रविवार, 29 नवंबर 2020

कहीं पुरकाजी से बहे युवकों का तो नहीं है खतौली गंग नहर में मिला शव

 मुजफ्फरनगर l खतौली गंग नहर में आज सुबह एक अज्ञात शव बरामद हुआ है l इसकी सूचना पुलिस को दी है l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है तथा शव की पहचान कराने की कार्रवाई की जा रही है l

सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जो जो शव गंग नहर में बहकरकर आया है l वह पुरकाजी के कमहेड़ा में 5 दिन पूर्व गंग नहर में गिरी कार से गायब हुए दो व्यक्तियों में से एक के होने का अंदेशा लगाया जा रहा है बाकी की जानकारी शव की शिनाख्त के बाद ही दी जाएगी


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...