शनिवार, 30 जनवरी 2021

अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष की छुट्टी


अमरोहा। भाजपा जि‍लाध्‍यक्ष बृजेश चौधरी का अश्‍लील वीडि‍यो वायरल होने के बाद हो रही पार्टी की कि‍रकि‍री पर प्रदेश नेतृत्व ने कड़ा कदम उठाया है।

प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सि‍ंह ने भाजपा जि‍लाध्‍यक्ष को हटा दि‍या है। अब उनके स्‍थान पर ऋषि‍पाल नागर को जि‍लाध्‍यक्ष बनाया है। बता दें कि‍ भाजपा जि‍लाध्‍यक्ष बृजेश चौधरी का अश्‍लील वीडि‍यो वायरल हो रहा था। प्रदेश ही नहीं देशभर में पार्टी की छवि‍ को नुकसान हो रहा था।

इस विवाद के चलते प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सि‍ंह ने उन्‍हें जि‍लाध्‍यक्ष पद से हटा दि‍या है। सूत्रों की माने तो कई और नेता भी रडार पर हैं, इन पर भी कभी भी गाज गि‍र सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...