शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

सपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाई सन्त रविदास जयंती

 

मुजफ्फरनगर l


समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने सपा कार्यालय पर आयोजित सन्त रविदास जयंती प्रोग्राम की जानकारी देते हुए बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में रविदास जयंती विचार गोष्ठी का संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने किया।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा की सन्त गुरु रविदास जी ने समकालीन समय मे फैले छुआछूत, भेदभाव व फैले आडम्बर कुरीतियों के विरुद्ध अपने उपदेश व रचनाओं से समाज को जाग्रत करने का काम किया उनके वचनों से वंचित समाज को नई दिशा दी।

पूर्व सपा प्रत्याशी गौरव स्वरूप व पूर्व सपा प्रत्याशी खतौली चन्दन चौहान ने सन्त रविदास जयंती पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा हर जाति वर्ग को सम्मान के साथ हर महापुरुष का सम्मान करते हुए उनके विचारों को आगे बढाने का कार्य किया है सन्त रविदास जी ने भेदभाव छुआछूत को समाप्त करने व छोटे बड़े के अहंकार को समाप्त करने का सर्वसमाज को सन्देश दिया।

पूर्व विधायक अनिल कुमार व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा ने सन्त रविदास जी के चित्र पर पुष्पांजलि करने के साथ कहा कि एक पार्टी जो दलितों के हितों की राजनीति का दम तो भरती है लेकिन उनके कार्यालयों पर सन्त रविदास जयंती तक नही मनाई जाती,सपा ने सर्वसमज के सम्मान के विचार को बरकरार रखते हुए पूरे प्रदेश में सभी जनपदों में सपा कार्यालयों पर सन्त रविदास जयंती मनाते हुए उनके विचारों संदेशो को जन जन तक पहुंचाने का अभियान चलाकर अपने दलित व सर्व समाज की आस्था को प्रकट किया है।

सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने कहा कि आज भी सन्त रविदास जी के उपदेश व विचार समाज के लिए उतने ही प्रासंगिक है जितने उनके समकालीन समय मे आवश्यक थे उनके विचारों को सभी सपा कार्यकर्ताओं को अपनाकर सही समाजसेवा सम्भव है।

रविदास जयंती पर सपा के अनुसूचित जिला प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष बृजेश कुमार के सौजन्य से केक काटकर सभी को वितरित किया गया।

रविदास जयंती पर आयोजित गोष्ठी को सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल प्रमुख,सपा महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट,सपा नेता शमशाद अहमद,सोमपाल सिंह भाटी,पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा शमशेर मलिक,निधिशराज गर्ग,सभासद विकल्प जैन, शहजाद मैम्बर, सावन कुमार एडवोकेट,अनिल कुमार एडवोकेट,दर्शन सिंह धनगर,सन्दीप धनगर,इरशाद जाट,सत्यदेव शर्मा,विरेंद्र तेजियांन, कमलेश,रमेश शर्मा,लोकेश कश्यप,फ़िरोज अंसारी आदि ने सम्बोधित किया।

प्रोग्राम में मुख्यरुप से जनार्दन विश्वकर्मा,उमर खान,विनोद कुमार शर्मा,प्रीति कुमारी,जोनी आर्य,प्रदीप बर्मन,रमेश चंद वाल्मीकि,सलीम अंसारी,दीपक गोयल,सुरेश कुमार बारी,परवीन अवाना,उदित शर्मा,शिव कुमार सैनी सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मार्च में बैंक 11 दिन रहेंगे बंद


मुजफ्फरनगर । अपने जरूरी काम समय से निपटा लें क्योंकि मार्च में बैंकों में कुल 11 दिन छुट्टी रहेगी। यानी कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। 7  मार्च को रविवार को साप्ताहिक बंदी है, जबकि 11 मार्च को महाशिवरात्रि। इस वजह से इन दोनों दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं 13 मार्च को सेकेंड सैटरडे होने की वजह से भी इस दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। 15 और 16 मार्च  को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल रहेगी। 15 और 16 मार्च  को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने घोषणा की है। हड़ताल आह्वान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक यूनियंस ने की है। इसके अलावा बिहार दिवस के उपलक्ष्य में पटना में 22 मार्च को भी बैंक बंद रहेंगे। जबकि 30 को भी यहां छुट्टी रहेगी। वैसे इस तरह से कुल 11 दिन बैंक रहेंगे।


मार्च की छुट्टियों की लिस्ट...

तारीख दिन अवकाश विवरण

मार्च 7 रविवार

साप्ताहिक अवकाश

मार्च 11 गुरुवार महाशिवरात्रि

मार्च 13 दूसरा शनिवार अवकाश

मार्च 14 रविवार

साप्ताहिक अवकाश

मार्च 15 हड़ताल --

मार्च 16 हड़ताल ---

मार्च 27 चौथा शनिवार अवकाश

मार्च 28 रविवार

साप्ताहिक अवकाश


मार्च 29 सोमवार होली

फसल काटकर ट्रैक्टर दिल्ली लाने के लिए तैयार रहें: राकेश टिकैत


 गाजीपुर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से कहा कि आप लोग अपनी फसल काट लो। अप्रैल में आपको फिर से आंदोलन के लिए दिल्ली आना पड़ेगा। अपने ट्रैक्टर में डीजल भरवाकर खड़े कर लो। जब भी बुलाया जाए दिल्ली की तरफ कूच कर देना। उनका कहना था कि आपको अपनी जमीन बचानी है तो आंदोलन में शिद्दत से जुटना होगा। उनका कहना था कि अब दिल्ली के वोट क्लब पर ट्रैक्टर चलेगा।

किसान नेता ने का कि आज पेट्रोल और डीजल के दाम कितनी तेजी से बढ़ा रहा है पर सरकार कुछ भी नहीं कर रही। टिकैत ने कहा कि एमएसपी किसानों को नहीं दिया जा रहा है। किसान यहां बाजरे को 11 रुपए किलो बेचता है और दिल्ली के माल में वही बाजरा दोगुने दाम पर बिक रहा है। टिकैत ने कहा कि ये पूंजीवादी लोग छोटे-छोटे दुकानदारों को मारने की साजिश में जुटे हैं।

गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरने पर कोल्हू से गन्ने की पेराई भी चल रही है। बड़े टैंट में छाया और पानी की सुविधा उपलब्ध है।

शहीद चंद्रशेखर आजाद को बलिदान दिवस पर शत-शत नमन

 


*घेर लेंगी जब मुझे चारों तरफ से गोलियाँ..*

*छोड़ कर चल देंगी जब मुझे दोस्तों की टोलियाँ*

*ऐ वतन उस वक्त भी मैं तेरे ही नगमे गाऊंगा* 

*आजाद ही जिंदा रहा, आज़ाद ही मर जाऊंगा ........*

*"भारत की फ़िज़ाओं को सदा याद रहूँगा*

*आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा!"*

*स्वातंत्र्य समर के अमर बलिदानी, युग-महानायक चंद्रशेखर आज़ाद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन।*

*माँ भारती को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए दिया गया आपका बलिदान सदैव याद किया जायेगा।*

*क्रांतिवीर स्वतंत्रता संग्राम के महानायक चंद्रशेखर आजाद  जी के बलिदान दिवस पर पुण्य स्मरण ,कोटि कोटि नमन-विनम्र श्रद्धांजलि*

काकोरी ट्रेन डकैती और साण्डर्स की हत्या में शामिल निर्भय क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद, का जन्म 23 जुलाई, 1906 को उन्नाव, उत्तर प्रदेश में हुआ था. चंद्रशेखर आजाद का वास्तविक नाम चंद्रशेखर सीताराम तिवारी था. चंद्रशेखर आजाद का प्रारंभिक जीवन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भावरा गांव में व्यतीत हुआ. भील बालकों के साथ रहते-रहते चंद्रशेखर आजाद ने बचपन में ही धनुष बाण चलाना सीख लिया था. चंद्रशेखर आजाद की माता जगरानी देवी उन्हें संस्कृत का विद्वान बनाना चाहती थीं. इसीलिए उन्हें संस्कृत सीखने लिए काशी विद्यापीठ, बनारस भेजा गया. दिसंबर 1921 में जब गांधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन की शुरूआत की गई उस समय मात्र चौदह वर्ष की उम्र में चंद्रशेखर आजाद ने इस आंदोलन में भाग लिया जिसके परिणामस्वरूप उन्हें गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित किया गया. जब चंद्रशेखर से उनका नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम आजाद और पिता का नाम स्वतंत्रता बताया. यहीं से चंद्रशेखर सीताराम तिवारी का नाम चंद्रशेखर आजाद पड़ गया था. चंद्रशेखर को पंद्रह दिनों के कड़े कारावास की सजा प्रदान की गई.

क्रांतिकारी जीवन

1922 में गांधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन को स्थगित कर दिया गया. इस घटना ने चंद्रशेखर आजाद को बहुत आहत किया. उन्होंने ठान लिया कि किसी भी तरह देश को स्वतंत्रता दिलवानी ही है. एक युवा क्रांतिकारी प्रनवेश चैटर्जी ने उन्हें हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन जैसे क्रांतिकारी दल के संस्थापक राम प्रसाद बिस्मिल से मिलवाया. आजाद इस दल और बिस्मिल के समान स्वतंत्रता और बिना किसी भेद-भाव के सभी को अधिकार जैसे विचारों से बहुत प्रभावित हुए. चंद्रशेखर आजाद के समर्पण और निष्ठा की पहचान करने के बाद बिस्मिल ने चंद्रशेखर आजाद को अपनी संस्था का सक्रिय सदस्य बना दिया. अंग्रेजी सरकार के धन की चोरी और डकैती जैसे कार्यों को अंजाम दे कर चंद्रशेखर आजाद अपने साथियों के साथ संस्था के लिए धन एकत्र करते थे. लाला लाजपत राय की हत्या का बदला लेने के लिए चंद्रशेखर आजाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर सॉण्डर्स की हत्या भी की थी. आजाद का यह मानना था कि संघर्ष की राह में हिंसा होना कोई बड़ी बात नहीं है इसके विपरीत हिंसा बेहद जरूरी है. जलियांवाला बाग जैसे अमानवीय घटनाक्रम जिसमें हजारों निहत्थे और बेगुनाहों पर गोलियां बरसाई गईं, ने चंद्रशेखर आजाद को बहुत आहत किया जिसके बाद उन्होंने हिंसा को ही अपना मार्ग बना लिया.

झांसी में क्रांतिकारी गतिविधियां

चंद्रशेखर आजाद ने एक निर्धारित समय के लिए झांसी को अपना गढ़ बना लिया. झांसी से पंद्रह किलोमीटर दूर ओरछा के जंगलों में वह अपने साथियों के साथ निशानेबाजी किया करते थे. अचूक निशानेबाज होने के कारण चंद्रशेखर आजाद दूसरे क्रांतिकारियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ पंडित हरिशंकर ब्रह्मचारी के छ्द्म नाम से बच्चों के अध्यापन का कार्य भी करते थे. वह धिमारपुर गांव में अपने इसी छद्म नाम से स्थानीय लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गए थे. झांसी में रहते हुए चंद्रशेखर आजाद ने गाड़ी चलानी भी सीख ली थी.

चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह

1925 में हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना की गई. 1925 में काकोरी कांड हुआ जिसके आरोप में अशफाक उल्ला खां, बिस्मिल समेत अन्य मुख्य क्रांतिकारियों को मौत की सजा सुनाई गई. जिसके बाद चंद्रशेखर ने इस संस्था का पुनर्गठन किया. भगवतीचरण वोहरा के संपर्क में आने के बाद चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के भी निकट आ गए थे. इसके बाद भगत सिंह के साथ मिलकर चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजी हुकूमत को डराने और भारत से खदेड़ने का हर संभव प्रयास किया.

चंद्रशेखर आजाद का निधन

1931 में फरवरी के अंतिम सप्ताह में जब आजाद गणेश शंकर विद्यार्थी से मिलने सीतापुर जेल गए तो विद्यार्थी ने उन्हें इलाहाबाद जाकर जवाहर लाल नेहरू से मिलने को कहा. चंद्रशेखर आजाद जब नेहरू से मिलने आनंद भवन गए तो उन्होंने चंद्रशेखर की बात सुनने से भी इंकार कर दिया. गुस्से में वहां से निकलकर चंद्रशेखर आजाद अपने साथी सुखदेव राज के साथ एल्फ्रेड पार्क चले गए. वे सुखदेव के साथ आगामी योजनाओं के विषय में बात ही कर रहे थे कि पुलिस ने उन्हे घेर लिया. लेकिन उन्होंने बिना सोचे अपने जेब से पिस्तौल निकालकर गोलियां दागनी शुरू कर दी. दोनों ओर से गोलीबारी हुई. लेकिन जब चंद्रशेखर के पास मात्र एक ही गोली शेष रह गई तो उन्हें पुलिस का सामना करना मुश्किल लगा. चंद्रशेखर आजाद ने पहले ही यह प्रण किया था कि वह कभी भी जिंदा पुलिस के हाथ नहीं आएंगे. इसी प्रण को निभाते हुए उन्होंने वह बची हुई गोली खुद को मार ली.

पुलिस के अंदर चंद्रशेखर आजाद का भय इतना था कि किसी को भी उनके मृत शरीर के के पास जाने तक की हिम्मत नहीं थी. उनके शरीर पर गोली चला और पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही चंद्रशेखर की मृत्यु की पुष्टि हुई.

बाद में स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात जिस पार्क में उनका निधन हुआ था उसका नाम परिवर्तित कर चंद्रशेखर आजाद पार्क और मध्य प्रदेश के जिस गांव में वह रहे थे उसका धिमारपुरा नाम बदलकर आजादपुरा रखा गया.

श्रद्धावनत

*जोगेन्द्र पाल सिंह*

*प्रदेश उपाध्यक्ष*

*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तरप्रदेश

*पूर्व प्रदेश अध्यक्ष*

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद*

आज का पंचांग एवँ राशिफल 27 फरवरी 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 27 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पूर्णिमा दोपहर 01:46 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - मघा सुबह 11:18 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

⛅ *योग - सुकर्मा रात्रि 07:38 तक तत्पश्चात धृति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:56 से सुबह 11:24 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:01* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:41* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - माघी पूर्णिमा, माघ स्नान समाप्त, हरिद्वार कुंभ स्नान*

 💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞




🌷 *शराब की आदत छुडाने के लिए* 🌷

🍺 *जिन्हें शराब पीने की आदत हो वो रोज शराब की जगह गौझरण अर्क पियें । इससे उनकी शराब की लत छूट जाएगी, साथ ही उनकी कई बीमारियाँ भी दूर होंगी ।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गले व छाती के रोगों में क्या करें* 🌷

➡ *१) गले में दर्द, खाँसी, कफ, संक्रमण (इन्फेक्शन ) आदि में आधा चम्मच पिसी हल्दी मुँह में रखकर मुँह बंद कर लें | लार के साथ हल्दी अंदर जाने से उपरोक्त सभी बीमारियों में आराम मिलता है | बच्चों की टॉन्सिल्स की समस्या में ऑपरेशन न कराके इस प्रयोग से लाभ लें | (बच्चों के लिए हल्दी की मात्रा – पौन चम्मच)*

➡ *२) छाती की गम्भीर बीमारियाँ जैसी – डीएमए, पुरानी खाँसी, न्युमोनिया आदि में सुबह आधा कप ताजा गोमूत्र कपड़े से ७ बार छानकर पीना लाभदायक है | गोमूत्र नहीं मिले तो बाजार से बना हुआ १०-१५ ग्राम गोझरण अर्क और उतना ही पानी मिलाकर लेना भी लाभदायी है | ५ – ६ महिने तक लगातार गोमूत्र पीने से क्षयरोग (टी.बी.) में भी आराम मिलता है |*

➡ *३) दमे में प्रतिदिन खाली पेट १ – २ ग्राम दालचीनी का चूर्ण गुड़ या शहद मिलाकर गरम पानी के साथ लेना हितकारी है |**

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सुख-शांति व बरकत के उपाय* 🌷

🌿 *· तुलसी को रोज जल चढायें तथा गाय के घी का दीपक जलायें |* 

🍃 *· सुबह बिल्वपत्र पर सफेद चंदन का तिलक लगाकर संकल्प करके शिवलिंग पर जल अर्पित करें तथा पूरी श्रद्धा से प्रार्थना करें |*


पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। संतान पक्ष से आज कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपके मन को ठेस पहुंचेगी। आज आपको अपने जीवन में कोई एक नई कला सीखनी पड़ेगी, जिससे कड़वाहट में मिठास बदलने की कला भी कहा जाता है। यदि ऐसा नहीं किया, तो आपका मन आहत हो सकता है। कल के समय का कोई रुका हुआ कार्य पूरा हो सकता है। आज रात्रि का समय आप अपने परिजनों के साथ आमोद प्रमोद से व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी को और तेजी से करना होगा, तभी सफलता मिलने के संकेत दिख रहे हैं। आपके पारिवारिक बिजनेस में आज आपके पिताजी आपको सलाह देंगे, जो लाभकारी सिद्ध होगी।

वृष 

यदि आपको संतान के भविष्य की चिंता सता रही थी, तो आज उसमें आपको राहत मिलती दिख रही है। राजनीति के क्षेत्र में किये प्रयासों में आज आपको सफलता मिलेगी। पारिवारिक बिजनेस में आपके पिताजी का भरपूर सहयोग मिलेगा। अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए आपके दिमाग में कुछ नए-नए आइडिया आएंगे। हालांकि रात्रि के समय कुछ अप्रिय व्यक्तियों के मिलने से आपको अनावश्यक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपकी किसी मूल्यवान वस्तुओं के खोने व चोरी होने का भय बना रहेगा। आज शाम का समय यदि आपका कोई कार्य लंबे समय से रुका हुआ है, तो वह पूरा हो सकता है, जिससे आपका मन प्रफुल्लित हो उठेगा। आज रात्रि का समय आप आपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक सम्मेलन में सम्मिलित हो सकते हैं। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज व्यवसाय में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। व्यस्तता के बीच आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकाल ही लेंगे।

कर्क 

आज का दिन आपका कार्य क्षेत्र में उत्तम फलदायक रहेगा। आपके कार्यक्षेत्र में आज आपको सुखद समाचार प्राप्त होने के योग बनते दिख रहे हैं। व्यवसाय के लिए तो आज का दिन शुभ रहेगा। आपके मेहनत के अनुरूप फल मिलने के योग हैं। संतान के दायित्व की आज पूर्ति हो सकती है। यदि आप घर से कार्य कर रहे हैं, तब ही आपके लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। राज्य मान पद व प्रतिष्ठा में आज वृद्धि हो सकती है। आज आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगी। रात्रि का समय आप अपने मित्रों के साथ आमोद प्रमोद में व्यतीत करेंगे।

सिंह 

आज आपकी वाणी की सौम्यता आपको विशेष सम्मान दिलाएगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा, दिन आज आपसे सबसे अधिक भागदौड़ करवाएगा, जिससे आपके नेत्र विकार होने की संभावना बनती दिख रही है। शत्रु आपको परेशान करने का हर संभव प्रयास करेंगे, लेकिन वह खुद ही परास्त हो जाएंगे, इसलिए आपको फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि आप किसी के प्रति गलत सोच और विचार ना रखें। प्रेम जीवन में आज आपको कोई उपहार भेट स्वरूप प्राप्त हो सकता है।

कन्या 

यदि आपका कोई कानूनी विवाद चल रहा है, तो दोपहर के बाद बातचीत से कोई नया मोड़ भी सामने आ सकता है या यूं कहें कि बात बन सकती है। व्यापार के क्षेत्र में जारी प्रयासों से आज आपको अल्पकालीन सफलता प्राप्ति होगी। संतान को अपने भविष्य के लिए प्रयास करते देख आज आपका मन खुशी से फूला नहीं समाएगा। आपके घर में आज कोई शुभ मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें खर्चा भी होगा और आपकी कीर्ति में भी वृद्धि होगी। आपकी माता जी से भी आज आपको प्रेम व आशीर्वाद मिलता दिख रहा है।

तुला 

आज का दिन आपके लिए चारो ओर सुखद वातावरण बनाएगा। आज आपके घर परिवार में किसी पार्टी का आयोजन होने से परिवार के सदस्यों की खुशियां बढ़ जाएंगी। यदि कई दिनों से लेन-देन की कोई समस्या चल रही है, तो वह आज हल हो सकती है और पर्याप्त मात्रा में आपके हाथ धन आ सकता है जिससे, आपका मन प्रसन्न हो उठेगा। आज यात्रा के प्रबल योग बन रहे है। प्रेम संबंधों में अनुकूलता आयेगी, जिससे आपको सुखद अनुभूति अहसास होगा।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके स्वास्थ्य के लिए कमजोर रहने वाला है। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति कतई लापरवाही नहीं बरतनी है क्योंकि आपको वायु मूत्र रक्त्त इत्यादि संबंधित स्वास्थ्य समस्या परेशान कर सकती है। यदि ऐसा हो, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें। ध्यान रखें। सत्ता बदलते ही आपकी सेहत में सुधार होना शुरू हो जाएगा। परिवार में सन्तुलन बनाये रखने से सुखद समय व्यतीत होगा। शाम तक कोई शुभ समाचार मिलने के भी भरपूर योग बन रहे हैं। कार्य क्षेत्र में आपके शत्रु आपको परेशान करने की भी कोशिश करेंगे, लेकिन डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे।

धनु 

ससुराल पक्ष से भी धन प्राप्ति के योग बनते दिख रहे हैं, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। यदि व्यवसाय करते है, तो आज आप को लाभ मिलने के पूरे योग है, लेकिन ध्यान रखें कि किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है, सतर्कता बरतें। आज आपको शाम से लेकर रात तक सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। दांपत्य जीवन में सुखद अनुभूति होगी। कार्य क्षेत्र में किसी महिला मित्र से सहयोग मिलने की उम्मीद दिख रही है।

मकर 

आज आपको किसी भी वाद-विवाद व झगड़े में पड़ने से बचना होगा क्योंकि वह आप को नुकसान पहुंचा सकता है। आज पारिवारिक व आर्थिक मामलों में आपको सफलता मिलेगी। आजीविका के क्षेत्र में चल रहे प्रयास फलीभुत होंगे। व्यवसाय में जुड़ने से लाभ के नए अवसर सामने आ सकते हैं। आपके पारिवारिक बिजनेस में कामयाबी आज आपके हाथ लगेगी, कार्य क्षेत्र में अधिक मेहनत करने से ही आज आपको सफलता मिलने के भरपूर योग बन रहे हैं।

कुंभ 

आपको कोई विपरीत समाचार सुनकर छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। किसी भी तरह के झगड़े में पडने से बचें। आपकी वाणी की सौम्यता बड़ी बड़ी समस्या को क्षण में समाप्त कर सकती है, ध्यान रखें। आज आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ गड़बड़ी होती दिख रही है। शाम का समय कुछ अनावश्यक भागदौड़ हो सकती है, जिसमें आपका धन भी अधिक व्यय होगा। इसका प्रभाव आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है।

मीन

आज का दिन आपके जीवन में मध्यस्थता लेकर आएगा। आज आपको अपने पुत्र व पुत्री की चिंता तथा उनके कामों में ही दिन व्यतीत हो जाएगा। यदि आपके दांपत्य जीवन में कोई विवाद चल रहा है, तो वह भी आज समाप्त हो जाएगा। धार्मिक क्षेत्रों की यात्रा और पुण्य कार्य कर आज आपका खर्चा हो सकता है, इसलिए सावधान रहें। आज आपको कुछ खर्चे ऐसे भी करने होंगे, जो ना चाहते हुए भी करने पड़ सकते हैं, जो आपकी आर्थिक स्थिति को कमजोर कर सकते हैं, इसलिए आपको सावधान रहना होगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

पांच साल की नौकरी में साढ़े तीन साल तक छुट्टी पर रही टीचर, फिर भी ले ली पूरी सैलरी

 रामपुर । जिले में एक शिक्षिका 1297 दिनों तक गैरहाजिर रही इसके बाद भी उसका वेतन जारी होता रहा। मामले का खुलासा होने के बाद अब उक्त शिक्षिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर वेतन की रिकवरी की तैयारी शुरू हो गई है।

अफसरों और शिक्षिका की सांठगांठ का यह मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के सैदनगर ब्लाक के कुम्हरिया गांव के प्राथमिक स्कूल से जुड़ा हुआ है। यहां प्रीति यादव नाम की एक शिक्षका की तैनाती लगभग 62 माह (2011 से 2015) तक रही है। इस दौरान वह स्कूल से लगातार गैरहाजिर रही। पांच सालों में वह 1297 दिन गैर हाजिर रही। रजिस्ट्रर में उसे गैर हाजिर दिखाया गया है, लेकिन उसके वेतन का भुगतान होता रहा। हैरत की बात यह है कि तत्कालीन बीएसए ने उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे। इतना ही नहीं एबीएसए ने वेतन जारी करने की संस्तुति भी नहीं की थी, इसके बाद भी वेतन जारी हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी ने जांच बैठा दी और बीएसए से रिपोर्ट तलब की थी। बीएसए की रिपोर्ट की रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने शिक्षिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ-साथ रिकवरी के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के आदेश के बाद बीएसए न रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

 सैदनगर के कुम्हरिया कलां गांव के स्कूल में तैनात रही शिक्षिका प्रीति यादव 2011 में रामपुर में तैनात हुई थी। वह 2005 से शिक्षिका के पद पर तैनात है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्य लक्ष्मी ने बताया कि प्रीति यादव 15 जुलाई 2011 से रामपुर में तैनात थी। ज्वाइन करने के दो तीन बाद से ही वह गैर हाजिर हो गई। खंड शिक्षाधिकारी ने उसके खिलाफ कार्रवाई को लिखा। वेतन रोकने के आदेश हुए,लेकिन जब बैंक स्टेटमेंट जारी हुआ तो पता चला कि वेतन जारी हो रहा है। तत्कालीन बीएसए ने सेवा समाप्ति को भी लिखा था, लेकिन जब सेवा समाप्ति का नोटिस जारी हुआ तो उक्त शिक्षिका अंतरजनपदीय तबादले के तहत बाराबंकी चली गई। कार्रवाई के लिए बाराबंकी के बीएसए को भी लिखा गया है


चौधरी चरण सिंह विवि की 27 फरवरी (कल) की सभी परीक्षाये स्थगित

 मेरठ l चौधरी चरण सिंह विवि में शनिवार यानी 27 फरवरी को प्रस्तावित ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। सहायक रजिस्ट्रार परीक्षा के आदेशों के अनुसार 27 फरवरी को स्थगित हुए पेपर शेष परीक्षाएं पूरी होने के बाद कराए जाएंगी।


विवि ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल की परीक्षाएं केवल 27 फरवरी की स्थगित की गई हैं। बाकी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित पाली और केंद्रों पर यथावत होंगी। विवि में 25 फरवरी से ही यूजी-पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं शुरू हुई हैं। इन परीक्षाओं में एक लाख से अधिक स्टूडेंट शामिल हो रहे हैं।

राज्यमंत्री कपिल देव की गाड़ी को एस्कॉर्ट करने गई पुलिस की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, कई घायल

 मेरठ। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल की एस्काॅर्ट में गये सिपाही सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये। सिपाहियों की जिप्सी को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे जिप्सी में बैठे सिपाही घायल हो गये। मंत्री कपिल देव को जब मामले की जानकारी हुई, तो वे अस्पताल में पहुंचे और घायल सिपाहियों का हाल-चाल जाना। मंत्री कपिल देव ने घायल सिपाहियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।जानकारी के अनुसार आज सुबह इंचैली थाना क्षेत्र के मवाना रोड पर रोडवेज बस ने पुलिस की जिप्सी में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में जिप्सी में बैठे तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये। घायल सिपाहियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि सुबह लगभग 10 बजे मेरठ पुलिस लाइन की एस्कार्ट जिप्सी मुजफ्फरनगर की सीमा से वीआईपी ड्यूटी कर वापस लौट रही थी। मवाना रोड पर बना गांव के पास दुर्घटना हुई। हादसे की वजह रोडवेज बस की तेज रफ्तार बताया जा रहा है।सड़क हादसे में जिप्सी चालक ब्रह्मसिंह व पीछे बैठे पुलिसकर्मी किशन कुमार और कोटिल्य घायल हो गए। बस में सवार कुछ यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं, लेकिन वह बस से उतर अन्य वाहनों से अपने गंतव्य को रवाना हो गए। हादसे को अंजाम देने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। फरार चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू 

 कर दी है। मामले की जानकारी जब मंत्री कपिल देव अग्रवाल को लगी, तो वे अस्पताल पहुंचे और घायल सिपाहियों का हाल-चाल पूछा।उन्होंने बताया कि उनको बिजनौर जिले का प्रभारी मंत्री होने के नाते वहां पर विकास कार्यों के लिए आयोजित जिला योजना की बैठक में शामिल होने के लिए जाना था। वह लखनऊ से हापुड़ पहुंचे और हापुड़ से बिजनौर जाने के लिए निकले। मेरठ पुलिस लाइन से उनको मुजफ्फरनगर सीमा तक एस्कार्ट उपलब्ध कराई गई। इस एस्कार्ट जिस्पी में सवार सिपाही मुजफ्फरनगर सीमा से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गये। जिला योजना की बैठक समाप्त करने के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने घायल सिपाहियों के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।



रजत जयंती पर मा विजय सिंह ने संघर्ष के जज्बे को सराहा


मुजफ्फरनगर । मास्टर विजय सिंह के भू-माफिया के खिलाफ धरने की रजत जयंती पर  लोगों ने उनके संघर्ष को नमन किया और उपहार  देकर भू माफियाओं  के विरुद्ध 25 साल से धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह रजत जयंती पर लोगों ने उनका हौसला बढ़ाया व सम्मानित किया। उनके द्वारा  अहिंसात्मक भ्रष्टाचार की लड़ाई की सराहना की  तथा उनके धैर्य और संयम की प्रशंसा की कुंवर देवराज पवार ने मास्टर विजय सिंह  को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। छवि तोमर एडवोकेट तथा  उनके पुत्र ने जग भेंट किया तथा सुमित मलिक ने पेन देकर सम्मानित किया। विजेंद्र  सिंह ने कुर्ता धोती भेट की ओमपाल सिंह ने 11 सो रुपए भेंट किए महावीर सिं ने एक चादर भेंट की। अशोक अग्रवाल ने मास्टर विजय सिंह जी पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया तथा अन्य समाजसेवी व सामाजिक व्यक्ति द्वारा मीडिया बंधुओं के द्वारा मास्टर विजय सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला गया। सभी ने उन्हें भविष्य में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया तथा उनकी लड़ाई में साथ रहेंगे। इस जयंती समारोह का संचालन ओम दत्त देव ने किया। अध्यक्षता देवराज पवार ने की। मुख्य अतिथि रोहित कौशिक अमित पुंडीर रणबीर सैनी परविंदर सिंह छवि तोमर परविंदर दहिया सरदार अरविन्द्र सिंह  परविंदर दहिया शहीद अहमद डॉक्टर रणबीर शिवकुमार आदि बहुत से लोगों ने भाग लिया।

देखे भांजे की मौत का लाइव वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

 मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में कुछ लोग आपस में बैठकर शराब पी रहे हैं। इसी दौरान एक युवक हाथ में तमंचा लेकर पूछता है कि साग बनवा दूं। इतना कहकर वह गोली चला देता है, जो युवक को लगती है और इसके बाद चीख- पुकार की आवाजें सुनाई देने लगती हैं। यह वीडियो 24 फरवरी का बताया जा रहा है, जिसमें मामा ने अपने भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी थी।सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है, उसमें जो हुआ, वह कम से कम सभ्य समाज में होने की तो कल्पना भी नहीं की जा सकती है। वीडियो की शुरूआत में दो युवक बैठे दिखाई दे रहे हैं। दोनों के बराबर में शराब की बोतल रखी हुई है। वीडियो में जो आवाज आ रही है, उससे पता चलता है कि उक्त वीडियो ट्यूबवेल का है। वीडियो में बैठा एक युवक शराब के नशे में दिखाई दे रहा है।वह बोल रहा है, यहां सभी परिवार के सदस्य बैठे हुए हैं। उसे शायद किसी ने मेंटल कहा है। एक-दूसरे पर मेंटल होने का आरोप-प्रत्यारोप लगाया जा रहा है। तू मेंटल है। इस पर वह अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुआ कह रहा है कि बताओ, मुझे भी मेंटल कह रहे हैं। रहन दो, कोई मर जागा। इसी दौरान दूसरा व्यक्ति सामने तमंचा रख देता है। उक्त तमंचे को शराब के नशे में चूर युवक उठा लेता है। वह तमंचे में कारतूस भरता है। कारतूस भरने के बाद वह तमंचे को लोड करता है और फिर धड़ाम की आवाज आती है। इसी बीच जो व्यक्ति वीडियो बना रहा है, गोली चलने की आवाज से वह गिर जाता है और कैमरे में कुछ नहीं आता, सिर्फ आवाजें सुनाई दे रही हैं। उन आवाजों से पता चलता है कि एक युवक के गोली लग जाती है और वह चिल्लाता है। हाय रे बचा लो, यह क्या कर दिया। उसके साथ बैठा तीसरा व्यक्ति भी गोली मारने वाले व्यक्ति को बोलता है यह क्या कर दिया है। इसी बीच आवाज आती है, हाय रे मेरा इकलौता बेटा था, जिसको मंसूरपुर के दीपक ने गोली मार दी वीडियो में सुनाई दे रहा है कि युवक को गोली लगी है। रो-रोकर मदद मांग रहे व्यक्ति का नाम अजय सुनाई दे रहा है। वह अपने साथी से फोन पर किसी को बुलाने की बात कर रहा है। कभी घायल युवक को ले जाने के लिए ट्रैक्टर लाने को कहा जा रहा है, तो कभी बुग्गी को। हाय रे मेरे बेटे को मार दिया, और रोने की आवाज लगातार वीडियो में आ रही है।


गौरतलब है कि 24 फरवरी को थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलासपुर निवासी 16 वर्षीय प्रिंस पुत्र अजय धीमान को मंसूरपुर निवासी दीपक ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। घटनास्थल पर जमा हुए लोगों के माध्यम से सूचना पाकर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा और कोतवाल अनिल कपरवान पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। आरोपी दीपक मृतक प्रिंस का मामा बताया जाता है।

फर्जी बी.एड डिग्री धारी हजारों शिक्षकों की होगी बर्खास्तगी


 प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त हजारों सहायक टीचरों को बर्खास्त करने के एकल पीठ के आदेश को सही माना है। 

कोर्ट ने अंकपत्र में छेड़छाड़ के इन आरोपियों की जांच चार महीने में पूरी करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि यह जांच कुलपति की निगरानी में की जाए। कोर्ट ने विश्वविद्यालय को दिए गए जांच के एकल पीठ के आदेश को सही मानते हुए कहा कि जांच होने तक चार माह तक ऐसे अध्यापकों की बर्खास्तगी स्थगित रहेगी। वे वेतन सहित कार्य करते रहेंगे। इनकी बर्खास्तगी का आदेश जांच के परिणाम पर निर्भर करेगा।

कोर्ट ने जांच की निगरानी कुलपति को सौंपते हुए कहा है कि जांच में देरी हुई तो सम्बंधित अधिकारी को वेतन पाने का हक नहीं होगा। जांच की अवधि नहीं बढ़ेगी। कोर्ट ने यह भी कहा है कि जांच के बाद डिग्री सही होने पर बर्खास्तगी  वापस ली जाए। कोर्ट ने दस्तावेज पेश करने वाले सात अभ्यर्थियों को एक माह में प्रवेश परीक्षा में बैठने का सत्यापन करने का भी निर्देश दिया है और कहा है कि यदि सही हो तो इनकी बर्खास्तगी रद्द की जाए।

सिंघु बार्डर पर युवा किसान की मौत


सोनीपत। सिंघु बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में शामिल एक युवा किसान की शुक्रवार को मौत हो गई। पुलिस अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सिंघू बॉर्डर पर एक किसान की मौत हुई है। मृतक किसान की आयु 18 साल है और वह 22 फरवरी को आंदोलन में शामिल हुआ था। फिलहाल पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों ने बताया कि किसान नवजोत खेड़ी जट्टा पंजाब का रहने वाला था। अभी मौत के कारण का पता नहीं चल सका है।

दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसान आंदोलन के दौरान टीकरी बॉर्डर में शुक्रवार को एक और किसान की मौत हो गई है। 18 साल का किसान नवजोत खेड़ी जट्टा 22 फरवरी से ही सिंघू बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल हुआ था। नवजोत खेड़ी की मौत के बाद वहां उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और किसानों ने उनकी मौत को शहीदी बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे आवारा पशु


मुजफ्फरनगर। जिले के बघरा ब्लाक के गांव पीनना में बेसहारा गोवंश भारी संख्या में गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं प्रशासनिक अधिकारी कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है बेसहारा गोवंश को गौशाला में नहीं पहुंचाया गया बड़े दुर्भाग्य की बात है कि एक तरफ सरकार की तरफ से गौशाला की व्यवस्था की जा रही है वहीं दूसरी ओर किसान की गेहूं की फसल को बेसहारा गोवंश बर्बाद कर रहे हैं सुमित मलिक ने माननीय मुख्यमंत्री योगी जी को पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज की पोर्टल संख्या नंबर 40013 3210029 74 शिकायत की  गांव में कई दर्जन बेसहारा गोवंश किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं गांव में गौशाला  नहीं है सरकार के द्वारा जनपद में कई गौशाला बनाई गई लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है गांव में काफ़ी बेसहारा गोवंश दर-दर भटक रहे हैं कुछ अधिकारी काम नहीं करना चाहते यदि पीनना गांव में 2 दिन मैं बेसहारा गोवंश को गौशाला में बीडीओ एडीओ पंचायत बघरा बेसहारा गोवंश को नहीं पहुंचाते तो गांव पीनना के किसान अधिकारियों के दफ्तर में पशुओं को बांधने का काम करेंगे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने उच्च अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द किसानों की फसल को बचाने के लिए बेसहारा गोवंश को गौशाला में भिजवाने का काम करेंगे लेकिन कोई भी अधिकारी इस जिम्मेदारी को करने के लिए तैयार नहीं है गांव पीनना में पशु विभाग से सरकारी डॉक्टर को 2 वर्ष पूर्व सहारनपुर अटैच कर दिया गया जबकि डॉक्टर की तनख्वाह जनपद मुजफ्फरनगर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से दी जा रही है गांव के बेसहारा पशु एक्सीडेंट बीमारी दुर्घटना के चलते मर रहे हैं अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं कई बाहर गांव वालों ने बेसहारा गोवंश को कुए से निकालने का काम किया उनका उपचार कराया यदि सरकारी डॉक्टर पीनना में उपलब्ध होता तो बेसहारा पशुओं को दवाई की सुविधा मिल सकती थी लेकिन कुछ अधिकारी निजी स्वार्थ के चलते  सरकारी डॉक्टर को सहारनपुर भेज कर विभाग को गुमराह कर रहे हैं पीनना के किसानों में बहुत रोष है किसानों की फसल बर्बाद हो रही है प्रशासन जल्द से जल्द बेसहारा गोवंश को गौशाला में भिजवाने का काम करें अन्यथा पीनना के किसान अधिकारियों के दफ्तर में बेसहारा गोवंश को भेजने का काम करेंगे

खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दम






मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर के आदर्श खेल ग्राम बहादरपुर मे स्पोर्ट्सः ए वे ऑफ लाइफ एवं आई एम टी गाजियाबाद के संयुक्त तत्वाधान मे चल रहे खेल सप्ताह का समापन किया गया। जिसमें स्पोर्ट्सः ए वे ऑफ लाइफ के स्वयंसेवकों ने विशेष शिविर के दौरान खेल सप्ताह समापन में अपनी सहभागिता दिखाते हुए शिविर का पांचवा दिवस पूर्ण किया। खेल सप्ताह समापन में आज के मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाइफ एवं स्पोटर्स अनुसंधान केन्द्र आई0एम0टी0 के अध्यक्ष डाॅ0 कनिष्क पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवार्डी पहलवान सतपाल यादव व संजीव कुमार, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सुभाष वर्मा, जयपुरिया ग्रुप के निदेशक हरीश संधुजा एवं फाइनेंस डायरेक्टर विक्रम अग्रवाल आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्पोटर्सः ए वे ऑफ लाइफ के संरक्षक एवं श्रीराम ग्रुप आफ कॉलेज  के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने की।

ग्राम बहादरपुर में चल रहे खेल सप्ताह के अंतिम चरण के परिणामों में 100 मीटर बालिकाओं की दौड में 13-15 वर्षीय बालिकाओं में प्रथम स्थान पर तनु, दूसरे  स्थान पर आशु तथा तृतीय स्थान पर एकता रही। वहीं 200 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में प्रथम स्थान पर अभिषेक, दूसरा  स्थान प्रियांशु और तृतीय स्थान पर विशाल मिथारिया रहे। इसके अतिरिक्त गोला फेंक बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर सिया, द्वितीय स्थान यस तथा तृतीय स्थान पर श्रेया रही और लंबी कूद में 15-18 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर विराट, दूसरे स्थान पर प्रिंस तोमर तथा तृतीय स्थान पर अमन रहा। वही बालिकाओं में प्रथम स्थान पर आशु, दूसरे पर सोनिया तथा तृतीय स्थान पर फरहाना रही। इसी के साथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सन्नी की टीम विजेता रही।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ0 कनिष्क पांडेय ने पूरे सप्ताह के खेल की रूपरेखा बताई और कहा कि हमें गांव के उस गरीब से गरीब बच्चे का भविष्य बनाना है जो प्रतिभावान है। हम गांव के सभी बच्चों में प्रतिभा को खोज कर उन को उच्चतम स्तर तक पहुंचाएंगे और इसी के साथ उन्होंने यह भी  बताया कि हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि मानव-जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियाँ और तनाव है, लोग विभिन्न प्रकार की चिंताओं से घिरे रहते हैं, लेकिन खेल-कूद हमें इन परेशानियों, तनावों एवं चिंताओं से मुक्त कर देती है। खेल-कूद को जीवन का आवश्यक अंग मानने वाले जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना करने में सक्षम होते हैं। 

इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवार्डी  पहलवान सतपाल यादव ने स्वयंसेवकों एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की बच्चे के विकास के लिए खेल खेलना काफी महत्वपूर्ण होता है। खेल खेलने का सबसे अच्छा तरीका आपके बच्चे को बाहर लेकर जाइए और खुले मैदान में उसे खेलना सिखाए। खुले मैदान में खेलने से बच्चों को भूख ज्यादा लगती है और उनके शरीर का विकास अच्छा होता है। खुले मैदान में आपके बच्चे क्रिकेट, कंचे, फुटबॉल या फिर हॉकी जैसे खेल खेल सकते हैं । लड़कियों के लिए भी आप कबड्डी, खो-खो, बॉस्केटबॉल जैसे खेल का नियोजन कर सकते हैं। छोटे बच्चों को बचपन से खेलना सिखाने से उनकी शरीर की प्रगति पर अलग से ध्यान देना नहीं पड़ेगा। मिट्टी, पानी और ताजी हवा में खेलने से बच्चे प्रकृति के नजदीक पहुंच पाते हैं और यही उनके लिए सबसे अच्छा है। स्वयसंवको द्धारा  ग्राम में आयोजित खेल सप्ताह के समापन में आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने में अपना योगदान दिया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, कम्प्यूटर एप्लीकेशन की सहायक अध्यापिका नीतू सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, वाणिज्य विभाग प्रवक्ता पूजा चैधरी, खेल प्रशिक्षु सरिता, विपुल, हितेंद्र, तथा कोच दीपक, सनी, अमित एवं स्वयंसेवक मुकुल, जावेद, मनीष, अजय, अभय, रिया गोयल, हर्षसैनी, अमन त्यागी इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ट्रैक्टर खाई में गिरने से किसान की मौत


मुजफ्फरनगर । भोपा थाना क्षेत्र के भोकरहेड़ी मार्ग पर कुलदीप पुत्र किशन सिंह निवासी मोरना ट्रैक्टर चलाते वक्त ट्रेक्टर खाई में गिर गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...