मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

संजीव बालियान की सांसद निधि से वेंटीलेटर व अन्य उपकरण खरीद को 50 लाख रुपये  मिले



मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान की पिछले वित्तीय वर्ष 2019-2020 की सांसद निधि से पचास लाख रुपये जिला आपदा कोष में जिले में वेंटीलेटर व अन्य जरूरी मेडिकल उपकरणों की खरीद को जिला प्रशासन को मिल चुके हैं। इस धनराशि की कार्यदायी संस्था सीएमओ को बनाया गया है, जबकि जिले के विधायकों द्वारा अपनी इस वित्तीय वर्ष की विधायक निधि को मुख्यमंत्री केयर फंड में दिया गया है।
सांसद की दो वर्ष की दस करोड़ सांसद निधि प्रधानमंत्री केयर फंड में जाएगी जबकि जिले के दोनों राज्यमंत्रियों समेत भाजपा के पांचों विधायकों की इस वर्ष की पूरी तीन-तीन करोड़ की विधायक निधि सीएम केयर फंड में गई। मुजफ्फरनगर के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने लॉक डाउन लागू होने से एक दिन पूर्व ही अपनी सांसद निधि से मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में वेंटीलेटर व अन्य मेडिकल उपकरण खरीद के लिए 50 लाख रुपए अपनी सांसद निधि से दिए थे। उनकी सांसद निधि से 50 लाख रुपए जिला आपदा कोष में स्थानांतरित होकर सीएमओ को इस धनराशि का उपयोग करने के लिए कार्यदायी संस्था बना दिया गया है। सांसद संजीव बालियान ने बताया कि इस धनराशि से जिला अस्पताल में वेंटीलेटर और अन्य जरूरी उपकरण खरीदे जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो वर्ष की सांसद निधि के दस करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में जाएंगे।


अपराध का ग्राफ 90 प्रतिशत गिरा 


लखनऊ । लॉकडाउन में यूपी में लूट व चोरी में 90 प्रतिशत के करीब कमी आई है जबकि हत्या में 70 प्रतिशत कमी आई। ये हत्यायें भी पुरानी रंजिश में हुई है। 
पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में इस साल एक अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच हत्या की 141 वारदातें हुई। जबकि पिछले साल 2019 में इसी समय अवधि में हत्या की 274 वारदातें हुई थी। हत्या की इन वारदातों में 34 मामलों में गैर इरादतन की धारा में एफआईआर लिखी गई है। इसी आधार पर माना जा रहा है कि हत्या में 70 प्रतिशत की कमी आई है। वही पिछले साल इस अवधि में लूट की 262 वारदातें हुई थी। जबकि इस साल इतने अंतराल में लूट की 111 घटनाएं ही हुई।


19 हजार किमी प्रति घंटा की गति से पृथ्वी के पास से गुजरेगा बड़ा उल्कापिंड


नैनीताल। उल्कापिंड का एक बड़ा रूप क्षुद्र ग्रह बुधवार को 19 हजार किमी प्रति घंटा की गति से गुजरने वाला यह ग्रह इसके बाद 59 साल बाद दिखाई देगा। आम आदमी इसे नहीं देख सकेगा, उपकरणों से ही इसे देखा जा सकेगा। इसके बारे में जानकारियां एकत्र करने को लेकर वैज्ञानिकों के साथ ही विज्ञान से जुड़े शोधार्थियों में खासी उत्सुकता बनी हुई है।
आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान एवं शोध संस्थान (एरीज) के वरिष्ठ खगोल वैज्ञानिक डॉ. शशि भूषण पांडे के अनुसार बुधवार को पृथ्वी के करीब से गुजरने वाले क्षुद्र ग्रह की प्रक्रिया एक बड़ी खगोलीय घटना है।
पांडे ने बताया कि 1998 ओआरटू नाम से प्रचलित यह उल्कापिंड हवाईद्वीप समूह पर नीट नामक प्रोग्राम के तहत खोजा गया था। पृथ्वी के पास से गुजरने की इसकी प्रक्रिया खासी रोचक होती है। इससे खगोल से जुड़ी कई जानकारियां और अनुसंधान की विषयवस्तु एकत्र की जा सकेगी। क्षुद्र ग्रह पृथ्वी तथा चंद्रमा के बीच की दूरी के 16 गुना अधिक दूरी से गुजरेगा। पांडे ने बताया कि इसके बाद ये ग्रह 2079 में आएगा। तब यह पृथ्वी के सबसे करीब होगा।


मामूली विवाद में दो पक्ष भिड़े ,कई घायल


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।शहर कोतवाली के शेरपुर गांव में मामूली विवाद पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे और धारदार हथियार।जिसमे दोनों ही पक्षो के कई लोग घायल हो गए है।
पुलिस चौकी से लेकर जिला अस्पताल के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी हुई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



ग्रामीण क्षेत्रों में कौनसे उद्योगों को खोलने की अनुमति


टीआर ब्यूरो
लखनऊ।यूपी में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को जल्द से जल्द खोलने के आदेश दे दिए गए हैं। यूपी के चीफ सेक्रेटरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि सभी जिलाधिकारी को कह दिया गया है कि कोविड-19 के कारण घोषित लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए इन उद्योगों को खोलने की अनुमित दी जाए। 
चीफ सेक्रेटरी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि हाॅटस्पाट कन्टेंनमेंट क्षेत्र से बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को ही चलाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा है कि जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त द्वारा स्थानीय चिकित्साधिकारियों के साथ समय-समय पर इन उद्योगों का निरीक्षण कर सोशल डिस्टेन्सिंग एवं सेनेटाइजेशन आदि के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया । उन्होंने कहा है कि इन इकाइयों के कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग कराने के साथ-साथ रेण्डम आधार पर कुछ कर्मचारियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट भी कराया जाए।  
कोविड-19 के कारण घोषित लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को सभी जिलाधिकारी यथाशीघ्र प्रारम्भ करायें।
सरकार ने मांगा था प्लान :
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि कोरोना संक्रमण की हर चेन को तोड़ने के लिये जरूरी है कि लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें और सामाजिक दूरी पर विशेष ध्यान दें। मुख्यमंत्री ने तीन मई 2020 के बाद औद्योगिक इकाइयों को किस प्रकार शुरू किया जाए, इसके लिए एक कार्य योजना तैयार करने का आदेश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की कार्य योजना बनायी जाए।
मुख्यमंत्री लखनऊ में लोकभवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रयागराज से वापस भेजे जा रहे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। वाराणसी, हापुड़, रामपुर, मुजफ्फरनगर तथा अलीगढ़ में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारी भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन तथा ओरेंज जोन में अनुमन्य की जाने वाली गतिविधियों के लिए एक कार्य योजना बनायी जाए। महिला स्वयं सहायता समूहों को मास्क आदि के निर्माण कार्य से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्रत्येक जिले में 15,000 से 25,000 क्षमता के पृथक केन्द्र तथा आश्रय स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में बड़ी मात्रा में भूसा उपलब्ध है। इसके दृष्टिगत निराश्रित गोवंश के लिए गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा बैंक स्थापित किया जाए।


ईंट सहित निर्माण की किस सामग्री पर लॉक डाउन में नही है कोई पाबंदी: गृह सचिव


टीआर ब्यूरो।
लखनऊ।गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने ट्विटर पर ट्वीट करके जानकारी दी कि ईंट भट्टों पर कार्य चल रहा है जो कि निर्माण के लिए इस्तेमाल होती है । इसको लेजाने पर कोई पाबंदी नही। यही कोई व्यक्ति ईंट छड़ बालू आदि सामग्री ले जाता है तो उसे लॉक डाउन के दौरान कोई भी पुलिस कर्मी या अधिकारी नही रोकेगा।


रानी नागर के समर्थन में उतरा गुर्जर समाज

 


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर।पिछले दिनों से फेशबुक के माध्यम से हरियाणा सरकार में एक अफसर पर उत्पीडन का आरोप लगाकर एक महिला आईएएस ने लॉकडाउन के बाद इस्तीफा दिए जाने की जानकारी दी थी। उत्पीडन को लेकर गुर्जर समाज आईएएस के समर्थन में उतर गया है। समाज ने इंसाफ न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
हरियाणा कैडर की 2014 बैच की आईएएस रानी नागर ने अपने फेशबुक पर हरियाणा सरकार में एक अफसर पर उत्पीडन करने का आरोप लगाया था। फेशबुक के माध्यम से गुर्जर समाज के अधिकतर लोगों के बीच मैसेज खूब वायरल हो रहा है। जिससे गुर्जर समाज के लोगों में रोष बना हुआ है। सोमवार को अंतवाडा के युवा जागृति मंच व युवा विकास समिति के पदधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर आईएएस अफसर को इंसाफ नहीं मिला तो आंदोलन करेगें। उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार में जब एक महिला अफसर सुरक्षित नहीं है तो वहा की जनता कैसे सुरिक्षत रहेगी। समिति के लोगों ने केन्द्र व हरियाणा सरकार ने महिला उत्पीडन करने वाले अफसर पर कार्रवाई की मांग की है। राजबीर सिंह एडवोकेट, सचिन कुमार, कुलदीप सिंह ने कहा कि रानी नागर को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है गुर्जर समाज उनके साथ खडा हुआ है।


साइलेंट वार: कोरोना सहारनपुर में 145 मरीजों में काेई लक्षण ही नहीं।

 


टीआर ब्यूरो।



सहारनपुर। कोरोना वायरस के खतरे के बीच यह खबर आपको हैरान कर देगी। सहारनपुर में 145 ऐसे मरीज हैं जिनमें कोरोना जैसे काेई भी लक्षण नहीं। यानी साफ है कि अगर आपकाे खांसी-जुकाम-बुखार नहीं और सांस लेने में भी काेई परेशानी नहीं हाे रही, ताे यह इस बात का प्रमाण नहीं है कि आप कोरोना से बचे हुए हैं।इससे साफ है कि अब लॉक डाउन का पालन करना ही कोरोना से बचने का एक मात्र तरीका है। सहारनपुर मुख्य चिकित्साधिकारी बीएस साेढी से जब इस बाबत बात की गई ताे उन्होंने भी स्वीकारा है कि कुल मरीजों में महज 21 ही ऐसे मरीज हैं जिनमें कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जबकि 145 मरीजों में ऐसे काेई लक्षण नहीं हैं।सहारनपुर में अब तक 166 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 4 मरीजों काे मेडिकल कॉलेज में बनाए गए लेवल-1 के काेविड अस्पताल (Covid Hospital ) में रखा गाय है। इन सभी में कोरोना के लक्षण साफ दिखााई दे रहे हैं। इनके अलावा 17 मरीजों काे फतेहपुर स्थित काेविड-19 (COVID -19) अस्पताल में रखा गया है। सीएमओ के अनुसार इन 17 में भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं। यह अलग बात है कि यहां के स्टाफ के अनुसार इनमें से भी महज एक में ही कोरोना के जैसे लक्षण हैं।इनके अलावा 145 मरीजों काे ग्लाेकल यूनिवर्सिटी में बनाए गए अस्पताल में रखा गया है। इन सभी की रिपाेर्ट पॉजिटिवि हैं लेकिन इनमें कोरोना जैसे काेई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्टेज और भी खतरनाक हैं जब कोरोना पॉजिटिव राेगियाें के अंदर काेई लक्षण ही सामने नहीं आ रहे हैं। ऐसे में साफ है कि अब घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करना ही कोरोना से बचने का एक मात्र तरीका बचा है।


अनीता सिंह को लगे तीन स्टार प्रमोशन लेकर बनी इंस्पेक्टर।


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर । क्राइम ब्रांच में तैनात अनीता सिंह सब इंस्पेक्टर से प्रमोशन लेकर इंस्पेक्टर बन गई है  सीओ सिटी हरीश भदोरिया जी द्वारा तीन स्टार लगाय गए और मिठाई भी खिलाई गई स्टार लगाते वक्त हरीश सिंह भदोरिया जी ने कहा आज बहुत खुशी का वक्त है और उन्होंने अनीता सिंह को बधाई दी अनीता सिंह पूर्व में मुजफ्फरनगर एंटी रोमियो सेल की प्रभारी रह चुकी है उस समय एंटी रोमियो सेल ने मुजफ्फरनगर में खूब झंडे गाड़े और मजनूओं की खूब क्लास ली।  अपने बेबाक अंदाज और स्पष्ट बोली के साथ अपनी कर्मठ कार्यप्रणाली के लिए जाने जाने वाली अनीता सिंह अब इंस्पेक्टर बनकर मुजफ्फरनगर में इस कोरोनावायरस के चलते अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रही है इस मौके पर अनीता सिंह ने सभी अधिकारियों का हार्दिक धन्यवाद दिया।


डॉक्टरी इलाज न मिलने से 8 महीने के बच्चे की मौत।

टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर।कोरोना वायरस के कारण देश मे लॉक डाउन लागू है।वही कोरोना के भय के चलते बीमार लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में उपचार नही मिल पा रहा है।जिस कारण पूरे देश मे सैकड़ो लोग अपनी जान गवाँ चुके है। जहां तीन दिन पहले मेरठ में उपचार के अभाव में एक व्यापारी की मौत हुई थी।
वहीं मंगलवार को मीरापुर में उपचार नहीं मिलने के कारण डॉक्टर के यहां पहुंचने से पूर्व ही एक 8 माह के बच्चे की मौत हो गयी। मेरठ जनपद के फलावदा थानाक्षेत्र के गांव सनौता निवासी ऐजाद का 8 माह का पुत्र ईशान पिछले तीन दिनों से डायरिया से ग्रस्त था बच्चे को उल्टी दस्त लगे हुए थे।जिसके चलते ऐजाद व उसकी पत्नी निलोफर ने बच्चे को गांव में ही एक डॉक्टर को दिखाया किन्तु बच्चे को आराम नहीं लगा। डॉक्टर ने बच्चे को मवाना या मेरठ में किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी। किन्तु लॉक डाउन के चलते आर्थिक तंगी झेल रहे ऐजाद पर उपचार के लिए पैसे नही थे जिसके बाद अपने मासूम की ख़ातिर ऐजाद ने अपनी जमीन एक साहूकार के पास गिरवी रखकर बच्चे के उपचार के लिए पचास हज़ार रुपये उधार लिए तथा अपने 8 माह के मासूम को लेकर मवाना के एक सुप्रसिद्ध डॉक्टर के यहां पहुंचा किन्तु बताया गया कि कोरोना के कारण उक्त डॉक्टर ने बच्चे को भर्ती करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद ऐजाद व उसकी पत्नी निलोफर अपने मासूम को लेकर मवाना में ही कई अस्पतालों में गई किन्तु सभी ने बच्चे की हालत खराब बताते हुए उपचार से इनकार कर दिया।जिसके बाद दम्पति उसे वापिस गांव ले गए।मंगलवार को मीरापुर के ग्राम खेड़ी निवासी एक डॉक्टर किसी कार्य से सनौता गया जहां उसे ऐजाद के बीमार मासूम बच्चे को तीन दिन से उपचार नहीं मिलने की जानकारी मिली तो मानवता का परिचय देते हुए उक्त डॉक्टर शौकीन अपने साथ बच्चें की मां निलोफर व पिता ऐजाद को बच्चें का ईलाज कराने के लिए मीरापुर के एक डॉक्टर के यहाँ दिखाने के लिए लेकर चल दिया। किन्तु तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मीरापुर डॉक्टर के यहाँ पहुँचने से पूर्व उपचार नही मिलने के कारण रास्ते मे ही 8 माह के मासूम की मौत हो गयी।इसके बावजूद भी ममता के वशीभूत माता पिता मृत मासूम को लेकर मीरापुर पहुँचे जहाँ डॉक्टर ने बच्चे के मृत होने की बात बताई।अपनी गोद मे ही मासूम के प्राण निकले देखकर बच्चे की माह सड़क पर ही बेहोश हो गयी।बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।


नगर पालिका ने की वार्डों में फॉगिंग।


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देश पर नाला सफाई एवं सिल्ट निस्तारण, सैनिटाइजर, पाइप लाइन में  हो रही लीकेज को ठीक करने एवं मच्छरों के उन्मूलन हेतु फागिंग अभियान तथा खराब लाइटों को ठीक करने का अभियान आज भी युद्ध स्तर पर जारी रहा l कोर्ट रोड एवं मेरठ रोड पर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जेसीबी मशीन एवं रोबोट मशीन के द्वारा नाला सफाई अभियान चलाया गया तथा कई स्थानों पर निकली सिल्ट का डंपर के माध्यम से डंपिंग ग्राउंड पर निस्तारण कराया गया l प्रभारी जलकल अभियंता की अगुवाई में वार्ड 5 मोहल्ला जसवंत पुरी, साकेत कॉलोनी ,मल्लू पुरा के अलावा आवास विकास कॉलोनी में टैंकर के माध्यम से हाइपोक्लोराइड का पावर स्प्रे कराया गया l इसके अतिरिक्त छोटी गलियों व मोहल्लों में छोटी मशीनों के माध्यम से मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गयाl पथ प्रकाश लिपिक की लीडरशिप में वार्ड 16, 21, 28 एवं 38 आदि में खराब लाइटों को ठीक कराया गया l अभियान में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार, प्रभारी जलकल अभियंता  शरद गुप्ता, सेनेटरी इंस्पेक्टर  संजय पुंडीर एवं उमाकांत शर्मा, मार्ग प्रकाश लिपिक गोपीचंद वर्मा के अलावा सफाई, फागिंग, सैनिटाइजर व पथ प्रकाश की टीम सम्मिलित रही l शाम के समय वार्ड संख्या 4  सचिन कुमार एवं वार्ड संख्या 45 मोहसिना  सभासद के वार्ड में मच्छरों के उन्मूलन हेतु फागिंग अभियान चलाया गया l  पालिका अध्यक्ष  द्वारा कहां गया कि पालिका स्तर की सुविधाएं निरंतर सम्मानित जनता को उपलब्ध होती रहेंगी तथा नगरीय जनता की  सुविधाओं हेतु पालिका सेवा हेतु तत्पर है l


पुलिस कर्मियों के लिए की कुर्सियों की व्यवस्था।


टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर।समाजसेवा में हमेशा तत्परता दिखाते हुए संजय मित्तल प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए 10 कुर्सियों की बैठने की व्यवस्था की गई जिसमें से छह कुर्सी मीनाक्षी चौक और चार कुर्सियां शिव चौक पर सेवा की गई इस मौके पर स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह जी उपस्थित रहे


जिले में इन कामों को डी एम ने दी अनुमति


मुज़फ्फरनगर । जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि वर्तमान मंे जारी लाॅकडाउन में  जनहित के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर के पलम्बर, इलेक्ट्रीशियन, एवं फ्रिज/ए0सी0 मैकेनिक/रिपेयरिंग को लाॅक डाउन की अवधि में प्रातः 06 बज से प्रातः 09 बजे तक कार्य करने की अनुमति दी जाती है।
उन्होने कहा कि पलम्बर, इलेक्ट्रीशियन एवं फ्रिज/ए0सी0 मैकेनिक अपने क्षेत्र से सम्बन्धित उप जिलाधिकारी कार्यालय मे सम्पर्क कर अपना पूर्ण विवरण (यथा नाम, पिता का नाम, ग्राम एवं व्यवसाय आदि) उपलब्ध करायेंगे, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी इनकों आवश्यकतानुसार पास जारी करेंगे। जारी वैध पास को लेकर पलम्बर, इलैक्ट्रीशियन एवं फ्रिज/ए0सी0 मैकेनिक निर्धारित समय प्रातः 06 बजे से प्रातः 09 बजे तक सम्बन्धित व्यक्तियों के घरों में काम करने के लिए आ जा सकेंगें।
उन्होने निर्देश दिये कि सम्बन्धित उप जिलाधिकारी सम्बन्धित व्यक्तियों की  थर्मल स्कैनिंग कराने के बाद टैम्परेंचर सामान्य होने पर ही उन्हे पास निर्गत करेंगे।


योगी आदित्यनाथ ने तीन मई के बाद इंडस्ट्री खोलने का सरकार ने मांगा प्लान



लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने  ने तीन मई 2020 के बाद औद्योगिक इकाइयों को किस प्रकार शुरू किया जाए, इसके लिए एक कार्य योजना तैयार करने का आदेश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की कार्य योजना बनायी जाए।
मुख्यमंत्री लखनऊ में लोकभवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रयागराज से वापस भेजे जा रहे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। वाराणसी, हापुड़, रामपुर, मुजफ्फरनगर तथा अलीगढ़ में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारी भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन तथा ओरेंज जोन में अनुमन्य की जाने वाली गतिविधियों के लिए एक कार्य योजना बनायी जाए। महिला स्वयं सहायता समूहों को मास्क आदि के निर्माण कार्य से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्रत्येक जिले में 15,000 से 25,000 क्षमता के पृथक केन्द्र तथा आश्रय स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में बड़ी मात्रा में भूसा उपलब्ध है। इसके दृष्टिगत निराश्रित गोवंश के लिए गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा बैंक स्थापित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों, शेल्टर होम और क्वारंटीन सेन्टर का निरीक्षण करने का भी आदेश दिया।  उन्होंने कहा कि शल्टर होम व क्वारंटीन सेन्टर की फूडिंग लॉजिंग व्यवस्था पर नजर रखी जाए। उन्होेंने कहा कि शेल्टर होम को जियो टैग किया जाए। उन्होने कहा कि एल-1, एल-2 अस्पतालों में आक्सीजन की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। 


सलमान खान ने  मजदूरों के अकाउंट में ट्रांसफर किये पैसे



मुंबई। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के बीच एक्टर सलमान खान ने 7000 मजदूरों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये हैं। सलमान खान ने कुछ दिनों पहले ये घोषणा की थी कि वह लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हो चुके इंडस्ट्री के 25 हजार मजदूरों की आर्थिक सहायता करने का फैसला किया था। सलमान के पैसे ट्रांसफर करने वाली बात की जानकारी असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज शर्मा ने दी है, उन्होंने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सलमान का शुक्रिया अदा किया है, उन्होंने ज्ूपजजमत पर लिखा है कि प्रिय सलमान खान सर, दुर्भाग्य से मुझे आगे साथ काम करने का कभी मौका नहीं मिला और न ही मैं आपकी टीम में हूं, लेकिन इसके बाद भी आप उन हजारों लोगों को जाने बिना उनकी आर्थिक मदद कर रहे हो, जो फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम करते हैं, मैं बता नहीं सकता कि इसके लिए हम लोग आपके कितने बड़े शुक्रगुजार हैं। कुछ दिनों पहले भी सलमान ने एक वीडियो संदेश देकर लोगों से घरों में रहने की अपील की थी, अपने वीडियो में सल्लू मियां ने आगे कहा कि अब जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...