहने व 70 हजार की नकदी चोरी हो चुकी है। मामचंद गुप्ता का कहना है कि बदमाशों ने घर का दरवाजा भी चाबी से ही खोला था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर वापस लौट गए। कार्यवाही होती न देख पीड़ित के भतीजे मोनू मित्तल ने एसएसपी अभिषेक यादव को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव व इंस्पेक्टर नई मंडी पंकज पंत पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

सहारनपुर में अमित शाह की जनसभा के लिए समीक्षा बैठक

 


सहारनपुर । आगामी 2 दिसंबर को कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत देश के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जनपद सहारनपुर स्थित माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के शिलान्यास एवं विशाल जनसभा कार्यक्रम हेतु तैयारियों की समीक्षा विधानसभा के सफल आयोजन हेतु जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों की बैठक पश्चिम के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें अशोक बाटला विधानसभा प्रभारी ने भी सहभागिता की।

बैठक में सांसद विधायक शामली सहारनपुर मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे

जानसठ थाना क्षेत्र में बिना मार्का की खाद बरामद

 


मुजफ्फरनगर। देर रात स्थानीय किसानों की शिकायत पर जिला अधिकारी चंद्रभूषण सिंह एवं एसडीएम जानसठ के आदेश पर भोपा थाना प्रभारी सुभाष अत्री ने पुलिस बल के साथ देर रात 8:00 बजे सिकंदरपुर के जंगल में की छापेमारी जहां पर लगभग 260 बिना किसी मारका के खाद एवं डाई और लगभग 25 केमिकल ड्राम एवं अन्य सामग्री मिली जिसके बाद भोपा पुलिस ने मौके पर गोदाम को सील कर दिया जिसके बाद सोमवार को जिला अधिकारी के आदेश अनुसार खाज की जांच करने के लिए एक टीम मौके पर पहुंचेगी सूत्रों की माने तो स्थानीय किसानों का यह भी कहना है कि उक्त खाद्य गोदाम राजनीतिक नेताओं की मेहरबानी से लगाई गई है जिसमें विभागीय द्वारा केवल खानापूर्ति ही की जाएगी इस तरह की चर्चा भी किसानों के बीच चल रही है ,वही एसडीएम जानसठ ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच की जाएगी दोषी पाए जाने पर किसी भी व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा जांच निष्पक्ष की जाएगी ।

अमित शाह की जनसभा के लिए बैठक में हुआ विचार विमर्श




मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल द्वारा किया गया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया उपस्थित रहे में सर्व प्रथम मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने उपस्थित जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व प्रभारी मोर्चा जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक प्रकोष्ठ एवं विभाग, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, समस्त नामित एवं भाजपा सभासद को संबोधित करते हुए बताया कि हम सब का सौभाग्य है कि जनपद सहारनपुर के पुवारका में 2 दिसम्बर 2021 को भारत के यशस्वी ग्रहमंत्री अमित शाह व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी माँ शाकुम्भरी विश्व विद्यालय का शिलान्याश करेंगे।

तत्पश्चात सहारनपुर पुवारका में एक विशाल जनसभा होगी जनसभा में जनपद मुजफ्फरनगर से 200 बसो के लक्ष्य लेकर सभी विधानसभाओ से सभी कार्यकर्ता बसो के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में 2 दिसम्बर 2021 को 11 बजे सहारनपुर पुवारका जनसभा में पहुँचकर अपने यशस्वी ग्रहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  को सुने।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा उपस्थित सभी पदाकारियों से आवहान किया कि सभी अपनी-अपनी विधानसभाओं में मण्डल स्तर पर जन सम्पर्क कर अपने प्रिय नेताओ के विचारों को सुनने हेतु निर्धारित बसो के द्वारा में 2 दिसम्बर 2021 को 11 बजे सहारनपुर पुवारका विशाल जनसभा में पहुंचे।

कार्यक्रम मुख्य रूप से राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, चरथावल विधानसभा प्रभारी राजपाल जुडडा, पिछडा आयोग स० जगदीश पांचाल, जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, अमित चौधरी, रोहताश पाल, राजीव गुर्जर, शरद शर्मा, जिला मंत्री वैभव त्यागी, राहुल वर्मा, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, सचिन सिंघल, सुनील दर्शन, सुधीर खटीक, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, अंचित मित्तल, कार्तिक काकरान, अमित रावल, कविता सैनी, राजकुमार सिद्धार्थ, मौ० सलीम, सुन्दरपाल, रक्षित नामदेव, सचिन सैनी, अरविन्द राज शर्मा, कर्नल सुधीर, जिला पंचायत सदस्य तरूण पाल, रामनाथ ठाकुर, श्रीभगवान, प्रवीण कुमार, ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुण्डीर, अनिल राठी, नरेन्द्र चौधरी, गौरव पंवार, पंकज त्यागी, रविश अंसारी, रोशनलाल छत्रालिया, राजेश पाराशर, कपिल त्यागी, हरेन्द्र पाल, रोहित तायल, अशोक धीमान, मुकेश शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, सुनील सिंघल, हरपाल सिंह महार, बश्शेवर दयाल आदि उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री ने किया वादा पूरा वापस हुए कृषि बिल, विपक्ष का हंगामा


 नई दिल्ली। तीनों विवादित कृषि कानूनों की वापसी से संबंधित विधेयक को आज लोकसभा में पेश किया गया। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्ष के हगामे के बीच इसे सदन के पटल पर रखा। विपक्ष के हंगामे के बीच यह बिल लोकसभा से पास हो गया। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस विधेयक पर सदन में चर्चा की मांग की है। विपक्ष के हंगामे के कारण सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश को संबोधित करते हुए इन कानूनों की वापसी की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि हम कहीं न कहीं कुछ किसानों को इसके फायदे समझाने में सफल नहीं हो पाए।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी के सांसदों ने विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। परिसर में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित कांग्रेसी सदस्य एक बड़ा बैनर फैलाए हुए थे जिसमें अंग्रेजी में लिखा था -हम काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 29 नवंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 29 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक*)

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - दशमी 30 नवंबर प्रातः 04:13 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी रात्रि 09:42 तक तत्पश्चात हस्त*

⛅ *योग - प्रीति 30 नवंबर रात्रि 02:51 तक तत्पश्चात आयुष्मान्*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:20 से सुबह 09:43 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:59* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पंचक काल,

.

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡️ *30 नवम्बर 2021 मंगलवार को प्रातः 04:14 से रात्रि 02:13 तक (यानी 30 नवम्बर, मंगलवार को पूरा दिन) एकादशी है।*

💥 *विशेष - 30 नवम्बर, मंगलवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें.......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है..


 📖 **धन के नुकसान से बचें : यदि बेवजह धन का नुकसान हो रहा है। धन चोरी हो रहा है, डूब रहा है या गायब हो जाता है तो रोज सुबह नीम की लकड़ी से दातुन करें। रात को झूठे बर्तन किचन में न रखें। उत्तर दिशा में बैठकर ही भोजन करें और भोजन की थाली में हाथ न धोएं।

📒 **

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 12 होते हैं। 12 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको हर मामले में सोच समझकर चलने का होगा। यदि आज आप घर, नौकरी अथवा कहीं पर भी किसी व्यक्ति को कोई सलाह दें, आपको उसमें ध्यान देना होगा कि बाद में आपको इसके लिए पछताना न पड़े। यदि आप आज किसी बैंक अथवा व्यक्ति, संस्था आदि से कोई ऋण लेने की सोच रहे हैं, तो आज वह आपको आसानी से मिल जाएगा। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज यदि आपके भाई और बहन के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो उसे किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से समाप्त करने में सफल रहेंगे। आज आपको अपनी संतान से संबंधित कुछ जरूरी निर्णय लेने पड़ सकते हैं। आज आपको किसी जरूरी काम के लिए अक्समात यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने मे कामयाब रहेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आज आप अपने धन को बढ़ाने में व्यस्त रहेंगे और अपने व्यापार मे धन वृद्धि के लिए यदि आपके दिमाग में कोई आईडिया आए, तो आपको उसे तुरंत आगे फॉरवर्ड करना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आपका वह आइडिया टल सकता है। आज सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी लाभ मिल सकता है। आज आपको अपनी फिजूलखर्ची की आदत पर रोक लगानी होगी, तभी आप अपने धन को बचाने में सफल रहेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज विद्यार्थियों को अपने द्वारा किए गए परिश्रम का मीठा फल प्राप्त होगा, जिसके कारण वह फूले नहीं समाएंगे। यदि आज कुछ विद्यार्थी विदेश से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, तो वह उसमें सफल रहेंगे। आज आप अपनी शान शौकत के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिसके कारण आपके शत्रु आपकी तरक्की देखकर आपसे ईर्ष्या करेंगे। नौकरी कर रहें जातकों को आज पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी कोई सूचना सुनने को मिलेगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको माता पिता के सहयोग और आशीर्वाद से किसी संपत्ति के मिलने की प्रबल संभावना बनती दिख रही है। आज आपकी परिवार के किसी सदस्य से कहासुनी हो सकती है,जिसके कारण आपका मन परेशान रहेगा। यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई नाराजगी चल रही है, तो आज आप अपनी मधुर वाणी का प्रयोग करके उसे दूर करने में सफल रहेंगे। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट है, तो उसके कष्टों में आज वृद्धि हो सकती है, जिसके कारण आपका मन परेशान रहेगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आपके मन में किसी लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने का जोश रहेगा, जिसे आप पूरा करने में सफल हो जाएंगे। आज आपको साहस पूर्वक अपने सभी कार्यों को पूरा करना होगा, तभी वह पूरे हो सकेंगे। सायंकाल के समय आज आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है, जिसके कारण परेशान रहेंगे और व्यस्तता अधिक होगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपको हर मामले में लाभ देने की उम्मीद दिख रही है। जीवनसाथी के साथ यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो आज वह दूर होगी, जिसके कारण आप अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने ले जा सकते हैं। आज आप दिल से दूसरों के लिए पहले सोचेंगे और सच्चे दिल से सेवा करेंगे, इससे आपके मन को शांति मिलेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा। सायंकाल का समय आज आप अपनी संतान की समस्याओं को सुनने में व्यतीत रहेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज के दिन आपका मन कुछ दुखी व परेशान रहेगा, जिसके कारण आपको किसी कार्य को करने में मन नहीं लगेगा, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि आज घर अथवा व्यापार में कोई निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर लें, नहीं तो उसके लिए आपको पछताना पड़ सकता है। यदि कोई वाद विवाद राज्य में लंबित है,तो उसमें भी आपको सफलता मिल सकती है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज कार्यालय में कुछ असुविधा हो सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अपने गुरुजनों का साथ मिलेगा। आज आपके अंदर दान पुण्य व परोपकार की भावना भी विकसित होगी, जिसके कारण आप अपने धन का कुछ हिस्सा गरीबों में व्यतीत करेंगे। सायंकाल के समय आपको पेट दर्द, थकान, सिर दर्द, बुखार आदि जैसी कुछ समस्याएं अपनी चपेट में ले सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आपको किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति होती दिख रही है। साथ ही ससुराल पक्ष से भी आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आपके सामने कुछ खर्च आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे, लेकिन वह सब आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही करने होंगे। व्यवसाय में भी आज आपका खूब मन लगेगा, लेकिन आपको अपने रुके हुए कार्यों की पूर्ति होने से आज मन में प्रसन्नता होगी। भाइयों से यदि कोई लंबे समय से विवाद चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज आप अपनी सभी जिम्मेदारी व अपने सभी कार्यों को आसानी से पूरा कर पाएंगे और यदि किसी नए कार्य को करेंगे, तो उसमें भी आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा, जिसके कारण वह आपको भरपूर लाभ देगा। आज आप सांसारिक सुख भोग के साधनों व नौकर चाकरो का सुख लेंगे। सायंकाल के समय आज आपको किसी यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको किसी लंबे समय से चल रहे मुकदमे में जीत मिल सकती है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज संतान पक्ष की ओर से भी आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। आज सामाजिक सम्मान मिलने से आपका मनोबल भी बढा रहेगा। रात्रि का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ हास्य विनोद में व्यतीत करेंगे। खुशमिजाज व्यक्तित्व होने के कारण आज आपके घर अथवा नौकरी में लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे।

रविवार, 28 नवंबर 2021

26 जनवरी दूर नहीं है, फिर से 4 लाख ट्रैक्टर तैयार : राकेश टिकैत


 मुंबई। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर मोदी सरकार को 26 जनवरी पर ट्रैक्टर रैली निकालने की चेतावनी दी है। तीनों कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद अब न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून की मांग करते हुए टिकैत ने सख्त लहजे में कहा, ''सरकार अपना दिमाग ठीक करने नहीं तो 26 जनवरी दूर नहीं है और 4 लाख ट्रैक्टर तैयार हैं।'' पिछले साल 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान राजधानी दिल्ली में हिंसा हुई थी और बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी लाल किले में दाखिल हो गए थे।मुंबई में रविवार को टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ''वे अपना दिमाग ठीक कर ले भारत सरकार, जो गुंडागर्दी करना चाहते हैं, वह गुंडागर्दी उनकी नहीं चलेगी। बहुत झेल लिया किसान ने एक साल... अपना दिमाग ठीक करके एमएसपी पर गारंटी कानून बना दे, नहीं तो 26 जनवरी दूर नहीं है। 26 जनवरी भी यहीं है और देश का 4 लाख ट्रैक्टर भी यही हैं और देश का किसान भी यहीं है। अपना दिमाग ठीक करके बात कर ले।''टिकैत ने मोदी सरकार को यह अल्टिमेटम ऐसे समय पर दिया है जब सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है और पहले ही दिन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए विधेयक पेश किया जाएगा। पिछले दिनों पीएम मोदी ने तीनों विवादित कानूनों को वापस लेने का ऐलान करते हुए एमएसपी पर विचार के लिए कमिटी गठन का वादा किया था।

किसान मजदूर महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत ने मोदी सरकार पर बरसते हुए कहा, ''सरकार धोखा कर रही है, सचेत रहने की जरूरत है। अभी सरकार बात करने की लाइन में नहीं आई है। ये सरकार षड्यंत्रकारी, बेईमान और धोखेबाज है। किसान समाज और मजदूरों को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है।''

पतंजलि के दीक्षांत समारोह में मेधावियों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, बाबा रामदेव की योग सेवाओं को सराहा


हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह के मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद रविवार को पतंजलि विश्वविद्यालय पहुँचे जहाँ पर महामहिम ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। प्रथम दीक्षान्त समारोह में राष्ट्रपति ने पतंजलि विश्वविद्यालय के नवीन परिसर का भी उद्घाटन किया। उन्होंने परमार्थ निकेतन में परिवार समेत गंगा आरती में भाग लिया। 

पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का स्वागत पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पूज्य स्वामी रामदेव जी व श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी ने किया जिसके उपरान्त महामहिम को स्वागत बैंड के साथ पतंजलि ऑडिटोरियम तक लाया गया। मंच पर महामहिम का स्वागत शाल व रूद्राक्ष की माला देकर किया गया। वहीं राष्ट्रपति को अपने बीच पाकर छात्र-छात्राओं ने महामहिम का स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट से किया। पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी ने विश्वविद्यालय को प्रगति रिपोर्ट पेश की। वहीं मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और कहा कि इस दीक्षान्त समारोह में पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा स्नातक, स्नात्कोत्तर, पी.एच-डी. की उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार देवभूमि में आना सौभाग्य की बात है। हरिद्वार का हमारी परम्परा में एक विशेष महत्व है क्योंकि यह भगवान विष्णु व भगवान शंकर जी की पावन स्थली व प्रवेश द्वार है।

आज से 10 वर्ष पूर्व योग को लेकर एक तपस्या के रूप में जानते थे और लोग सोचते थे कि योग वही कर सकता है जो सन्यासी होगा। मगर स्वामी रामदेव जी ने इस परिभाषा को बदल दिया है। आज हर व्यक्ति अपनी दिनचर्या में किसी न किसी रूप में योग अवश्य करता है।

2015 में भारत सरकार के प्रयासों के द्वारा प्रतिवर्ष 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में बनाने का निर्णय लिया गया है। यह वही प्रयास है जिसके परिणामस्वरूप 2016 में योग को यूनेस्को द्वारा विश्व की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल किया गया है।

आज कुछ लोग योग को धर्म के चश्मे से देखते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है। योग शरीर व मन को स्वस्थ रखने व उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करने की एक पद्धति है। आज क्यूबा जैसा राष्ट्र भी योग को मानता है जिसने योग दिवस मनाया। वहाँ के राष्ट्रपति ने खुद मुझसे कहा कि मैं खुद योग करता हूँ, साथ ही सूर्य नमस्कार भी करता हूँ और उसी ही राह पर आज सउदी अरब में सुश्री मारमाई को योग का प्रचार-प्रसार करने के लिए चुना गया है। यह भारत की बहुत बड़ी जीत है। योग सबके लिए है, योग सबका है। 

पतंजलि विश्वविद्यालय द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं उससे योग व आयुर्वेद के आधुनिक परिप्रेक्ष्य में विश्वपटल पर गौरवशाली स्थान प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। भारत की ज्ञान परम्परा का सम्मान विश्व समुदाय द्वारा हमेशा से किया जा रहा है, भविष्य में भी किया जाता रहेगा। राष्ट्रपति ने कहा कि मैं इस वर्ष अप्रेल माह में आना चाहता था मगर कोविड महामारी के कारण यहाँ न आ सका। जिस कारण एक अच्छा कार्य अधूरा रह गया था। मगर यह अधूरा कार्य पूर्ण करने के लिए मैं स्वस्थ व उत्साह के वातावरण के बीच यहाँ पर पहुँचा हूँ।

पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति ने प्रथम दीक्षान्त समारोह में बोलते हुए कहा कि 2006 में इस विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी जो आज योग, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, दर्शन, संस्कृत, अंग्रेजी, पर्यटन, प्रबंधन, आधुनिक विज्ञान व अनुसंधान के माध्यम के साथ विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। योग व आयुर्वेद आने वाले भविष्य का मूल है। पतंजलि विश्वविद्यालय देश व विदेश में सभी पाण्डुलिपियों का संरक्षण व लेखन प्रकाशन पर सर्वाधिक कार्य कर रही है। इस कार्य को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज भी किया गया है। भविष्य योग व वैदिक संस्कृति का है जहाँ आयुर्वेद से ही लोगों का उद्धार होगा। संसार योग, सनातन संस्कृति का अनुसरण करेंगे जिसकी तरफ आज पूरी दुनिया निहार भी रही है। पतंजलि विश्वविद्यालय यह सभी कार्य पूर्ण करने के प्रति संकल्पित है।

पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पूज्य स्वामी रामदेव जी ने ऑडिटोरियम में बैठे सभी विद्यार्थियों को एक साथ बैठे देखकर भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि जैसे एक माता-पिता का हृदय श्रेष्ठ व सफल संतान को देखकर गौरवान्वित होता है उसी प्रकार आज मेरा भी हृदय इन बच्चों को देखकर गौरवान्वित हो रहा है। आज अब इन बच्चों की श्रृंखला प्रारंभ हो गई है। अब हमें विश्व विजेता के पुरोधा बन करके अपनी भारत माता का मान बढ़ाना है। आज इसका यह संकल्प दिवस है। मैं गुरुकुल शिक्षा परम्परा से पढ़ा हूँ जिस पर लोग बड़ा प्रश्न खड़ा करते थे, इसका उपहास उड़ाते थे। लेकिन वही शिक्षा व्यवस्था आज सैकड़ों छात्र-छात्राएँ तैयार कर रही हैं। इन बच्चों को उपाधि देकर मुझे अपनी शिक्षा पर गौरव की अनुभूति हो रही है। आज यहाँ से उपाधि प्राप्त करने वाले बच्चों से मैं आशा करता हूँ कि वह धर्म, राजनीति, सामाजिक व जीवन के हर क्षेत्र में अपने पुरुषार्थ की ध्वजा को लहराकर के आगे बढ़ने का कार्य करेंगे। ये सभी विद्यार्थी अपने अंदर से संकल्प लें कि विश्व पटल पर भारत माता का शीष ऊँचा करना है। आज यह पतंजलि विश्वविद्यालय का यह बीज रूप है। आने वाले समय में पतंजलि ग्लोबल पतंजलि यूनिवर्सिटी बनेगी। यह दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी होगी जहाँ 1 लाख से अधिक छात्र सभी विषयों में ज्ञान हासिल करेंगे। जैसे भारत में पहले पूरी दुनिया के लोग आकर के नालंदा व तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय में अध्ययन किया करते थे, अब पतंजलि इन नालंदा तथा तक्षशिला विश्वविद्यालय का नवाचार व नव अवतार पतंजलि की ओर से प्रस्तुत होगा। हमारे भारत के बच्चों को अध्ययन के लिए किसी बाहर के देश में जाना नहीं पड़ेगा अपितु पूरी दुनिया के छात्र-छात्राएँ यहाँ पर आकर के दीक्षा, शिक्षा, संस्कार लेंगे जिससे हमारी सनातनी संस्कृति गौरवान्वित होगी। पतंजलि विश्वविद्यालय व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य कर रहा है। भविष्य में पतंजलि भारतीय शिक्षा बोर्ड बनाने जा रहा है जिससे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आएगी। पतंजलि इसके प्रति संकल्पित है।

इस अवसर पर कुल 700 विद्यार्थियों को स्नातक उपाधि से सम्मानित किया गया जिसमें बी.ए. योग विज्ञान में कुल 473, बी.एस.सी. योग विज्ञान में 142, बी.पी.ई.एस. (शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद) में 20, बी.ए. दर्शन में 12, बी.ए. व्याकरण में 53 विद्यार्थी शामिल रहे। वहीं 620 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर उपाधि से सम्मानित किया गया जिसमें एम.ए. योग विज्ञान के 354, एम.एस.सी. योग विज्ञान के 191, एम.ए. मनोविज्ञान के 28, एम.ए. दर्शन के 23, एम.ए. संस्कृत साहित्य के 21, एम.ए. संस्कृत व्याकरण के 3 विद्यार्थी शामिल रहे। 1 विद्यार्थी को विशिष्ट आचार्य उपाधि (एम.फिल.) तथा 11 विद्यार्थियों को विद्यावारिधि (पी.एच-डी.) उपाधि से सम्मानित किया गया। साथ ही 78 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह, माननीय प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड धनसिंह रावत ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रति कुलपति महावीर, पूज्या साध्वी देवप्रिया, भाई जयदीप, भाई राकेश, स्वामी परमार्थ देव के साथ-साथ पतंजलि विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।


महामाई के गुणगान के साथ सम्पूर्ण हुआ भैरव अष्टमी महोत्सव

 








मुजफ्फरनगर। श्री महाकाल भैरव अष्टमी महोत्सव के अंतिम दिल महामाई के जागरण का आयोजन किया गया। 


श्री महाकाल बटुक भैरव एवं श्री सिद्ध पीठ मंदिर कल्लरपुर कछोली में चल रहे श्री महाकाल भैरव अष्टमी महोत्सव के अंतर्गत महामाई का विशाल जागरण आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल, नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरमैन अंजू अग्रवाल, प्रसिद्ध उद्योगपति अशोक अग्रवाल, प्रसिद्ध उद्योगपति भीमसेन कंसल, भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मित्तल, वरिष्ठ व्यापारी एवं भाजपा नेता राहुल गोयल, इंद्रसेन बिंदल, मुकेश बिंदल सहित कई गणमान्य लोगों द्वारा पूजन कराकर महामाई के जागरण की ज्योत प्रज्वलित की गई।परमपूज्य ठाकुर नकली सिंह गुरू जी और टी आर न्यूज इंडिया के प्रधान संपादक अभिषेक वालिया द्वारा पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल का सम्मान किया। इसके बाद दूर-दूर से आए कलाकारों द्वारा महामाई का गुणगान किया गया, वही मनमोहक झांकियों द्वारा भक्तों में एक समा बांधा गया। मध्यरात्रि में भगवान श्री महाकाल बटुक भैरव का मदिरा से रुद्राभिषेक किया गया। तत्पश्चात यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ साथ महामाई के जागरण की भी पूर्णाहुति हुई। इसके पश्चात प्रसाद वितरण हुआ इसके अलावा महोत्सव की शुरुआत से चल रहे विशाल भंडारे का का भी समापन किया गया। मंदिर के महंत परम पूजनीय ठाकुर नकली सिंह (गुरु जी) द्वारा अतिथियों को आशीर्वाद दिया गया। साथ ही आयोजन समिति के ठाकुर रामकुमार पुंडीर, मुकेश धीमान, योगेश धीमान, अभिषेक वालिया राकेश बंसल, पवन पांचाल भूमेश कुमार, नवीन कुमार, कुलदीप कुमार, सहित कई पदाधिकारी व्यवस्था में मौजूद रहे।

समाजवादी चिकित्सा सभा ने किया गोष्ठी का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर ।समाजवादी चिकित्सा सभा द्वारा विभिन्न मुद्दों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया 

भोपा रोड स्थित पार्टी हाल समाजवादी चिकित्सा सभा मुजफ्फरनगर द्वारा राष्ट्रवाद, समाजवाद व समाज के ऊपर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पधारे मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रवाद समाजवाद व समाज को लेकर विभिन्न प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक एवँ भौगोलिक आंकड़ों पर प्रकाश डालते हुए कहा इन सभी मामलों में समाज को समानता के अधिकार मिलने चाहिए। गोष्टी के अध्यक्ष डॉक्टर एसएन चौहान ने कहा कि समाजवाद समाज के प्रथम सीढ़ी है जिसके कारण राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा अनेक प्रकार के भ्राति पैदा की जाती है। सभी राजनीतिक एवँ सामाजिक संगठनों को गरीब पिछड़े दलित लोगों के लिए कुछ ना कुछ करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ गिरीश मोहन सिंघल द्वारा लोगों के साथ-साथ समाज में फैली कई प्रकार की कुरीतियों को समाप्त कर समान रूप से समाजवाद, राष्ट्रवाद एवं समाज की नीति को लागू करने पर विचार करें। जिस का संचालन एडवोकेट तरुण गोयल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी की सभा मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अशोक सिंघल उपाध्यक्ष डॉ. हृदयेश अरोरा, महासचिव डॉक्टर एल एम काज़मी, अधिवक्ता पार्टी के सदस्य शलभ गुप्ता, अमित गुप्ता, साहित्यकार प्रदीप जैन कीर्ति भूषण सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

वाल्मीकि की मूर्ति हटाने पर वाल्मीकि समाज में रोष

 


मुजफ्फरनगर। आज दिनांक 28 नवम्बर को वाल्मीकि क्रान्ति दल के चीफ दीपक गम्भीर के निवास मौहल्ला आबकारी मे एक आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता वाल्मीकि समाज की वरिष्ठ नेता  कुल्लन देवी ने की व संचालन सोनू सरवट ने किया।  कुलन देवी ने सभा को संबोधित करते करते हुए कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर में भगवान वाल्मीकि का एक भी चौराहे नहीं था जिस पर समाज के द्वारा भगवान वाल्मीकि चौराहे की स्थापना कर सौंदर्यकरण कर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मिसाल कायम की थी लेकिन भाजपा के कुछ व्यापारी नेताओं ने इस पर विरोध कर भगवान वाल्मीकि चौराहे को पुलिस द्वारा हटवा दिया गया जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और वाल्मीकि समाज अपने भगवान का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा इसके लिए रणनीति बनाकर आंदोलन किया जायेगा। वही सभा को संबोधित करते हुए वाल्मीकि क्रांति दल के चीफ दीपक गंभीर ने बताया कि भाजपा सरकार के इशारे पर कुछ भाजपा व्यापारियों के कहने पर भगवान वाल्मीकि चौराहे की जो सौंदर्यकरण किया गया था उसको प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया जबकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भगवान राम का मंदिर बनाने के लिए पूरी जनता से सहयोग की मांग की है वह भगवान राम का मंदिर बन रहा है लेकिन विडंबना की बात है भाजपा की सरकार में भगवान वाल्मीकि चौराहे की स्थापना हुई थी और इसको कुछ व्यापारी को कहने पर तोड़ दिया गया हमें भाजपा से और भाजपा एक विधायक से भाजपा के चेयरमैन से हमें ये उम्मीद नहीं थी अब तक तो लोग इंसान इंसान में भेद क्या करते थे लेकिन आज मालूम हुआ कि यह लोग हिंदू मानसिकता के लोग हैं भगवानों को भी जाति के आधार पर देख रहे हैं आज पूरे वाल्मीकि समाज के मान सम्मान को ठेस पहुंची है हम प्रशासन को चेताया चाहते हैं कि यदि प्रशासन ने भाजपा सरकार के विधायक और मंत्री ने अपना धर्मी रवैया और तानाशाही रवैया त्याग कर भगवान वाल्मीकि चौराहे के पुनः स्थापित नहीं नहीं की तो बाल्मीकि समाज सड़कों पर आएगा और आने वाले चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगा वहीं हम अपने आराध्य भगवान वाल्मीकि जी का अपमान कदापि बर्दाश्त नही करेंगे। आज भाजपा ने साबित कर दिया की वोट के समय वाल्मीकि समाज हिन्दू नजर आते है और अधिकार और सम्मान की बातें आती है तो दलित नजर आते है। सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष गुरु गौर ने बताया कि शासन-प्रशासन यह ना समझे कि बाल्मीकि समाज चुप बैठ गया है आपने देखा हुआ शेर को शेर जब शिकार करता है तो वह दो कदम पीछे हटता है और फिर अपने शिकार पर जोरदार हमला करता है और अपने दुश्मन को परास्त कर देता है।

सभा मे उपस्थित पोपी, राहुल शर्मा, जंगी, संजय रामपुरी, राहुल रामपुरी, नीरज चौटाला आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सपा छोड़कर भाजपा का थामा दामन

 


मुजफ्फरनगर । गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व एवं मण्डल अध्यक्ष रोहाना अशोक धीमान व महामंत्री लक्ष्मण शर्मा की उपस्थिति में सपा नेता मामेश ठाकुर पूर्व महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी,  मंजू त्यागी चरथावल विधानसभा प्रभारी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा आगणतुक बन्धुओ को भारतीय जनता पार्टी का पटका, माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर विधिवत रूप से सदस्यता ग्रहण कराकर भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल किया गया और सभी का भव्य स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा सभी को पार्टी की रीति नितियों के बारे में विस्तार से बताया व सभी से आवहान किया कि 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में परिश्रम व लगन के साथ जुट जाये।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, अतुल सैनी, जिला कार्य सदस्य प्रवीण शर्मा, रविकांत शर्मा, जिला पंचायत तरूण पाल, प्रवीण कुमार, एबीवीपी के पूर्व जिला संयोजक राहुल शर्मा, डॉ० डी.वी.एस. त्यागी, शिवम त्यागी, विनोद कश्यप, पवन, राजवीर सिंह, श्रीपाल प्रजापति, यासीर, असद, रहीस, वसीम, ऋषभ, दिपांशु त्यागी, लल्ला ठाकुर, देवा ठाकुर, मुकेश पाल, संजीव सैनी, नीटू पाल, विशाल जलौत्रा, पिन्टू प्रजापति, आदित्य कोहली, मोहित कोहली आदि उपस्थित रहे।

पेपर लीक, टीईटी परीक्षा रद्द, शामली से तीन गिरफ्तार



लखनऊ । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक की आशंका में निरस्त एसटीएस की सूचना पर परीक्षा निरस्त कर दी गई है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ मेरठ ने शामली जिले से 3 आरोपी पेपर के साथ पकड़े। इनके नाम मनीष उर्फ मोनू, रवि पुत्र विनोद और धर्मेंद्र पुत्र कुंवरपाल निवासी शामली बताए गए हैं।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि दोनों पारियों की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। मिली रही जानकारी अनुसार, पेपर शुरू होने से पहले मथुरा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल हुआ। एसटीएफ ने मेरठ से तीन लोगों को उठाया है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है। उधर, मामले की जांच में एसटीएफ की टीम लग गई है।

यूपी टीईटी 2021 की परीक्षा दो पालियों में 2554 केंद्रों पर 28 नवंबर को प्रस्तावित थी। पहली में 12,91,628 और दूसरी पाली में 8,73,553 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसे लेकर गुरुवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने समस्त मंडल के कमिश्नर और जनपदों के जिलाधिकारी, प्रशासनिक अफसर, पुलिस आयुक्त, एसएसपी और जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग की। पहली बार परीक्षा केंद्रों पर लाइव सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखने का प्लानिंग की गई थी। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्णतया प्रतिबंध किया गया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...