रविवार, 28 जून 2020

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी उपलब्धि मेडिकल कॉलेज से आज होंगे 17 डिस्चार्ज

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l  डॉक्टरों का धमाल जारी है l आज 17 लोगों को L 1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा रहा हैlलगभग डेढ़ दर्जन उपचार के बाद ठीक गये है l


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चौपड़ा के निर्देशन में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ कीर्ति गोस्वामी और प्रिंसीपल डॉ राणा सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा जिले में कोरोंना के मरीजों ठीक कर एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर रहे है l जिले में एक बार तेजी से बढ़े आंकड़ों ने एक दहशत सी पैदा कर दी थी l मगर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता के चलते एक बार फिर से जिले में मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आई है l


देश में 24 घंटे में रिकार्ड 20 हजार के करीब पहुँचा संक्रमितो का आंकड़ा, संख्या हुई 5.28 लाख के पार

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में *19,906* नए मामले सामने आए हैं और 410 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या *5,28,859* हो गई है, जिनमें से 2,03,051 सक्रिय मामले हैं, 3,09,713 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 16,095 लोगों की मौत हो चुकी है


यूपी के एक और विधायक कोरोना पॉजिटिव

सुलतानपुर । जिले के लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवमणि द्विवेदी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। शनिवार को लखनऊ में कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट में विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।


जिले के लम्भुआ विधान सभा क्षेत्र के विधायक एवं सूर्यभान पट्टी गांव निवासी देवमणि द्विवेदी का लखनऊ में ही सैम्पल लिया गया था। शनिवार को दोपहर में लैब से रिपोर्ट आई। जिसमें विधायक श्री द्विवेदी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। विधायक के कोविड-19 पॉजिटिव पाए के बाद उन्हें एसजीपीजीआई में लखनऊ में कोरोना का इलाज के लिए आईसोलेट कर दिया गया।


शनिवार, 27 जून 2020

अपनी राशि में लौट रहे ब्रहस्पति : इन राशियों का करेंगे कल्याण

देवगुरु बृहस्पति 30 जून की प्रातः 5 बजकर 23 मिनट पर वापस अपनी राशि धनु में प्रवेश कर रहे हैं। इसी के साथ शनि और गुरु की युति भी समाप्त हो जाएगी किंतु, केतु और गुरु की युति पुनः प्रारंभ हो जाएगी। पं अतुलेश मिश्रा के अनुसार गुरु ज्ञान, धर्म-अध्यात्म और नैतिक कार्यों का कारक है। राशियों में इसे धनु और मीन राशियों का स्वामित्व प्राप्त है। इस परिवर्तन के चलते राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, हम आपको बताते हैं। 12 राशियों के लिए इनकी घर वापसी का प्रभाव कैसा रहेगा हैं।


 


मेष राशि– राशि से भाग्य भाव में बृहस्पति का आना आपकी परेशानियों में कमी लाएगा। शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता तथा संतान के दायित्व की पूर्ति के योग। धर्म-कर्म के मामलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। विदेश यात्रा और विदेशी नागरिकता के लिए आवेदन करना बेहतर रहेगा। अपनी योजनाओं को गोपनीय रखते हुए आगे बढ़ें।


 


वृषभ राशि– राशि से अष्टमभाव में स्वगृही गुरु आपके लिए पद प्रतिष्ठा की वृद्धि तो कराएंगे किंतु अत्यधिक व्यय के कारण आप आर्थिक तंगी का शिकार हो सकते हैं। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं, दुर्घटना से बचें। बेहतर रहेगा कि कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही सुलझा लें। आकस्मिक धन प्राप्ति योग और किसी महंगी वस्तु का क्रय करेंगे।


 


मिथुन राशि– गुरु की अनुकूलता आपके दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। शादी विवाह संबंधित वार्ता भी सफल रहेगी। दैनिक व्यापारियों के लिए समय किसी वरदान से कम नहीं है किंतु साझा व्यापार करने से बचें। केंद्र अथवा राज्य सरकार के प्रतिष्ठानों में किसी भी तरह का कार्य संपन्न करवाना हो तो अवसर अच्छा है लाभ उठाएं।


 


कर्क राशि– गुरु के शत्रु भाव में जाने से आपके पढ़े-लिखे गोपनीय शत्रु बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधियों का बोलबाला रहेगा किंतु वह आपका नुकसान नहीं कर पाएंगे। इस अवधि के मध्य किसी को अधिक धन के लेन-देन से बचें और वाद विवाद के मामले बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा। ननिहाल पक्ष से रिश्ते मजबूत होंगे।


 


सिंह राशि– राशि से पंचम भाव में बृहस्पति का गोचर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है विशेषकर के विद्यार्थियों के लिए यह समय अनुकूल है। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के योग। आय के साधन बढ़ेंगे, रुका हुआ धन भी वापस मिलेगा किंतु परिवार के बड़े सदस्यों अथवा बड़े भाइयों से मतभेद न पैदा होने दें।


 


कन्या राशि– राशि से चतुर्थ भाव में गुरु का स्वराशि गोचर माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति कुछ विपरीत हो सकता है किंतु आपके लिए बेहतर रहेगा। मकान वाहन के क्रय का संयोग बनेगा। मित्रों और संबंधियों से भी सहयोग मिलेगा। अपनी ऊर्जा शक्ति का पूर्ण उपयोग करते हुए कार्य करेंगे तो सफलता की संभावना सर्वाधिक रहेगी।


 


तुला राशि– राशि से पराक्रम भाव में बृहस्पति का गोचर आपके साहस एवं पराक्रम की वृद्धि तो कराएगा किंतु, कई बार अति उत्साही होने के कारण आप नुकसान भी उठा सकते हैं इसके लिए सावधान रहें। धर्म-कर्म के मामलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। संतान संबंधी चिंता से भी मुक्ति मिलेगी। विदेश यात्रा के लिए वीजा का आवेदन करना सफल।


 


वृश्चिक राशि– राशि से धन भाव में गुरु का आना आपका आर्थिक पक्ष मजबूत करेगा कहीं से भी रुका हुआ आपका धन आएगा जिसके चलते आप महंगी वस्तु का क्रय करेंगे। अपनी जिद एवं आवेश पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करेंगे तो सफलता की संभावना सर्वाधिक रहेगी। शासन सत्ता का पूर्ण उपयोग करें और विवादों से भी दूर रहें।


 


धनु राशि– आपके राशि स्वामी गुरु का स्वयं ही अपनी राशि में प्रवेश करना आपके लिए सपने साकार होने जैसा है। इस अवधि के मध्य किसी भी तरह का बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना चाहें अथवा शिक्षा प्रतियोगिता से संबंधित कोई कार्य करना चाहे तो सर अच्छा है। संतान संबंधी चिंता दूर होगी। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग।


 


मकर राशि– राशि से द्वादश भाव में गुरु का स्वगृही होना धर्म-कर्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ाएगा। यात्रा देशाटन का पूर्ण आनंद लेंगे। षड्यंत्र का शिकार होने से बचें गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। अपने साहस एवं शौर्य के बल पर विषम हालात को भी सामान्य कर लेंगे। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। परिवार में व्यर्थ विवाद ना पैदा होने दें।


 


कुंभ राशि– राशि से लाभ भाव में गुरु का गोचर आपके आय के साधन बढ़ाएगा किंतु, कोई न कोई व्यक्ति आप को विश्वास में लेकर आर्थिक हानि पहुंचा सकता है। परिवार के बड़े सदस्यों अथवा भाइयों से मतभेद ना पैदा होने दें। नौकरी में पदोन्नति एवं नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के योग बेहतर। विद्यार्थियों के लिए समय और भी उत्तम रहेगा।


 


मीन राशि– राशि से कर्म भाव में गुरु का गोचर आपके लिए पद और गरिमा की वृद्धि कराएगा। आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी। कार्यक्षेत्र का विस्तार होगा। विलासिता संबंधी वस्तुओं पर तो व्यय होगा ही मकान आदि का क्रय भी करना चाह रहे हों तो अवसर अच्छा है अपनी योजनाओं को अंतिम रूप दें।


भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पद से मुक्त होंगे संजीव बालियान, किसे मिलेगी जिम्मेदारी


लखनऊ। यूपी में भारतीय जनता पार्टी की नई प्रदेश टीम के गठन की सुगबुगाहट तेज हो गई है। सामाजिक समीकरण साधने और नए चेहरों को तरजीह देने के साथ करीब एक दर्जन पदाधिकारियों की छुट्टी होने की चर्चा ने भाजपाइयों की बेचैनी बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि संगठन में एक व्यक्ति एक पद फार्मूला सख्ती से लागू करने की तैयारी है। प्रदेश कमेटी ही नहीं क्षेत्रों व जिलों में भी यही फार्मूला अमल में लाया जाएगा।


सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल द्वारा स्थानीय स्तर पर विमर्श के बाद राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजी गई संभावित प्रदेश कार्यकारिणी को कुछ बदलाव एवं सुझावों के साथ हरी झंडी मिल गई है। माना जा रहा है कि कोई बड़ा पेंच नहीं फंसा तो जुलाई के प्रथम सप्ताह तक कमेटी घोषित हो जाएगी। साथ ही क्षेत्रीय अध्यक्ष व मोर्चा अध्यक्षों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी ताकि विधानपरिषद और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी मजबूती से हो सके।


मंत्री बने पदाधिकारी होंगे जिम्मेदारी मुक्त : केंद्र सरकार में मंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव बालियान के अलावा योगी सरकार में मंत्री अशोक कटारिया व नीलिमा कटियार का संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त होना तय है। इसके अलावा सरकारी निगम, आयोग व बोर्ड में दायित्व संभालने वाले जेपीएस राठौर, नवाब सिंह नागर, जसवंत सिंह, बीएल वर्मा व धर्मवीर प्रजापति से भी संगठन या सरकार में से किसी एक को चुनने को कहा गया है। इसके अलावा सांसद बनी कांता कर्दम व सुब्रत पाठक का भी संगठन मेें बने रखना आसान नहीं दिख रहा। सूत्र बताते हैं कि शिवनाथ सिंह यादव, सुधीर हलवासिया, रामरतन पांडेय, संजय राय और शंकर गिरी के लिए मुश्किलें बढ़ी हैं। आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारियों को पदोन्नत किया जाना भी चर्चा में है। प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, अमरपाल मौर्य, संतोष सिंह, कौशलेंद्र पटेल, त्रयंबक तिवारी व वाईपी सिंह को तरक्की मिलने की उम्मीद है तो मीडिया व प्रवक्ताओं की टीम में से भी कई को अपना ओहदा बढ़ने की आस है। सूत्रों का कहना है कि छह क्षेत्रीय अध्यक्षों में से आधे बदल सकते है, वहीं तीन मोर्चो के अध्यक्षों को मुख्य संगठन में समायोजित किया जाना भी तय है।


मेरठ में एक परिवार के 20 समेत 45 कोरोना पॉजिटिव मिले

 


मेरठ । जनपद में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 45 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। एक दिन में अब तक जिले में सबसे अधिक मरीज मिले हैं। इससे पहले कोरोना के सबसे अधिक जिले में 40 मरीज मिले थे। 


 बताया गया कि शुक्रवार को जो मरीज मिले हैं, उनमें एक ही परिवार से जुड़े हुए 20 सदस्य हैं। इससे पहले बृहस्पतिवार को भी एक ही परिवार से दस सदस्य संक्रमित मिले थे। वहीं इससे पहले बृहस्पतिवार को कोरोना के 39 नए मरीज मिले थे। मुंडाली के बढ़ला गांव निवासी 85 वषीय व्यक्ति की मेडिकल में बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी। सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया था कि 39 नए संक्रमितों में सिवाया गांव के एक ही परिवार के 10 सदस्य हैं। इनके अलावा आरजी डिग्री कॉलेज की महिला प्रोफेसर, एक मेडिकल स्टोर संचालक, जानी थाने का होमगार्ड और भैसाली बस अड्डे के पास रहने वाले बिजनेसमैन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।


टिक टॉक पर दोस्त बनाया और किया दुष्कर्म

 


बुलंदशहर। बुलंदशहर में कोतवाली नगर की एक महिला से टिकटॉक पर बने दोस्त ने रेप किया। महिला ने एसएसपी के कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश से पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


शिकारपुर नगर की एक महिला ने एसएसपी के आदेश पर कोतवाली में टिकटॉक पर दोस्त बने युवक पर तमंचा के बल पर रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसको टिकटॉक बनाने का शौक है। टिकटॉक के द्वारा ही मुजफ्फनगर के खतौली नगर के शराफत कालौनी निवासी फैसल सिददीकी पुत्र नफीस से दोस्ती हुई थी। फैसल एक बार 15 हजार और एक बार 5500 रुपये भी उधार ले गया था। 25 नवंबर 2019 को फैसल आया और उसने तमंचे दिखाकर जबरन रेप किया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। उससे पूर्व फैसल के भाई ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। कोतवाली उपनिरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि महिला को टिकटॉक बनाने के दौरान दोस्ती हुई थी। फैसल का घर तक आना जाना हो गया था।


कोतवाल उमेश पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला को डॉक्टरी के लिए भेज दिया है। जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।


खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के बाद हत्या की कोशिश और जबरन वसूली की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से तीन पिस्तौल और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। 
स्पेशल सेल ने एक गुप्त सूचना के बाद दिल्ली में एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट से जुड़े हुए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी मोहिंदर पाल सिंह (29), पंजाब निवासी गुरतेज सिंह (41) और हरियाणा के रहने वाले लवप्रीत (21) के रूप में हुई है।


रेल कोच से चोरी हुई 17 बैट्री बरामद


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर एवं बामणहेरी स्टेशन के मध्य किलोमीटर नंबर 26/7 पर खड़े रेल कोच से चोरी हुई 19 अदद बैटरी में से 17 बैट्री बरामद कर अभियुक्तों के विरुद्ध पोस्ट मुजफ्फरनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 02/2020, अंतर्गत धारा 3RP(UP)Act दर्ज किया गया है
 गिरफ्तार अभियुक्त
1. (रिसीवर) - सुहेल पुत्र जाकिर उम्र- 20 वर्ष, निवासी-म.न.371 केवल पुरी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उ.प्र.।
2.इबरान पुत्र इस्लाम उम्र-42 वर्ष निवासी मकान नंबर 15 केवल पुरी थाना सिविल लाइन जिला मुजफ्फरनगर उ.प्र.।
3. हमाद पुत्र जरीफ अहमद उम्र 32 वर्ष ग्राम बहेड़ी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर उ.प्र.।
चोरी शुदा रेल संपत्ति की अनुमानित कीमत-38000/-रु.
बरामदा रेल संपत्ति की अनुमानित कीमत 34000/-रु.
वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। 


आर्य एकेडमी शाहपुर का देव कुमार जिले का हाई स्कूल टापर

मुजफ्फरनगर । यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के परिणाम घोषित होने के बाद जहां छात्र छात्राओं में काफी उत्साह रहा वहीं अभिभावकों और गुरुजनों में भी यह उत्साह देखने को मिला। मुजफ्फरनगर के शाहपुर कस्बे में कपड़े की फेरी लगाने वाले व्यक्ति के बेटे ने हाई स्कूल में मुजफ्फरनगर टॉप किया है जो एक पिता के लिए गौरव की बात है वही यह विद्यार्थी देव कुमार शाहपुर के प्रतिष्ठित आर्य अकैडमी स्कूल का छात्र है जहां इनके गुरुजनों ने आशीर्वाद देकर छात्र की उज्जवल भविष्य की कामना की छात्र देव कुमार ने 92.17% अंकों के साथ मुजफ्फरनगर को टॉप किया है। 


इस अवसर पर छात्र देव कुमार को उर्मिला आर्य (प्रधानाचार्य आर्य एकेडमी इंटर कॉलेज शाहपुर) और डॉ सत्यवीर (आर्य प्रबंध निदेशक आर्य एकेडमी इंटर कॉलेज शाहपुर) ने आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।


कस्बा निवासी कपड़ा फेरी करने वाले राजू नामदेव के पुत्र देवकुमार नामदेव ने हाईस्कूल परीक्षा में 92.17 अंक प्राप्त कर जिला टॉप कर कस्बे व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राजू नामदेव की पुत्री भी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में ब्लाक टॉप कर चुकी है। देवकुमार नामदेव की सफलता पर उसके घर व आर्य एकेडमी इंटर कालेज में जश्न का माहौल है। आर्य एकेडमी के एमडी डा. सत्यवीर आर्य व प्रधानाचार्या उर्मिला आर्य ने देव नामदेव के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष दिया है। देवकुमार नामदेव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता , गुरुजनों व बड़ी बहन नेहा को दिया जिसने समय समय पर उसे पढाई के दौरान मार्गदर्शन किया। वह आईआईटी कर इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहता है। केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव कुमार बालियान व बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने देव कुमार के पिता को फोन पर देव कुमार की कामयाबी के लिए  बधाई दी।
 इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले की टॉपर शुभांजलि शर्मा का सपना आईएएस की परीक्षा पास कर देश सेवा करने की है। नगर के भागवंती शिशु मंदिर इंटर कालेज की कक्षा बारह की परीक्षा में जनपद में टॉपर सूचि में अपना नाम दर्ज कराने वाली गांधी नगर निवासी शुभांजलि शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मॉ को दिया है। शनिवार को इंटर का परीक्षा परिणाम आते ही शुभांजलि के परिजन खुशी से झूम उठे। मीडिया से बातचीत में शुभांजलि शर्मा ने कहा कि उनकी तमन्ना आईएएस की परीक्षा पास कर देश सेवा करने की है। उन्होने कहा कि पिता की मौत के बाद ही मॉ ने उसे सहारा दिया और इस मुकाम तक पहुंचाया।टीआर न्यूज परिवार छात्र देव कुमार और उनके माता-पिता व उनकी शिक्षण संस्था आर्य अकेडमी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित करता है। 


पेपर मिलो से परेशान ग्रामीण धरने पर बैठे

टीआर ब्यूरो


 


मुजफ्फरनगर l सिखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भगवानपुर सिखरेडा में आज हज़ारों की तादाद में लोगों एकत्र होकर दिशा पेपर मिल के द्वारा किए जा रहे अवशिष्ट पदार्थों के निस्तारण पर रोष जताया लोगों ने पेपर मिल के गेट पर नारेबाजी करते हुए बताया की हम 3 सालों से परेशान हैं और कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं परंतु हमें हर बार आश्वासन दे दिया जाता है कि आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा परंतु फिर से फैक्ट्री प्रबंधन इसी तरीके से पेपर मिल की राक्खी उड़ाने लगता है जिससे कई लोगों की आंखें तक खराब हो चुकी है और खाना पकाना और खाना तक दूभर चुका है अधिकारियों से कई बार प्रार्थना पत्र लगाकर शिकायत कर चुके हैं परंतु कोई कार्रवाई नहीं हो पाई लोगों ने कहा अगर फैक्ट्री मालिक या फैक्ट्री प्रबंधन कल तक हमारी समस्या का समाधान नहीं करता है तो हम मिल के गेट पर लगातार धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे 


महिलाओं से छेड़छाड़ पर दो पक्षों में संघर्ष, कई घायल

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l रतनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरपुर गांव में चाक भात के दौरान महिलाओं से हुई छेड़छाड़ के बाद दो पक्षों के लोगों के बीच पथराव हुआ। जिसमें दूल्हा समेत कई लोग घायल हो गए। घटना के दौरान भगदड़ मच गई। महिलाओं से छेड़छाड़ के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सिकंदरपुर कला गांव निवासी लोकेंद्र बाल्मीकि के लड़के की शादी को लेकर शनिवार को महिलाए चौथ पूजन के लिए गली से निकल रही थी।दूसरे पक्ष के मोहल्ले में पहुंची तो कुछ युवकों ने महिलाओं पर छींटाकशी करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी ।जिसको लेकर महिलाओं की युवकों से कहासुनी हो गई। सूचना पर महिला पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद पथराव शुरू हो गया। जिसमें दूल्हा और महिला समेत कई लोग घायल हो गए। पथराव के दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। गांव में तनाव की स्थिति बन गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना देने के घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।


मेरठ आनंद हॉस्पिटल के मालिक ने खाया जहर, मौत

 मेरठ l प्रमुख आनंद हॉस्पिटल के मालिक हरिओम आनंद ने जहर खा लिय। इइससे उनकी मौत हो गई। हॉस्पिटल पर था 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्जा था। हॉस्पिटल के ज्यादातर शेयर डॉक्टर, दवा कारोबारियों ने खरीद लिए थे।


आनंद अस्पताल के मालिक हरिओम आनंद की शनिवार को मौत हो गई है। आनंद अस्पताल के मैनेजर मनीष पंडित ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने आत्महत्या से इनकार किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा।बताया गया कि वह 1:30 बजे से आनंद हॉस्पिटल में भर्ती थे। जैसे ही उनकी मौत होने की जानकारी अस्पताल के स्टाफ को पता चली तो हड़कंप मच गया।


हरिओम आनंद की मृत्यु सल्फास खाने से बताई जा रही है। अहम बात यह है कि हरिओम आनंद के सबसे खास व्यक्ति ऋषिपाल अब गायब हैं। इस पूरे मामले के पीछे कर्ज में डूबना बताया जा रहा है। चर्चा है कि हरिओम पर करीब 400 करोड़ रुपए का कर्ज था। उधर, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस जांच में जुट गई है।


पैसे के विवाद में भिड़े एक ही समुदाय के 2 पक्ष

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l  कोतवाली क्षेत्र के खालापार में एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुआ झगड़ा। पैसे को लेकर कुछ समय से चल रहा था विवाद। झगड़े के चलते एक व्यक्ति हुआ लहूलुहान, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को कराया शांत किया मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद


 


2 जिला जेल सहित जिले में मिले 4 कोरोंना पॉजिटिव

 मुज़फ्फरनगर l जिला जेल में कोरोना का संक्रमण और बढ़ गया है। आज दो और कैदी संक्रमित मिले है, जिसके साथ नगर में दो अन्य भी कोरोना संक्रमित मिले है। आज जिला जेल में दो कैदी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। जिनमे एक सांहवली एक साकेत में मिला है। 


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...