सोमवार, 29 नवंबर 2021

नई मंडी की पॉश कॉलोनी में 50 लाख की चोरी से हड़कंप

 


मुजफ्फरनगर । सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी के घर से करीब 50 लाख रुपयों की संपत्ति चोरी कर ली। घटना के समय गृह स्वामी अपनी पत्नी के साथ बाहर गया हुआ था। आज वापस लौटने पर घटना का पता चला, तब मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर सीओ व इंस्पेक्टर नई मंडी, फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। हैरानी की बात है कि बदमाशों ने चाबी से ही आवास और अलमारी का ताला खोला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी ओम रेजिडेंसी मे मामचंद गुप्ता अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। वह सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। बताया गया कि 4 दिन पूर्व शामली निवासी उनके भाई का निधन हो गया था। वह अपनी पत्नी के साथ शामली गए हुए थे। आज सवेरे वे वापस लौटे तो, उन्होंने अपने आवास का दरवाजा खुला पाया। वह भीतर गए और पाया कि घर का सभी सामान अस्त-व्यस्त है। उन्होंने अपनी अलमारी चेक की, तो अलमारी का ताला लगा था। अलमारी खोलने पर उन्होंने पाया कि वहां रखे करीब 40 लाख के गहने व 70 हजार की नकदी चोरी हो चुकी है। मामचंद गुप्ता का कहना है कि बदमाशों ने घर का दरवाजा भी चाबी से ही खोला था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर वापस लौट गए। कार्यवाही होती न देख पीड़ित के भतीजे मोनू मित्तल ने एसएसपी अभिषेक यादव को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव व इंस्पेक्टर नई मंडी पंकज पंत पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...