मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

पत्नी  के अंतिम संस्कार में नहीं आए पड़ोसी, पति ने पुलिस की मदद


गाजियाबाद। जिले के खोड़ा में एक महिला की कैंसर से मौत होने के बाद कोरोना के खौफ के कारण कोई पड़ोसी भी मदद को आगे नहीं आया। थक-हारकर मृतका के पति ने पुलिस को फोन कर मदद की गुहार लगाई। इसके बाद खोड़ा थाना पुलिस ने शव को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था कराकर उसका अंतिम संस्कार कराया।
बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के पेरौहटा गांव के रहने वाले संजय ठाकुर बीते आठ महीने से खोड़ा के हयात नगर में किराये पर रह रहे हैं। दर्जी का काम करने वाले संजय अपनी पत्नी को कैंसर होने के कारण इलाज कराने के लिए खोड़ा में रहने आए। उनकी पत्नी का दिल्ली के एक अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था। रविवार को संजय की पत्नी की मृत्यु हो गई। ऐसे में पत्नी के शव को श्मशान घाट तक ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। आसपास के लोग भी कोरोना संक्रमण की वजह से डर के कारण नहीं आ रहे थे। संजय ने पत्नी के अंतिम संस्कार की व्यवस्था न होने पर मामले की सूचना खोड़ा थाना प्रभारी संदीप सिंह को दी।
थाना प्रभारी ने संजय की समस्या को समझते हुए एक पीसीआर को संजय की मदद के लिए लगाया और शव वाहन की व्यवस्था कराई। इसके बाद शव वाहन में संजय ने गाजीपुर श्मशान घाट जाकर पत्नी के शव का अंतिम संस्कार किया। पुलिस भी अंतिम संस्कार संपन्न कराकर ही मौके से लौटी। खोड़ा थाना प्रभारी संदीप सिंह का कहना है कि पीड़ित ने बहुत परेशान होकर संपर्क किया था। समस्या की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने मानवता के नाते मदद की है।
पुलिस के मुताबिक, संजय ने कुछ माह पूर्व ही खोड़ा में किराए पर कमरा लिया था, इसलिए उसका स्थानीय स्तर पर खास संपर्क भी नहीं है। दूसरा कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण आसपास के लोग हो सकता है चाहकर भी संजय की मदद ना कर पाए हों, इसलिए जब पुलिस के पास पीड़ित का फोन आया तो पुलिस ने अपना फर्ज पूरा करते हुए पीड़ित की मदद की।


हरियाणा में  नई भर्तियों पर रोक- डीए, एलटीसी और एरियर भी रोका



जींद। हरियाणा में नए कर्मचारियों की भर्ती पर एक साल के लिए रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी की सुविधा भी बंद कर दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि कोरोना संकट के कारण सरकार खर्चों में कटौती कर रही है। इसके साथ ही हरियाणा सरकार अगले कुछ दिनों में राज्य में परिवहन सेवा शुरू करने के भी संकेत दिए हैं। कर्मचारियों को एलटीसी भी नहीं मिलेगा और डीए व इसके एरियर पर भी रोक लगा दी गई है।
वहीं, हरियाणा में नई भर्ती पर एक साल तक कथित रोक लगाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर हमला बोलते हुए इसे तुगलकी फरमान करार दिया। कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक तुगलकी फरमान जारी कर दिया है कि हरियाणा के युवाओं को एक साल तक नौकरी नहीं मिलेगी। खट्टर ने कथित रूप से कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने एक साल तक नई भर्ती पर रोक लगा दी है, जबकि इस साल किसी कर्मचारी को एलटीसी नहीं मिलेगा। सुरजेवाला ने दावा किया कि पिछले पांच साल में खट्टर सरकार ने नौकरियों के नाम पर युवाओं को 'लॉलीपॉप' थमाया है और राज्य में बेरोजगारी दर बहुत अधिक हो गई है। 
उन्होंने कहा कि अब भाजपा-जजपा सरकार यह नया आदेश जारी कर युवाओं के साथ घोर अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा शिक्षित हैं, उनके पास क्षमता है, अगर सरकार भर्ती रोक देगी तो एक साल तक वह कहां जाएंगे। भर्ती पर रोक लगाना सरकार के असंवेदनशील रवैये को दर्शाता है।
हरियाणा के पूर्व मंत्री ने कहा कि हम खट्टर सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या वह माता-पिता की कठिनाइयों को समझ सकते हैं, जिनके शिक्षित बेटे-बेटी बेरोजगार हैं और घरों में बैठे हैं। हम सरकार से आग्रह करना चाहते हैं कि वह इस निर्णय को वापस ले। 


दूरदर्शन पर जल्द आ रहा है 'श्री कृष्णा' 



नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में लोगों की मांग को देखते हुए दूरदर्शन 80 और 90 के दशक के फेमस आध्यात्मिक टीवी शो 'रामायण', 'महाभारत' को फिर से टेलीकास्ट कर रहा है। अब दर्शकों को जल्द ही एक और फेमस सीरियल 'श्री कृष्णा' को फिर से देखने का अवसर मिलने वाला है। 
प्रसार भारती ने एक ट्वीट में जानकारी देते हुए बताया है कि, रामानंद सागर के फेसम टीवी शो 'श्री कृष्णा' का टेलीकास्ट जल्द ही डीडी नेशनल चैनल पर किया जाएगा। गौरतलब है कि देश एक बार फिर से रामायण और महाभारत के माध्यम से अपने पूराने दिनों को याद कर रहा है, साथ ही लॉकडाउन के दौरान समय भी अच्छा कट रहा है। 'रामायण' और 'महाभारत' के दोबारा प्रसारण के बाद अब 27 साल बाद टीवी पर 'श्री कृष्णा' की वापसी हो रही है।
रामानंद सागर की रामायण के बाद 'श्री कृष्णा' टीवी सीरियल के दोबारा शुरू किए जाने की मांग भी काफी समय से की जा रही थी, अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है। दूरदर्शन ने इस शो को दोबारा दिखाए जाने का फैसला किया है। प्रसार भारती ने अपने ट्वीट में 'श्री कृष्णा' का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, हमारे दर्शकों के लिए खुशखबरी, डीडी नेशनल पर जल्द आ रहा है 'श्री कृष्णा'। 
हालांकि प्रसार भारती के ट्वीट में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि सीरियल कब से और किस समय प्रसारित किया जाएगा। इतना जरूर है कि इस ट्वीट के बाद से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। बता दे कि लॉकडाउन के दौरान 'रामायण' और 'महाभारत' के री-टेलीकास्ट से दूरदर्शन की टीआरपी आसमान छू रही है। रामायण को एक समय में 5 करोड़ से ज्यादा दर्शकों बार देखा जा चुका है। 
'श्री कृष्णा' के दोबारा प्रसारण के पीछे भी दूरदर्शन की बढ़ती टीआरपी ही बताई जा रही है। ऐसा कई साल बाद है जब दूरदर्शन टीआरपी के मामले में पहले स्थान पर है। 90 के दशक में रामायण के बाद 'श्री कृष्णा' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। जिस वजह से डीडी नेशनल चैनल अपने पुराने सीरियल्स का दोबारा प्रसारण कर रहा है। ऐसे में अब लॉकडाउन के दौरान दर्शकों ने 'श्री कृष्णा' को री-टेलीकास्ट किए जाने की मांग की है।


दवा कारोबारी के चार लोग समेत आठ लोग पॉजिटिव


वाराणसी। बनारस में 12 और लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें आठ लोगों को संक्रमण मड़ौली के दवा कारोबारी के संपर्क में आने से हुआ है। चार लोग तो दवा कारोबारी के परिवार के ही हैं। कारोबारी की डेढ़ महीने की बच्ची को भी कोरोना का संक्रमण हो गया है। बनारस में यह सबसे कम उम्र की कोरोना मरीज है। सोमवार को ही दवा कारोबारी का ऐसा वीडियो सामने आया था जिसने हलचल मचा दी थी। बिना मास्क लगाए ही वह पुलिस वालों को छाछ और लस्सी बांट रहा था। इसके बाद उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई।
मंगलार को पॉजिटिव आए तीन अन्य मरीज हॉटस्पॉट मदनपुरा से सटी रेवड़ी तालाब और भेलूपुरा के हैं। एक सिगरा के काजीपुरा खुर्द का रहने वाला है। इन 12 नए मरीजों के आने से बनारस में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। इनमें एक की मौत हो चुकी है जबकि आठ लोग निगेटिव हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 40 हो गई हैं। नए पॉजिटिव मरीजों को भी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजने की तैयारी की जा रही है। 
बीएचयू से मंगलवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार दवा कारोबारी के परिवार के जिन चार सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें 50 वर्षीय पिता, 30 वर्षीय बहन, 24 वर्षीय पत्नी और डेढ़ माह की बच्ची को भी कोरोना का संक्रमण हो गया है। इसके अलावा दवा कारोबारी के तीन कर्मचारियों और एक ग्राहक में संक्रमण मिला है। 30 वर्षीय ग्राहक की पहड़िया में दवा की दुकान है। 
इसके अलावा तीन मरीज रेवड़ी तालाबा और भेलूपुरा के हैं। यह लोग कर्नाटक से आए जमाती के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। कर्नाटक के जमाती के कारण पहले ही मदनपुरा के 13 लोगों को संक्रमण का पता चल चुका है। सिगरा के काजीपुरा खुर्द निवासी 60 वर्षीय जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह पेशे से वकील है। फिलहाल उसकी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं पता चल सकी है। बुखार की शिकायत के बाद उसकी जांच जिला अस्पताल में हुई थी। इसके बाद सैंपल बीएचयू भेजा गया था।


एसएसपी ने किया भोपा का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ।


टीआर ब्यूरो।


 


मुज़फ्फरनगर।लॉकडाउन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा थानाक्षेत्र भोपा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निम्नवत कार्य किये गये।चैकिंग पवाईंटस पर तैनात पुलिस बल को कोरोना वायरस से स्वंय को सुरक्षित रखने के साथ डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अनावश्यक कार्य के घुमने वाले व्यक्तियों/ दो/चार पहिया वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
 भोपा क्षेत्र में पडने वाले बैंकों का निरीक्षण किया गया, वहां तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि बैंक आने वाले सभी व्यक्तियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाये तथा मास्क का प्रयोग किया जाये।
थाना भोपा का भी निरीक्षण  किया।सम्पूर्ण देश में लागू लॉकडाउन एवं नगरवासियों की सुरक्षा में लगी जनपदीय पुलिस को कोरोना से बचाव के लिए थाना भोपा द्वारा की गयी व्यवस्थाओं प्रत्येक कर्मचारीगण के पास में सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को भी चैक किया गया तथा सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने, मास्क लगाने, हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने/सेनिटाईज करने तथा साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।


कुख्यात अपराधी का गैंग हुआ सूचीबद्ध

टीआर ब्यूरो


   मुज़फ्फरनगर। जनपद में  गैंग लीडर कलीम उर्फ़ बिहारी पुत्र शरीफ निवासी ग्राम निराना थाना सिखेड़ा मुज़फ्फरनगर एक कुख्यात एवं शातिर अपराधी है। जो अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर संगीन घटनाओं को अंजाम देता है तथा जिसके अपराध करने का तरिका चोरी, अवैध शस्त्र रखना व मारपीट करना है तथा 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है 
 उक्त गैंग को जनपद मुज़फ्फरनगर से जनपद स्तर पर  गैंग-डी-67---कलीम उर्फ़ बिहारी पुत्र शरीफ को सूचीबद्ध किया गया है I


नगर कोतवाली पुलिस का अवैध कार्य करने वालो पर चला चाबुक


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर।नगर इंस्पेक्टर अनिल कुमार कपरवान के अनुभवी मार्ग दर्शन में खालापार चौकी प्रभारी सुनील शर्मा का चाबुक लगातार अवैध कार्य करने वालो पर पड़ रहा है। जहाँ बीते दिन खालापार चौकी प्रभारी सुनील शर्मा ने घास मंडी में दबिश डाल प्रतिबंधित तम्बाकू बेचने वालों को पकड़ा था वही देर रात नगर क्षेत्र से छापा डाल अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ सन्नी पुत्र सीताराम को पकड़ बड़ी सफलता हासिल की थी। वही दिन निकलते ही नगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में बिक रहे प्रतिबंधित प्लास्टिक मांझे की साथ दर्जनों युवकों को पकड़ कोतवाली पहुंचा दिया सभी पर मुकदमा कायम कर दिया।
ज्ञात रहे कल सोमवार को जब प्रेस फोटो ग्राफर राशिद खान ऑफिस से अपने घर अम्बा विहार जा रहे थे तभी मेरठ रोड पर तहसील के पास उनके गले मे प्लास्टिक मंझा उलझ गया जिसके कारण गर्दन में मंजा उलझने से वो गम्भीर रूप से घायल हो गए व रात में ही उनके गले का ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद नगर कोतवाली पुलिस भी हरकत में आ गयी। आज सवेरे खालापार के चौकी प्रभारी सुनील शर्मा ने दलबल सहित अवैध प्रतिबंधित प्लास्टिक मंझा बेचने वाले आधा दर्जन युवकों को पकड़ कानून का पाठ पढ़ाते हुए इन पर मुकदमे कायम कर डाले। पकड़े गए युवकों में अरीब, काशिफ़, मुबारिक, दानिश सहित आधा दर्जन युवक है। जिन पर प्रतिबंधित मांझा बेचने के आरोप में मुकदमे कायम करा दिए गए। दबिश टीम में चौकी प्रभारी सुनील शर्मा इनके हमराह पुलिस कर्मी सैनी शर्मा, दिवान जे वीर, एस आई चरण सिंह, योगेश, पिंटू, विकास आदि मौजूद रहे। चौकी प्रभारी सुनील शर्मा का कहना है कि अवैध कार्य करने वाले सुधर जाए या क्षेत्र छोड़ कर चले जाएं। उनके क्षेत्र में रहते किसी को भी अवैध कार्य नही करने दिया जाएगा। आज नही तो कल पुलिस उनको पकड़ ही लेगी।


नई मंडी वासियों ने किया पुलिसकर्मियों का सम्मान।


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। नई मंडी वासियों ने इस वैश्विक महामारी में अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे पुलिस कर्मियों सब इन्स्पेक्टर नरेन्द्र जी ,वीरपाल सिंह ,सचिन ,गौरव दीपक ,सौफ़ी आदि का सभासद विपुल भटनागर की अगुवाई में चौड़ी गली पर पटका पहना कर स्वागत किया ।विपुल भटनागर ने कहा कि इस संकट के समय प्रशासनिक अधिकारियों ,पुलिस , नगरपालिका व सफ़ाई कर्मचारियों, आदि ने जिले के जन प्रतिनिधियों व शासन के साथ कंधे से कंधा मिला कर मुज़फ़्फ़रनगर की जनता को सुरक्षित रखा है सभी बधाई के पात्र है l सम्मान करने वालों में रवि गुप्ता पंकज मालिक पीयूष सिंघल अमन सिंघल ,बतरा जी विनीत बंसल रचित बंसल आदि उपस्थित रहे


गैर-राज्यों से आये लोगों के रुकने व खाने की व्यवस्था का एसपी सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर । पुलिस अधीक्षक नगर  सतपाल अंतिल एवं सिटी मजिस्ट्रेट श अतुल कुमार द्वारा दूसरे राज्यों से आये लोगों का कोरोना वायरस से बचाव हेतु एवं लोगो के रहने व खाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। सभी को कोरोना वायरस से सावधानी बरतने व लॉक डाउन का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
सम्पूर्ण देश में लागू लॉकडाउन एवं नगरवासियों की सुरक्षा में लगी जनपदीय पुलिस को कोरोना से बचाव के लिए थाना चरथावल पुलिस द्वारा की गयी व्यवस्थाओं (प्रत्येक कर्मचारीगण के पास में सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता) को भी चैक किया गया*तथा सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने, मास्क लगाने, हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने/सेनिटाईज करने तथा साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कांटेक्टलेस हाथ धोने की व्यवस्था को भी चैक किया गया।
पुरकाजी बार्डर पर चैकिंग पवाईंटस पर तैनात पुलिस बल को कोरोना वायरस से स्वंय को सुरक्षित रखने के साथ डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अनावश्यक कार्य के घुमने वाले व्यक्तियों/ दो/चार पहिया वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।


बुढाना में निराश्रितो को भोजन वितरण।


 टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।उपजिलाधिकारी बुढाना के निर्देशन में लॉक डाउन -2 के अंतर्गत नगरपंचायत बुढाना की सामुदायिक रसोई में बने भोजन को ओम गिरि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढ़ाना, डॉ राजीव कुमार प्रभारी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सहारनपुर मंडल व सुरेंद्र पाल अवर अभियंता द्वारा डीएवी इंटर कॉलेज के पास झुग्गी- झोपडियो में रह रहे गरीबों व निराश्रितो को वितरित किया गया व बच्चों को बिस्किट्स के पकैट्स भी दिए गए एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु नहाने व कपड़े धोने के लिए साबुन व वाशिंग पाउडर वितरित किए।इस अवसर पर सतीश पंवार व दिनेश कुमार नगर पंचायत बुढाना शामिल रहे।


खाने के 200 पैकेट बंटवाए

मुज़फ्फरनगर । उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि ने  सेवा के 30वे,दिन जरूरतमंद लोगो की सेवार्थ भोजन की व्यवस्था व्यापारी श्री राहुल गोयल(जिला परिषद मार्किट)द्वारा की गई, भोजन के 200 पैकिट जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह  को सोशल distancig रखकर,वितरण के लिए सौंपे गए,इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि व्यापार संगठन द्वारा जारी सेवा के आज एक महीना पूर्ण होने पर हम संगठन से जुड़े समस्त व्यपारियो एव पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते है जिनके सहयोग से सेवा का यह क्रम चालू है,आज फ़ूड सेफ्टी ओफिसर  अशोक कुमार गौतम एव मोहित कुमार द्वारा व्यापार संगठन द्वारा बनवाए जा रहे भोजन को चेक करके पास किया गया,भोजन सौपने के दौरान,राहुल गोयल,पवन वर्मा,तरुण मित्तल,सोनू,अभिलक्ष मित्तल, उपस्थित रहे ।


दिल्ली में इलेक्ट्रिक फैन की दुकान को भी खोलने की इजाजत


नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच आज से दिल्ली में सरकार ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद कुछ सेवाओं में छूट दी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने अपने आदेश में स्वास्थ्यकर्मी, लैब टेक्नीशियन और वैज्ञानिकों की अंतर-राज्य यात्रा की भी अनुमति दी है। इसके अलावा पशु चिकित्सकों, प्लंबर और बिजली कर्मियों पर रोक भी हटा दी गई है। यहां देखें किन गतिविधियों में छूट दी गई है- दिल्ली में आज से सभी वेटनरी हॉस्पिटल, डिस्पेनसरी, क्लिनिक, पैथॉलोजी, लैब और वैक्सीन-मेडिसिन की बिक्री और सप्लाई की इजाजत दी गई है। सभी मेडिकल स्टाफ, वैज्ञानिक, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन के अलावा हॉस्पिटल स्टाफ को अंतरराज्यीय परिवहन (हवाई यात्रा भी) यात्रा की अनुमति दी गई है। इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और वॉटर प्यूरिफायर के मैकेनिक को भी छूट दी गई है। छात्रों के लिए एजुकेशनल बुक स्टोर और इलेक्ट्रिक फैन की दुकान को भी खोलने की इजाजत दी गई है। गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में इन सभी को छूट के दायरे में रखा था। अब इसे दिल्ली सरकार ने लागू कर दिया है। कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में 293 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 3108 पर पहुंच गई है। अच्छी बात ये है कि पिछले चौबीस घंटों में 8 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। कोरोना को लेकर दिल्ली का रिकवरी रिकॉर्ड भी बेहतर है। दिल्ली का रिकवरी रेट 30 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये 22 फीसदी है।


मंत्र के जप से एक प्रकार की विद्युत चुम्बकीय  तरंगें उत्पन्न होती हैं


प्रश्न: मन्त्र का क्या अर्थ है ?
उत्तर : मंत्र का शाब्दिक अर्थ है, मनन, चिंतन करना. किसी भी समस्या के समाधान के लिए, काफी चिंतन, मनन करने के बाद जो उपाय, विधि, युक्ति निकलती है, उसे एक सूत्र में पिरो देने को आमतोर पर मन्त्र कहते हैं.
वेदों में किसी भी यज्ञ, स्तुति, या अन्य कोई कार्य, करने की नियमपूर्वक व विस्तारपूर्वक विधि को, संक्षिप्त करके संस्कृत में मन्त्र रूप लिख दिया जाता था, यानी कोड भाषा में लिख दिया जाता था, (किसी भी वाक्य को नियमबद्ध करके संक्षित रूप से लिखने की विधि को कोड कहते हैं) ताकि उसे आसानी से याद किया जा सके. और भविष्य में जरुरत पड़ने पर उसको डिकोड कर दिया जाता था, यानी संक्षिप्त को विस्तार में परिवर्तित कर दिया जाता था, और इस तरह वेद मूल रूप से पीढ़ी दर पीढ़ी आगे पहुँच जाते थे.
वैदिक काल में मंत्र धर्म का अंश था, जहां धर्म जीवन जीने की एक शैली थी, वहां दैनिक जीवन मे प्रार्थना के शब्दों को मंत्र में ढाल दिया जाता था, और ऐसा विश्वास था, कि प्रार्थना करने से कार्य की सिद्धि होती है, तो प्रार्थना करना यानी मन्त्र का जाप करना, दैनिक जीवन का एक हिस्सा था.
प्राचीनकाल में बीमारी, महामारी या बारिश ना आने जैसी आकस्मिक विपतियों या घटनाओं का कारण भूत, पिशाच का प्रकोप या देवता की नाराजगी माना जाता था, और इसकी दूर करने के लिये मन्त्रों द्वारा पूजा, प्रार्थना, यज्ञ किये जाते थे. ओर वैद्य लोग बीमारी दूर करने के लिए ओषधि और मंत्र दोनों का साथ-साथ प्रयोग करते थे.
और यह तो हम जानते हैं, की जब तक डॉक्टर पर विश्वास ना हो तो ओषधी भी पुरी तरह से काम नही करती, तो विश्वास पैदा करने के लिए ओषधि को अभिमंत्रित किया जाता था, ओर रोगी को औषधी के साथ मन्त्र जाप करने को कहा जाता था, बीमारी तो ओषधी से ठीक होती थी, पर मन्त्र जाप करने से लोगों को लगता था देवता प्रसन्न हो गए हैं, इस तरह शारीरिक बीमारी औषधी से व् मानसिक बीमारी विश्वास से ठीक हो जाती थी. बाद में अज्ञानी व् धर्म को धंधा बनाने वाले लोगों ने मन्त्र का अर्थ ये समझाया कि मन्त्र किसी कार्य सिद्धि करने, या रोग दूर करने का गुप्त रहस्य है, और मन्त्र के जपने से देवी या देवता प्रसन्न हो कर कामना पूरी करते हैं. 
आजकल कुछ नीम हाकिम, तांत्रिक, ओझा केवल मंत्र, तंत्र, टोने टोटके, काले जादू, झाडे के द्वारा ही रोगों का उपचार करते हैं, यही से इनकी रोटी चलती है, क्योंकि आधी बीमारियाँ तो शरीर में ना हो कर दिमाग में होती हैं, यानी वहम की होती हैं, तो झूठी बीमारी झूठे इलाज से ही दूर हो सकती, और झूठी बीमारी मंत्र तंत्र, टोने टोटके, काले जादू, झाडे से भी ठीक हो जाती है. 
अब होता क्या है, बिमारी वगेरा से सभी लोग तो मरते नही, जो बच जाते हैं, वे समझते हैं, कि बीमारी मंत्र तंत्र, टोने टोटके, झाड़े से ठीक हो गई है, तो लोग इनके झांसे में आते ही रहते है, और इनका धंधा तो चलता ही रहता है, परन्तु लोगों का असली साधू संतों व् वैदिक ज्ञान, चिकित्सा से विश्वास उठता जा रहा है .वेदों में बताया गया है की, मंत्र के जप से एक प्रकार की विद्युत चुम्बकीय (Electromagnetic) तरंगें उत्पन्न हो जाती हैं, जो समूचे शरीर में फैल कर अनेक गुना विस्तृत हो जाती हैं. और इससे उत्पन्न प्रकंपन, शरीर के सूक्ष्म तंत्रों तथा हार्मोन प्रणाली पर अपना गहरा प्रभाव डालते हैं जिससे उनकी सक्रियता बढ़ जाती है, इससे प्राण ऊर्जा की क्षमता एवं शक्ति में वृद्धि होती है,  अब वापिस हम अपने मूल विषय ऋग्वेद पर आते हैं, बीच में बार-बार कई शब्दों के अर्थ विस्तार में बताए जाते हैं, यह इसलिए है, क्योंकि आगे चल कर यह शब्द आपको बार-बार दिखाई देंगे, और जब तक आप इनके अर्थ ठीक तरह से नहीं समझ लेगें, इन शब्दों को आत्मसात नही कर लेंगे, तो बात ऊपर की ऊपर निकल जाएगी, तो जो लिखा गया है, आपको पढ़ने, समझने में कोई आनंद नहीं आएगा.


पुलिस लाइन में आटोमेटिक वर्दी धुलाई केंद्र की शुरुआत हुई।


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।कोरोना आपदा में पुलिस कर्मियों हेतु पुलिस लाइन में आटोमेटिक धुलाई केंद्र की शुरुआत की गई।
कोरोना वायरस से लड़ते हुए पुलिस कर्मियों के लिए आवश्यक है कि वो अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखें। इसके लिए जरूरी है कि प्रतिदिन वो अपनी वर्दी धोएं व साफ सुथरे कपड़े पहन सके।
इसी क्रम में आज पुलिस लाइन में आटोमेटिक धुलाई केंद्र की शुरुआत वरिष्ठ धोबी भूपेन्द्र सिंह द्वारा की गई जहां 5 आटोमेटिक वाशिंग मशीन रखी गयी हैं जिससे बहुत तेज़ी से सभी कर्मियों के कपड़ो को प्रतिदिन धोया व सुखाया जा सकेगा। 
भविष्य में जनपद के बड़े थानों पर भी ये प्रक्रिया शुरू की जाएगी


कॉन्स्टेबल ने रोकी डीएम की कार, लगाई फटकार 


बुलंदशहर। सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को धता बताकर सड़क पर घूम रहे एक कार में ड्राइवर समेत सवार तीन लोगों को एक कॉन्स्टेबल ने रोक लिया। कॉन्स्टेबल अरुण कुमार ने उन्हें कोरोना वायरस का खौफ और लॉकडाउन के नियम समझाए। अरुण कुमार को इस बात की भनक नहीं थी कि उस प्राइवेट कार में डीएम रवींद्र कुमार थे और वह औचक निरिक्षण पर निकले थे। कॉन्स्टेबल ने उन्हें स्पीच देने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया।
इस घटना के कुछ घंटों बाद अरुण कुमार को डीएम से एक प्रशंसा पत्र मिला और एसएसपी ने उन्हें 2,000 रुपये का इनाम दिया। इसके बाद अरुण कुमार को पता चला कि लॉकडाउन के बीच जिले के वरिष्ठ अधिकारी अपने निजी वाहनों में जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण कर रहे थे। कॉन्स्टेबल कुमार ने बताया कि उन्होंने कार सिकंदरबाद इलाके के दनकौर त्रिशूल के पास रोकी थी। बाद में कार सवार लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया था। एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि कॉन्स्टेबल अरुण कुमार ने सिकंदराबाद में कार को रोक दिया और उसमें बैठे लोगों को बताया कि बिना पास के ऐसे घूमना अपराध है।
उन्हें लॉकडाउन के नियम बताए गए। उन्होंने बताया, 'हम यह जानकर खुश थे कि कॉन्स्टेबल इतने समर्पित भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है।'


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...