शनिवार, 28 नवंबर 2020

भाजपा की चुनावी बैठक में दिग्गजों का जमावड़ा

 मुजफ्फरनगर । एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर आज भाजपा के दिग्गजों पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल और विजय कश्यप समेत तमाम नेताओं ने दावा किया कि चुनाव में भाजपा की जीत तय है। 

आज प्रचार के अंतिम दिन एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर आयोजित मतदाता सम्मेलन की अध्यक्षता बीजेपी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने की वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान , क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री विजय कश्यप, मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम में एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर चर्चा की और मुख्य अतिथियों ने कहा कि सभी लोग 1 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे से अपने-अपने मतदान केंद्र पर एमएलसी स्नातक प्रत्याशी डॉक्टर दिनेश गोयल के सामने मोहर लगाकर उन्हें विजय बनाएं। वही अपने आस-पड़ोस के क्षेत्र के गांव देहात के शिक्षकों को डॉक्टर दिनेश गोयल को वोट देने के लिए  प्रेरित करें ओर उनकी वोट दिनेश गोयल को डलवाए। हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह स्नातक चुनाव के लिए घर-घर से वोट निकलवा कर डॉक्टर दिनेश गोयल को भारी मतों से जितवाकर एमएलसी बनवाएं। सभी मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे और कैसे चुनाव संपन्न हो और  कार्यकर्ताओं से तैयारी पर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। चुनाव के कार्यक्रम में भारी भीड़ मौजूद रही। स्नातक चुनाव को लेकर बैठक देर रात तक चलती रही। इस चुनावी कार्यक्रम में जनपद मुजफ्फरनगर के बीजेपी की हस्तियां मौजूद रही। आपको बता दें पहली बार यूपी के अंदर एमएलसी स्नातक के चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने तेवर दिखाए हैं और बीजेपी यह चुनाव किसी भी हालत में जीतना चाहती है। और अपनी आमद एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर दर्ज कराना चाहती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...