रविवार, 29 नवंबर 2020

कहीं पुरकाजी से बहे युवकों का तो नहीं है खतौली गंग नहर में मिला शव

 मुजफ्फरनगर l खतौली गंग नहर में आज सुबह एक अज्ञात शव बरामद हुआ है l इसकी सूचना पुलिस को दी है l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है तथा शव की पहचान कराने की कार्रवाई की जा रही है l

सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जो जो शव गंग नहर में बहकरकर आया है l वह पुरकाजी के कमहेड़ा में 5 दिन पूर्व गंग नहर में गिरी कार से गायब हुए दो व्यक्तियों में से एक के होने का अंदेशा लगाया जा रहा है बाकी की जानकारी शव की शिनाख्त के बाद ही दी जाएगी


हरिद्वार में आज से दो दिन नो एंट्री


 हरिद्वार । 30 नवंबर को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर आज से दो दिन को सीमाएं सील कर दी गई हैं । 

अधिकारियों ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए 29 व 30 नवंबर को हरिद्वार की सीमाएं सील रहेंगी। जबकि कर्मकांड, रोगी वाहन व सरकारी बसों को इसमें छूट रहेगी। इसके साथ ही हरकी पैड़ी समेत आसपास के गंगा घाटों पर स्नान को प्रतिबंध लगा रहेगा। कोरोना के केस को देखते हुए हरिद्वार में सख्ती बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने 30 नवंबर को होने वाले साल के आखिरी कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान को रद्द करने का फैसला लिया है। जबकि इससे पहले हुए गंगा स्नान में छूट दी गई थी। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णा राज एस ने बताया कि स्नान को स्थगित करने के बाद 29 और 30 नवंबर को हरिद्वार की सीमाओं पर कड़ी चौकसी रहेगी। हरिद्वार आने वाले सभी यात्रियों को वापस लौटा दिया जाएगा। देहरादून जाने वालों को सीमा से डायवर्ट कर देहरादून भेजा जाएगा।

40 लाख की कार, 34 लाख का नंबर


 अहमदाबाद। ज्योतिष के प्रभाव के कारण कई बार लोगों को कुछ खास अंकों से इतना लगाव हो जाता है कि वे उसे पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। गुजरात के व्यापारी आशिक पटेल ने पहले 40 लाख रुपए की फॉर्चुनर कार खरीदी थी। इसके बाद उन्होंने अपने लिए लकी माने जाने वाले वीआईपी नंबर '007' की नंबर प्लेट लाने के लिए 34 लाख रुपए खर्च कर दिए। कार ब्लॉग इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पटेल को खास रूप से 007 अंक ही चाहिए था। पटेल का मानना है कि यह नंबर उनके लिए लकी है।

दिल्ली की घेराबंदी जारी, दस बजे बैठक में तय होगी आगे की रणनीति


 नई दिल्ली। नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनकारी किसान दिल्ली कूच के लिए राजधानी के बॉर्डरों पर डेरा जमाए बैठे हुए हैं। आज दस बजे सिघु बार्डर पर बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी। गृह मंत्री ने कल किसानों से आग्रह किया था कि वे बुराड़ी मैदान आएं सरकार उनसे बात करने के लिए तैयार है। इस बीच भाकियू किसानों राकेश टिकैत ने कहा कि हम बात करने के लिए तैयार हैं पर बुराड़ी नहीं जाएंगे। 


 किसानों का दिल्ली सीमा पर जमावड़ा जारी है। एक तरफ जहां दिल्ली के सिंघु और टिकरी सीमा पर हरियाणा और पंजाब के किसान डटे हुए हैं तो वहीं, यूपी सीमा पर भी भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत के नेतृत्‍व में किसान हजारों की संख्या में डेरा डाल रखा है। ये सभी किसान आज यहां से आगं की रणनीति बनाएंगे। इससे पहले दिल्ली के बॉर्डरों पर डेरा जमाए बैठे आंदोलनकारी किसानों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपील की है कि वह आंदोलन खत्म करें, सरकार बातचीत के लिए तैयार है।

ट्रंप को और बुला लेती भाजपा : ओवैसी


 हैदराबाद। निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जहां नेताओं की पूरी फौज उतार दी है वहीं एआईएमआईएम चीफ असद्दुदीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी ने हैदराबाद के नगर निकाय चुनाव में इतने नेताओं को बुला लिया है कि अब केवल डोनाल्‍ड ट्रंप का आना बाकी है। 

भाजपा पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि चाहे ट्रंप भी क्‍यों न आ जाएं, कुछ भी नहीं होगा। पीएम मोदी ने ट्रंप का हाथ पकड़कर कहा था कि अबकी बार ट्रंप सरकार लेकिन ट्रंप भी गड्ढे में गिर गए। ओवैसी ने कहा कि यह हैदराबाद चुनाव जैसा नहीं है, ऐसा लगता है जैसे हम नरेंद्र मोदी की जगह पीएम का चुनाव कर रहे हैं। उन्होंने कहा- मैं करवन में एक रैली में था और कहा कि सभी को यहां बुलाया गया है, एक बच्चे ने कहा कि उन्हें ट्रम्प भी बुलाना चाहिए था। वह सही कह रहा था, केवल ट्रम्प बचे हैं।  ओवैसी ने जिन्‍ना को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 29 नवम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 29 नवम्बर 2020


*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी दोपहर 12:47 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका 30 नवम्बर प्रातः 06:04 तक तत्पश्चात रोहिणी*

⛅ *योग - परिघ सुबह 10:10 तक तत्पश्चात शिव*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:34 से शाम 05:56 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:59* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - वैकुंठ चतुर्दशी, व्रत पूर्णिमा, त्रिपुरारी पूर्णिमा, भीष्मपंचक समाप्त*

 💥 *विशेष - चतुर्दशी, रविवार और पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *त्रिपुरारी पूर्णिमा व्रत पूर्णिमा 29 नवम्बर, रविवार को और 30 नवम्बर, सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा देव दिवाली*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मार्गशीर्ष मास विशेष* 🌷

👉🏻 *01 दिसम्बर 2020 मंगलवार से मार्गशीर्ष का आरम्भ हो रहा है।*

💥 *विशेष ~ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी कार्तिक मास)* 

➡ *१) मार्गशीर्ष मास में इन तीन के पाठ की बहुत ज्यादा महिमा है ..... विष्णुसहस्त्र नाम ....भगवत गीता.... और गजेन्द्रमोक्ष की खूब महिमा है...खूब पढ़ो .... दिन में २ बार -३ बार*

➡ *२) इस मास में 'श्रीमद भागवत' ग्रन्थ को देखने की भी महिमा है .... स्कन्द पुराण में लिखा है .... घर में अगर भागवत हो तो एक बार दिन में उसको प्रणाम करना*

➡ *३) इस मास में अपने गुरु को .... इष्ट को ...." ॐ दामोदराय नमः " कहते हुए प्रणाम करने की बड़ी भारी महिमा है |*

➡ *४) शंख में तीर्थ का पानी भरो और घर में जो पूजा का स्थान है उसमें भगवान - गुरु उनके ऊपर से शंख घुमाकर भगवान का नाम बोलते हुए वो जल घर की दीवारों पर छाटों ...... उससे घर में शुद्धि बढ़ती है...शांति बढ़ती है ....क्लेश झगड़े दूर होते है।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


🌷 *आर्थिक कष्ट निवृति योग* 


➡ *01 दिसम्बर 2020 मंगलवार को मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा है ।*

🙏🏻 *अगर कोई आदमी गरीबी से बहुत पीड़ित हो ...पैसों की तंगी से बहुत पीड़ित हो और कर्जे का ब्याज भरते-भरते परेशान हो गया हो बहुत तकलीफ सहन करनी पड़ती हो तो मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा को रात के समय गुरुदेव का पूजन कर दिया ...* *मानसिक या दिया जलाकर ।*

*फिर भगवान विष्णु का स्मरन करके*

🌷 *“मंगलम भग्वान विष्णु, मंगलम गरुध ध्वज |*

*मंगलम पुण्डरीकाक्ष, मंगलाय तनो हरि ।"*

👉🏻 *फिर 6 मंत्र बोले भगवान का स्मरण करते हुए:-*

🌷 *ॐ वैश्‍वानराय नम:*

🌷 *ॐ अग्‍नयै नम:*

🌷 *ॐ हविर्भुजै नम:*

🌷 *ॐ द्रविणोदाय नम:*

🌷 *ॐ संवर्ताय नम:*

🌷 *ॐ ज्‍वलनाय नम:*

                 🌞 *~हिन्दू पंचांग ~* 


🌷 *मार्गशीर्ष मास* 🌷

🔥 *इस मास में कर्पूर का दीपक जलाकर भगवान को अर्पण करनेवाला अश्वमेघ यज्ञ का फल पाता है और कुल का उद्धार कर देता है ।*

🙏🏻 🙏

पंचक

21 नवंबर 

रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

नवंबर 2020

30 सोमवार कार्तिक पूर्णिमा व्रत

दिसंबर 2020 त्यौहार

3 गुरुवार संकष्टी चतुर्थी

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा और पारिवारिक जीवन में खुशियां  रहेंगी। काम के सिलसिले में आपको आपकी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा और प्रेम संबंधों के लिए भी दिन अच्छा रहने वाला है। आज भाग्य का साथ मिलेगा तथा आपके कार्यों में अड़चनें खत्म होंगी। तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं। मन में धार्मिक विचार आएंगे और कुछ खर्चा करेंगे।

वृष 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे। इससे हर काम में सफलता मिलेगी। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास रंग लाएंगे और आपकी साख बढ़ेगी। भाग्य का साथ पूरी तरह से आपको मिलेगा। स्वास्थ्य कमजोर रहने वाला है। दांपत्य जीवन में भी दिनमान बढ़िया रहेगा। प्रेम जीवन के लिहाज से दिन सामान्य है। आप अपने परिवार की जरूरतों पर ध्यान देंगे और घरेलू सामान खरीद कर लाएंगे

मिथुन 

आपके लिए आज का दिन नाजुक रहेगा और महत्वपूर्ण कामों में विलंब होने से परेशानी होगी। खर्चों में बढ़ोतरी होने से मन थोड़ा दुखी रहेगा, फिर भी आपकी इनकम बढ़ेगी, जिससे हल्के-फुल्के खर्चे कर पाएंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से आज का दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है। आज आप रोमांटिक मूड में रहेंगे। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन में आज थोड़ा सा तनाव देखने को मिलेगा। काम के सिलसिले में आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी। यदि आप व्यापार करते हैं तो दिन लाभदायक रहेगा।

कर्क 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फल देगा। इनकम में वृद्धि होने से मन प्रसन्न होगा और कामों में अच्छा धन लाभ होगा। काम के सिलसिले में आपको अपने काम पर ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि इधर उधर की बातों में समय व्यतीत करना आपके लिए ठीक नहीं होगा। दांपत्य जीवन में दिन सामान्य रहेगा और जीवन साथी समर्पण की भावना से काम करेगा। आपके प्रेम जीवन में आज का दिन काफी क्रिएटिव रहने वाला है। आज आप अपने प्रिय को खुश करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। परिवार का माहौल बढ़िया रहेगा जिससे आपको खुशी होगी। सेहत का ध्यान रखें और अपने विरोधियों से सतर्क रहें।

सिंह 

आज का दिन आपको चुनौतीपूर्ण लगेगा। काम के सिलसिले में आप पूरा ध्यान काम पर रखेंगे, जिससे आपके काम बनने लगेंगे परिवार का माहौल भी बढ़िया रहेगा लेकिन प्रेम जीवन में आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आपका प्रिय आपसे किसी बात पर झगड़ा कर सकता है। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन के लिए दिनमान बढ़िया रहेगा और आपके व्यापार में भी जीवन साथी का पूरा सहयोग आपको मिलेगा। परिवार के लोगों की मदद से आपको धन की प्राप्ति होगी। नौकरी में स्थानांतरण के प्रबल योग बनेंगे। आज किसी पुराने दोस्त से मिलना होगा।

कन्या 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा और आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, फिर भी सुखों को भोगने की इच्छा में आप अत्यधिक धन खर्च करेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। गुप्त तरीके से किए गए खर्चों से आपकी सामाजिक छवि को भी नुकसान हो सकता है। परिवार का माहौल थोड़ा अशांत रह सकता है। काम के सिलसिले में आपको अधिक ध्यान और अधिक मेहनत के साथ काम करना होगा। विरोधियों से सावधान और सतर्क रहें। प्रेम जीवन के लिए दिन थोड़ा कमजोर है और शादीशुदा जातकों के गृहस्थ जीवन में आज खुशी आएगी।

तुला 

आपके लिए आज का दिनमान थोड़ा नाजुक रहेगा। सेहत में कमजोरी होने से स्थितियां थोड़ी सी परेशानी जनक हो सकती हैं। काम के सिलसिले में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। भाग्य प्रबल नहीं होगा इसलिए सावधानी से काम लें। प्रेम जीवन में दिक्कतें आ सकती हैं। परिवार से दूरी आपको समस्या दे सकती है। भाई बहनों से दिक्कतें कम होंगी।दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांस के अवसर मिलेंगे। व्यापार में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं।

वृश्चिक 

आपके लिए आज का दिन काफी अनुकूलता से भरा रहेगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से भी दिन अच्छा है। जीवनसाथी के प्रति प्यार जताने का मौका मिलेगा। व्यापार में भी अच्छे नतीजे मिलेंगे। परिवार का माहौल आशा जनक रहेगा और घर परिवार के लोगों का साथ मिलेगा। कैरियर के मामले में दिन अच्छा है। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास सार्थक होंगे। भाग्य के सहारे बैठने के बजाय मेहनत करना जरूरी है। प्रेम जीवन थोड़ा निराश हो सकता है क्योंकि आज प्रिय से मिलने की संभावना कम है।

धनु

आपके लिए आज का दिन थोड़ा नाजुक रहने वाला है, इसलिए हर काम में सावधानी बरतें। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है और आप बीमार पड़ सकते हैं। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। साथ काम करने वालों से अच्छा व्यवहार करना जरूरी होगा। परिवार में कुछ तनाव बढ़ेगा। प्रेमजीवन जी रहे लोगों को प्रेम और रोमांस का अवसर मिलेगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन सामान्य रहेगा। जीवनसाथी का गुस्सा ना दिखाएं।

मकर 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। संतान के प्रति अपने कामों को निभाएंगे और संतान से सुख की प्राप्ति होगी। मन खुश रहेगा। इनकम में भी बढ़ोतरी होगी। परिवार का माहौल भी काफी खुशनुमा रहेगा और लोगों से मिलने जुलने का मौका मिलेगा। खर्चे थोड़े अधिक रहेंगे जिन पर ध्यान देना जरूरी है। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन के दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है। दूसरी नौकरी का अवसर मिल सकता है।

कुंभ 

आज का दिनमान आपके लिए शुभ रहेगा। आपका ध्यान आपके परिवार और पारिवारिक जरूरतों पर होगा। घरेलू खर्च पर ध्यान देंगे। इनकम बढ़ेगी। प्रॉपर्टी से लाभ होगा। चल अचल संपत्ति मिलने की संभावना होगी। काम के सिलसिले में प्रयास सार्थक होंगे। व्यापार में वृद्धि होगी। खर्च थोड़े से हो सकते हैं लेकिन इनकम बढ़िया होने से कोई चिंता की बात नहीं। स्वास्थ्य में सुधार होगा। दांपत्य जीवन बढ़िया रहेगा। अपने किसी पुराने दोस्त से मिलकर खुश होंगे। प्रेम जीवन के लिए दिन कमजोर है। अपने प्रिय को खुश करने के लिए उनके मन की इच्छा पूरी करने की कोशिश करें। 

मीन 

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। किसी यात्रा पर जाने की संभावना बनेगी। यात्रा आपके लिए फायदेमंद रहेगी। धन का लाभ होगा। परिवार में किसी बात को लेकर गरमा गरम बहस छिड़ सकती है लेकिन इससे दूर ही रहें तो बढ़िया होगा। दांपत्य जीवन के लिए दिन थोड़ा कमजोर है। प्रेम जीवन में भी आज आपकी परीक्षा हो सकती है इसलिए सतर्क रहें। काम के सिलसिले में बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे। आप का मनोबल बढ़ेगा जिससे काम सफल होंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं।


आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29 

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92 


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी

शनिवार, 28 नवंबर 2020

भाजपा की चुनावी बैठक में दिग्गजों का जमावड़ा

 मुजफ्फरनगर । एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर आज भाजपा के दिग्गजों पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल और विजय कश्यप समेत तमाम नेताओं ने दावा किया कि चुनाव में भाजपा की जीत तय है। 

आज प्रचार के अंतिम दिन एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर आयोजित मतदाता सम्मेलन की अध्यक्षता बीजेपी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने की वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान , क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री विजय कश्यप, मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम में एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर चर्चा की और मुख्य अतिथियों ने कहा कि सभी लोग 1 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे से अपने-अपने मतदान केंद्र पर एमएलसी स्नातक प्रत्याशी डॉक्टर दिनेश गोयल के सामने मोहर लगाकर उन्हें विजय बनाएं। वही अपने आस-पड़ोस के क्षेत्र के गांव देहात के शिक्षकों को डॉक्टर दिनेश गोयल को वोट देने के लिए  प्रेरित करें ओर उनकी वोट दिनेश गोयल को डलवाए। हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह स्नातक चुनाव के लिए घर-घर से वोट निकलवा कर डॉक्टर दिनेश गोयल को भारी मतों से जितवाकर एमएलसी बनवाएं। सभी मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे और कैसे चुनाव संपन्न हो और  कार्यकर्ताओं से तैयारी पर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। चुनाव के कार्यक्रम में भारी भीड़ मौजूद रही। स्नातक चुनाव को लेकर बैठक देर रात तक चलती रही। इस चुनावी कार्यक्रम में जनपद मुजफ्फरनगर के बीजेपी की हस्तियां मौजूद रही। आपको बता दें पहली बार यूपी के अंदर एमएलसी स्नातक के चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने तेवर दिखाए हैं और बीजेपी यह चुनाव किसी भी हालत में जीतना चाहती है। और अपनी आमद एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर दर्ज कराना चाहती है।


हम तो सरकार कू ढुंढण जा रे दिल्ली :राकेश टिकैत


 गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने  कहा कि किसान दिल्ली घुम्मण जा रे अर वहां सरकार कू ढूढेंगे, आखिर सरकार है कहां? 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को लेकर दिल्ली जा रहे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गाजियाबाद में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर घेराव डाल दिया है। राकेश टिकैत का कहना है कि वह हरियाणा और पंजाब के किसानों को बुराड़ी में दिए निरंकारी मैदान में जाकर नहीं बैठेंगे। वह जंतर मंतर पर जाकर धरना देना चाहते हैं। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने उन्हें यह इजाजत नहीं दी है।  राकेश टिकैत ने कहा, "हम लोग दिल्ली घूमने जाना चाहते हैं और वहां जाकर सरकार को तलाश करेंगे। आखिर यह सरकार है कहां?"

राकेश टिकैत ने आज रात यूपी गेट पर ही बिताने का फैसला किया है। उनका कहना है कि जब तक दिल्ली जंतर मंतर पर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी वह यही डेरा डालकर पड़े रहेंगे। राकेश टिकैत ने कहा, "हम लोगों को बुराड़ी मैदान नहीं जाना है। हम दिल्ली में जंतर मंतर पर जाकर धरना देंगे। यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। इससे हमें कोई सरकार नहीं रोक सकती है। केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह तानाशाही कर रही है। दिल्ली देश की राजधानी है। वहां जाने और अपनी बात रखने का हर नागरिक को अधिकार है। दिल्ली जाने से कोई नहीं रोक सकता है।" राकेश टिकैत ने आगे कहा, "जब देश में चुनाव आते हैं तो कोरोना का संक्रमण खत्म हो जाता है। नरेंद्र मोदी और तमाम दूसरे नेता रैलिया करते हैं। लाखों लोगों की भीड़ जुटा लेते हैं। अब जब किसान अपनी बात लेकर दिल्ली जाना चाहता है तो यह लोग कोरोनावायरस का खतरा दिखाकर हमें रोकना चाहते हैं। चुनाव और इनके राजनीतिक दलों की गतिविधियों में कोरोनावायरस आड़े नहीं आता है। किसानों और आम आदमी के लोकतांत्रिक हकों को दबाने के लिए सरकार ने कोरोनावायरस के संक्रमण को अपनी ढाल बना रखा है।"



भारतीय किसान यूनियन हरियाणा और पंजाब के किसानों की तरह केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों का विरोध कर रही है। इस बारे में राकेश टिकैत का कहना है, "सरकार सबसे पहले यह साफ कर दे कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर देश के किसी भी कौने में कोई कृषि उत्पाद नहीं बिकेगा। अगर कोई व्यापारी या कारोबारी सरकार की ओर से निर्धारित एमएसपी से कम कीमत पर कृषि उत्पाद खरीदेगा तो उसके खिलाफ सरकार क्या कार्रवाई करेगी? जब सरकार खुले बाजार में कृषि उत्पाद की खरीद खरीद-फरोख्त को बढ़ावा देना चाहती है तो कारोबारी और उद्योगपति के उत्पादन की तरह कृषि उत्पादन का भी एमआरपी तय किया जाना चाहिए। नहीं तो सरकार किसानों को अपने कृषि उत्पादों का एमआरपी खुद तय करने का अधिकार दे दे।"

सरकार कह रही है कि आंदोलन करने वाले लोग किसान नहीं हैं, बल्कि राजनीतिक रूप से इस आंदोलन को खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। इस पर राकेश टिकैत ने कहा, "मैं और मेरे साथ आए लोग किसान हैं या नहीं, इस बात का सरकार पता लगा ले। हमारे पूर्वजों की 10 पीढ़ियां किसान थीं या नहीं, यह भी पता कर लिया जाए। पंजाब और हरियाणा से आ रहे हजारों-लाखों किसानों के बारे में सरकार पता कर सकती है। यह केंद्र और राज्य सरकारों के लिए पता करना कौन सी बड़ी बात है। सरकार किसान को बदनाम करना चाहती है। इस देश में किसान को भगवान कहा जाता है। सरकार किसान से यह दर्जा छीनना चाहती है। जिससे कि आम आदमी की सहानुभूति और संवेदनशीलता किसानों के प्रति समाप्त हो जाए। सरकार को अपनी मनमानी करने की पूरी छूट मिल जाए। इस सरकार का सामान्य तरीका है, लोगों को देशद्रोही और राजनीतिक साजिश करने वाला करार दे दिया जाए।"

आप लोगों की सरकार से आखिर मांग क्या है और यह आंदोलन कैसे समाप्ति की ओर बढ़ेगा? इस सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा, "केंद्र सरकार अपने कानूनों पर विचार करें। किसानों को संरक्षण और सुरक्षा का पूरा भरोसा दे। किसान के उत्पाद पर व्यापारी और कारोबारी डाका ना डाल पाएं। सरकार खुले दिल से किसानों के साथ बातचीत करे। सरकार को जो बातचीत यह कानून पास करने से पहले किसानों से करनी चाहिए थी, कम से कम अब कर ले। देश में लोकतंत्र है। सरकार को लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए। हम लोगों को दिल्ली आने से नहीं रोका जाए। दिल्ली किसी सरकार या राजनीतिक पार्टी की नहीं है। दिल्ली देश के हर नागरिक की है। किसान को अपनी और अपनी पीढ़ियों की सुरक्षा का भरोसा चाहिए। हमें और किसी से कुछ मांगने की जरूरत नहीं है।" 

उन्होंने आखिर में कहा, "यह सरकार तो किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करती घूम रही थी। आज देखिए हमें बेघर करने पर उतारू है। हमारे हाथ से खेती-बाड़ी और हमारे पूर्वजों की दी हुई विरासत छीनने पर आमादा है। कोई तो यह काम चोरी-छिपे करता है, यह सरकार बाकायदा कानून बनाकर हमारे घरों में डाका डालना चाह रही है। सरकार अपनी इस मानसिकता को बदल ले तो किसान को कोई गिला शिकवा नहीं है। हम दिल्ली घूमने आए हैं। साथ ही इस सरकार को भी तलाश करेंगे। पता लगाएंगे कि आखिर सरकार बैठी कहां है।"

बैंड की धुन पर नाच रहे थे बाराती कि अचानक दूल्हे की मौत से टूटा गम का पहाड़


 मुरादाबाद। चढत के लिए बैंड बज रहा था और बाराती नाच रहे कि तभी दूल्हे के सीने में दर्द हुआ और उसने दम तोड़ दिया। इससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। 

बताया गया है कि मोहल्ला नागफनी, दीवान का बाजार, मुरादाबाद (यूपी) निवासी मुकेश पुत्र चंद्रसेन की शादी काशीपुर के गंगेबाबा रोड स्थित एक कॉलोनी में तय हुयी थी। शुक्रवार की शाम बारात काशीपुर पहुंची थी। मोहल्ला किला, बिजली घर के पास बारात चढ़त की जानी थी। बताते हैं कि चढ़त के दौरान घोड़ा बग्घी में बैठने से पहले दूल्हे के सीने में अचानक तेज दर्द हुआ। आनन-फानन में दूल्हे को परिजन एक निजी अस्पताल ले गए। यहां दूल्हे को बचाने के कई प्रयास किए गए। बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन इससे संतुष्ट नहीं हुए। वे दूल्हे को मुरादाबाद स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। बताते हैं कि वहां भी कई प्रयास के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजन शव को घर ले गए। इधर, दूल्हे की मौत की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में मातम छा गया। शादी की खुशी में शामिल होने आए बाराती भी दुखी मन से वापस लौट गए।

दाद, खाज या खुजली है तो ये घरेलू उपचार हैं रामबाण


दाद, खाज या खुजली बेहद परेशान करने वाली समस्या है। यह एक तरह का फंगल इंफेक्शन होता है। यह हाथ, पैर, गर्दन या शरीर के अंदरुनी अंगों में कहीं भी हो सकता है। दिखने में यह किसी जख्म की तरह होता है और लाल या ब्राउन रंग में हमारी त्वचा से उभरा हुआ दिखता है। यह समस्या किसी को भी हो सकती है। यह छोटा सा भी हो और खुजली कर दी जाए तो यह तेजी से फैलने लगता है। ज्यादा बढ़ जाने पर इसमें फुंसी हो जाती है, जिसमें पस भर जाता है। इसे नजरअंदाज किया तो यह बड़ा, जिद्दी और गंभीर हो सकता है। इसलिए जरूरत है कि इसे जल्दी खत्म किया जाए। इसके लिए कई तरह की लगाने वाली दवा आती है, लेकिन घर में भी इसका रामबाण उपचार हो सकता है।

टूथपेस्ट का इस्तेमाल

इसके लिए सबसे पहले टूथपेस्ट ले और टूथपेस्ट उतना ही ले जितनी आप ब्रश करते वक्त यूज करते हैं। साथ ही उसमें एक चम्मच नीम का तेल मिला लें और फिर उसमें विटामिन ई की दवा मिलाएं। जब आप पेस्ट बनाकर तैयार कर लें उसके बाद अपने दाद वाले जगह को डिटॉल से अच्छी तरह से साफ कर लें। जब आप ठीक से साफ कर लें उसके बाद कॉटन का बॉल बनाकर उसमें डिप करें और दाद वाले जगह पर अच्छे से लगाएं। अच्छे तरीके से गोलाकार में लगाएं। और अगली सुबह इसे अच्छे से धो ले लेकिन इस धोते वक्ते गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। साथ ही सप्ताह में 4 बार इसका प्रयोग करें।

तुलसी पत्ते का करें इस्तेमाल

तुलसी के पत्तों को अच्छी तरह धोकर पानी में उबाल लें और फिर नहाने के पानी में इसे मिला लें। घमौरियां होने पर भी आप तुलसी की पत्तियों को पीस कर त्वचा पर लगा सकते हैं। गर्मी में त्वचा पर होने वाली खुजली से बचाव के लिए नींबू के रस से त्वचा की मसाज करनी चाहिए। नींबू के रस में ऐंटीबैक्टीरियल गुण होने की वजह से त्वचा के बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। नींबू का रस त्वचा का रंग भी निखारता है।

नारियल तेल का इस्तेमाल

बता दें कि तेज धूप में जाने पर अगर आपको चुनचुनाहट महसूस होती है तो नहाने के तुरंत बाद पूरे शरीर पर नारियल का तेल लगाने से आराम मिलेगा। खुजली होने पर पुदीने की पत्तियों को अच्छे से पीसकर लगा लें और दस मिनट बाद में नहा लें। बेकिंग सोडा भी धूप से होने वाली खुजली की समस्या को ठीक करता है। एक या दो चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में डाल कर त्वचा को अच्छे से साफ करें। बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर भी त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने के पांच मिनट बाद गुनगुने पानी से त्वचा को साफ कर लें।

गेंदे का फूल

गेंदे के फूल में कई तरह के एंटी फंगल और एंटी एलर्जिक गुण होते हैं जो दाद, खाज या खुजली जैसी समस्याओं को जड़ से दूर कर देते हैं। अगर आपको लंबे समय से खाज-खुजली की समस्या है तो उसमें यह नुस्खा बड़ा कारगर है।

खेत में धूप सेंकने निकला 14 फुट का अजगर, फिर हुआ ये


 मुजफ्फरनगर । खेत में धूप सेंकने निकला 14 फुट का अजगर कौतुहल का विषय बना रहा। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया। 

आज सुबह वन विभाग की टीम ने चानचक गांव के जंगल में 14 फुट लंबा सवा कुंतल वजन का अजगर गेहूं के खेत में धूप सेकते समय सूचना पर दबोच लिया। वन दरोगा बिजेन्द्र उपाध्याय ने सूचना पर वन रक्षक देवेन्द्र कुमार, सोहनवीर सिंह, नितिन को साथ लेकर चानचक गांव के गेहूं के खेत में अजगर को पकड़ा गया। उस समय अजगर खेत में धूप का आनंद ले रहा था। वन दरोगा ने बताया कि उक्त अजगर को शुक्रताल वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। क्षेत्र में पहले भी कई बार अजगर निकलते रहे हैं।

खतौली से अपहृत छात्रा बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर । दो दिन पूर्व अपहृत छात्रा के बरामद होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने छात्रा को महिला थाने व आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। हालांकि युवक पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया हुआ है।

सूत्रों के अनुसार बिददीवाड़ा बाजार से लापता हुई छात्रा के बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कोतवाली में सूचना दी थी। छात्रा के गायब होने के बाद समाज के लोगों को जैसे ही पता चला कि एक युवक अपहरण कर ले गया है तो लोगों में रोष फैल गया। सैकड़ों लोगों ने पंचायत कर पुलिस को चुनौती दी कि अगर लड़की दो दिन में बरामद नहीं हुई तो कोतवाली में धरना दिया जायेगा। पुलिस के लिए लडकी को बरामद करना चुनौती बन गया। बरामदगी को लेकर गठित की गई टीम ने छात्रा व आरोपी युवक को नोयडा से बरामद कर लिया। बताया गया है कि युवक छात्रा को लेकर अपने दोस्त के पास गया था। छात्रा के बरामद होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

एम एल सी चुनाव के लिए सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा

 मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. व एस एस पी अभिषेक यादव द्वारा आगामी एमएलसी चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारीगण को ब्रीफ किया गया तथा डयूटी के दौरान सतर्क दृष्टि रखते हुए लोगों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने एवं किसी समस्या के आने पर सम्बन्धित उच्चाधिकारीगण को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनपर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 

पुलिस बल को कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक बातें भी बतायी गयी तथा वोटिंग के लिए आने वाले सभी व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाने हेतु नि


र्देशित किया गया।

महिला के फर्जी वीडियो से मचा तूफ़ान


 मुजफ्फरनगर। फर्जी वीडियो में पूर्व प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाने के मामले में कथित तौर पर आरोप लगाने वाली महिला ने सामने आकर इस वीडियो को फर्जी करार दिया है, साथ ही इस मामले में फर्जी वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की बात कही है।

शहर के समाजसेवी राजेश गोयल की बेटी दीपशिखा गोयल का अपने ससुरालियों के साथ पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल की गई है, जिसमें सदर ब्लाक के पूर्व प्रमुख अमित राठी पर आरोप लगाए गए हैं कि वह इस मामले में समझौता नहीं होने दे रहे हैं। आरोप लगाने वाली महिला का नाम दीपशिखा बताया जा रहा है। आज दीपशिखा गोयल ने अपने पिता राजेश गोयल तथा माता के साथ मीडिया के सम्मुख उपस्थित होकर कहा कि उनके नाम पर फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है। पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित राठी उनके भाई की तरह हैं, और लगातार ससुरालियों के साथ चल रहे उनके विवाद में उनकी ससुराल पक्ष के लोगों से उनके लिए गुजारिश भी कर चुके हैं। दीपशिखा गोयल ने कहा कि पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित राठी पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूरी तरह फर्जी है। अमित राठी ने उनके वैवाहिक जीवन को बचाने के लिए उनके मुंह बोले भाई के तौर पर भरसक प्रयास किए, जिसके चलते उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो वीडियो वायरल किया जा रहा है वह पूरी तरह फर्जी है और उन्हें लेकर लगातार फर्जी वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। वह इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराएंगी।

शिक्षण कौशल बढ़ाने के लिए कार्यशाला में दिए टिप्स

मुजफ्फरनगर । 


श्रीराम काॅलेज में आन्तरिक गुणवत्ता सुनश्चयन प्रकोष्ठ द्वारा शिक्षकों के शिक्षण कौशल को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सरकार एवं प्रशासन द्वारा कोविड-19 से संबंधित जारी दिशा-निर्देशो का पालन करते हुए किया गया। कार्यशाला का विषय ‘उच्च शिक्षा में गुणवत्ता वृद्धि’ रहा। कार्यशाला मंे श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के संस्थापक चेयरमेन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम व श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता, डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा, डीन एकेडमिक्स मुख्यवक्ता रहे।



कार्यशाला में वक्ताओं ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ;छ।।ब्द्ध के महत्वपूर्ण बिन्दुओं एवं मुख्य संकेतकों पर बारीकी से प्रकाश डाला। परिचर्चा के दौरान नैक मूल्यांकन की अद्यावधिक प्रक्रिया से उपस्थित सभी विभागो के विभागाध्यक्षो एवं प्रवक्ताओं को अवगत कराया गया। कार्यशाला में प्रतिभागियों द्वारा नैक प्रक्रिया से सम्बन्धित समस्याओं एवं चुनौतियों से संबंधित सुझाव एवं उनके समाधान पर भी विस्तार से चर्चा की गई। 

डाॅ0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ, चेयरमेन, श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज ने कार्यक्रम की सफलता के लिये अपनी शुभकामनाएं देते हुये उच्च शिक्षण संस्थाओं में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता वृद्धि के लिये नैक मूल्यांकन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन में ‘ए’ ग्रेड मान्यता मिली हुई है जो अपने आप में उच्च शिक्षण संस्थानो की श्रेणी में हमारे महाविद्यालय को विशिष्टता प्रदान करती है। उन्होने उपस्थित सभी संस्था सदस्यो का आहवान करते हुए कहा कि नैक मूल्यांकन के अगले चरण में भी हम सब एकजुटता के साथ ‘ए-प्लस’ ग्रेड प्राप्त करने के लिए अग्रसर होगे। साथ ही कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य के सम्बन्ध में बताते हुए इस कार्यशाला से समस्त प्रतिभागीगण को नैक मूल्यांकन प्रक्रिया को भली-भाँति समझने का अवसर मिलेगा। डाॅ0 कुलश्रेष्ठ ने बताया कि मूल्यांकन एवं प्रत्यायन को मूलतः किसी भी शैक्षिक संस्था की ‘गुणवत्ता की स्थिति’ को समझने के लिए प्रयोग किया जाता है। वास्तव में यह मूल्यांकन यह निर्धारित करता है कि कोई भी शैक्षिक संस्था या विश्वविद्यालय प्रमाणन एजेंसी के द्वारा निर्धारित गुणवत्ता के मानकों को किस स्तर तक पूरा कर रहा है।

इस मौके पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ;छ।।ब्द्ध को शिक्षण संस्थान के लिये आवश्यक बताते हुये कहा कि यह एक ऐसा संस्थान है जो भारत के उच्च शिक्षा एवं अन्य शिक्षा संस्थानों के आंकलन तथा प्रत्यायन का कार्य शैक्षिक प्रक्रियाओं में संस्था का प्रदर्शन, पाठयक्रम चयन एवं कार्यान्वयन, शिक्षण अधिगम एवं मूल्यांकन तथा छात्रों के परिणाम, संकाय सदस्यांे का अनुसंधान कार्य एवं प्रकाशन, बुनियादी सुविधायें, संसाधनों की स्थिति, संगठन, प्रशासन व्यवस्था, आर्थिक स्थिति तथा छात्र सेवाओं आदि मानदंडों के आधार पर करती है। साथ ही संस्थान को उसकी गुणवत्ता के आधार पर ग्रेड प्रदान करती है। 

श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम ने कहा कि नैक ने उच्च शिक्षा संस्थानों की कार्य-पद्धति और संगठनात्मक लक्ष्य पर आधारित मानदण्डों के तहत विभिन्न प्रकार के अधिभार निर्दिष्ट किए गए हैं। नैक ने मूल्यांकन एवं प्रत्यायन के आधार के रूप में 7 मानदण्डों को चिन्हित किया है जोकि पाठ्यक्रम के पहलू, अध्ययन-अध्यापन तथा मूल्यांकन, शोध, नवोन्मेष तथा विस्तार, मूलभूत सुविधाएँ एवम् अध्ययन के संसाधन, छात्र सहयोग तथा विकास, संचालन, नेतृत्व एवं प्रबंधन, संस्थानिक मूल्य और सर्वश्रेष्ठ परम्पराएँ है। मापदण्डों के अन्तर्गत मिलने वाले सभी मुख्य संकेतकों के अंकों को मिलाकर उन पर यथोचित अधिभार लगाया जाता है और कसौटी के अनुसार जीपीए किया जाता है। अन्तिम मूल्यांकन के परिणाम संचयी जीपीए (सीजीपीए) को सात मापदण्डों में से संबंधित जीपीए में से उचित अधिभार के अनुसार गणना की जाती है तथा संस्थानों को मुख्य रूप से चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है - ए, बी, सी और डी। ये क्रमशः सर्वोत्कृष्ट, उत्कृष्ट, समाधानपरक और असामाधानपरक को दर्शाते हैं।

कार्यशाला के अन्त में आन्तरिक गुणवत्ता सुनश्यचन प्रकोष्ठ के समन्वयक डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा ने महाविद्यालय में आगामी नैक मूल्यांकन को दृष्टिगत रखते हुए सभी शिक्षकों से इस दिशा में अपना सर्वोत्तम सहयोग देने का आहवान किया तथा कार्यशाला में उपस्थित होने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्य श्रीराम काॅलेज, डाॅ0 रविन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ, डाॅ0 मनोज धीमान, प्राचार्य, श्रीराम गल्र्स काॅलेज, पंकज शर्मा डीन मैनेजमेन्ट सहित श्रीराम काॅलेज के सभी डीन, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...