मंगलवार, 30 नवंबर 2021

राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श हेतु बैठक हुई समपन्न



मुजफ्फरनगर। मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्ताव एवं 1 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में समस्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श हेतु एक बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आहूत की गई। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा तहसील बुढ़ाना एवं जानसठ के 3 मतदेय स्थलों का परिवर्तन/संभाजन प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। साथ ही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदनों पर दावे और आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 20 दिसंबर 2021 दिन सोमवार को किया जाएगा। तत्पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 5 जनवरी 2022 को किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से कहा आप अपनी अपनी पार्टी के बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर अपडेट सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं। साथ ही बताया कि ईवीएम/वीवीपैट मशीन के जागरूकता हेतु अति शीघ्र स्वीप मोबाइल वैन सभी मतदान केंद्रों पर भेजी जाएगी तथा ईवीएम/वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन तहसील/विकासखंड/नगर पंचायत पर भी किया जाएगा जिससे आम जनमानस को जानकारी प्राप्त हो सके तथा उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदान एवं चुनाव प्रचार के समय कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। 

 उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ उप जिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र कुमार तथा उप जिलाधिकारी बुढाना अरुण कुमार एवं निर्वाचन संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...