सोमवार, 2 मार्च 2020

 बावरिया गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने बावरिया गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त से एक सोने की चेन बरामद हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, चोरी की बाइक भी बरामद की है। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। लुटेरों ने रविवार को एक युवती से दो सोने की चेन लूटी थी।
मोहल्ला अवध विहार निवासी एक युवती से रेशू विहार फाटक के पास बाइक सवार बदमाशों ने दो सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने वारदात के खुलासे के लिए टीम गठित की थी। सोमवार को पुलिस ने एटूजेड तिराहे से एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया। नईमंडी कोतवाली  प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस टीम ने मोहन निवासी मोहल्ला जटान थाना झिंझाना जनपद को गिरफ्तार किया है। उसका साथी संदीप निवासी जटान थाना झिंझाना मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त से युवती से लूटी गयी दो सोने की चेन में से एक चेन बरामद हुई है। उसके पास से एक बाइक व तमंचा भी मिला है। बरामद बाइक भी चोरी की बतायी गयी है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर गुजरात व दिल्ली में लूट के कई अपराधिक मामले दर्ज है। वह बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है। वह गुजरात जेल में बंद रह चुका है। कुछ समय पूर्व ही जेल से जमानत पर छूटकर आया था। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...