शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

दो मार्च तक जारी होगी ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची

 लखनऊ । पंचायत चुनाव की ग्राम पंचायतवार आरक्षण सूची दो मार्च को जारी हाे जाएगी। इसके बाद आरक्षण प्रस्तावों पर आपत्तियां ली जाएंगी। सभी जिलों में इन आपत्ति के निस्तारण के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति बनाई गई हैं। अभी गांवों में पंचायत चुनाव के दावेदार रोटेशन फार्मूले के आधार पर अपने गांव का आरक्षण तय करने में जुटे हैं। पंचायतों की आरक्षण का काम जिले की सभी ब्लाक में चल रहा है। शासन के निर्देश के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण की सूची का प्रकाशन दो मार्च मंगलवार को होगा। प्रस्तावों पर चार से आठ मार्च तक आपत्ति ली जाएंगी। पंचायत जिस ब्लॉक में हैं, आपत्ति भी उसी ब्लॉक में ली जाएगी। जिले के सभी ब्लॉकों की आपत्ति का डीपीआरओ कार्यालय में नौ मार्च को निस्तारण होगा। सूत्रों के अनुसार डीएम की अध्यक्षता वाली समिति आपत्तियों का परीक्षण करके निस्तारण करेंगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद विभिन्न वर्ग में आरक्षित पंचायतों की सूची तैयार होगी।

पंचायतों के आरक्षण का अंतिम प्रकाशन 13 मार्च से


14 मार्च तक होगा। इसके बाद 15 मार्च को आरक्षण सूची निदेशालय को भेज दी जाएगी।

मुजफ्फरनगर में पत्नी के हत्यारे को आजीवन कारावास

 मुजफ्फरनगर । अदालत ने हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 

थाना सिविल लाईन क्षेत्र के मल्हूपुरा में अपनी पत्नी की छुरी से वार कर हत्या किये जाने के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिविल लाईन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे। उक्त अभियोग में मॉनिटरिंग सेल द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गयी। जिसके परिणाम स्वरुप आज स्पेशल गैंगेस्टर कोर्ट नं0-05 द्वारा अभियुक्त को आजीवन कारावास व 2500 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

दण्डित अभियुक्त का नाम नौशाद पुत्र रियाज नि0 मौ0 मल्हूपुरा गली नं0 8 थाना सिविल लाईन जनपद मुज़फ्फरनगर है


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की इकाई अलमासपुर रोड व्यापार मंडल का हुआ गठन

 


 मुजफ्फरनगर l अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अलमासपुर रोड व्यापार मंडल का गठन किया जिसमें प्रदेश मंत्री संजय मित्तल व जिलाध्यक्ष महेश चौहान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए उनके साथ नगर अध्यक्ष जयपाल शर्मा नगर महामंत्रीनीरज बंसल नगर मीडिया प्रभारी विवेक गर्ग उपस्थित हुए कार्यक्रम का सुंदर संचालन संचित जैन नवनियुक्त कोषाध्यक्ष ने किया इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने कहा आज हमारे व्यापार मंडल में एक और परिवार जुड़ गया है अब नगर में में हमारी 40 इकाइयां हो गई है उन्होंने कहा कि सभी व्यापारीयो को एकजुट होकर रहना चाहिए आपकी कोई भी समस्या होगी आधी रात को भी हमारे व्यापार मंडल पदाधिकारी आपकी समस्याओं का हमेशा निराकरण कराने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना ईमानदारी से कार्य करें कोई भी व्यापारी मिलावट का समान ना बेचे अगर आप सही प्रकार से कार्य कर रहे हैं तो कोई भी आपका कुछ भी उत्पीड़न नहीं नहीं कर पाएगा हमेशा व्यापार मंडल की टीम आपके साथ खड़ी देगी अगर इसके बाद भी कोई आपका उत्पीड़न करता है तो व्यापार मंडल उससे निपटने में सक्षम है जिला अध्यक्ष महेश चौहान ने कहा कि जो विश्वास आपने हमारे ऊपर किया है उस विश्वास को कभी टूटने नहीं दिया जाएगा हमारा व्यापार मंडल हमेशासे ही व्यापारियों की सेवा जनपद में करता आया है हम सब आपके साथ हैं आप बिल्कुल निर्भीकता के साथ अपना व्यापार करें नवनियुक्त इकाई में प्रभारी पद पर नरेश गुप्ता अध्यक्ष अजय गर्ग महामंत्री आदेश कुमार सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजे सिंह कोषाध्यक्ष संचित जैन मंत्री संजय कुमार को बनाया गया बाकी टीम 1 सप्ताह के अंदर बना करके घोषणा की जाएगी इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा विजेंद्र पाल सचिन खटीक डब्बू प्रमोद कुमार ओम प्रकाश योगेंद्र कुमार मिंटू पाल गगन गर्ग गुलाब सिंह राकेश पाल डालचंद शर्मा गौरव कुमार प्रदीप पाल ओमवीर हरि ओम मनीष गर्ग बाबू आदि काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे

संत रविदास जयन्ती का आयोजन किया


मुजफ्फरनगर । मोहल्ला खादर वाला के संत शिरोमणि रविदास मंदिर में रविदास जयंती के उपलक्ष में मोहल्ले वासियों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन रामकुमार ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल मौजूद रहे ।

मोहल्ले वासियों ने मंत्री कपिल देव का फूल मालाओं से स्वागत किया कार्यक्रम में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संत शिरोमणि रविदास महाराज का जीवन शैली पर प्रकाश डाला और सभी धर्मों के लोगों से शोभायात्रा में सम्मिलित होने के लिए आह्वान भी किया साथ ही मोहल्ला कमेटी के सभी युवकों के साथ सभी मोहल्ला वासियों को संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में शोभायात्रा के अध्यक्ष राजकुमार सिद्धार्थ सभासद योगेश मित्तल भाजपा की वरिष्ठ कार्यकर्ता साधना सिंघल पूर्व सभासद कविता सैनी पूर्व अध्यक्ष पीके गौतम सोनू कुमार रामपाल सिंह संतराम गंगाचरण संजय कुमार राधे श्याम कुमार रामकुमार मुन्ना प्रदीप मनीष कुमार रमेश कुमार संदीप कुमार मेंबर गय्यूर अमरीश कुमार आदि मौजूद रहे। 

पांच राज्यों में चुनाव की तारीख का ऐलान


 नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव तारीख की घोषणा कर दी है। असम में तीन चरणों में विधाiनसभा चुनाव संपन्न होंगे। 27 मार्च को पहले चरण, 1 अप्रैल को दूसरा चरण,  6 अप्रैल को तीसरा चरण की वोटिंग होगी। केरल में एक चरण में चुनाव होगा। वोटिंग 6 अप्रैल को होगी। तमिलनाडु में 234 सीटों पर एक चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक चरण में 6 अप्रैल को मतदान होगा। सभी राज्यों में 2 मई को काउंटिंग की जाएगी। 

इस समय राजनीतिक रूप से सबसे गर्म


माने जा रहे पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग की जाएगी। वोटिंग 27 मार्च, 1 अप्रैल,  6 अप्रैल , 10 अप्रैल, 17 अप्रैल,  22 अप्रैल, 26 अप्रैल, 29 अप्रैल को होगी। पश्चिम बंगाल में भी काउंटिंग 2 मई को की जाएगी। 

मुजफ्फरनगर से हरिद्वार 4 लेन सड़क का निर्माण का उद्घाटन व लोकार्पण

 मुजफ्फरनगर l अब दिल्ली से देहरादून केवल 2 घण्टे की दूरी परिवहन मंत्री ने की घोषणा 5400 करोड़ रुपए की लागत से बने 4 लेन नेशनल हाइवे 58 का लोकार्पण आज करोड़ो रुपए की लागत से बने मुजफ्फरनगर से हरिद्वार 4 लेन सड़क का निर्माण का उद्घाटन लोकार्पण किया गया l


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कर रहे है लोकार्पण व उद्घाटन डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा होगा 4 लेंन सड़क का निर्माण का उदघाटन हुआ l

एनआईसी में मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री व


सांसद डॉक्टर संजीव बालियान मौजूद एनआईसी में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रसासन अमित कुमार,एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार,एक्शन पीडब्ल्यूडी सहित नेशनल हाइवे ऑथोरिटी के अधिकारी भी मौजूद केंद्रीयमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कैराना से मुजफ्फरनगर के 50 किलोमीटर लंबे रॉड के बीच भी 4 लेन राजमार्ग व मुजफ्फरनगर में भी नेशनल हाइवे 58 के पास 7,50 किलोमीटर लंबे रॉड के कनेक्टिड करने व निर्माण करने की उठाई परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने बड़ी मांग केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सन्धावली पुल के कम्प्लीट होने पर परिवहन मंत्री का आभार जताया और बधाई दी 2005 से नेशनल हाइवे 58 के 4 लेन हाइवे के निर्माण का अब 16 वर्ष बाद हुआ पूरी तरह कम्प्लीट होने पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा लोकार्पण इस नेशनल हाइवे 58 के 4 लेन हाइवे के कम्प्लीट होने पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, यूके सीएम तिरवेंद्र सिंह रावत,केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, नेशनल हाइवे ऑथोरिटी के चेयरमैन संधू सहित जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सहित प्रसासनिक अधिकारियों में खुशी की लहर परिवहन मंत्री ने कहा कि मेरी दिली इच्छा में बद्रीनाथ तक इस हाइवे से कार द्वारा यात्रा करू वही परिवहन मंत्री ने सभी मुख्यमंत्रीयो व केंद्रीय मंत्रियों NHAI व प्रसासनिक अधिकारियों का हाइवे कम्प्लीट होने पर शुभकामनाएं दी इस हाइवे के बनने से क़ई घन्टो की दूरी कुछ ही घन्टो में होगी समाप्त मुजफ्फरनगर वासियों को ओर भी मिलेंगे क़ई डबल हाइवे ,मंत्री संजीव बालियान के प्रयास लाये रंग परिवहन मंत्री ने की घोषणा



मूछें हों तो नत्थू लाल नहीं इस चिड़िया जैसी

 नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। हालांकि, एक बार में तस्वीर देखने पर पता चलता है कि ये महज एक चिड़िया है, लेकिन उसके चेहरे को देखकर लोग हैरान हैं। 

आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर एक चिड़िया की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इसे कैप्शन दिया है मूंछे हों तो... यह सुनकर हमारे जेहन में अमिताभ बच्चन का डयलाॅग आता है। जिसमें वे कहते हैं मूंछें हों तो नत्थू लाल जैसी हों। जितना खास यह डायलॉग है, उतना ही खास यह पक्षी भी है। तस्वीर में नजर आ रही चिड़िया की मूंछे हैं। वो भी चोंच के पास मुड़ी हुईं। इस तस्वीर को देखकर यूजर्स हैरान हैं और लगातार मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पक्षी का नाम इंका टर्न है जो आमतौर पर ये पेरू और चिली के तटों पर पाई जाती हैं।


डाकपाल कूटेसरा का लखनऊ में सम्मान

 


मुजफ्फरनगर l सुदेश कुमार जैन शाखा डाकपाल कूटेसरा को लखनऊ जीपीओ में आयोजित सम्मान समारोह मे डाकजी़वन बीमा क्षेत्र में उत्तरपप्रदेश परिमंडल में उतकृष्ट कार्य के लिए विनीत कुमार पांडेय डाक महानिदेशक भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा डाक सेवा अवार्ड से सम्मानित किया गया। आज उनके मुजफफरनगर में लौटने पर मंडलीय कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया ,यहां पर यह बताते चलें कि सुदेशकुमार जैन ने यह उपलब्धि लगातार दूसरे वर्ष् हासिल की है।इस दौरान प्रदीप किशोर अग्रवाल सहायक अधीक्षक,मोहित कुमार उपमंडलीय निरीक्षक खतौली,अमरपाल उपमंडलीय निरीक्षक पशिच्मी ,अमित रूहेला उपमंडलीय निरीक्षक पूर्वी ,मनोजकुमार जन सम्पर्क निरीक्षक ,अकित,योगैश, लोकेन्दर् अनुज कुमार मोहित सिंघलं ,श्रुती गोयल,काम्या वर्मा कविता ,अकूर महिपाल सिंह कार्यालय सहायक मौजूद रहे।

प्रियंका गांधी के बाद अब रॉबर्ट वाड्रा भी करेंगे राजनीति में एंट्री

 जयपुर. राजनीति में प्र‍ियंका गांधी के बाद अब उनके पत‍ि रॉबर्ट वाड्रा की भी जल्‍द एंट्री हो सकती है. ऐसा इसल‍िए कहा जा रहा है क्‍योंक‍ि खुद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है क‍ि मैं राजनीति में आऊंगा. आपको बता दें कि कांग्रेस महासच‍िव प्र‍ियंका गांधी पिछले काफी समय से उत्‍तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिए हैं और इन द‍िनों 2022 में होने वाले व‍िधानसभा चुनाव की तैयार‍ियों में लगी हुई हैं.


राजस्‍थान की राजधानी जयपुर के प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश जी के दरबार में जाकर रॉबर्ट वाड्रा ने शुक्रवार को पहले दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्‍होंने मीड‍िया से बातचीत के दौरान कहा क‍ि सब चाहते हैं वह राजनीति में आएं, लेकिन इसका भी सही समय आएगा. वाड्रा ने कहा क‍ि कोई चाहता है कि मैं मुरादाबाद से आऊं और कोई चाहता है कि में गाजियाबाद से राजनीति में कदम रखूं.


प्रियंका यूपी व‍िधानसभा चुनावों की तैयार‍ियों में जुटी हैं

वहीं उत्‍तर प्रदेश के सियासी समीकरणों को भी ध्यान मे रखते हुए कांग्रेस के साफ्ट हिंदुत्व के एजेंडे के तहत ही प्रियंका गांधी सहारनपुर में शाकुभंरी देवी और संगम में स्नान के साथ वृदांवन में बांके बिहारी जैसे मठ-मंदिरो में दर्शन करते नजर आ रही है. साथ ही किसान बिरादारी से जुडे़ हिंदु-मुस्‍ल‍िम, सिक्ख, जाट-गुर्जर और निषादों से मुलाकात के बाद अब दलितों को भी साधने की कवायद मे जुट गई है.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी आगामी 27 फरवरी को रविदास जयंती के मौके पर सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रही है. प्रियंका गांधी रविदास जयंती के मौके पर वाराणसी स्थित गंगा किनारे उनके जन्मस्थान घासी टोला में बने संत शिरोमणि गुरू रविदास मंदिर जाएगी. जहां इस मौके पर लगने वाले मेले में शिरकत कर प्रियंका गांधी न सिर्फ संत रविदास के मंदिर में उनका दर्शन क


रेंगी.

महंगाई के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान

विज्ञापन 


नई दिल्ली । पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों, जीएसटी और ईवे बिल समेत कई मुद्दों पर आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। देशभर के व्यापारी, ट्रेड यूनियनों और


ट्रांसपोर्टर्स आज हड़ताल पर हैं। भारत बंद को 40,000 ट्रेडर्स एसोसिएशंस ने अपना समर्थन देने की बात कही है। इसके अलावा कृषि कानूनों विरोध करने वाले कई कृषि संगठनों ने भी आज के इस भारत बंद को समर्थन देने के फैसला किया है। ट्रांसपोर्टरों के शीर्ष संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने कहा कि डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसके अलावा कर की उच्च दरें, ई-वे बिल से संबंधित कई बातों और वाहनों को कबाड़ करने की मौजूदा नीति आदि के विरोध में यह बंद है।

मुजफ्फरनगर की बेटी की मेरठ में मौत का रहस्य गहराया

 मेरठ । मोदीपुरम में सीएस (कंपनी सेक्रेट्री) की छात्रा वर्तिका की मौत का राज गहरा गया है। पोस्टमार्टम न कराकर पुलिस ने मौत की गुत्थी उलझा दी है। बृहस्पतिवार को इस मामले की जांच कराई गई तो कई और राज खुल गए। छात्रा सुपरटेक स्पोर्ट्स कॉलोनी में पहले भी आती रही है। छात्रा की मौत कैसे हुई, अब यह बात पीड़ित परिवार भी जानना चाहता है। इन सबके बीच सवाल यही उठ रहा है कि किसके दबाव में शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।

मुजफ्फरनगर जिले के पचेंडा के रहने वाले जितेंद्र परिवार के साथ पल्लवपुरम फेज वन के विजेता अपार्टमेंट में रह रहे हैं। बुधवार को उनकी बेटी वर्तिका की सुपरटेक स्पार्ट्स सिटी कालोनी की निर्माणाधीन बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी।युवती ने आत्महत्या की या हत्या, अभी यह स्थिति स्पष्ट नहीं है। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के पुलिस से शव देने की मांग की थी। इस पर पुलिस ने वर्तिका के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।

गुरुवार को परिजनों ने पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद परिजन सुपरटेक कॉलोनी पहुंचे और यहां मौजूद पबरसा निवासी गार्ड रविंद्र से युवती के कॉलोनी में आने को लेकर पूछताछ की। परिजन घटनास्थल पर भी पहुंचे। गार्ड ने बताया कि युवती को उसने काफी रोकने का प्रयास किया, मगर वह नहीं रुकी और बिल्डिंग पर चढ़ गई। युवती इससे पहले भी कई बार कॉलोनी में आ चुकी है। बुधवार को वह रिश्तेदार से मिलने की बात कहते हुए कॉलोनी के अंदर जबरन घुस गई। गार्ड ने बताया कि कुछ देर बाद ही शोर सुनाई दिया। इसके बाद वह मौके पर पहुंचा तो युवती का शव नीचे पड़ा हुआ था।

सुपरटेक स्पोर्ट्स सिटी कॉलोनी में हाइटेक सुरक्षा के दावे किए जाते हैं। मुख्य द्वार पर गार्ड तैनात हैं। यहां एंट्री करने वाले को पहले गार्ड के पास रजिस्टर में एंट्री करानी होती है। निर्माणधीन बिल्डिंग तक पहुंचने के लिए दूसरा छोटा गेट पार करना होता है। युवती दो-दो गेट को पार करके निर्माणाधीन बिल्डिंग तक पहुंच गई, मगर गार्ड उसे रोक नहीं पाए। एक युवती के जबरन दो गेट पार करके पहुंचना भी सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है। सीसीटीवी कैमरे भी गेट पर लगे हुए हैं।

पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि वर्तिका पढ़ने में होशियार थी। उसने बैंक में जॉब के लिए अप्लाई किया था। इसमें वह असफल हो गई। वह जॉब से पहले शादी नहीं करना चाहती थी। इसके बावजूद परिजनों ने उसका रिश्ता कंकरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव में कर दिया था। दो दिन पहले वर्तिका ने रिश्ता तोड़ दिया। रिश्ता टूटने के बाद तनाव किस बात का था।

अभी तक सवाल उठ रहे थे कि घर से तीन किलोमीटर दूर स्थल को ही वर्तिका ने क्यों चुना। यह बात बृहस्पतिवार सुबह स्पष्ट हो गई कि वर्तिका यहां अपने किसी परिचित से मिलने के लिए आती रहती थी। गार्ड से जानकारी देने के लिए वर्तिका के परिजन बृहस्पतिवार सुबह वहां पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक गार्ड रविंद्र ने बताया कि वर्तिका पहले भी कॉलोनी में आई थी। बुधवार जब वह पहुंची तो उसने रिश्तेदार से मिलने की बात कहकर कॉलोनी में गई। आखिर कौन रिश्तेदार था, जिससे वर्तिका मिलने गई थी। यह जांच का विषय है। पुलिस ने पोस्टमार्टम नहीं कराया है, जिससे वर्तिका की मौत की गुत्थी हमेशा के लिए उल


झ गई।

खण्डन : मास्क को ले कर चल रही एक ख़बर का पुलिस हेड क्वार्टर से हुआ खण्डन

 लखनऊ l कल से चल रही है एक खबर जिसमें 30 दिन के लिए पुलिस द्वारा बिना मास्क के लिए चेकिंग चलाने की बात कही गई है l जब टीआर न्यूज इंडिया की टीम ने इसकी जांच पड़ताल की तो उच्च अधिकारियों द्वारा ट्वीट कर इस खबर का पूर्ण रूप से खण्डन किया गया है l



आज का पंचांग एवँ राशिफल 26 फरवरी 2021

विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 26 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी शाम 03:49 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा दोपहर 12:35 तक तत्पश्चात मघा*

⛅ *योग - अतिगण्ड रात्रि 10:36 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:24 से दोपहर 12:52 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:02* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:40* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा*

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *माघी पूर्णिमा* 🌷

🙏🏻 *ऐसे तो माघ की प्रत्येक तिथि पुण्यपर्व है, तथापि उनमें भी माघी पूर्णिमा का धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्त्व है । इस दिन स्नानादि से निवृत्त होकर भगवत्पूजन, श्राद्ध तथा दान करने का विशेष फल है । माघी पूर्णिमा के दिन तिल, सूती कपडे, कम्बल, रत्न, पगडी, जूते आदि का अपने वैभव के अनुसार दान करके मनुष्य स्वर्गलोक में सुखी होता है । ‘मत्स्य पुराण के अनुसार इस दिन जो व्यक्ति ‘ब्रह्मवैवर्त पुराण का दान करता है, उसे ब्रह्मलोक की प्राप्ति होती है । (मत्स्यपुराण ५३ । ३५)*

💥 *विशेष - 27 फरवरी 2021 शनिवार को माघी पूर्णिमा है।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *माघी पूर्णिमा* 🌷

🙏🏻 *धर्म शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि को विशेष फलदाई माना गया है। उन सभी पूर्णिमाओं में माघी पूर्णिमा (इस बार 27 फरवरी, शनिवार) का महत्व कहीं अधिक है। पुराणों के अनुसार, इस दिन विशेष उपाय करने से धन की देवी मां लक्ष्मी शीघ्र ही प्रसन्न हो जाती हैं। और भी कई उपाय इस दिन करने से शुभ फल मिलते हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं-*

➡ *1. माघी पूर्णिमा माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विशेष तिथि मानी गई है। इस पूर्णिमा की रात लगभग 12 बजे महालक्ष्मी की भगवान विष्णु सहित पूजा करें एवं रात को ही घर के मुख्य दरवाजे पर घी का दीपक लगाएं। इस उपाय से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर उस घर में निवास करती हैं।*

➡ *2. माघी पूर्णिमा की सुबह पास के किसी लक्ष्मी मंदिर में जाएं और 11 गुलाब के फूल अर्पित करें। इससे माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की कृपा भी आपको प्राप्त होगी और अचानक धन लाभ के योग भी बनेंगे।*

➡ *3. माघी पूर्णिमा की सुबह पूरे विधि-विधान से माता सरस्वती की भी पूजा की जाती है। इस दिन माता सरस्वती को सफेद फूल चढ़ाएं व खीर का भोग लगाएं। विद्या, बुद्धि देने वाली यह देवी इस उपाय से विशेष प्रसन्न होती हैं।*

➡ *4. पितरों के तर्पण के लिए भी यह दिन उत्तम माना गया है। इस दिन पितरों के निमित्त जलदान, अन्नदान, भूमिदान, वस्त्र एवं भोजन पदार्थ दान करने से उन्हें तृप्ति होती है। जोड़े सहित ब्राह्मणों को भोजन कराने से अनन्त फल की प्राप्ति होती है।*

➡ *5. वैसे तो सभी पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण की पूजा होती है किंतु माघ मास की पूर्णिमा पर इसका महत्व बढ़कर बताया गया है। शाम को भगवान सत्यनारायण की पूजा कर, धूप दीप नैवेद्य अर्पण करें। भगवान सत्यनारायण की कथा सुनें।*

➡ *6. माघी पूर्णिमा पर दान का भी विशेष महत्व है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन जरूरतमंदों को तिल, कंबल, कपास, गुड़, घी, मोदक, जूते, फल, अन्न आदि का दान करना चाहिए।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *माघी पूर्णिमा* 🌷

🙏🏻 *(27 फरवरी, शनिवार) माघ मास की पूर्णिमा है। धर्म ग्रंथों में इसे माघी पूर्णिमा कहा गया है। इस पूर्णिमा पर संयम से रहना, सुबह स्नान करना एवं व्रत, दान करना आदि नियम बताए गए हैं। इस समय शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। इसलिए इस समय व्रत करने से शरीर रोगग्रस्त नहीं होता एवं आगे आने वाले समय के लिए सकारात्मकता प्राप्त होती है।*

🙏🏻 *माघी पूर्णिमा की सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान विष्णु की पूजा करें। फिर पितरों का श्राद्ध कर निशक्तजनों को भोजन, वस्त्र, तिल, कंबल, कपास, गुड़, घी, जूते, फल, अन्न आदि का दान करें। इस दिन सोने एवं चांदी का दान भी किया जाता है। गौ दान का विशेष फल प्राप्त होता है।*

🙏🏻 *इसी दिन संयमपूर्वक आचरण कर व्रत करें। इस दिन ज्यादा जोर से बोलना या किसी पर क्रोध नहीं करना चाहिए। गृह क्लेश से बचना चाहिए। गरीबों एवं जरुरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके द्वारा या आपके मन, वचन या कर्म के माध्यम से किसी का अपमान न हो। इस प्रकार संयमपूर्वक व्रत करने से व्रती को पुण्य फल प्राप्त होते हैं।*

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष

आज का दिन आपको किसी भी धार्मिक वाद विवाद से उलझने के लिए शुभ नहीं है। आपको आज अपनी वाणी पर भी संयम रखना होगा। आपने जो भी व्यवसाय शुरू किया है, उसमें आज आपको सफलता मिलेगी, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि काम की अधिकता के चलते आप अपने परिवार की अपेक्षा ना करें। आज आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी और आपके भाई की सलाह उन्नति का कारण बनेगी। संतान को अपने भविष्य के लिए कार्य करते देख आज आपके मन में हर्ष की भावना रहेगी। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी और भाई की सलाह उन्नति का कारण बनेगी

वृष 

विद्यार्थियों को आज अपने ज्ञान के अनुभव से नए नए अवसरों की प्राप्ति होगी, जिसके लिए उन्हें अपने गुरुजनों का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा। इसके साथ-साथ परीक्षा की दिशा में किया गया श्रम आज सार्थक सिध्द होगा। यदि आप कोई व्यापार करना चाहते हैं, तो उसके लिए आज का दिन उत्तम है और आपकी सामाजिक चुनोतियो का भी आज विकास होगा। आपके प्रेम जीवन के लिए समय अनुकूल नहीं है। उसमें व्यस्तता के कारण कुछ समय के लिए दूरियां आ सकती है। आपकी आर्थिक स्थिती उन्नत होगी, लेकिन आपको अनावश्यक खर्चों से बचना होगा।

मिथुन 

जो भी विवाह योग्य जातक हैं, आज उनके लिए कुछ अच्छे प्रस्ताव आएंगे, जिससे परिवार के सभी सदस्यों के मन में खुशी की भावना होगी। आपके व्यापार में सकारात्मक बदलाव करने से लाभ की स्थितियां उत्पन्न होगी। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता है। यदि आपका कोई कार्य बहुत लंबे समय से रुका हुआ हैं, तो वह आज पूरा होंगा। कार्यक्षेत्र में आपके जीवन साथी की सलाह आज मददगार साबित होगी। आपको अपने भाइयों व मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। आपके पराक्रम में वृद्धि होने से धन व ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी।

कर्क

व्यवसाय करने वाले लोगों की योजनाओं को आज बल मिलेगा, लेकिन उन्हें धन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। आपके पारिवारिक रिश्ते आज मजबूत होंगे, लेकिन आपको अपने परिवार के खर्चे पर भी ध्यान रखना होगा, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। कार्यक्षेत्र में आज आपको कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन सफलतापूर्वक चुनौतियों का सामना करेंगे और अपनी वाणी पर संयम रखें, तो आपको भरपूर सफलता मिलती दिख रही है। आज अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और बाहर के खाने-पीने से परहेज रखें।

सिंह 

आज शाम के समय आपको वाहन के प्रयोग से सावधानी रखनी होगी। आपके व्यवसाय में आज किसी मनचाहे समाचार की प्राप्ति होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न हो उठेगा। यदि पारिवारिक संपत्ति से संबंधित कोई विवाद चल रहा है, तो वह आज समाप्त होगा और आपके मित्रो व भाइयों की सहायता से आपके अटके हुए कार्य पूरे होंगे। किसी अधीनस्थ कर्मचारी या किसी रिश्तेदार के कारण आज आपको तनाव मिल सकता है। आज आपको किसी से भी लेनदेन करने से बचना होगा। ससुराल पक्ष से आपको लाभ मिलता दिख रहा है और गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को भविष्य के लिए कोई सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है, जिससे उनके भविष्य की योजनाएं सुदृढ़ होंगी।

कन्या 

विद्यार्थी अपने भविष्य के लिए आवश्यक कौशलों का चुनाव करेंगे, जिससे उनका भविष्य उज्जवल होगा। आर्थिक स्थिति की दिशा में किए गए प्रयास सफल होंगे और वाणी की सौम्यता आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगी, इससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। पारिवारिक स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं,जिसमें पिता का मार्गदर्शन भी आपको समय समय पर मिलता रहेगा। भाई बहनों से संबंधों में सुधार आएगा और प्रेम जीवन में आज कोई उपहार प्राप्त होगा। आज आपको अपने और अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा और बाहार के खाने पीने पर संयम बरतना होगा। आपका जीवन साथी आपके सभी प्रयासों में आप का पूर्ण रुप से सहयोग करेगा। जो लोग रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे हैं, उन्हें आज कोई कुशल अवसर मिलेगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी और सामाजिक कार्यों करने से आपकी प्रतिष्ठा में आज वृद्धि होगी, लेकिन संतान के विवाह की चिंता जो आपको सता रही थी, वह आज समाप्त होती दिख रही है। व्यापार में किसी वृद्ध व्यक्ति का समर्थन आपको सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाएगा। नई परियोजनाओं को शुरू करने के लिए समय उत्तम है। इसमें भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा और आपकी आर्थिक स्थिति है भी उत्तम बनी हुई है। कार्य के क्षेत्र में सकारात्मक सोच से आज नई ऊर्जा का संचार होगा, जिसमें अधिकारी वर्ग से भी आपको प्रशंसा सुनने को मिलेगी। आपके दांपत्य जीवन में आज आपको सुखद अनुभूति होगी।

वृश्चिक 

यदि आप रोजगार के क्षेत्र में बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए समय उपयुक्त नहीं है। इसमें भाग्य आपका साथ नहीं देगा, इसलिए ऐसा कतई ना करें। लव लाइफ में आज नई ताजी का अनुभव होगा। आपके कार्यक्षेत्र में आज किसी महिला मित्र के कारण आपको उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। मित्रों और परिजनों के कारण आज आपको अनावश्यक व्यय का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पर बोझ पड़ेगा। यदि आपको कोई पुराना कर्जी चल रहा है, तो उससे आपको मुक्ति मिलेगी, लेकिन आवश्यक लेनदेन करने से आज आपको बचना होगा। परिवार के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे और उनकी समस्याओं को सुलझाने में भी सहायक होंगे। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी शुभ कार्य की चर्चा पर विचार कर सकते हैं।

धनु 

आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में गुप्त शत्रुओं व ईषालु शत्रुओं से सावधान रहना होगा, नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। भविष्य की नींव मजबूत बनाने के लिए किए गए प्रयासों पर परिवार के साथ विचार विमर्श होगा। इससे आपके मन का बोझ हल्का होगा। व्यावसायिक मामलों के अनुभव व्यक्तियों के लिए सहायक होगे। आपके पारिवारिक बिजनेस में आज जीवनसाथी की सलाह आपको सफलता देगी और आप इससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। सायंकाल के समय किसी भी तरह के झगड़े हुए वाद विवाद से बचना होगा, नहीं तो कोई कानूनी विवाद हो सकता है। अपने स्वास्थ्य के प्रति आज सावधानी बरते हैं और खाने पीने पर संयम रखें।

मकर 

आपके प्रेम जीवन में आज आपको कोई उपहार मिल सकता है। दूसरों से सहयोग लेने से आज आपको सफलता प्राप्त होगी। व्यापार के लिए की गई यात्रा सुखद व लाभप्रद होगी, लेकिन आज आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। परिवार की समस्याओं को खत्म करने के लिए आज वरिष्ठ सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे, जिससे आपके मन का बोझ हल्का होगा। पराक्रम के बल पर आपके अटके हुए कार्य आज पूरे होंगे। विद्यार्थियों को गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा, जिससे परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपके किसी सहयोगी के कारण आपको विश्वासघात का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन उच्च अधिकारियों के सहयोग से आपके अटके हुए कार्य पूरे होंगे।

कुंभ

राजनीति की दिशा में किए गए प्रयास सफल रहेंगे और शासन सत्ता का सहयोग भी आज आपको मिलेगा। माता-पिता की सेवा का अवसर आज आपको प्राप्त होगा। लव लाइफ में नई ताजगी आयेगी। पारिवारिक जीवन में आज असमंजस की स्थिति बनेगी और चर्चा से मतभेद भी दूर होंगे। किसी अभिन्न मित्र से मेल मिलाप की संभावना बनती दिख रही है, जिनके साथ हुए आप निकटम दूर की यात्रा पर भी जा सकते हैं। संतान को अच्छे कार्य करते देख आज आपके मन में प्रसन्नता का भाव उठेगा। यदि आपका जीवन साथी किन्हीं कारणों से नाराज है, तो आज आपको उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। यदि आपके कुछ कार्य बहुत समय से अधूरे हैं, तो उनका पूरा करने के लिए आज उत्तम समय है। विद्यार्थियों को एकता बनाए रखनी होगी, तभी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। आपको आज कोई पैतृक संपत्ति मिलने के भी भरपूर योग बन रहे हैं। यदि कोई मामला कोर्ट व कचहरी में चल रहा है, तो उसमें भी आज आपको भरपूर सफलता मिलेगी, लेकिन ससुराल पक्ष से तनाव हो सकता है। प्रेम जीवन में मधुरता बनी रहेगी, लेकिन पुराने झगड़े का झंझट से आज आपको मुक्ति मिलेगी, जिससे आप चैन की सांस लेंगे और आप अपने आप को स्वतंत्र महसूस करेंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भु त शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 



  

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

गाजीपुर बॉर्डर पर विशाल टेंट में चलेगा अब धरना


गाजीपुर । तीनों कृषि कानूनों  को वापस करने की मांग को लेकर आंदोलित किसानों ने अब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर धरने में आने वाले किसानों को गर्मी से बचाने के लिए बड़े टैंट का इंतजाम कर लिया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नए कृषि कानूनों को किसानों के लिए बेहद आवश्यक बताया है। उन्होंने कहा कि आजादी के समय देश की जीडीपी में कृषि का हिस्सा लगभग आधा हुआ करता था जो अब बहुत कम हो गया है, जबकि दूसरे क्षेत्र कृषि से बहुत आगे निकल गए। इसका सबसे बड़ा कारण रहा कि दूसरे क्षेत्रों में समय-समय पर बदलाव किए गए, उनके लिए नए-नए कानून बनाए गए और उनके लिए निजी पूंजी का रास्ता साफ किया गया। लेकिन कृषि में समय के साथ कोई बदलाव नहीं किया गया, जिसके कारण यह दूसरे क्षेत्रों से पिछड़ गया। उन्होंने उलटे किसानों से ही पूछ डाला कि अगर सरकार किसानों की स्थिति बदलने की कोशिश कर रही है तो क्या ऐसी स्थिति में इस तरह के किसान आंदोलन होने चाहिए?

गर्मी बढने के साथ में किसानों का धरना स्थल पर बैठना थोड़ा मुश्किल हो गया था. इसके चलते अब संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों की सुविधा के लिए टेंट लगाकर छांव की व्यवस्था कर दी है। टेंट लगने के बाद आज धरना स्थल पर किसानों की तादाद भी काफी नजर आई। मोर्चा का कहना है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर संचालित संयुक्त किसान धरने पर मंच के आगे टेंट लग कर तैयार हो गया है. इसके बाद मंच के सामने किसानों की मौजूदगी भी बढ़ गई है। 

धरने पर किसानों की मौजूदगी कम नजर आने के बारे में किसान नेताओं का कहना है कि किसान आंदोलन स्थल से कहीं नहीं चले गए थे। धूप तेज होने के कारण आंदोलनकारी छांव में इधर उधर चले जाते थे। जैसे ही अब मंच के सामने टेंट लगाकर छांव की व्यवस्था हो गई है, फिर आंदोलनकारियों की संख्या मंच के सामने नजर आने लगी है। किसान नेताओं का कहना है कि किसान ने टेंट लगाकर धूप की चुनौती का सामना करने का जुगाड़ ठीक उसी तरीके से कर लिया है जैसे वह अपने खेत में आमतौर पर करता रहता है। भारतीय किसान यूनियन  के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत  ने कहा है कि किसान अपने खेत पर भी नजर रखें और आंदोलन पर भी। नंबर-बारी से आंदोलन स्थल पर आएं और उसी क्रम में अपने खेत का काम भी देखते रहे हैं.। आंदोलन स्थल पर जब संख्या बढाने की जरूरत होगी, बता दिया जाएगा।

उधर पूसा किसान मेले में किसानों को संबोधित करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज देश के 86 फीसदी किसानों के पास दो हेक्टेयर से भी कम भूमि है। इनमें कोई बड़ा निवेश नहीं हो पाता। इससे इन किसानों को कोई फायदा नहीं पहुंचता है। लिहाजा उनकी खेती कर्ज में डूबती जाती है और घाटे का सौदा बनी रहती है। इस स्थिति से निराश किसानों के बेटे खेती छोड़ रहे हैं और शहरों में जाकर नौकरी की तलाश कर रहे हैं। लेकिन अगर उनकी खेती को ही लाभ का सौदा बना दिया जाता, तो यह पलायन रुक सकता है। नए कृषि कानूनों के सहारे सरकार यही करने की कोशिश कर रही है। कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ऐसा मॉडल खड़ा करना चाहती है, जहां किसान अपनी मर्जी से अपनी फसल कहीं भी बेच सकें, मंडी के अंदर या बाहर अपनी सुविधा के अनुसार फसलों की कीमत प्राप्त कर सकें। इसमें कहीं भी भूमि का समझौता नहीं किया जा सकता। लेकिन इसके बाद भी किसानों को भड़काने की कोशिश की जा रही है।


शहर कोतवाली क्षेत्र में युवक को चाकू मारकर किया गम्भीर रूप से घायल, आरोपी गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर । मामूली विवाद में युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया पुलिस ने तत्परता से युवक का चिकित्सा परीक्षण कराकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की। 

 पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के बाग जानकीदास ने मामूली विवाद में एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया l इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो शामली बस स्टैंड चौकी प्रभारी एसएसआई राकेश शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में पड़े युवक को जिला चिकित्सालय प्राथमिक चिकित्सा हेतु भिजवाया l हमलावर को मौके से गिरफ्तार कर शामली बस स्टैंड चौकी पर बैठा लिया l बताया जा रहा है कि हमलावर युवक को छुड़ाने के लिए लोगों का तांता लग गया है l

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...