शनिवार, 30 जनवरी 2021

बिजनौर से बलिया तक गंगा आरती के लिए बनेंगे 1138 चबूतरे


लखनऊ । बिजनौर से लेकर बलिया तक पावन सलिला मां गंगा की आरती उतारने के लिए सरकार 1038 नए आरती स्थलों (चबूतरों) का निर्माण कराने जा रही है। इन स्थलों का निर्माण होने के बाद काशी व प्रयागराज समेत प्रदेश के करीब 1100 स्‍थानों पर गंगा आरती होगी। नमामि गंगे विभाग की अगुआई में गंगा के दोनों किनारों पर बसे 1038 गांवों व कस्बों को नए आरती स्‍थल के तौर पर चुना गया है ।

योजना के तहत बिजनौर से लेकर बलिया तक गंगा के पांच किलोमीटर के दायरे में दोनों किनारों पर बसे गांवों में नए आरती स्‍थलों के निर्माण की प्रक्रिया पर्यटन विभाग के सहयोग से शुरू की जाएगी। नए आरती स्‍थलों को जन सहभागिता के आधार पर संचालित किया जाएगा। आरती चबूतरों पर रोज तय समय पर गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। चयनित 1038 गांवों में गंगा घाट का निर्माण कर उन्‍हें धार्मिक स्‍थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इन गांवों में धर्मार्थ भवन का निर्माण करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने की संगठन को मजबूत बनाने की अपील


मुजफ्फरनगर । जसोई गांव एवं चरथावल के बिरालसी मंडल में बैठक लेते हुए जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया। 

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा बघरा मंडल  के गांव जसोई और चरथावल के बिरालसी मंडल में बैठक ली गई। बैठक में मंडल अध्यक्ष , मंडल प्रभारी , ब्लॉक संयोजक , सेक्टर संयोजक , सेक्टर प्रभारी बुलाए गए। 

बूथ स्तर की मजबूती पर चर्चा की गई। साथ में जिला सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, रजनीश बालियान सिसौली , सनातन नरेश उपस्थित रहे। 

बघरा मंडल अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र शर्मा बघरा मंडल प्रभारी गौरव चौधरी एवं बिरालसी मंडल के अध्यक्ष विकास आर्य आदि मौजूद रहे।

पचास से ज्यादा है उम्र तो जानिए कब लगेगा कोविड का टीका


मुजफ्फरनगर । कोरोना वैक्सीनेशन के सबसे बड़े चरण की तैयारी शुरू हो गई है। वैक्सीनेशन का तीसरा चरण अब तक का सबसे बड़ा चरण होगा। इस चरण में बुजुर्ग, 50 वर्ष से अधिक उम्र के अधेड़ व बीमार शामिल होंगे।

इस चरण के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है। आगामी 20 फरवरी के बाद कोविड पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। शासन ने इसके संकेत स्वास्थ्य विभाग को दे दिए हैं। इसके लिए पोर्टल में कुछ बदलाव किया जा रहा है।

पांच फरवरी से दूसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू होगा। दूसरे चरण के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि रविवार(31 जनवरी) को है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग तीसरे चरण के लिए तैयारी में लग गया है। एक अनुमान के मुताबिक तीसरे चरण में करीब साढ़े चार से पांच लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए शासन पोर्टल में तब्दीली कर उसे एप जैसा बना रहा है। इस एप को लाभार्थी मोबाइल में डाउनलोड कर सकेंगे।

फोटोयुक्त पहचान पत्र है जरूरी

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तीसरे चरण में पंजीकरण के लिए फोटो युक्त पहचानपत्र जरूरी होगा। इच्छुक लाभार्थी मोबाइल में एप को डाउनलोड कर उसमें फोटो युक्त पहचान पत्र को अपलोड कर आवेदन कर सकेंगे। अधेड़ व बुजुर्गों को पहचान पत्र के साथ उम्र से जुड़ा एक पत्र अटैच करना होगा। बीमारों को आवेदन करते समय मेडिकल रिकार्ड भी अटैच करना होगा।

तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसमें रजिस्ट्रेशन के तरीकों को लेकर अभी कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है। तीसरे चरण में बूथ बढ़ेंगे।

आलोक स्वरूप और अनिल स्वरूप ने एसडीएम के आदेश को बताया एक पक्षीय और नियम विरुद्ध


मुजफ्फरनगर । निजी स्वामित्व भूमि को शत्रु संपत्ति मानते हुए उक्त भूमि को राज्य सरकार में दर्ज किये जाने से सम्बंधित प्रकरण में पिछले कुछ दिनों कुछ समाचार पत्रों तथा वाट्सअप न्यूज़ ग्रुप में प्रकाशित समाचार/लेख की वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए प्रमुख समाजसेवी आलोक स्वरूप और अनिल स्वरूप ने आज एसडीएम सदर के आदेश को नियम विरुद्ध और एक पक्षीय बताया। 

उन्होंने कहा कि एक आदेश उप जिलाधिकारी सदर मुज़फ्फरनगर द्वारा दिनांक 31/12/2020 को पारित हुआ है जिसमे उन्होंने आदेश किया है कि “ग्राम-युसुफपुर बाहर हदूद के खाता स. 3 खसरा न. 37, 39, 43, 44, एवं 45 हे०, ग्राम-युसुफपुर अन्दर हदूद के खाता स. 7 खसरा न. 182, 202, 361, 363, 364, 370, 374, 375, 376, 378 हे०, ग्राम-युसुफपुर नॉन जेड०ए० के खाता स. 5 खसरा न. 365, 366, खाता सं. 7 के खसरा न. 371, 372, 373, 377, 379, 382, 383, व 384 हे० तथा खाता स. 12 खसरा न. 203 व 204 हे० से वर्तमान प्रविष्टि को धारा-38(5) उ०प्र० राजस्व संहिता, 2006 के अन्तर्गत निरस्त कर भूमि को राज्य सरकार में दर्ज किया जाता है”। ये आदेश निराधार है, न्यायहित में नहीं है तथा नियम विरूद्ध है। 

सर्वप्रथम उप जिलाधिकारी सदर के आदेश में उल्लेखित है कि “नोटिस सं. 22 दिनांक 15/06/2020 विपक्षी/प्रतिवादी संख्या 1-आलोक स्वरुप अनिल स्वरुप पुत्रगण विनोद कुमार सिंह के द्वारा नोटिस की प्रति प्राप्त न करने के कारण उक्त नोटिस की प्रति उनके दक्षिण मुहाने पर चस्पा की गयी व प्रतिवादीगणों को जवाब व साक्ष्य प्रस्तुत करने हेतु प्रयाप्त अवसर प्रदान किया गया लेकिन उनके द्वारा कोई  जवाब या साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया”  जबकि वास्तविकता यह है कि आलोक स्वरुप जी ने नोटिस की तामील करते हुए उप जिलाधिकारी सदर को एप्लीकेशन दिनांक 27/06/2020 प्रेषित करते हुए अवगत कराया था “कि कोरोना महामारी के मद्देनजर तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने टीवी न्यूज़ के माध्यम से विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को LOCKDOWN 1.0 के मद्देनजर आवागमन सूक्ष्म रूप में करने के लिए सचेत किया है I इसलिए कोरोना महामारी को देखते हुए तथा LOCKDOWN 1.0 को दृष्टिगत लेते हुए मैं घर से कही भी बाहर नहीं जा रहा हूँ अत: जुलाई-अगस्त कि तिथि नियुक्त करने कि कृपा करे” किन्तु आजतक भी सुनवाई कि नियत तिथि से अवगत नहीं कराया गया है। ये एप्लीकेशन / पत्र रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजी गयी थी तथा उप जिलाधिकारी कार्यालय को प्राप्त हो गयी थी I अत: यह कहना कि नोटिस पर आलोक स्वरुप आदि ने जानबूझकर नोटिस प्राप्त नहीं किया और अपना पक्ष नहीं रखा, बिलकुल बेबुनियाद और निराधार है I ये आदेश एक पक्षीय आदेश है तथा कोरोना महामारी में एक पक्षीय आदेश पारित करना, वो भी समुचित सुनवाई किये बिना किसी भी दशा में न्यायोचित नहीं है I उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने भी समय-समय पर दिशा निर्देश दिए है कि “ADVERSE ORDER” कोरोना काल में अपेक्षित नहीं है I यह आश्चर्य का बिंदु है कि इस कोरोना महामारी में जहाँ पूरा देश की जनता एकजुट होकर आवागमन कम से कम करके (विशेष रूप से वरिष्ठ व बीमार नागरिक) महामारी से लड़ते हुए जीवन यापन कर रहे है ऐसी स्थिति में कोरोना काल में नोटिस निर्गत करना और कोरोना काल में ही मात्र 6 महीने के अन्दर एक पक्षीय आदेश पारित करना बड़ा ही विचारणीय विषय है I इस न्यायालय में कोरोना काल से भी पहले के वर्षों पुराने वाद लम्बित चले आ रहे हैं जिनका निस्तारण नहीं हो पा रहा है तथा प्रश्नगत वाद का निस्तारण मात्र 6 महीने में एक पक्षीय आदेश द्वारा करना एक सामान्य प्रक्रिया प्रतीत नहीं होती है I इससे पूर्व भी एक नोटिस न. 178 दिनांकित 27/01/18 को तहसीलदार सदर द्वारा, अज्ञात शिकायतकर्ता के आधार पर केवल हमको निर्गत किया गया था तथा 3 साल व्यतीत होने के बाद भी उक्त नोटिस न. 178 का आदेश आज तक पारित नहीं हुआ है जिसमे हमने प्रत्यावेदन दे दिया था परन्तु सुनवाई की तिथि आज तक नहीं लगी है I शत्रु सम्पत्ति अधिनियम में एक और नोटिस न. 371 दिनांकित 13/04/18 प्रभारी शत्रु सम्पत्ति से भी अज्ञात शिकायतकर्ता के आधार पर केवल हमको प्रेषित हुआ था जिस पर हमने अपना प्रत्यावेदन 3 साल पहले ही दाखिल कर दिया था परन्तु इस नोटिस में भी कोई सुनवाई की तिथि आज तक नियुक्त नहीं हुई है I 

तहसीलदार सदर द्वारा प्रेषित नोटिस न. 178 व प्रभारी शत्रु सम्पत्ति द्वारा प्रेषित नोटिस न. 371 आज तक लंबित चले आ जबकि यह जगजाहिर है कि नोटिस निर्गत होने के बाद अधिकारी के पास दो ही विकल्प होते है या तो नोटिस को CONFIRM किया जाये या नोटिस को WITHDRAW किया जाये । नोटिस को लंबित रखने का कोई भी प्रावधान किसी भी नियम में नहीं है I सम्बंधित अधिकारी भी भली-भांति जानते है कि विवादित भूमि शत्रु सम्पत्ति नहीं है तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली ने विवादित भूमि का स्वामित्व सरकार का नहीं माना है निजी स्वामित्व माना है I मैंने 40-50 रिमाइंडर भी भेजे है तथा 2 वर्ष पूर्व आपके माध्यम से प्रेस कांफ्रेंस भी की थी जिसमे मैंने अपेक्षा की थी कि शत्रुसम्पत्ति सम्बंधित नोटिसों की सुनवाई की जाये व शीघ्र-अतिशीघ्र उनका निस्तारण किया जाये जो आज तक नहीं हुआ है। 

इसके विपरीत अब वर्तमान में एक नया नोटिस राजस्व अधिनियम के अंतर्गत प्रेषित कर दिया जिसका एक पक्षीय आदेश भी पारित कर दिया व विवादित भूमि जो अब तक 570 बीघे पर केन्द्रित थी अब इस नए नोटिस सं. 32 से मात्र 51 बीघे लगभग रह गयी है I यदि ये शत्रु सम्पत्ति है तो पूरी सम्पत्ति अर्थात 570 बीघा शत्रु सम्पत्ति घोषित होनी चाहिये न कि मात्र 51 बीघे I यह तो तर्क है कि पूरी विवादित भूमि नवाब साहब की शत्रु सम्पत्ति है या पूरी नहीं है मात्र 10% का छोटा भाग शत्रु सम्पत्ति होना सम्भव नहीं है I मैंने स्वयं अधिकारियों को लिखित में अवगत कराया था कि यदि माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली के आदेश दिनांक 18/11/1953 से वो संतुष्ट नहीं है तो माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली में रिव्यु पेटीशन दायर कर सकते है किन्तु मेरे लिखित सुझाव के बावजूद आज तक माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली में रिव्यु पेटीशन सरकार के द्वारा दायर नहीं की गयी। 

नोटिस न. 32 में मूल बिंदु CUTTING, OVERWRITING खतौनी के खसरा नम्बरों में किया जाना दर्शाया गया है I यह तो जगजाहिर है कि खसरा अधिकारी के पास / विभाग की कस्टडी में रहता है तथा आम जनमानस खसरो में स्वयं CUTTING, OVERWRITING नहीं कर सकता है I अत: सर्वप्रथम जिस अधिकारी / कर्मचारी ने संभवत: CUTTING, OVERWRITING की है उससे स्पष्टीकरण मांगना चाहिये कि उसने किस आधार पर CUTTING, OVERWRITING की थी I CUTTING, OVERWRITING किया जाना एक गंभीर विषय है तथा किसी भी सरकारी दस्तावेज में यदि करोड़ो रूपये की सम्पत्ति की हेरा-फेरी हुई है तो नियमानुसार सर्वप्रथम FIR दायर की जानी चाहिये जिससे इस षड्यंत्र का पर्दाफाश हो सके। यह भी उल्लेखनीय है कि मात्र खसरो में प्रविष्टि से कोई सम्पत्ति मालिक नहीं बनता है बैनामा आदि होने के बाद खसरो में प्रविष्टि सामान्य दाखिल ख़ारिज की प्रविष्टि होती है अहम् दस्तावेज बैनामा इत्यादि होता है जो रजिस्ट्रार कार्यालय में रिकॉर्ड में रहता है अत: मूल बैनामा आदि का अध्यन करना जरुरी है न कि केवल खसरो का। नोटिस न. 32 में केवल खसरो का जिक्र किया गया है और कोई भी उल्लेख नहीं है कि मूल दस्तावेज जैसे कि बैनामा आदि में भी CUTTING/OVERWRITING की गयी है अथवा नहीं I जब मूल दस्तावेजो में कोई CUTTING/OVERWRITING नहीं है जो कि अहम् सरकारी दस्तावेज है तो मात्र खसरो में CUTTING/OVERWRITING होने से ऐसा आदेश पारित करना नियम विरूद्ध है। यह भी उल्लेखनीय है कि नोटिस न. 32 केवल मुझे तथा मेरी काबिज सम्पत्ति पर ही दिया है। वर्तमान में मैं मात्र 12-13 बीघे पर ही काबिज हूँ जबकि आदेश में जो अन्य भूमि दर्शायी है उसमे कई कॉलोनियां विकसित है तथा सैकडों परिवार काबिज है तथा सम्पत्ति स्वामी है। जब नोटिस में खसरा न. -37,39,43,44,45, 182, 202, 361, 363, 364, 370, 374,375, 376, 378, 365,366, 371, 372, 373, 377, 379, 382,383, 384,203,204 उल्लेखित है तो न्यायहित में वर्तमान में सभी कब्जाधारियो / सम्पत्ति मालिको को चिन्हित कर सबको नोटिस निर्गत किया जाना चाहिये था जिससे वो सभी अपना पक्ष आपके समक्ष अपनी सम्पत्ति के बारे में रखते। केवल मेरे विरूद्ध EX-PARTY ORDER बिना किसी और को पक्षदार बनाये नोटिस देना न्यायहित में नहीं है ऐसे में न्यायहित में या तो सभी उपरोक्त खसरो के सभी कबिजो को नोटिस निर्गत हो या सार्वजानिक सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित करानी चाहिए। 

यह भी उल्लेखनीय है कि यदि CUTTING, OVERWRITING हुई भी है जो एक विवाद का बिंदु है तो भी CUTTING, OVERWRITING से पूर्व सरकार का नाम भूमि में इन्द्राज नहीं था तथा प्राइवेट पार्टियो कि प्रविष्टियाँ है अत: CUTTING, OVERWRITING से किसी के अधिकार प्रभावित होंगे वो निजी व्यक्ति है जिसमे सरकार हस्तक्षेप नहीं कर सकती तथा प्राइवेट पार्टियो के विवाद के लिए सिविल कोर्ट का प्रावधान है। माननीय उच्च न्यायालय ने अपने आदेश Jitendra Bahadur Singh VS State of U.P and 5 Others दिनांकित 04/09/2015 में इसका उल्लेख किया है जिसके बाद मुख्य सचिव ने एक G.O न. 650(1)/एक-9-15-रा-9 दिनांक 16/09/2015 को जारी किया था जिसमे स्पष्ट रूप से उप जिलाधिकारी / अन्य अधिकारियों को प्रतिबंधित किया था कि निजी वाद में सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिये। 

यदि CUTTING, OVERWRITING हुई है तो भी जिस निजी व्यक्ति का नाम प्रभावित हुआ है तो उसके नाम से पुन: प्रविष्टि होने से भी सरकार में सम्पत्ति किसी भी दशा में दर्ज नहीं हो सकती। सर्वप्रथम विवादित भूमि शत्रु सम्पत्ति घोषित होनी चाहिये तब सरकार का हस्तक्षेप करना न्यायोचित  होगा। सरकार ने स्वयं विवादित भूमि को कभी नवाब साहब की या शत्रु सम्पत्ति नहीं माना है। और ये भी अहम् है कि सरकार ने स्वयं इस विवादित भूमि के कुछ भाग का अधिग्रहण किया था और उसकी अधिग्रहण राशी लाला दीपचंद को अदा की थी। अधिग्रहण राशी भी माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने ही तय की थी I माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली का आदेश स्टेट ऑफ़ यूपी VS लाला दीप चन्द व अन्य दिनांकित 16/1/1980 का है। 

अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष की छुट्टी


अमरोहा। भाजपा जि‍लाध्‍यक्ष बृजेश चौधरी का अश्‍लील वीडि‍यो वायरल होने के बाद हो रही पार्टी की कि‍रकि‍री पर प्रदेश नेतृत्व ने कड़ा कदम उठाया है।

प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सि‍ंह ने भाजपा जि‍लाध्‍यक्ष को हटा दि‍या है। अब उनके स्‍थान पर ऋषि‍पाल नागर को जि‍लाध्‍यक्ष बनाया है। बता दें कि‍ भाजपा जि‍लाध्‍यक्ष बृजेश चौधरी का अश्‍लील वीडि‍यो वायरल हो रहा था। प्रदेश ही नहीं देशभर में पार्टी की छवि‍ को नुकसान हो रहा था।

इस विवाद के चलते प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सि‍ंह ने उन्‍हें जि‍लाध्‍यक्ष पद से हटा दि‍या है। सूत्रों की माने तो कई और नेता भी रडार पर हैं, इन पर भी कभी भी गाज गि‍र सकती है।

मां और बेटे ने अपना खून देकर महिला की जान बचाई



मुजफ्फरनगर । मां बेटे ने रक्त देकर एक महिला की जान बचाई। 

 आमतौर पर मां बच्चे का रक्त बहता नहीं देख सकती बच्चे के रक्त की कुछ बूंदें ही मां को विचलित कर सकती हैं परंतु कुछ माँ ऐसी भी हैं जो स्वयं रक्तदान करके लोगों की जान बचाती हैं व आप अपने बच्चों को प्रेरित करके उनका भी रक्तदान करवा रही है मुजफ्फरनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती महिला के लिए बी नेगेटिव रक्त की 2 यूनिट की आवश्यकता थी बी नेगेटिव एक रेयर ग्रुप है जिसके रक्तदाता मिलने में कठिनाई होती है मरीज के परिवार को किसी ने समर्पित युवा समिति से संपर्क करने को कहा, संपर्क करने पर समर्पित युवा समिति की रक्त वीरांगना श्रीमती पूनम  नारंग ने तुरंत हामी भरते हुए न केवल स्वयं का अपितु अपने पुत्र गौरव का रक्तदान करा कर मरीज की प्राण रक्षा की, गौरतलब है कि समर्पित युवा समिति इस समय रक्तदान के क्षेत्र में सेवा के नित नए आयाम स्थापित कर रही है। समर्पित युवा समिति के सदस्य अमित पटपटिया ने दोनों रक्तवीरों को साधुवाद देते हुए अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा लेने  का आव्हान किया

इंटरनेट बंद करने से नहीं रुकेगी किसानों की आवाज


गाजीपुर । धरनास्थल पर इंटरनेट सेवा बंद करने से खफा भाकियू के प्रवक्ता और गाजीपुर सीमा पर किसान आंदोलन की कमान संभाले हुए राकेश टिकैत ने अपने ट्विटर  हैंडल से ट्वीट किया कि गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सरकार किसानों की आवाज नहीं रोक सकती है। इसके अलावा भाकियू के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि केंद्र अभिव्यक्ति की आजादी को छीनने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने कार्यकाल में सबसे ज्यादा इंटरनेट सर्विस पर रोक लगाई है। सरकार के पास केवल यहीं एक हथियार है। मगर जनता तक किसानों की बात पहुंच चुकी है। बता दें कि दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसान भारी संख्या में मौजूद हैं। वहीं, किसानों के प्रदर्शन के दौरान किसी अनहोनी को टालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं।

जिले में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव, एक महिला की मौत

 मुजफ्फरनगर l जिले में आज 12 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं l वहीँ साकेत कॉलोनी निवासी भावना पत्नी मनोज 56 वर्षीय की मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई l

खट्टर के बॉडीगार्ड ने की आत्महत्या


यमुनानगर। मुख्यमंत्री के सुरक्षागार्ड ने अपने पिस्टल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मृतक बॉडीगार्ड हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्‌टर की सुरक्षा में तैनात था। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। 

बताया जा रहा है कि मृतक बॉडीगार्ड जितेंद्र ने खुद को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मारी हैं। गोली की आवाज सुन लोग कमरे में पहुंचे तो देखा की वह जमीन पर गिरा हुआ है। सुसाइड से पहले वह परिजनों के साथ घर में खाना खाया था। जिसके बाद वह होने के लिए अपने कमरे में गया था। इस दौरान ही इस घटना को अंजाम दिया है।

घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी कमलदीप गोयल घटनास्थल पर पहुंचे, परिजनों से पूछताछ की तो कई जानकारी सामने आई है। परिजनों ने बताया कि जितेंद्र ने गांव की ही एक युवती से साल 2012 में लव मैरिज किया था। एक बेटा और उसकी एक बेटी है। घटना के दौरान पत्नी बच्चों लेकर मायके गई थी, फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट और यातायात बंद


मुजफ्फरनगर । गाजीपुर बॉर्डर पर राजमार्ग 24 पर यातायात और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई हैं। हरियाणा के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजधानी दिल्ली में सिंघु, गाजीपुर, टीकरी बॉर्डर और उनके आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। यहां 29 जनवरी को रात 11 बजे से 31 जनवरी को रात 11 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई गई है। 

सरकार ने सभी निजी और सरकारी टेलिकॉम कम्पनियों से इन आदेशों का पालन करने को कहा है। माना जा रहा है कि सरकार ने ये आदेश किसान आंदोलन के मद्देनजर क्षेत्र में शांति, सार्वजनिक व्यवस्था तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जारी किए हैं। बता दें कि राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद धीमा पड़ा किसानों का आंदोलन शुक्रवार से एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है और धरनास्थलों पर भीड़ बढ़ने का सिललिसा लगातार जारी है।  

इससे पहले हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने शुक्रवार शाम को राज्य के सभी 22 में से 17 जिलों में तुरंत प्रभाव से इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी थी। हालांकि 5 जिलों में इंटरनेट अब भी चल रहा है। जानकारी के अनुसार, सोनीपत, पलवल व झज्जर में पहले ही इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगी हुई थी। कल जिन 14 और जिलों में इंटरनेट सेवा रोकी गई उनमें - अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा जिले शामिल हैं। इन जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं को 30 जनवरी, 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। वहीं प्रदेश के जिन 5 जिलों में इंटरनेट सेवा चल रही है उनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पंचकूला और महेंद्रगढ़ शामिल हैं।  

सरकार ने ये आदेश क्षेत्र में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए जारी किए हैं। सरकार ने सभी टेलिकॉम ऑपरेटरों को इन निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। राज्य सरकार ने एसएमएस, वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर आदि विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से दुष्प्रचार और अफवाहों का प्रसार रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद रखने की अवधि अगले 24 घंटे और बढ़ाने का निर्णय लिया था।

बता दें कि, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों के हिंसक प्रदर्शन के बाद हरियाणा सरकार ने शांति एवं व्यवस्था भंग होने से रोकने के लिए सोनीपत, झज्जर और पलवल तीनों जिलों में मंगलवार को ही मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं। 

हरियाणा के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि हरियाणा की सीआईडी के एडीजीपी द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि हालात अब भी तनावपूर्ण हैं और हरियाणा से सटे एनसीआर के इलाकों में हिंसा फैल सकती है जो कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के चलते उत्पन्न हुई थी।

दूसरी ओर दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद गुरुवार को सरकार द्वारा किसान आंदोलन को खत्म करने की कोशिशों के दौरान गाजीपुर बॉर्डर के धरनास्थल पर टेंट हटाकर बिजली-पानी तक काट दिए गए थे। इसके बावजूद किसान टस से मस नहीं हुए और उन्होंने इसका तोड़ निकालते हुए धरनास्थल पर बिजली की व्यवस्था करने के लिए सोलर पैनल और सोलर इन्वर्टर लगाने शुरू कर दिए हैं। किसानों ने मोबाइल फोन चार्ज करने लिए कई जगहों पर चार्जिंग प्वॉइंट भी बनाए हैं।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की अपील के बाद यहां पर एक बार फिर से किसानों की संख्या बढ़ने लगी है। 26 जनवरी के बाद ऐसा लग रहा था कि अब आंदोलन लगभग समाप्त हो गया है, लेकिन गुरुवार शाम गाजीपुर बॉर्डर पर डटे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के वीडियो टीवी चैनलों पर चलने के बाद माहौल तेजी से बदल गया और किसानों का फिर से धरनास्थलों पर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। 

गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के समर्थक किसानों की भीड़ बढ़ने लगी है। मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुराबादाबाद एवं बुलंदशहर जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से भारी संख्या में किसान इस आंदोलन में शामिल होने के लिए यूपी गेट पहुंचे हैं। राकेश टिकैत के नेतृत्व में बीकेयू सदस्य पिछले साल 28 नवंबर से यहां पर धरने पर बैठे हैं। 

हालांकि, गाजीपुर बॉर्डर पर अब भी काफी संख्या पर पुलिस बल तैनात है और हालात पर नजर बनाए रखने के लिए लगातार ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कोई आपराधिक तत्व आंदोलन में शामिल होकर माहौल न बिगाड़ दे, इसके लिए ऐसा किया जा रहा है।

बता दें कि किसान हाल ही बनाए गए तीन नए कृषि कानूनों - द प्रोड्यूसर्स ट्रेड एंड कॉमर्स (प्रमोशन एंड फैसिलिटेशन) एक्ट, 2020, द फार्मर्स ( एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन) एग्रीमेंट ऑन प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विसेज एक्ट, 2020 और द एसेंशियल कमोडिटीज (एमेंडमेंट) एक्ट, 2020 का विरोध कर रहे हैं। केन्द्र सरकार इन तीनों कानूनों को कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के तौर पर पेश कर रही है, वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आशंका जताई है कि नए कानूनों से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे।

सुशांत सिंह राजपूत के एक रिश्तेदार को गोली मार कर घायल किया


सहरसा। शनिवार को सनसनीखेज मामले में दिनदहाड़े बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने यामाहा शोरूम के मालिक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलीबारी की घटना में शोरूम मालिक सहित एक कर्मी भी जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों द्वारा दोनों जख्मी को इलाज के लिए गंगजला चौक स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। शोरूम मालिक राजकुमार सिंह के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा जख्मी बैजनाथपुर निवासी अमीर हसन के कमर समीप गोली लगी और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। राजकुमार सिंह बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार हैं।

राजकुमार सिंह का सहरसा और मधेपुरा में शोरूम है। शनिवार की सुबह करीब दस बजे वे अपने कर्मी सह मैकेनिक हसन के साथ बाइक से मधेपुरा स्थित शोरूम खोलने जा रहा थे। इसी दौरान बैजनाथपुर से आगे कुछ किलोमीटर आगे बढ़ने पर सबैला व तिरी के पास पहले बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर लिया। ओवरटेक करने के बाद बाइक सवार बदमाशों ने सामने से उनके ऊपर कई राउंड गोलीबारी की, जिसमें से एक गोली राजकुमार सिंह और दूसरी गोली आमिर हसन को लगी। 

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल को लेकर कभी सहरसा जिला और कभी मधेपुरा जिला में उलझी रही। बाद में बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने निजी क्लिनिक पहुंचे। दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना के बाद हडकंप मच गया।

मुरादाबाद के पास बड़े हादसे में दस लोगों की मृत्यु


मुरादाबाद । मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ है। एक मिनी बस, ट्रक‍ और कैंटर से टकरा गई। इस दुर्घटना में दस लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के परिवारीजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। 

घायलों को मुरादाबाद जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार भोर में यह दुर्घटना हुई। यह निजी बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी। नानपुर के पास यह एक ट्रक और कैंटर से टकरा गई। प्रत्‍यक्षदर्शियों का कहना है कि यह हादसा ओवरटेकिंग के चक्‍कर में हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया। मौके पर डीएम और एसएसपी ने पहुंचकर राहत कार्य का निरीक्षण किया। 

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्‍होंने दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

भारी मात्रा में शराब समेत तस्कर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । चरथावल पुलिस द्वारा चौकी बिरालसी से 02 शातिर अवैध शराब तस्करों  को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम राजदीप पुत्र जयकिशन निवासी ग्राम रंगरुटी खेडा थाना असान्ध करनाल हरियाणा वअमित पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम रंगरुटी खेडा थाना असान्ध करनाल हरियाणा हैं। 

बरामदगी का विवरण

1-  01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।

2-  01 अदद चाकू नाजायज।

3-  10 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का माल्टा 

4-  10 पेटी अंग्रेजी शराब मैकडॉबल नं0 01 हरियाणा मार्का

क्रांति सेना के नेता ललित मोहन शर्मा के पुत्र का निधन

मुजफ्फरनगर । शिवसेना के पूर्व जिलाध्यक्ष फिलहाल क्रांति सेना के नेता ललित मोहन शर्मा के युवा पुत्र का हार्ट अटैक से निधन हो गया l 

जैसे ही इस दुखद समाचार की सूचना राजनीतिक गलियारे में पहुंची तमाम राजनीतिक एवं राजनीतिक पार्टियों में शोक की लहर दौड़ गई l

ईश्वर उनके पुत्र को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को इस पहाड़ जैसे दुःख को सहन करने की क्षमता प्रदान करे l

आज का पंचांग एवँ राशिफल 30 जनवरी 2021

 विज्ञापन

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 30 जनवरी 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वितीया रात्रि 10:12 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - मघा 31 जनवरी रात्रि 02:28 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

⛅ *योग - सौभाग्य शाम 03:09 तक तत्पश्चात शोभन*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:04 से सुबह 11:28 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:17* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:26* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *माघ कृष्ण चतुर्थी / संकष्टी चतुर्थी / संकट चौथ* 🌷

➡ *31 जनवरी 2021 रविवार को संकट चौथ, संकष्टी चतुर्थी का त्यौहार है। इस चतुर्थी को 'माघी कृष्ण चतुर्थी', 'तिलचौथ', ‘वक्रतुण्डी चतुर्थी’ भी कहा जाता है।*

🙏🏻 *इस दिन गणेश भगवान तथा संकट माता की पूजा का विधान है। संकष्ट का अर्थ है 'कष्ट या विपत्ति', 'कष्ट' का अर्थ है 'क्लेश', सम् उसके आधिक्य का द्योतक है। आज किसी भी प्रकार के संकट, कष्ट का निवारण संभव है। आज के दिन व्रत रखा जाता है। इस व्रत का आरम्भ ' गणपतिप्रीतये संकष्टचतुर्थीव्रतं करिष्ये ' - इस प्रकार संकल्प करके करें । सायंकालमें गणेशजी का और चंद्रोदय के समय चंद्र का पूजन करके अर्घ्य दें।*

*'गणेशाय नमस्तुभ्यं सर्वसिद्धि प्रदायक।*

*संकष्टहर में देव गृहाणर्धं नमोस्तुते।*

*कृष्णपक्षे चतुर्थ्यां तु सम्पूजित विधूदये।*

*क्षिप्रं प्रसीद देवेश गृहार्धं नमोस्तुते।'*

🙏🏻 *नारदपुराण, पूर्वभाग अध्याय 113 में संकष्टीचतुर्थी व्रत का वर्णन इस प्रकार मिलता है।*

*माघकृष्णचतुर्थ्यां तु संकष्टव्रतमुच्यते । तत्रोपवासं संकल्प्य व्रती नियमपूर्वकम् ।। ११३-७२ ।।*

*चंद्रोदयमभिव्याप्य तिष्ठेत्प्रयतमानसः । ततश्चंद्रोदये प्राप्ते मृन्मयं गणनायकम् ।। ११३-७३ ।।*

*विधाय विन्यसेत्पीठे सायुधं च सवाहनम् । उपचारैः षोडशभिः समभ्यर्च्य विधानतः ।। ११३-७४ ।।*

*मोदकं चापि नैवेद्यं सगुडं तिलकुट्टकम् । ततोऽर्घ्यं ताम्रजे पात्रे रक्तचंदनमिश्रितम् ।। ११३-७५ ।।*

*सकुशं च सदूर्वं च पुष्पाक्षतसमन्वितम् । सशमीपत्रदधि च कृत्वा चंद्राय दापयेत् ।। ११३-७६ ।।*

*गगनार्णवमाणिक्य चंद्र दाक्षायणीपते । गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक ।। ११३-७७ ।।*

*एवं दत्त्वा गणेशाय दिव्यार्घ्यं पापनाशनम् । शक्त्या संभोज्य विप्राग्र्यान्स्वयं भुंजीत चाज्ञया ।। ११३-७८ ।।*

*एवं कृत्वा व्रतं विप्र संकष्टाख्यं शूभावहम् । समृद्धो धनधान्यैः स्यान्न च संकष्टमाप्नुयात् ।। ११३-७९ ।।*

🙏🏻 *माघ कृष्ण चतुर्थी को ‘संकष्टवव्रत’ बतलाया जाता है। उसमें उपवास का संकल्प लेकर व्रती सबेरे से चंद्रोदयकाल तक नियमपूर्वक रहे। मन को काबू में रखे। चंद्रोदय होने पर मिट्टी की गणेशमूर्ति बनाकर उसे पीढ़े पर स्थापित करे। गणेशजी के साथ उनके आयुध और वाहन भी होने चाहिए। मिटटी में गणेशजी की स्थापना करके षोडशोपचार से विधिपूर्वक उनका पूजन करें । फिर मोदक तथा गुड़ से बने हुए तिल के लडडू का नैवेद्य अर्पण करें।*

*तत्पश्चात्‌ तांबे के पात्र में लाल चन्दन, कुश, दूर्वा, फूल, अक्षत, शमीपत्र, दधि और जल एकत्र करके निम्नांकित मंत्र का उच्चारण करते हुए उन्हें चन्द्रमा को अर्घ्य दें -*

*गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते।*

*गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥*

*'गगन रूपी समुद्र के माणिक्य, दक्ष कन्या रोहिणी के प्रियतम और गणेश के प्रतिरूप चन्द्रमा! आप मेरा दिया हुआ यह अर्घ्य स्वीकार कीजिए।’*

*इस प्रकार गणेश जी को यह दिव्य तथा पापनाशन अर्घ्य देकर यथाशक्ति उत्तम ब्राह्मणों को भोजन कराने के पश्च्यात स्वयं भी उनकी आज्ञा लेकर भोजन करें। ब्रह्मन ! इस प्रकार कल्याणकारी ‘संकष्टवव्रत’ का पालन करके मनुष्य धन-धान्य से संपन्न होता है। वह कभी कष्ट में नहीं पड़ता।*

🙏🏻 *लक्ष्मीनारायणसंहिता में भी कुछ इसी प्रकार वर्णन मिलता है ।*

*माघकृष्णचतुर्थ्यां तु संकष्टहारकं व्रतम् ।*

*उपवासं प्रकुर्वीत वीक्ष्य चन्द्रोदयं ततः ।। १२८ ।।*

*मृदा कृत्वा गणेशं सायुधं सवाहनं शुभम् ।*

*पीठे न्यस्य च तं षोडशोपचारैः प्रपूजयेत् ।। १२९ ।।*

*मोदकाँस्तिलचूर्णं च सशर्करं निवेदयेत् ।*

*अर्घ्यं दद्यात्ताम्रपात्रे रक्तचन्दनमिश्रितम् ।। १३० ।।*

*कुशान् दूर्वाः कुसुमान्यक्षतान् शमीदलान् दधि ।*

*दद्यादर्घ्यं ततो विसर्जनं कुर्यादथ व्रती ।। १३१ ।।*

*भोजयेद् भूसुरान् साधून् साध्वीश्च बालबालिकाः ।*

*व्रती च पारणां कुर्याद् दद्याद्दानानि भावतः ।। १३२ ।।*

*एवं कृत्वा व्रतं स्मृद्धः संकटं नैव चाप्नुयात् ।*

*धनधान्यसुतापुत्रप्रपौत्रादियुतो भवेत् ।। १३३ ।।*

➡ *भविष्यपुराण में भी इस व्रत का वर्णन मिलता है ।*

👉🏻 *आज के दिन क्या करें*

➡ *१. गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ अत्यन्त शुभकारी होगा ।*

➡ *२. गणेश भगवान को दूध (कच्चा), पंचामृत, गंगाजल से स्नान कराकर, पुष्प, वस्त्र आदि समर्पित करके तिल तथा गुड़ के लड्डू, दूर्वा का भोग जरूर लगायें। लड्डू की संख्या 11 या 21 रखें। गणेश जी को मोदक (लड्डू), दूर्वा घास तथा लाल रंग के पुष्प अति प्रिय हैं । गणेश अथर्वशीर्ष में कहा गया है "यो दूर्वांकुरैंर्यजति स वैश्रवणोपमो भवति" अर्थात जो दूर्वांकुर के द्वारा भगवान गणपति का पूजन करता है वह कुबेर के समान हो जाता है। "यो मोदकसहस्रेण यजति स वाञ्छित फलमवाप्रोति" अर्थात जो सहस्र (हजार) लड्डुओं (मोदकों) द्वारा पूजन करता है, वह वांछित फल को प्राप्त करता है।*

➡ *३. आज गणपति के 12 नाम या 21 नाम या 101 नाम से पूजा करें ।*

➡ *४. शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्ष के। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥ “ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्ष तक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*

➡ *५. किसी भी समस्या के समाधान के लिए आज संकट नाशन गणेश स्तोत्र के 11 पाठ करें।*🌺🙏🏻पंचक आरम्भ

फरवरी 12, 2021, शुक्रवार को 02:11 am


पंचक अंत

फरवरी 16, 2021, मंगलवार को 08:57 pm


षटतिला एकादशी रविवार, 07 फरवरी 2021

जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


09 फरवरी- भौम प्रदोष व्रत

24 फरवरी- प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

माघ अमावस्या 11 फरवरी 2021, गुरुवार


मेष 

आज के दिन विदेश से संबंधित कार्य सफलता से पूरे होंगे। परिवार में किसी सदस्य का स्वास्थ चिंता का विषय बन सकता है। लव लाइफ में कुछ तनाव रह सकता है। ससुराल पक्ष से अच्छे संबंध होंगे। यदि आप व्यापार करते हैं, तो उसमें आज कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। छात्रों को आज अपनी मनपसंद जगह पर एडमिशन मिलने की उम्मीद है और दोस्तों के साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं। घर के लिए कुछ जरूरी सामान की खरीदारी भी करनी पड़ सकती है।

वृष 

आप आज अपने पिताजी के स्वास्थ्य का विशेष रुप से ध्यान रखें, उन्हें किसी भी तरह के संक्रमण से दूरी रखने को कहे। परिवार का कोई सदस्य आज आपको खुशी की खबर सुना सकता है। संपत्ति का अच्छा विकास होगा। आपके कार्यक्षेत्र में यदि कोई महिला मित्र हैं, तो आज उनके सहयोग से आप कुछ नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर देंगे और आपका आत्मबल बढ़ेगा। आपके भाई का साथ आज आपके काम आएगी, जिससे आपका व्यापार उन्नति करेगा।

मिथुन 

आज के दिन यदि आप अपने कैरियर में कुछ बदलाव की सोच रहे हैं, तो अभी समय अनुकूल नहीं है, इसलिए कोई भी काम करने से पहले अपने पिता व जीवन साथी से सलाह जरूर ले। आज आपके किसी परिचित व्यक्ति की सहायता से आपका अटका हुआ पैसा आपको मिल जायेगा। लव लाइफ में आप के सम्मान में वृद्धि होगी और छोटे बच्चों के साथ आप अच्छा समय बिताएंगे। यदि पारिवारिक संपत्ति में कोई विवाद चल रहा है, तो वह आज खत्म होगा और व्यापार में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय सफल होंगे।

कर्क 

आज का दिन विवाह योग्य जातकों लिए शुभ समाचार लेकर आया है और मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी। आज के दिन यदि आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते हैं, तो उसमें आपको आपने अधिकारियों का समर्थन प्राप्त होगा और आपके कुछ पुराने मित्र भी समर्थन देंगे। यदि आपकी कुछ पिछली समस्याएं आपको परेशान कर रही थी, तो आज आपको उन से मुक्ति मिलेगी। छात्रों के लिए शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

सिंह

आज आप अपने कुछ मित्रों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। यदि आज के दिन आपके कुछ कार्य अधूरे पड़े हैं, उनके लिए आज आपको महापौर करनी पड़ सकती है। छात्रों को अधिक मेहनत से काम करने की जरूरत पड़ेगी। जीवन साथी से आपके संबंध मधुर होंगे। परिवार के खर्चे नियंत्रण नियंत्रण में रहेंगे। आपके छोटे भाई को उन्नति मिलेगी, जिससे सबका मन खुश होगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज नगद धन की कमी हो सकती है, इसलिए किसी भी तरह के लेनदेन से बचने की कोशिश करें।

कन्या 

आज का दिन आपके रोजगार के क्षेत्र के स्थानों से छुटकारा दिलाएगा। यदि आपको अपने किसी भाई-बहन की चिंता थी, तो आज वह खत्म होगी, जिसमें माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा और आपका मन प्रसन्न चित्त हो जाएगा। यदि आप निवेश करना चाहते हैं, तो आज का दिन सही नहीं है। निवेश करने से बचें। आज आप अपनी लव लाइफ का खुलासा अपने परिवार में कर सकते हैं, जिससे आपके पारिवारिक वातावरण में तनाव हो सकता है।

तुला 

यदि छात्र आज के दिन किसी प्रतियोगिता के परीक्षा की तैयारी में लगे हैं तो उनको कठोर मेहनत की आवश्यकता होगी आपको आज के दिन घर परिवार के हुजूर सदस्यों से टकराव मोल लेना सही नहीं होगा आप के कारोबार में वृद्धि होगी और आपके विचारों से वहां का माहौल सकारात्मक रहेगा आज धर्म-कर्म के कार्य में आपका मन लगेगा आप दोस्तों के साथ तीर्थ यात्रा का कार्यक्रम भी बना सकते हैं।

वृश्चिक 

आज अपनी लव लाइफ में आपको ऊर्जा नजर आएगी आपके व्यापार में उन्नति के साथ-साथ आज आपको आपके पद की गरिमा भी बढ़ जाएगी आप लोगों को छोटा छोटा मोटा लेना-देना चुका देने के बावजूद भी आपके धन कोष में कमी नहीं आएगी आप अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों का ध्यान रखेंगे छात्रों को अपने अध्यापकों का सहयोग मिलेगा और वह अपने सभी कार्य पूरे करेंगे आज के दिन की स्थिति या आपके पक्ष में नजर हो होती आ रही हैं।

धनु 

आज आपको अपनी पारिवारिक संपत्ति से लाभ मिलेगा, लेकिन आज परिवार के किसी खास सदस्य के स्वास्थ्य में कमी आ सकती है, जिससे परिवार का वातावरण तनावपूर्ण सकता है। संतान से कोई खुशी की खबर सुनने को मिल सकती है। आज आपकी आर्थिक लाभ की स्थिति उत्तम बनी हुई है, निवेश के लिए बहुत बढ़िया समय है और नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो भाग्य आपका साथ देगा।

मकर 

आज परिवार के सदस्य आपकी बातों से बहुत प्रभावित होंगे और उनको अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा। यदि आज आप अपने आलस्य को त्याग देंगे, तो आपको कार्य क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार मिलेगा, जिससे आपके भविष्य की उन्नति होगी। एक्सरसाइज व योग करने का आपको अच्छा परिणाम दिखेगा। छोटे सदस्यों के साथ आपका बहुत मन लगेगा और आप आज उनके लिए कुछ गिफ्ट खरीद कर भी ला सकते हैं।

कुंभ 

आज के दिन राजनीति में काम करने वाले लोगों के लिए आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। छात्रों को शिक्षा में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन उनके गुरु जन उनकी मदद करेंगे, जिससे वे राहत भरी सांस ले सकेंगे। यदि आपके कुछ शत्रु है, तो आज आपको से राहत मिलेगी।आज आपके अपने पिताजी से संबंध सुधर जाएंगे और आप अपनी लव लाइफ में उत्साह और उमंग महसूस करेंगे।

मीन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज कुछ विपरीत हालातों की वजह से मन निराश हो सकता है। कुछ जरूरी खर्चे भी सामने आएंगे, लेकिन आपके घर के वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग घर के माहौल को ठीक रखने में सहायक रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी। आज किसी भी तरह का निवेश आपको हानि पहुंचा सकता है। आज आपके मित्र व आपकी पर्सनल लाइफ आपको मानसिक शांति प्रदान करेगी


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9, 




 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,    

 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...