सोमवार, 29 नवंबर 2021

मुजफ्फरनगर को इस विभाग में यूपी में मिली एक नंबर रैंकिंग

 


मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा अक्टूबर माह 2021 में यूपी हेल्थ डैश बोर्ड की रैंकिंग में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद को यह उपलब्धि जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव द्वारा स्वास्थ्य विभाग के निरंतर अवलोकन एवं मार्गदर्शन के फलस्वरूप हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग एवं प्रयासों से जनपद अप्रैल माह से सितंबर माह तक निरंतर यूपी हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग में शीर्ष के 10 जनपदों में स्थान पर रहा। सभी के सतत प्रयासों के साथ अक्टूबर माह में जनपद यूपी हेल्थ डैशबोर्ड में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद गर्भवती महिलाओं की 4 प्रसव पूर्व जांचे एवं हीमोग्लोबिन की जांच कराने में पूरे प्रदेश में जनपद प्रथम स्थान पर है। इसके साथ ही 0-1 वर्ष के आयु के शिशु के नियमित टीकाकरण भी जनपद में शत प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि आशाओ के प्रोत्साहन राशि के भुगतान में भी जनपद शीर्ष के जनपदों में से एक है। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...