शनिवार, 30 जनवरी 2021

बिजनौर से बलिया तक गंगा आरती के लिए बनेंगे 1138 चबूतरे


लखनऊ । बिजनौर से लेकर बलिया तक पावन सलिला मां गंगा की आरती उतारने के लिए सरकार 1038 नए आरती स्थलों (चबूतरों) का निर्माण कराने जा रही है। इन स्थलों का निर्माण होने के बाद काशी व प्रयागराज समेत प्रदेश के करीब 1100 स्‍थानों पर गंगा आरती होगी। नमामि गंगे विभाग की अगुआई में गंगा के दोनों किनारों पर बसे 1038 गांवों व कस्बों को नए आरती स्‍थल के तौर पर चुना गया है ।

योजना के तहत बिजनौर से लेकर बलिया तक गंगा के पांच किलोमीटर के दायरे में दोनों किनारों पर बसे गांवों में नए आरती स्‍थलों के निर्माण की प्रक्रिया पर्यटन विभाग के सहयोग से शुरू की जाएगी। नए आरती स्‍थलों को जन सहभागिता के आधार पर संचालित किया जाएगा। आरती चबूतरों पर रोज तय समय पर गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। चयनित 1038 गांवों में गंगा घाट का निर्माण कर उन्‍हें धार्मिक स्‍थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इन गांवों में धर्मार्थ भवन का निर्माण करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...