शनिवार, 28 नवंबर 2020

महिला के फर्जी वीडियो से मचा तूफ़ान


 मुजफ्फरनगर। फर्जी वीडियो में पूर्व प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाने के मामले में कथित तौर पर आरोप लगाने वाली महिला ने सामने आकर इस वीडियो को फर्जी करार दिया है, साथ ही इस मामले में फर्जी वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की बात कही है।

शहर के समाजसेवी राजेश गोयल की बेटी दीपशिखा गोयल का अपने ससुरालियों के साथ पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल की गई है, जिसमें सदर ब्लाक के पूर्व प्रमुख अमित राठी पर आरोप लगाए गए हैं कि वह इस मामले में समझौता नहीं होने दे रहे हैं। आरोप लगाने वाली महिला का नाम दीपशिखा बताया जा रहा है। आज दीपशिखा गोयल ने अपने पिता राजेश गोयल तथा माता के साथ मीडिया के सम्मुख उपस्थित होकर कहा कि उनके नाम पर फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है। पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित राठी उनके भाई की तरह हैं, और लगातार ससुरालियों के साथ चल रहे उनके विवाद में उनकी ससुराल पक्ष के लोगों से उनके लिए गुजारिश भी कर चुके हैं। दीपशिखा गोयल ने कहा कि पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित राठी पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूरी तरह फर्जी है। अमित राठी ने उनके वैवाहिक जीवन को बचाने के लिए उनके मुंह बोले भाई के तौर पर भरसक प्रयास किए, जिसके चलते उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो वीडियो वायरल किया जा रहा है वह पूरी तरह फर्जी है और उन्हें लेकर लगातार फर्जी वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। वह इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...