शनिवार, 30 जनवरी 2021

पचास से ज्यादा है उम्र तो जानिए कब लगेगा कोविड का टीका


मुजफ्फरनगर । कोरोना वैक्सीनेशन के सबसे बड़े चरण की तैयारी शुरू हो गई है। वैक्सीनेशन का तीसरा चरण अब तक का सबसे बड़ा चरण होगा। इस चरण में बुजुर्ग, 50 वर्ष से अधिक उम्र के अधेड़ व बीमार शामिल होंगे।

इस चरण के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है। आगामी 20 फरवरी के बाद कोविड पोर्टल पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। शासन ने इसके संकेत स्वास्थ्य विभाग को दे दिए हैं। इसके लिए पोर्टल में कुछ बदलाव किया जा रहा है।

पांच फरवरी से दूसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू होगा। दूसरे चरण के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि रविवार(31 जनवरी) को है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग तीसरे चरण के लिए तैयारी में लग गया है। एक अनुमान के मुताबिक तीसरे चरण में करीब साढ़े चार से पांच लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए शासन पोर्टल में तब्दीली कर उसे एप जैसा बना रहा है। इस एप को लाभार्थी मोबाइल में डाउनलोड कर सकेंगे।

फोटोयुक्त पहचान पत्र है जरूरी

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तीसरे चरण में पंजीकरण के लिए फोटो युक्त पहचानपत्र जरूरी होगा। इच्छुक लाभार्थी मोबाइल में एप को डाउनलोड कर उसमें फोटो युक्त पहचान पत्र को अपलोड कर आवेदन कर सकेंगे। अधेड़ व बुजुर्गों को पहचान पत्र के साथ उम्र से जुड़ा एक पत्र अटैच करना होगा। बीमारों को आवेदन करते समय मेडिकल रिकार्ड भी अटैच करना होगा।

तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसमें रजिस्ट्रेशन के तरीकों को लेकर अभी कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है। तीसरे चरण में बूथ बढ़ेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...