सोमवार, 2 मार्च 2020

 3 मार्च को होगा खिलाडियों, शिक्षाविदो तथा नौकरशाही का जमावडा

मुजफ्फरनगर। बहादरपुर और खैडी विरान गाॅव मंे भूतपूर्व ओलम्पिक खिलाडियों, शिक्षाविदो तथा नौकरशाही का जमावडा होने जा रहा है। आखिर यह जमावडा एक ऐसे गाॅव में क्यों हो रहा है, यह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है तथा लोग इसकी जानकारी इकठ्ठा करने के लिए उत्सुक है। अब हम आपको बताते है कि आखिर इतने सारे लोग इस गाॅव में 03 मार्च, 2020 को क्यों इकठ्ठा हो रहे है। 
आज भारत की जनसंख्या लगभग 130 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है, परन्तु ओलम्पिक पदक तालिका में हम दुनिया के छोटे-छोटे देशों से भी बहुत पीछे है। आखिर ऐसा क्यों है ? इस सवाल को ध्यान में रखते हुए देश के युवा खेल शोधकर्ता डा0 कनिष्क पाण्डेय का एक त्रिवर्षीय शोध सामने आया। डा0 कनिष्क ने अपने एन0जी0ओ0 ‘स्पोर्ट्स: ए वे आॅफ लाईफ’ के माध्यम से देश में खेल साक्षरता को सबसे पहले समझने का काम किया। इस शोध के निष्कर्षो को धरातल पर लाने के लिए डा0 कनिष्क ने सर्वप्रथम खेल साक्षरता मिशन की शुरूआत की तथा इसके अगली कडी के रूप में एक आदर्श खेल ग्राम जहाॅ के सभी व्यक्ति खेलते हो, की शुरूआत की। देश के प्रथम माॅडल स्पोर्ट्स विलेज के रूप में सर्वप्रथम मुजफ्फरनगर शहर से करीब 09 किलोमीटर दूर बहादरपुर और खेड़ी विरान एक जुड़वा गांव को लिया गया है। इस माॅडल स्पोर्ट्स विलेज के कान्सेप्ट को सिर्फ खेल बिरादरी के नामचीन व्यक्ति जिसमें की अर्जुन अवार्डी और खेल रत्नों से सम्मानित खिलाडी ही नही, बल्कि जाने माने शिक्षाविदों और नौकरशाही ने भी इसे एक अनोखी पहल के रूप में देखा है और इसके दूसरे चरण की शुरूआत करने के लिए यह सभी एक गाॅव में इकठ्ठा हो रहें है। इस आदर्श खेल गाॅव में सभी को खेल के प्रति रूझान पैदा करने के लिए घर-घर जाकर आई0एम0टी0 तथा स्पोर्ट्स: ए वे आॅफ लाईफ एन0जी0ओ0 की संयुक्त टीम ने प्रयास किया है। इस गाॅव के सभी आयु वर्ग के लोगों को खेल मूल्यों से सिंचित कर एक ऐसे राष्ट्रीय मानव समूहों का निर्माण करना है, जो कि किसी भी विपरीत स्थिति में अपने को आगे ले जाने की क्षमता रखता हो। इस गाॅव में खेल आधारित पोस्टर्स और होर्डिग्स लगाये गये है, ताकि लोगों में खेल के प्रति जागरूकता बढे़।
  दूसरे चरण की शुरूआत 03 मार्च, 2020 (प्रातः 11-00 बजे) को की जायेगी। जिनकी शुरूआत करने के लिए ये सभी लोग इस गाॅव में एक मंच पर एकत्रित हो रहें है। इसमें अभी तक ज्ञात जानकारी से पता चलता है कि सर्वश्री विजय श्ंाकर पाण्डेय भूतपूर्व सचिव भारत सरकार, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, खेल जगत से अशोक ध्यानचन्द पूर्व ओलम्पियन हाॅकी, गोपाल सैनी पूर्व ओलम्पियन एथलीट राजस्थान, रामचन्द्र कार्तिक (अर्जुन अवार्डी) तथा शिक्षाविदों में आई0एम0टी0 गाजियाबाद संस्था के डीन रिसर्च प्रो0 पी0के0 बिश्वास, डा0 कनिष्क पाण्डेय जिनकी शोध को धरातल पर लाया जा रहा है, मौजूद रहंेगे।
इसी क्रम में कार्यक्रम के पहले दिन आज दिनांक 2 मार्च, 2020 को ग्राम बहादरपुर-खेडी विरान में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 10 प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में 476 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इनमें अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ने वाले 160 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही युवाओं एवं प्रौढ़ व्यक्तिओं में भी खेल संस्कृति को विकसित करने हेतु खेल प्रतिस्पर्धायें करायी गई। इस अवसर पर एस0डी0एम0 सदर श्री दीपक शर्मा एवं स्पोर्ट्स: ए वे आॅफ लाईफ के संरक्षक डाॅ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या, श्रीराम काॅलेज, डाॅ0 प्रमोद कुमार, विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग, डाॅ0 नीतू सिंह, डाॅ0 अजीज, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, अमरदीप, अनुज, अंकित कुमार एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के अन्य छात्र/छात्राओं का सहयोग रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...