शनिवार, 28 नवंबर 2020

खेत में धूप सेंकने निकला 14 फुट का अजगर, फिर हुआ ये


 मुजफ्फरनगर । खेत में धूप सेंकने निकला 14 फुट का अजगर कौतुहल का विषय बना रहा। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया। 

आज सुबह वन विभाग की टीम ने चानचक गांव के जंगल में 14 फुट लंबा सवा कुंतल वजन का अजगर गेहूं के खेत में धूप सेकते समय सूचना पर दबोच लिया। वन दरोगा बिजेन्द्र उपाध्याय ने सूचना पर वन रक्षक देवेन्द्र कुमार, सोहनवीर सिंह, नितिन को साथ लेकर चानचक गांव के गेहूं के खेत में अजगर को पकड़ा गया। उस समय अजगर खेत में धूप का आनंद ले रहा था। वन दरोगा ने बताया कि उक्त अजगर को शुक्रताल वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। क्षेत्र में पहले भी कई बार अजगर निकलते रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...