रविवार, 29 नवंबर 2020

दिल्ली की घेराबंदी जारी, दस बजे बैठक में तय होगी आगे की रणनीति


 नई दिल्ली। नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनकारी किसान दिल्ली कूच के लिए राजधानी के बॉर्डरों पर डेरा जमाए बैठे हुए हैं। आज दस बजे सिघु बार्डर पर बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी। गृह मंत्री ने कल किसानों से आग्रह किया था कि वे बुराड़ी मैदान आएं सरकार उनसे बात करने के लिए तैयार है। इस बीच भाकियू किसानों राकेश टिकैत ने कहा कि हम बात करने के लिए तैयार हैं पर बुराड़ी नहीं जाएंगे। 


 किसानों का दिल्ली सीमा पर जमावड़ा जारी है। एक तरफ जहां दिल्ली के सिंघु और टिकरी सीमा पर हरियाणा और पंजाब के किसान डटे हुए हैं तो वहीं, यूपी सीमा पर भी भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत के नेतृत्‍व में किसान हजारों की संख्या में डेरा डाल रखा है। ये सभी किसान आज यहां से आगं की रणनीति बनाएंगे। इससे पहले दिल्ली के बॉर्डरों पर डेरा जमाए बैठे आंदोलनकारी किसानों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपील की है कि वह आंदोलन खत्म करें, सरकार बातचीत के लिए तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...