शनिवार, 30 जनवरी 2021

छह साल का बच्चा पानी और परांठे लेकर पहुंचा गाजीपुर


गाजियाबाद । एक 6 साल का बच्चा पानी, अचार और परांठे लेकर पहुंचा राकेश टिकैत के पास, बोला दादू तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं। 

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दे रहे हैं। राकेश टिकैत के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर पर उमड़ रहा है। गाजियाबाद का एक 6 साल के बच्चा राकेश टिकैत के लिए अपने घर से पानी, अचार और परांठे लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचा है। बच्चे ने राकेश टिकैत से कहा है कि "दादू तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं।" बच्चे की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। बच्चे की जज्बे को देखकर राकेश टिकैत ने बच्चे को जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया है।

गाजियाबाद के बमेटा गांव में रहने वाला 6 साल का बच्चा गोविंद सिंह अपनी बहन और पिता के साथ राकेश टिकैत के पास गिलास में पानी, पराठे, गुड, अचार और संतरा लेकर राकेश टिकैत के पास गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचा। आंदोलन में शामिल हुआ 6 साल का बच्चा गोविंद ने कहा है कि दादू तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं। 

बच्चे के पिता विकास ने बताया कि गोविंद लगातार राकेश टिकैत को मोबाइल और टीवी पर देखता रहता है। बच्चा देश के किसानों को कभी भी परेशान होते हुए नहीं देख सकता। जब राकेश टिकैत के आंसू बच्चे ने देखे तो उसने अपनी मम्मी से बोला कि वह राकेश टिकैत दादू को अपने हाथ से खाना खिलाएगा। अपनी मम्मी से खाना बनवा कर गोविंद अपनी बहन के साथ गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...