मंगलवार, 3 मार्च 2020

सपा में कई नए पदाधिकारी बनाए गए

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी की अध्यक्षता में एवं शलभ गुप्ता एडवोकेट  के संचालन में एक कार्यक्रम हुआ।
इस कार्यक्रम में  समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी की अध्यक्षता में अलीम सिद्दीकी ने आसिफ अब्बासी को महानगर अध्यक्ष मजदूर सभा  बनाए जाने की घोषणा की। महानगर अध्यक्ष ने इस मौके पर आसिफ अब्बासी  का फूल माला डालकर स्वागत किया और कहा कि हम आशा करते हैं कि समाजवादी पार्टी की नीतियों का प्रचार करेंगे और 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करेंगे। आसिफ अब्बासी ने कहा कि हम समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार में किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच जाकर समाजवादी पार्टी की सरकार अपने बनाने का काम करेंगे और समाधान करेंगे। इस मौके पर मुख्य रुप से अलीम सिद्दीकी, शलभ गुप्ता एडवोकेट, जुल्फिकार, हाजी अब्दुल रहमान,  रौनक विपिन पाल, विनीत कुमार, रंजन, बबलू, शाहरुख खान, सलमान, इमरान, लोकेश प्रजापति व हसीन अब्बासी आदि मौजूद रहे।


बवाल के चार आरोपियों को 13 को कोर्ट में तलब किया

तोड़फोड़ व हिंसा के मामले में 4 के विरुद्ध एसआईटी ने पहली तीन चार्जशीट दाखिल की
मुजफ्फरनगर। तोड़फोड़ व हिंसा के दर्ज मामलों में जांच कर रही  एस आई टी ने आज तीन मामलों में चार के विरु( चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करदी है  तीनो मामलों में चारों आरोपी हैं।
सीजे एम रविकांत यादव ने दाखिल तीन मामलों में दाखिल की गई चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए आरोपी शहजाद, दिलशाद परचूनिया , सत्तार व मोहम्मद  अजीम को आगामी 13 मार्च को कोर्ट में तलब किया है। सभी चार आरोपी अभी तक जेल में हैं। एस आई टी ने आज कोर्ट में पहली तीन चार्जशीट जांच के बाद तीन अलग अलग मामलों में शहजाद, दिलशाद, सत्तार  व मोहम्म्द अजीम के विरु( आरोप पत्र दाखिल  किए हैं यह सभी आरोपी इन तीन मामलों में आरोपी हैं ओर जेल में हैं यह पहले तीन मामले हैं जिन में आज चार्ज शीट दाखिल की गई है इन मे एक मामला सिविल लाइन व दो मामले कोतवाली के हैं।
गत 20 दिसंबर 2019 को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए परदर्शन के दौरान हिंसा तोड़फोड़ की घटना में पुलिस ने कई मामले दर्ज कर दर्जनो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इनमंे अधिकांश को जमानत मिल चुकी है अभी भी कई जेल में हैं।


होली पर मिलावटी मावा तो नहीं खाएंगे आप

मुजफ्फरनगर।  होली के सीजन में मिलावट करने वालों की सक्रियता बढ़ जाती  है। जिले में दूध, मावा, पनीर की वेस्ट यूपी के साथ आसपास के जिलों और प्रदेशों में अंधाधुंध सप्लाई होती है। इसमें नकली उत्पादों की खेप कई बार पकड़ी जा चुकी है। संसाधनों की कमी का रोना रोकर खाद्य सुरक्षा विभाग भी त्योहारी सीजन में ही रस्म अदायगी के लिए ही चेकिंग अभियान चलाता है।  
यहां से सप्लाई होने वाले मावे में अधिकांश मिलावट की शिकायत आती है।   नियमित चेकिंग नहीं होने से माफिया के हौसले बुलंद है। ऐसे में ऐसे मिलावटी मावे से बनी मिठाई खासकर गुजिया सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है। इससे बचने की जरूरत है। चिकित्सक कहते हैं कि मावे की शु(ता की जांच के बाद ही उसे प्रयोग करना चाहिये। नहीं तो इससे पेट संबंधी कई रोग हो सकते हैं। इसी तरह पनीर और दूध की सप्लाई  भी इन जिलों से होती है, जिसमें कई बार मिलावट पाई गई है।  जानकार बताते हैं कि शहर की मावा आढतों पर मावे, पनीर की खेप सुबह के समय आती है।  उस समय कोई चेकिंग नहीं की जाती है। इसके बाद रेल और बसों द्वारा इसे आगे भेजा जाता है। त्योहरी सीजन में दो-तीन दिन जब सघन चेकिंग होती है, तो उस समय तक मिलावट करने वाले पूरा माल सप्लाई कर चुके होते हैं। लोगों का कहना है कि नियमित और कई दिनों पहले चेकिंग की जानी चाहिये। विशेषज्ञों के मुताबिक एक किलो दूध से दो सौ ग्राम मावा बनता है। इसे बढ़ाने के लिए मावा में मिलावट के माफिया इसमें शकरकंदी, सिंघाड़े का आटा, आलू और मैदे का प्रयोग करते हैं। वजन बढ़ाने के लिए स्टार्च, आयोडीन एवं आटे का प्रयोग भी किया जाता है। नकली को असली मावा दिखाने को केमिकल भी मिला दिया जाता है। मिल्क पाउडर में वनस्पति घी मिलाकर भी मावा तैयार किया जाता है।  मावे को हथेली पर रखने पर यह तेल छोड़ता है तो मिलावट नहीं है। इसके अलावा मावे को हल्के गुनगुने पानी में डालें। इसमें थोड़ा चने का आटा और हल्दी डालकर रखें। गुलाबी रंग आए तो समझें कि मावे में गड़बड़ है। 
स्टार्च की मिलावट होती है इससे पनीर की रंगत निखर जाती है। इसकी पहचान को पनीर को पानी में उबालकर ठंडा कर लें। इसके बाद इमसें थोड़ा सा आॅयोडीन साॅल्यूशन डालें, नीला रंग स्टार्च की मिलावट साबित कर देगा। इस प्रकार से पनीर में मिलावट का धंधा बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि होली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की अगुवाई में टीमें गठित कर अभियान चलाया जा रहा है। सीमाओं पर विशेष चैकसी बरती जा रही है। इसके अलावा मिठाई, दूध, घी, पनीर, मसाले आदि पदार्थों में भी मिलावट रोकने को शहर में टीमें सैंपल ले रही हैं। समय-समय पर अभियान चलाकर इस तरह की कार्रवाई की जाती है।  


टिक टाॅक बनाते  हुए एक युवक घायल

मुजफ्फरनगर। टिक टाॅक बनाते  हुए एक युवक घायल हो गया।
बताया गया है कि मोरना-बिहारगढ़ मार्ग पर यह हादसा हुआ। आजकल टिकटोक का जादू युवाओं को सिर चढ़कर बोल रहा है जिस कारण दुर्घटनाएं भी हो रही है इसी कड़ी में विगत दिवस टिकटाॅक बनाने के चक्कर मे जानसठ क्षेत्र के युवक कि नदी में डूबने से मौत हो गयी थी, वही आज एक युवक टिकटोक बना रहा था जिसकी आज दुर्घटना में घायल हो गई जिसको गम्भीर हालत के चलते प्राथमिक चिकिसालय में भर्ती कराया गया।


राज्यपाल आनंदी बेन के स्वागत के लिए जिला तैयार 


मुजफ्फरनगर।  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के चार मार्च को प्रस्तावित दौरे के चलते आज प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुटा रहा। डीएम सेल्वा कुमार जे और एसएसपी अभिषेक यादव ने तमाम तैयारियों की समीक्षा की। उनके साथ नगर मजिस्टेªट ने जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर वहां गेट के बाहर से अतिक्रमण हटवाने के साथ सफाई कराई।  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन को लेकर जिला चिकित्सालय में एसएसपी अभिषेक यादव,पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल, पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह, िसटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ईओ नगरपालिका विनयमणि त्रिपाठी तथा आदि आलाधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने  सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर दिशा निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 4 मार्च को मुजफ्फरनगर के दौरे पर आ रही हैं। वे जिला चिकित्सालय में लगी सिटी स्कैन मशीन का शुभारंभ करेंगी। इसकी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जिला चिकित्सालय में निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमएस पुरुष एवं सीएमएस महिला भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने जिला चिकित्सालय के इस अवसर पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने तथा वहां सफाई आदि पर विशेष ध्यान देने को कहा। राज्यपाल जिला चिकित्सालय में लगी सिटी स्कैन मशीन का शुभारंभ करेंगी।  निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। डीएम ने उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
 जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे जिला चिकित्सालय की स्वयं समीक्षा कर रही हैं। जिला अस्पताल परिसर के आसपास नगर मजिस्ट्रेट ने  निरीक्षण कर सड़क पर कर रहे अतिक्रमणकार्यों को हटाया और वहां साफ सफाई व्यवस्था हेतु निर्देश निर्देश दिए।  राज्यपाल  आनंदी बेन पटेल केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं का निरीक्षण करेंगी। जिला चिकित्सालय, कस्तूरबा विद्यालय व जनपद के किसी भी एक थाने का औचक निरीक्षण भी करेंगी।  निरीक्षण के बाद वे विकास भवन में अधिकारियों की  मीटिंग लेंगी। उनके मार्ग पर पड़ने वाले सरकारी स्कूलों व दफ्तरों की मरम्मत जारी है।  जिले की जर्जर सड़कों पर मरम्मत का काम  आज कराया गया। एसएसपी व डीएम खुद  सभी स्थलों की तैयारी की समीक्षा करते रहे।


मिलावट के चलते छापे के दौरान भरे गई सैंपल 

मुजफ्फरनगर। होली के चलते मिलावट की आशंका के बीच आज किरयाना मंडी में खाद्य विभाग के छापेमारी से हड़कम्प मचा रहा। इस दौरान कई दुकानदारों के सैंपल भी भरे गए। इस दौरान अनेक दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग खडे हुए।
होली के पर्व पर मिलावट की आशंका के बीच कोतवाली क्षेत्र की दाल मंडी में रंगीन खाद्य सामग्री पर स्वास्थ्य विभाग ने   छापेमारी की। कई दुकानों के सेम्पल लिए । दाल मंडी में स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी करते हुए कई दुकानों पर रंगीन पदार्थों कचरी आदि के सैंपल लिए। छापेमारी आगामी होली के मद्देनजर की जा रही है, क्योंकि इस समय नकली और मिलावटी सामान मार्केट में अक्सर सप्लाई किए जाते हैं। ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में व्यापारी इंसानों की जिंदगी से खिलवाड़ करते है। उसी के चलते आज दाल मंडी में प्रेम बंसल ट्रेडर्स और सिंह ट्रेडर्स पर छापेमारी करते हुए रंगीन कचरी के सैंपल लिए गए।  कुछ दुकानदार छापेमारी के डर से दुकानें बंद कर फरार हो गए वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है। कि सभी की दुकानों की चेकिंग की जाएगी और सैंपल लिए जाएंगे।आपको बता दें की छापेमारी के डर से पूरी दाल मंडी के व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।


आज का पंचांग 3 मार्च 2020

 


🕉 ~ *आज का पंचांग* ~ 🕉🌞
                   *।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक - 03 मार्च 2020*
⛅ *दिन - मंगलवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - फाल्गुन*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - दोपहर 01:49 तक अष्टमी*
⛅ *नक्षत्र - सुबह 10:32 तक रोहिणी*
⛅ *योग - दोपहर 12:23 तक विष्कम्भ*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:33 से 05:00* 
⛅ *सूर्योदय - 06:58*
⛅ *सूर्यास्त - 18:42* 
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -* 
 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


🌷 *घर में बरकत व समृद्धि के अचूक उपाय* 🌷
🏡 *१] घर की साफ़ – सफाई सुबह करनी चाहिए, रात को घर में झाड़ू लगाने से लक्ष्मी की बरकत क्षीण हो जाती है, इसलिए गृहस्थियों को रात्रि को झाड़ू नहीं लगानी चाहिए ।*
🐄🦆 *२] भोजन में से गाय, पक्षियों, जीव-जन्तुओं का थोडा हिस्सा रखनेवाले के धन-धान्य में बरकत रहती है।*


🌷 *ज्योतिष शास्त्र* 🌷
🙏🏻 *फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है, इस बार ये पर्व 09 मार्च,सोमवार को है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,इस दिन किए गए उपाय बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करते हैं, आज हम आपको होली पर किए जाने वाले ऐसे ही अचूक उपायों के बारे में बता रहे हैं,जो इस प्रकार हैं-*
 🙏🏻 *1.होली की रात सरसों के तेल का चौमुखी दीपक घर के मुख्य द्वार पर लगाएं व उसकी पूजा करें, इसके बाद भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें, इस प्रयोग से हर प्रकार की बाधा का निवारण होता है।*
 🙏🏻 *2.यदि व्यापार या नौकरी में उन्नति न हो रही हो,तो 21 गोमती चक्र लेकर होलिका दहन की रात में शिवलिंग पर चढ़ा दें, इससे बिजनेस में फायदा होने लगेगा।*
🙏🏻 *3.होली पर किसी गरीब को भोजन अवश्य कराएं, इससे आपकी मनोकामना पूरी होगी।*
🙏🏻 *4. यदि राहु के कारण परेशानी है तो एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भरें, उसी में थोड़ा सा गुड़ डालें और इस गोले को जलती हुई होलिका में डाल दें, इससे राहु का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाएगा।*
🙏🏻 *5. धन हानि से बचने के लिए होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर दोमुखी दीपक जलाएं, दीपक जलाते समय धन हानि से बचाव की कामना करें, जब दीपक बुझ जाए तो उसे होली की अग्नि में डाल दें, यह क्रिया श्रद्धापूर्वक करें, धन हानि नहीं होगी।*
🙏🏻 *6. घर की सुख-समृद्धि के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए, साथ ही होली की 11 परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए।*
🙏🏻 *7. अगर किसी ने आप पर कोई टोटका किया है तो होली की रात जहां होलिका दहन हो, उस जगह एक गड्ढा खोदकर उसमें 11 अभिमंत्रित कौड़ियां दबा दें, अगले दिन कौड़ियों को निकालकर अपने घर की मिट्टी के साथ नीले कपड़े में बांधकर बहते जल में प्रवाहित कर दें, जो भी तंत्र क्रिया आप पर किसी ने की होगी वह नष्ट हो जाएगी।*
➡ शेष कल.........


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक
21 मार्च 06:20 से 26 मार्च 07:16 तक
आमलकी एकादशी 6 मार्च


पापमोचिनी एकादशी 19 मार्च


शनिवार, 07 मार्च - शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 21 मार्च - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


* 24 मार्च 2020 - मंगलवार - चैत्र अमावस्या (भौमवती अमावस्या)


3- फाल्गुन पूर्णिमा तिथि- 9 मार्च- दिन सोमवार


मेष - पॉजिटिव -राजनीतिक महत्वाकांक्षा के पूर्ण होने की संभावना है। शुभ कार्यों में धन खर्च होगा। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। कोई नया हुनर,तकनीक सीखने का अवसर मिलेगा। धर्म एवं अध्यात्म,संगीत में रुचि बढ़ेगी। पैतृक संपत्ति में वृद्धि होगी।


नेगेटिव - पारिवारिक की स्थितियाँ कुछ तनाव में हो सकती हैं। अनावश्यक घर परिवार में विवाद उत्पन्न हो सकता है। किसी अन्य व्यक्ति की वजह से तनाव उत्पन्न होने की संभावना है तथा धन अचल संपत्ति त्यागी को लेकर विवाद उत्पन्न हो सकता है। जिसके कारण घर का संतुलन बिगड़ने की संभावना हो सकती हैं।लव - संभावना है कि आपका प्रेमीजन आपसे किसी महंगी वस्तु की डिमांड करें जिसे पूरा कर पाने में आप असफल रहेंगे। ऐसे में आपको खुद को परेशान न करते हुए अपने साथी को समझाने की ज़रूरत होगी।


व्यवसाय - आज आपको सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है। पिछले दिन की मेहनत रंग ला सकती है।


स्वास्थ्य - बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: सात


वृषभ - पॉजिटिव - आज आपको विदेश से कोई खुशखबरी मिल सकती है। अगर आप विद्यार्थी हैं तो आपको ये खुशखबरी स्कॉलरशिप या एडमिशन के रूप में मिल सकती है। ये एक नई नौकरी भी हो सकती है। इसलिए ई-मेल जरूर देखे। आपके अंदर की आवाज आपको सही दिशा दिखाएगी।


नेगेटिव - अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। आजका दिन आपके लिए तनाव पैदा कर सकता है और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें।लव - पति/पत्नी के साथ आपसी सामंजस्य बेहतर हो सकता है। जीवनसाथी के सहयोग से किसी नए कार्य का शुभारंभ किया जा सकता है। आपके ससुराल पक्ष से भी सहयोग प्राप्त होने की संभावना पाई जाती है। हर तरह से मन प्रसन्नचित हो सकता है।


व्यवसाय - व्यापारियों के लिए भी अच्छा दिन होने की संभावना है। पहले करे गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित हों सकते है, लेकिन आपको विरोध का सामना करना पड़ सकता है। दुश्मनों से बचके रहे।


स्वास्थ्य - आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: दो


मिथुन - पॉजिटिव - ये समय आपको कई तरह की परिस्थितियों में दूसरों के सामने निर्णय लेने की क्षमता देगा जिससे आप किसी भी निर्णय को बिना संकोच के ले पाएंगे। यदि आप नौकरी के अलावा कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाह रहे थे तो इस समय उस ओर आपको सफलता मिल सकती है।


नेगेटिव - घर परिवार के सभी सदस्यों के साथ आपसी मेलजोल बनाए रखने का प्रयास करें। सबका विश्वास जीतकर एक दूसरे का सहयोग की भावना रखते हुए अपने घर के विकास में लग जाएं, जिससे आपके घर परिवार में अच्छी सामंजस्य बन सके तथा घर परिवार का विकास हो सके।


लव - वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है। अगर आपकी आवाज सुरीली है तो कोई गाना गाकर आप अपने प्रेमी को आज खुश कर सकते हैं।


व्यवसाय - निवेश करने की सोच रहे है तो आपके लिए आज का दिन अच्छा साबित हो सकता है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। किसी पे भी जल्दी भरोसा करने से बचे।


स्वास्थ्य - किसी प्रकार का कष्ट होने पर दवा के साथ-साथ दुआ लेना बिल्कुल न भूलें।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: पांच


कर्क - पॉजिटिव - चंद्र आपकी राशि में विराजमान होंगे उस वक़्त आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपके तेज में अचानक से वृद्धि होगी और ये तेज आपके चेहरे पर साफ़ झलकेगा। आपके इस आकर्षण के चलते आप लोगों को अपनी बातों के लिए मना पाएंगे जिससे आपके कई कार्य भी बन निकलेंगे।


नेगेटिव - आपका धन खर्च होने का योग बनेगा। इस समय आप अपने किसी कार्य जैसे पढ़ाई-लिखाई या यात्रा पर अपना अच्छा-ख़ासा पैसा खर्च करेंगे। बावजूद इसके आपका आर्थिक जीवन काफी हद तक अच्छा ही रहेगा। वाणी पर संयम रखें, भावुकता में किसी को अपनी कमजोरी न बताएं वरना कोई आपकी बातों का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है।


लव - अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। इस राशि के विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं।


व्यवसाय - आज आपको पुरानी परियोजनाओं में सफलता मिल सकत है। आज आपको अपने खर्च पे लगाम लगाने की जरुरत है। व्यवसायियों को नई योजनाओं और रणनीतियों पर काम करने की ज़रूरत है।


स्वास्थ्य - यदि पहले से कोई बीमारी नहीं है तो कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: तीन
सिंह - पॉजिटिव - समय के अनुसार सहयोग प्राप्त हो सकता है। संतान पक्ष को लेकर स्थिति सामान्य रहने वाली हैं। नौकरीपेशा जातक अपनी नौकरी में परिवर्तन के बारे में विचार कर सकते हैं, जो आगे चलकर आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा। आपको करियर में इच्छा अनुसार फलों की प्राप्ति होगी।


नेगेटिव - आपके माता-पिता से संबंधों में कड़वाहट आने की आशंका है। संभव है कि किसी बात को लेकर घर-परिवार के बड़ों से आपका विवाद हो। ऐसे में इस समय खुद को जितना मुमकिन हो शांत रखें अन्यथा आपको मानसिक तनाव के साथ-साथ आपकी छवि को भी नुक्सान पहुँच सकता है।


लव - जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।


व्यवसाय - आज का दिन आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। आज के दिन व्यवसाय, शिक्षा, नौकरी में तरक्की व धन लाभ मिल सकता है।


स्वास्थ्य - दिन आपके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल रहेगा।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: छ


कन्या - पॉजिटिव - शुक्र का गोचर होने से इस समय आप खुद को हर मौके पर सक्रिय अवस्था में पाएंगे, जिसके चलते आपकी काम करने की समझ में निखार आएगा और आप हर कार्यों को समय से पहले पूरा करने के लिए तत्पर नज़र आएँगे।


नेगेटिव - समय वह परिस्थिति को देखते हुए कार्य करना चाहिए। अपने घर परिवार के सदस्यों पर पूर्ण विश्वास करते हुए ही अपने कार्य को करें। माता-पिता से संबंध मधुर बनाए रखने का प्रयास करें तथा माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता करें। किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर उनका ख्याल रखें।


लव - आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। संभव है कि आध्यात्मिकता की ओर तीव्र खिंचाव महसूस हो। साथ ही मुमकिन है कि किसी योग कैंप में जाना हो, किसी धर्मगुरू के प्रवचन सुनने का योग बने या फिर कोई आध्यात्मिक पुस्तक पढ़ें।


व्यवसाय - कार्यक्षेत्र के लिए समय उत्तम रहेगा, इस दौरान आप मन लगाकर अपने काम को पूरा करेंगे। आप सही योजनाएं बनाएंगे और सही दिशा में आगे कदम बढ़ाएंगे। उसमें सफल भी हो सकते हैं।


स्वास्थ्य - संतान के स्वास्थ्य की समस्या उत्पन्न हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: नौ


तुला - पॉजिटिव - परिवार में सुख और शान्ति का वातावरण बनेगा। आप पारिवारिक सुख प्राप्त करेंगे। आज आप अपने परिवार जनों या दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते है। इस यात्रा से आपका तनाव दूर हो जाएगा और आप खूब मजा करेंगे। इस यात्रा के रोचक किस्सों का आप आने के बाद सब के साथ बांटना चाहेंगे।


नेगेटिव - आपको कुछ अनचाहा मानसिक तनाव हो सकता है। इस समय आपके शत्रु आपके ऊपर हावी नज़र आएँगे जिससे आपको सावधान रहना होगा अन्यथा कोई बड़ा धोखा मिलने से हानि हो सकती है। आज कुछ छोटे-मोटे झगड़े होने की आशंका है।


लव - प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी।


व्यवसाय - ऑफिस में दिन आपके लिए ठीक रहेगा। करियर में अच्छा खासा बदलाव हो सकता है। आप सारे मसलों को सुलझाने में सफल हो सकते है। आपके रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं।


स्वास्थ्य - एकादश भाव में चंद्र के विराजमान होने से आपकी माता जी की सेहत बिगड़ सकती है।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: एक


वृश्चिक - पॉजिटिव - आपकी माता जी को अचानक से किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि वो नौकरी पेशा है या किसी भी तरह का बिज़नेस करती हैं तो वो किसी रिश्तेदार के घर जाने का प्लान कर सकती हैं।


नेगेटिव - उस वक़्त आप किसी क़ानूनी पचड़े में फँस सकते हैं। जिससे इसलिए अपना ध्यान रखें और खुद को ज़रूरत से ज्यादा तनाव न दें। सफलता प्राप्ति के लिए चुनौतियों का सामना करना होगा। आपकी परिस्थिति चाहे जैसी भी हो हिम्मत ना हारे।


लव - आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे। मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा।


व्यवसाय - आज नौकरी में स्थिति अच्छी नहीं रहेगी। जल्दबाजी से नुकसान हो सकता है। लगातार बार-बार प्रयास करने से आप निश्चित तौर पर सफल होंगे।


स्वास्थ्य - संभावना है कि परिवार के किसी सदस्य को अस्पताल में भर्ती होना पड़े।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: चार


धनु - पॉजिटिव - आपके माता-पिता किसी तीर्थ स्थल पर जाने की इच्छा जता सकते हैं, जिस दौरान आपको अपना कुछ धन खर्च करना पड़ सकता है। आप निर्णय लेने में बहुत तीव्रता दिखाएंगे। राजनैतिक क्षेत्र के लोगो को थोड़ी सफलता का योग है।


नेगेटिव - आज आपनी जिंदगी की समस्याओं को सुलझाने के लिए किसी सलाहकार को ढूंढ़ेंगे। ध्यान रहे कि आप सही व्यक्ति से ही सलाह लें ताकि बाद में आपको पछताना ना पड़े। लेकिन अगर आपको लगता है कि स्थिति आपके नियंत्रण से बाहर है तो आपका खामोश रहना ही बेहतर होगा।


लव - कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं। सफर में आज कोई अजनबी आपको खिन्न कर सकता है।


व्यवसाय - वाद-विवाद झगड़ों से दूर रहने की आवश्यकता है। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, आज उन्हें नौकरी के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना नजर आ रही है।


स्वास्थ्य - परिवार में किसी सदस्य की ख़राब सेहत की वजह से घूमने का कार्यक्रम टल सकता है।


भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: दो


मकर - पॉजिटिव - आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आपके ननिहाल पक्ष के लोगों को आपकी किसी मदद से फायदा होगा। जिसके चलते वो लोग आपसे मुलाक़ात की इच्छा जता सकते हैं।


नेगेटिव - अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। आपका कुछ धन भी खर्च होता दिखाई दे रहा है। आज अपनी तरफ से अपने रिश्ते को सुधारने की पूरी कोशिश करे। इसकी शुरूआत आप अपनी जुबान पर काबू रख के कर सकते है।
लव - आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा - क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है।


व्यवसाय - आज आपको अपने जीवन में नई सफलताएं मिलने की संभावनाएं नजर आ रही हैं। आपको सफलता के नए मार्ग प्राप्त हों सकते है। जिम्मेदारियों में बढ़ोतरी होगी।


स्वास्थ्य - यदि आप खिलाड़ी हैं तो आपको खेलते समय सभी उपकरणों को सही से पहनना चाहिए अन्यथा कोई भी दुर्घटना हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: छ
कुंभ - पॉजिटिव - ये समय आपके लिए काफी शुभ रहेगा क्योंकि आपकी लंबे समय से लंबित पड़ी किसी योजना को पुनः मंजूरी मिल सकेगी। इससे आप खुद को प्रसन्न अवस्था में महसूस करेंगे। भविष्य में इससे आपको अच्छा लाभ भी अर्जित कर पाने में सफलता मिलेगी।


नेगेटिव - समय आर्थिक स्थिति के लिहाज से थोड़ा अनुकूल नहीं दिखाई दे रहा है क्योंकि चंद्र के पंचम भाव में आने से आपका धन खर्च हो सकता है। आपको अपनी वाणी पर संयम लगाने की ज़रूरत होगी अन्यथा आपको नुक्सान पहुँच सकता है।


लव - अविवाहिक लोगों को किसी अच्छी जगह से शादी का प्रस्ताव मिल सकता है। पारिवारिक जीवन के लिए समय अच्छा रहेगा। प्रेम में पड़े जातकों की बात करें तो क्योंकि आप इस समय अपने जीवनसाथी के साथ किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं।


व्यवसाय - व्यापार से संबंधित कार्यों में विलंब होने की संभावना है। उच्च अधिकारी वर्ग के लोगों को तरक्की के नए अवसर प्रदान कर सकते हैं।


स्वास्थ्य - यात्रा के दौरान अपनी आँखों का ख्याल रखें।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: एक


मीन - पॉजिटिव - इस समय व्यावसायिक जातकों को भी अच्छा मुनाफ़ा मिल सकता है, जिसके चलते आपको आर्थिक लाभ भी होगा। आपके ख़र्चों में वृद्धि देखी जाएगी। आप वाहन आदि की खरीदारी कर सकते हैं। जिसे देख आपको सुखुन की अनुभूति होगी।


नेगेटिव - आपके पिता जी के जीवन में कई बड़े बदलाव आ सकते हैं। आपके पिता का ट्रांसफर या नौकरी परिवर्तन संभव है। जिससे चलते उन्हें दूर भी जाना पड़ सकता है। किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ आपका रिश्ता खराब हो सकता है। सही सम्प्रेषण से आपको बहुत मदद मिलेगी।


लव - प्रेम जीवन के लिए ये समय अनुकूल दिखाई दे रहा है। हालांकि कार्य की अधिकता के चलते प्रेम जीवन में कमी ज़रूर रहेगी, लेकिन आपके और प्रेमी के बीच अच्छे तालमेल के चलते आप दोनों इस कमी को दरकिनार करते हुए अपने रिश्ते को और मज़बूती देंगे।


व्यवसाय -उच्च पदाधिकारी और बुजुर्ग वर्ग की कृपादृष्टि मिल सकती है। आज आपके सभी काम सरलता से संपन्न होते हुए प्रतीत होंगे। नौकरी-व्यवसाय के क्षेत्र में परिस्थिति अनुकूल रह सकती है।


स्वास्थ्य - सेहत के लिहाज से समय ठीक-ठाक ही रहने की उम्मीद दिखाई दे रही है।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: छ


जिंनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं।


अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
 
शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9, 
 
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052  
 
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 
 
शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है।


दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।


सोमवार, 2 मार्च 2020

मोक्ष दिलाती है भागवत कथा

मुजफ्फरनगर ।    नगर के मोहल्ला बचन सिंह कॉलोनी की गली नंबर 2 में श्रीमद् भागवत कथा  के दूसरे दिन कथा व्यास अमृत देव जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा भक्तों को  श्रीमद् भागवत कथा सुनाते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है, सभी को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए । इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव से भगवान श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनी और श्रद्धालुओं ने अनेक भजनों पर झूम कर अपनी भक्ति का एहसास कराया । इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इससे पूर्व  वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा व सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा ने  कथा व्यास अमृत देव महाराज का माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया और व्यासपीठ पर विराजमान कराया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।  इस दौरान पंडित राघवेंद्र मिश्रा,  सोहनवीर सिंह, सुरेश शर्मा, ऋषभ शर्मा, श्याम लाल, सोमेंद्र शर्मा, सुमन गोयल, रूबी कश्यप, नीलम चौधरी, राकेश गुप्ता, शिव कुमार, कमलेश शर्मा,चंद्रकिरण,चंद्रवीर  श्याम लाल धीमान  महेश पाल समेत बड़ी संख्या में मोहल्ला वासी भी मौजूद रहे।


योग एवं प्राणायाम से वृद्धावस्था का बहरापन होगा ठीक

मुजफ्फरनगर। विश्व बधिरता दिवस (वल्र्ड डिफेंस डे) के उपलक्ष्य में एक अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के हाॅल में किया गया, जिसका उद्घाटन सतेन्द्र जैन स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली सरकार तथा डाॅ. अनिल कुमार उपमहानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा (डिफेंस) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने नाक, कान व गला चिकित्सकों के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. समीर भार्गव, एम्स दिल्ली से डाॅ. राकेश कुमार तथा एम्स ऋषिकेश से डाॅ. सौरभ वाष्र्णेय सहित 142, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञों ने भारत के अलग-अलग हिस्सों से भागीदारी की। डाॅ. तनेजा जो इण्डियन जरनल आॅफ आॅटोलाॅजी के सम्पादक भी हैं तथा नाक, कान, गला एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के साथ-साथ आयुष मंत्रालय के प्रशासनिक समिति के सदस्य भी हैं, ने विस्तृत शोध के अनुभव के साथ बताया कि कोकलिया अन्दरूनी कान के रोंए मर जाने के बाद दोबारा नहीं बनते हैं, परन्तु जीवन शैली में सुधार कर विशेष प्रकार का योग एवं प्राणायाम द्वारा वृद्धावस्था के बहरापन को काफी हद तक ठीक किया जा सकता है, परन्तु उपचार में समय लगता है अभी अपने वाले उपायों में प्लेटचेट रिच प्लास्मा एवं स्टैम सैल थैरेपी भी सहायक है। बहरापन निवारण में संवेदना शक्ति को निरन्तर प्रयास से बढ़ाया जा सकता है, इसमें त्राटक, भ्रामरी और कुछ विशेष आसन अत्यन्त लाभकारी हैं। बचाव हेतु एन्टी आॅक्सीडेंट विटामिन सी, मैग्नीशियम, विटामिन डी का समुचित प्रयोग करना चाहिए। सतेन्द्र जैन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में बहरापन एक विकराल समस्या होने वाली है। इस तरह की कार्यशाला एवं जागरूकता विशेषज्ञों द्वारा चर्चा, विचार, विमर्श समाज के लिए अत्यन्त उपयोगी एवं सराहनीय है। डाॅ. तनेजा के प्रयासों एवं योगदान की प्रशंसा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डाॅ. तनेजा का अनुकरण करते हुए अन्य चिकित्सकों को भी आगे आना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने डाॅ. तारिणी तनेजा, डाॅ. प्रदीप कुमार, एम्स ऋषिकेश के डाॅ. सौरभ वाष्र्णेय, बम्बई के डाॅ. समीर भार्गव तथा नेपाल के डाॅ. बिमल सिन्हा को सम्म्मानित किया गया।


 बावरिया गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने बावरिया गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त से एक सोने की चेन बरामद हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, चोरी की बाइक भी बरामद की है। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। लुटेरों ने रविवार को एक युवती से दो सोने की चेन लूटी थी।
मोहल्ला अवध विहार निवासी एक युवती से रेशू विहार फाटक के पास बाइक सवार बदमाशों ने दो सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने वारदात के खुलासे के लिए टीम गठित की थी। सोमवार को पुलिस ने एटूजेड तिराहे से एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया। नईमंडी कोतवाली  प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस टीम ने मोहन निवासी मोहल्ला जटान थाना झिंझाना जनपद को गिरफ्तार किया है। उसका साथी संदीप निवासी जटान थाना झिंझाना मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त से युवती से लूटी गयी दो सोने की चेन में से एक चेन बरामद हुई है। उसके पास से एक बाइक व तमंचा भी मिला है। बरामद बाइक भी चोरी की बतायी गयी है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर गुजरात व दिल्ली में लूट के कई अपराधिक मामले दर्ज है। वह बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है। वह गुजरात जेल में बंद रह चुका है। कुछ समय पूर्व ही जेल से जमानत पर छूटकर आया था। 


 3 मार्च को होगा खिलाडियों, शिक्षाविदो तथा नौकरशाही का जमावडा

मुजफ्फरनगर। बहादरपुर और खैडी विरान गाॅव मंे भूतपूर्व ओलम्पिक खिलाडियों, शिक्षाविदो तथा नौकरशाही का जमावडा होने जा रहा है। आखिर यह जमावडा एक ऐसे गाॅव में क्यों हो रहा है, यह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है तथा लोग इसकी जानकारी इकठ्ठा करने के लिए उत्सुक है। अब हम आपको बताते है कि आखिर इतने सारे लोग इस गाॅव में 03 मार्च, 2020 को क्यों इकठ्ठा हो रहे है। 
आज भारत की जनसंख्या लगभग 130 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है, परन्तु ओलम्पिक पदक तालिका में हम दुनिया के छोटे-छोटे देशों से भी बहुत पीछे है। आखिर ऐसा क्यों है ? इस सवाल को ध्यान में रखते हुए देश के युवा खेल शोधकर्ता डा0 कनिष्क पाण्डेय का एक त्रिवर्षीय शोध सामने आया। डा0 कनिष्क ने अपने एन0जी0ओ0 ‘स्पोर्ट्स: ए वे आॅफ लाईफ’ के माध्यम से देश में खेल साक्षरता को सबसे पहले समझने का काम किया। इस शोध के निष्कर्षो को धरातल पर लाने के लिए डा0 कनिष्क ने सर्वप्रथम खेल साक्षरता मिशन की शुरूआत की तथा इसके अगली कडी के रूप में एक आदर्श खेल ग्राम जहाॅ के सभी व्यक्ति खेलते हो, की शुरूआत की। देश के प्रथम माॅडल स्पोर्ट्स विलेज के रूप में सर्वप्रथम मुजफ्फरनगर शहर से करीब 09 किलोमीटर दूर बहादरपुर और खेड़ी विरान एक जुड़वा गांव को लिया गया है। इस माॅडल स्पोर्ट्स विलेज के कान्सेप्ट को सिर्फ खेल बिरादरी के नामचीन व्यक्ति जिसमें की अर्जुन अवार्डी और खेल रत्नों से सम्मानित खिलाडी ही नही, बल्कि जाने माने शिक्षाविदों और नौकरशाही ने भी इसे एक अनोखी पहल के रूप में देखा है और इसके दूसरे चरण की शुरूआत करने के लिए यह सभी एक गाॅव में इकठ्ठा हो रहें है। इस आदर्श खेल गाॅव में सभी को खेल के प्रति रूझान पैदा करने के लिए घर-घर जाकर आई0एम0टी0 तथा स्पोर्ट्स: ए वे आॅफ लाईफ एन0जी0ओ0 की संयुक्त टीम ने प्रयास किया है। इस गाॅव के सभी आयु वर्ग के लोगों को खेल मूल्यों से सिंचित कर एक ऐसे राष्ट्रीय मानव समूहों का निर्माण करना है, जो कि किसी भी विपरीत स्थिति में अपने को आगे ले जाने की क्षमता रखता हो। इस गाॅव में खेल आधारित पोस्टर्स और होर्डिग्स लगाये गये है, ताकि लोगों में खेल के प्रति जागरूकता बढे़।
  दूसरे चरण की शुरूआत 03 मार्च, 2020 (प्रातः 11-00 बजे) को की जायेगी। जिनकी शुरूआत करने के लिए ये सभी लोग इस गाॅव में एक मंच पर एकत्रित हो रहें है। इसमें अभी तक ज्ञात जानकारी से पता चलता है कि सर्वश्री विजय श्ंाकर पाण्डेय भूतपूर्व सचिव भारत सरकार, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, खेल जगत से अशोक ध्यानचन्द पूर्व ओलम्पियन हाॅकी, गोपाल सैनी पूर्व ओलम्पियन एथलीट राजस्थान, रामचन्द्र कार्तिक (अर्जुन अवार्डी) तथा शिक्षाविदों में आई0एम0टी0 गाजियाबाद संस्था के डीन रिसर्च प्रो0 पी0के0 बिश्वास, डा0 कनिष्क पाण्डेय जिनकी शोध को धरातल पर लाया जा रहा है, मौजूद रहंेगे।
इसी क्रम में कार्यक्रम के पहले दिन आज दिनांक 2 मार्च, 2020 को ग्राम बहादरपुर-खेडी विरान में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 10 प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में 476 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इनमें अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ने वाले 160 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही युवाओं एवं प्रौढ़ व्यक्तिओं में भी खेल संस्कृति को विकसित करने हेतु खेल प्रतिस्पर्धायें करायी गई। इस अवसर पर एस0डी0एम0 सदर श्री दीपक शर्मा एवं स्पोर्ट्स: ए वे आॅफ लाईफ के संरक्षक डाॅ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या, श्रीराम काॅलेज, डाॅ0 प्रमोद कुमार, विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग, डाॅ0 नीतू सिंह, डाॅ0 अजीज, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, अमरदीप, अनुज, अंकित कुमार एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के अन्य छात्र/छात्राओं का सहयोग रहा।


अधिवक्ताओं का विभिन्न मांगों को ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा


मुजफ्फरनगर। विभिन्न मांगों को लेकर जिला बार संघ और सिविल बार एसो. के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सेल्वा कुमारी जे को एक ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने कई मांग रखी, जिसमें उन्होंने कहा कि जो सी ओ पी कार्ड है वह कार्ड वह पूरे भारत में माननीय होने चाहिए। अधिवक्ताओं की मौत पर डेढ़ लाख रुपये मिलने वाला क्लेम 5 लाख होने चाहिए। अधिवक्ताओं का कहना है की उन्हें पुराने कार्ड से कोर्ट के अंदर एंट्री मिलनी चाहिए न कि नए कार्ड से। साथ ही उन्होंने कहा कि जो प्रदेश में नए अधिवक्ता हैं उन्हें 5 हज़ार मानदेय दिया जाए आदि मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसके अलावा सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी अधिवक्ताओ द्वारा समस्त न्यायिक कार्यों से विरत रहकर अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान सिविल बार एसो. महासचिव सतेंद्र कुमार, नरेश चंद्र गुप्ता, ब्रिजेंद्र सिंह मलिक, नेत्रपाल सिंह, योगेंद्र मित्तल, जितेंद्र पाल सिंह, खजान सिंह, मीरा सक्सेना, प्रेमदत्त त्यागी, मोल्हड सिंह, सत्यपाल नरेश, रामबीर सिंह, बालेश तायल, विजेंद्र प्रताप, राजसिंह रावत, प्रवीण खोकर, नीरज ऐरन, रीटा चौधरी, सौरभ पंवार, मनोज त्यागी, रोशन अली, सुधीर गुप्ता, सोहनलाल, विजय स्वरूप, अनुराग त्यागी आदि उपस्थित रहे।


नहर में समाई कार, महिला की मौत

मुजफ्फरनगर । खतौली गंगनहर कावड़ पटरी मागज़् से होते हुय मुरादनगर से मुजफरनगर की और जा रही एक सफेद रंग की शिफ्ट डिजायर कार संख्या यू पी 15 सी क्यू 0081 अचानक अनियंत्रित होकर रतनपुरी थाना के गांव सठेड़ी दुधली गांव के समीप गंगनहर में समा गई। कार को नहर में गिरते देख  लोगो ने तुरन्त 100 नम्बर और रतनपुरी व खतौली पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगो की मदद से कार को नहर से निकाल कर उसके अंदर बैठे लोगों को निकालने का प्रयास किया। जहां पुलिस ने कार चालक ललित पुत्र सतपाल निवासी मुजफरनगर को सकुशल नहर से निकाल लिया। जिससे पुछतांछ में पता चला कि कार में उसकी पत्नी कोमल भी है। इतना सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। जिसके बाद तीन 100 डायल के चालक के साथ अन्य पुलिस कमिज़्यों, एलआईयू राजकुमार और एक अन्य युवक अजुज़्न पुत्र चंद्रपाल निवासी तिगाई ने नहर में छलांग लगा कर नहर में डूबी कार का पता लगाने के बाद कार से ललित की पत्नी को बाहर निकाल कर उसे एम्बुलेंस की मदद से खतौली सीएचसी पर भतीज़् कराया जहॉ चिकित्सको ने उपचार के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। कार सवार दम्पत्ति को नहर से निकालते समय युवक अजुज़्न घायल हो गया था। पुलिस ने घायल ललित से पूछताछ के बाद उसके परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद महिला के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमाटज़्म के लिए भेज दिया। घायल ललित ने बताया कि वह खिटोली मेरठ सांडू गांव का निवासी है। और वह मेरठ में प्रॉपटीज़् डीलिंग का कायज़् करता है। वह अपनी पत्नी के साथ अपने गांव में गया था। उसके एक 13 वषीज़्य पुत्र कुलदीप है। जो घटना के समय उनके साथ नही था। वह काफी वषोज़् से मुजफरनगर सन्तोष विहार कॉलोनी में रह रहा है।


एसडी कॉलेज ऑफ लॉ  के सेमिनार हॉल में एक विधिक सेमिनार का आयोजन 


मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर  एसडी कॉलेज ऑफ लॉ  के सेमिनार हॉल में एक विधिक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का मुख्य विषय “ भारत में क्षमादान की शक्ति: एक समालोचनात्मक विश्लेषण”। विधिक सेमिनार का शुभारम्भ  कॉलेज प्राचार्या डॉ रेणु गर्ग  एवं कॉलेज निदेशक  मंजू मल्होत्रा कि द्वारा माँ सरस्वतीं  के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया I विधिक सेमिनार में छात्र-छात्राओं ने उक्त विषय के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए।  कॉलेज प्राचार्या डॉ रेनु गर्ग  ने सेमिनार में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया एवं उक्त विषय पर अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए तथा कॉलेज डायरेक्टर  मंजू मल्होत्रा के द्वारा छात्र छात्राओं को वर्तमान में इस विषय की गंभीरता से अवगत कराया गया । इस दौरान सेमिनार के मंच का संचालन कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मुकुल गुप्ता  एवं सहायक प्राध्यापक वैभव कश्यप द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाये जाने में कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अमित त्यागी जी का उल्लेखनीय योगदान रहा I
विधि के छात्र-छात्राओं में दीपांशु शर्मा, विशाल सिंह,फरहा खान, तनु, दुर्गेश, रमसा रानी, वंदना पुंडीर, हनु गोयल, हर्षवर्धन, अर्जुन चौधरी,अमन सिद्धकी,हिना त्यागी, सोनाक्षी राठी,देवांश गोयल,पूजा कश्यप,तस्मिया त्यागी, कुणाल गोयल, सागर कुमार आदि छात्र-छात्राओं ने उक्त विषय पर अपनी प्रतिभागिता प्रस्तुत करते हुए उक्त विषय के संदर्भ में संवैधानिक पहलुओं को बताते हुए विषय की कमियों को उजागर किया एवं इस विषय पर और क्या अच्छा हो सकता है, के बारे में अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ रेणु गर्ग एवं कॉलेज निदेशक श्रीमति मंजू मल्होत्रा  के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रमाण – पत्र देकर सम्मानित किया गया I 
सेमिनार के दौरान कॉलेज के सहायक प्राध्यापकगण अमित चौहान, प्रीति चौहान,छवि जैन, अनीता सिंह अमित त्यागी, वैभव कश्यप,अमित भारद्वाज,गरिमा तोमर,काजोल,प्रीति दीक्षित, प्रतिक्षा पवार,पूनम शर्मा, बीता गर्ग, अभिनव गोयल एवं उमेश त्रिपाठी, विकास कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही।


होलाष्टक शुरू,  मांगलिक कार्यों पर लगा विराम

मुजफ्फरनगर। होलाष्टक प्रारंभ होने के साथ ही एक बार फिर मांगलिक कार्यों पर आठ दिन के लिए रोक लग जाएगी। ऐसे में अब होली के बाद ही शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी।  सोमवार दोपहर 12.52 बजे से होलाष्टक प्रारंभ हा गए हैैं। इसके साथ ही मांगलिक कार्यों पर विराम लगेगा। 
होलाष्टक को ज्योतिष की दृष्टि से एक होलाष्टक दोष माना जाता है, जिसमें विवाह, गर्भाधान, गृह प्रवेश, निर्माण, आदि शुभ कार्य वर्जित हैं। होली से पूर्व के इन आठ दिनों को होलाष्टक कहा जाता है। इस साल होलाष्टक 03 मार्च से शुरू हो रहा है जो कि होलिका दहन ;9 मार्च द्ध के दिन तक रहेगा। मान्यता है कि होलाष्टक की शुरुआत वाले दिन ही शिव जी ने कामदेव को भस्म कर दिया था। इस काल में हर दिन अलग-अलग ग्रह उग्र रूप में होते हैं। इसलिए होलाष्टक में शुभ कार्य नहीं करते हैं लेकिन जन्म और मृत्यु के बाद किए जाने वाले कार्य कर सकते हैं। जानते हैं कि इन आठ दिनों में कौन से काम नहीं करने चाहिए। ज्योतिषाचार्य पंडित राजीव पाराशर ने बताया कि होलाष्टक आज 2 मार्च से प्रारंभ हो गए हैं, जो 9 मार्च होलिका दहन के साथ ही समाप्त हो जाएंगे। इसका मतलब आठ दिनों का यह होलाष्टक दोष रहेगा। जिसमें सभी शुभ कार्य वर्जित हैं। इस दौरान हिन्दू धर्मों के 16 संस्कारों को न करने की सलाह दी जाती है।   ऐसा माना जाता है कि होलिका से पूर्व 8 दिन दाह-कर्म की तैयारी की जाती है। यह मृत्यु का सूचक है। इस दुःख के कारण होली के पूर्व 8 दिनों तक कोई भी शुभ कार्य नहीं होता। जब प्रहलाद बच जाता है, उसी खुशी में होली का त्योहार मनाते हैं।  होलाष्टक में शुभ कार्य करना अशुभ माना गया है। यदि होलाष्टक में शुभ कार्य किए जाते हैं तो उसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। विवाह यदि किया जाए तो जीवनभर पति-पत्नी के बीच संबंधों में टकराव आएगा। होलाष्टक में हिंदू धर्मों के 16 संस्कारों को न करने की सलाह दी जाती है।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...