रविवार, 28 नवंबर 2021

समाजवादी चिकित्सा सभा ने किया गोष्ठी का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर ।समाजवादी चिकित्सा सभा द्वारा विभिन्न मुद्दों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया 

भोपा रोड स्थित पार्टी हाल समाजवादी चिकित्सा सभा मुजफ्फरनगर द्वारा राष्ट्रवाद, समाजवाद व समाज के ऊपर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पधारे मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रवाद समाजवाद व समाज को लेकर विभिन्न प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक एवँ भौगोलिक आंकड़ों पर प्रकाश डालते हुए कहा इन सभी मामलों में समाज को समानता के अधिकार मिलने चाहिए। गोष्टी के अध्यक्ष डॉक्टर एसएन चौहान ने कहा कि समाजवाद समाज के प्रथम सीढ़ी है जिसके कारण राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा अनेक प्रकार के भ्राति पैदा की जाती है। सभी राजनीतिक एवँ सामाजिक संगठनों को गरीब पिछड़े दलित लोगों के लिए कुछ ना कुछ करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ गिरीश मोहन सिंघल द्वारा लोगों के साथ-साथ समाज में फैली कई प्रकार की कुरीतियों को समाप्त कर समान रूप से समाजवाद, राष्ट्रवाद एवं समाज की नीति को लागू करने पर विचार करें। जिस का संचालन एडवोकेट तरुण गोयल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी की सभा मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अशोक सिंघल उपाध्यक्ष डॉ. हृदयेश अरोरा, महासचिव डॉक्टर एल एम काज़मी, अधिवक्ता पार्टी के सदस्य शलभ गुप्ता, अमित गुप्ता, साहित्यकार प्रदीप जैन कीर्ति भूषण सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...