मंगलवार, 30 नवंबर 2021

क्षेत्राधिकारी नगर ने किया यातायात माह का समापन

 



मुज़फ्फरनगर। यातायात महा नवंबर के समापन अवसर पर आज यातायात कार्यालय में सभी ट्रैफिक वार्डन एवं समाजसेवियों व यातायात कर्मियों को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करते रहना चाहिए और अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें तो वहीं दूसरी ओर टीएसआई वीर अभिमन्यु ने भी कहा कि यातायात माह नवंबर हर वर्ष इसी उद्देश्य से मनाया जाता है ताकि आमजन को जागरूक और सचेत कर सके ताकि वह यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें। कार्यक्रम समापन के बाद क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर हेलमेट जागरूकता रैली को रवाना किया।

 इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

हाथियों ने हरिद्वार में मचाया हड़कंप

हरिद्वार। शहर में लक्सर रोड जगजीत पुर के रिहायशी इलाके में हाथियों का झुंड नजर आया तो दहशत फैल गई। हालांकि बिना कोई नुकसान किए हाथी वापस लौट...