शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

सपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाई सन्त रविदास जयंती

 

मुजफ्फरनगर l


समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने सपा कार्यालय पर आयोजित सन्त रविदास जयंती प्रोग्राम की जानकारी देते हुए बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में रविदास जयंती विचार गोष्ठी का संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने किया।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा की सन्त गुरु रविदास जी ने समकालीन समय मे फैले छुआछूत, भेदभाव व फैले आडम्बर कुरीतियों के विरुद्ध अपने उपदेश व रचनाओं से समाज को जाग्रत करने का काम किया उनके वचनों से वंचित समाज को नई दिशा दी।

पूर्व सपा प्रत्याशी गौरव स्वरूप व पूर्व सपा प्रत्याशी खतौली चन्दन चौहान ने सन्त रविदास जयंती पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा हर जाति वर्ग को सम्मान के साथ हर महापुरुष का सम्मान करते हुए उनके विचारों को आगे बढाने का कार्य किया है सन्त रविदास जी ने भेदभाव छुआछूत को समाप्त करने व छोटे बड़े के अहंकार को समाप्त करने का सर्वसमाज को सन्देश दिया।

पूर्व विधायक अनिल कुमार व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा ने सन्त रविदास जी के चित्र पर पुष्पांजलि करने के साथ कहा कि एक पार्टी जो दलितों के हितों की राजनीति का दम तो भरती है लेकिन उनके कार्यालयों पर सन्त रविदास जयंती तक नही मनाई जाती,सपा ने सर्वसमज के सम्मान के विचार को बरकरार रखते हुए पूरे प्रदेश में सभी जनपदों में सपा कार्यालयों पर सन्त रविदास जयंती मनाते हुए उनके विचारों संदेशो को जन जन तक पहुंचाने का अभियान चलाकर अपने दलित व सर्व समाज की आस्था को प्रकट किया है।

सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने कहा कि आज भी सन्त रविदास जी के उपदेश व विचार समाज के लिए उतने ही प्रासंगिक है जितने उनके समकालीन समय मे आवश्यक थे उनके विचारों को सभी सपा कार्यकर्ताओं को अपनाकर सही समाजसेवा सम्भव है।

रविदास जयंती पर सपा के अनुसूचित जिला प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष बृजेश कुमार के सौजन्य से केक काटकर सभी को वितरित किया गया।

रविदास जयंती पर आयोजित गोष्ठी को सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल प्रमुख,सपा महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट,सपा नेता शमशाद अहमद,सोमपाल सिंह भाटी,पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा शमशेर मलिक,निधिशराज गर्ग,सभासद विकल्प जैन, शहजाद मैम्बर, सावन कुमार एडवोकेट,अनिल कुमार एडवोकेट,दर्शन सिंह धनगर,सन्दीप धनगर,इरशाद जाट,सत्यदेव शर्मा,विरेंद्र तेजियांन, कमलेश,रमेश शर्मा,लोकेश कश्यप,फ़िरोज अंसारी आदि ने सम्बोधित किया।

प्रोग्राम में मुख्यरुप से जनार्दन विश्वकर्मा,उमर खान,विनोद कुमार शर्मा,प्रीति कुमारी,जोनी आर्य,प्रदीप बर्मन,रमेश चंद वाल्मीकि,सलीम अंसारी,दीपक गोयल,सुरेश कुमार बारी,परवीन अवाना,उदित शर्मा,शिव कुमार सैनी सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...