रविवार, 28 नवंबर 2021

वाल्मीकि की मूर्ति हटाने पर वाल्मीकि समाज में रोष

 


मुजफ्फरनगर। आज दिनांक 28 नवम्बर को वाल्मीकि क्रान्ति दल के चीफ दीपक गम्भीर के निवास मौहल्ला आबकारी मे एक आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता वाल्मीकि समाज की वरिष्ठ नेता  कुल्लन देवी ने की व संचालन सोनू सरवट ने किया।  कुलन देवी ने सभा को संबोधित करते करते हुए कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर में भगवान वाल्मीकि का एक भी चौराहे नहीं था जिस पर समाज के द्वारा भगवान वाल्मीकि चौराहे की स्थापना कर सौंदर्यकरण कर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मिसाल कायम की थी लेकिन भाजपा के कुछ व्यापारी नेताओं ने इस पर विरोध कर भगवान वाल्मीकि चौराहे को पुलिस द्वारा हटवा दिया गया जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और वाल्मीकि समाज अपने भगवान का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा इसके लिए रणनीति बनाकर आंदोलन किया जायेगा। वही सभा को संबोधित करते हुए वाल्मीकि क्रांति दल के चीफ दीपक गंभीर ने बताया कि भाजपा सरकार के इशारे पर कुछ भाजपा व्यापारियों के कहने पर भगवान वाल्मीकि चौराहे की जो सौंदर्यकरण किया गया था उसको प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया जबकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भगवान राम का मंदिर बनाने के लिए पूरी जनता से सहयोग की मांग की है वह भगवान राम का मंदिर बन रहा है लेकिन विडंबना की बात है भाजपा की सरकार में भगवान वाल्मीकि चौराहे की स्थापना हुई थी और इसको कुछ व्यापारी को कहने पर तोड़ दिया गया हमें भाजपा से और भाजपा एक विधायक से भाजपा के चेयरमैन से हमें ये उम्मीद नहीं थी अब तक तो लोग इंसान इंसान में भेद क्या करते थे लेकिन आज मालूम हुआ कि यह लोग हिंदू मानसिकता के लोग हैं भगवानों को भी जाति के आधार पर देख रहे हैं आज पूरे वाल्मीकि समाज के मान सम्मान को ठेस पहुंची है हम प्रशासन को चेताया चाहते हैं कि यदि प्रशासन ने भाजपा सरकार के विधायक और मंत्री ने अपना धर्मी रवैया और तानाशाही रवैया त्याग कर भगवान वाल्मीकि चौराहे के पुनः स्थापित नहीं नहीं की तो बाल्मीकि समाज सड़कों पर आएगा और आने वाले चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगा वहीं हम अपने आराध्य भगवान वाल्मीकि जी का अपमान कदापि बर्दाश्त नही करेंगे। आज भाजपा ने साबित कर दिया की वोट के समय वाल्मीकि समाज हिन्दू नजर आते है और अधिकार और सम्मान की बातें आती है तो दलित नजर आते है। सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष गुरु गौर ने बताया कि शासन-प्रशासन यह ना समझे कि बाल्मीकि समाज चुप बैठ गया है आपने देखा हुआ शेर को शेर जब शिकार करता है तो वह दो कदम पीछे हटता है और फिर अपने शिकार पर जोरदार हमला करता है और अपने दुश्मन को परास्त कर देता है।

सभा मे उपस्थित पोपी, राहुल शर्मा, जंगी, संजय रामपुरी, राहुल रामपुरी, नीरज चौटाला आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...