महामाई के गुणगान के साथ सम्पूर्ण हुआ भैरव अष्टमी महोत्सव

 








मुजफ्फरनगर। श्री महाकाल भैरव अष्टमी महोत्सव के अंतिम दिल महामाई के जागरण का आयोजन किया गया। 


श्री महाकाल बटुक भैरव एवं श्री सिद्ध पीठ मंदिर कल्लरपुर कछोली में चल रहे श्री महाकाल भैरव अष्टमी महोत्सव के अंतर्गत महामाई का विशाल जागरण आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल, नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरमैन अंजू अग्रवाल, प्रसिद्ध उद्योगपति अशोक अग्रवाल, प्रसिद्ध उद्योगपति भीमसेन कंसल, भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मित्तल, वरिष्ठ व्यापारी एवं भाजपा नेता राहुल गोयल, इंद्रसेन बिंदल, मुकेश बिंदल सहित कई गणमान्य लोगों द्वारा पूजन कराकर महामाई के जागरण की ज्योत प्रज्वलित की गई।परमपूज्य ठाकुर नकली सिंह गुरू जी और टी आर न्यूज इंडिया के प्रधान संपादक अभिषेक वालिया द्वारा पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल का सम्मान किया। इसके बाद दूर-दूर से आए कलाकारों द्वारा महामाई का गुणगान किया गया, वही मनमोहक झांकियों द्वारा भक्तों में एक समा बांधा गया। मध्यरात्रि में भगवान श्री महाकाल बटुक भैरव का मदिरा से रुद्राभिषेक किया गया। तत्पश्चात यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ साथ महामाई के जागरण की भी पूर्णाहुति हुई। इसके पश्चात प्रसाद वितरण हुआ इसके अलावा महोत्सव की शुरुआत से चल रहे विशाल भंडारे का का भी समापन किया गया। मंदिर के महंत परम पूजनीय ठाकुर नकली सिंह (गुरु जी) द्वारा अतिथियों को आशीर्वाद दिया गया। साथ ही आयोजन समिति के ठाकुर रामकुमार पुंडीर, मुकेश धीमान, योगेश धीमान, अभिषेक वालिया राकेश बंसल, पवन पांचाल भूमेश कुमार, नवीन कुमार, कुलदीप कुमार, सहित कई पदाधिकारी व्यवस्था में मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में मुजफ्फरनगर चैप्टर ने की शिरकत

  लखनऊ । आईआईए लखनऊ द्वारा आयोजित एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत...