शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

फसल काटकर ट्रैक्टर दिल्ली लाने के लिए तैयार रहें: राकेश टिकैत


 गाजीपुर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से कहा कि आप लोग अपनी फसल काट लो। अप्रैल में आपको फिर से आंदोलन के लिए दिल्ली आना पड़ेगा। अपने ट्रैक्टर में डीजल भरवाकर खड़े कर लो। जब भी बुलाया जाए दिल्ली की तरफ कूच कर देना। उनका कहना था कि आपको अपनी जमीन बचानी है तो आंदोलन में शिद्दत से जुटना होगा। उनका कहना था कि अब दिल्ली के वोट क्लब पर ट्रैक्टर चलेगा।

किसान नेता ने का कि आज पेट्रोल और डीजल के दाम कितनी तेजी से बढ़ा रहा है पर सरकार कुछ भी नहीं कर रही। टिकैत ने कहा कि एमएसपी किसानों को नहीं दिया जा रहा है। किसान यहां बाजरे को 11 रुपए किलो बेचता है और दिल्ली के माल में वही बाजरा दोगुने दाम पर बिक रहा है। टिकैत ने कहा कि ये पूंजीवादी लोग छोटे-छोटे दुकानदारों को मारने की साजिश में जुटे हैं।

गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसानों के धरने पर कोल्हू से गन्ने की पेराई भी चल रही है। बड़े टैंट में छाया और पानी की सुविधा उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...