सोमवार, 2 मार्च 2020

योग एवं प्राणायाम से वृद्धावस्था का बहरापन होगा ठीक

मुजफ्फरनगर। विश्व बधिरता दिवस (वल्र्ड डिफेंस डे) के उपलक्ष्य में एक अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के हाॅल में किया गया, जिसका उद्घाटन सतेन्द्र जैन स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली सरकार तथा डाॅ. अनिल कुमार उपमहानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा (डिफेंस) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने नाक, कान व गला चिकित्सकों के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. समीर भार्गव, एम्स दिल्ली से डाॅ. राकेश कुमार तथा एम्स ऋषिकेश से डाॅ. सौरभ वाष्र्णेय सहित 142, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञों ने भारत के अलग-अलग हिस्सों से भागीदारी की। डाॅ. तनेजा जो इण्डियन जरनल आॅफ आॅटोलाॅजी के सम्पादक भी हैं तथा नाक, कान, गला एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के साथ-साथ आयुष मंत्रालय के प्रशासनिक समिति के सदस्य भी हैं, ने विस्तृत शोध के अनुभव के साथ बताया कि कोकलिया अन्दरूनी कान के रोंए मर जाने के बाद दोबारा नहीं बनते हैं, परन्तु जीवन शैली में सुधार कर विशेष प्रकार का योग एवं प्राणायाम द्वारा वृद्धावस्था के बहरापन को काफी हद तक ठीक किया जा सकता है, परन्तु उपचार में समय लगता है अभी अपने वाले उपायों में प्लेटचेट रिच प्लास्मा एवं स्टैम सैल थैरेपी भी सहायक है। बहरापन निवारण में संवेदना शक्ति को निरन्तर प्रयास से बढ़ाया जा सकता है, इसमें त्राटक, भ्रामरी और कुछ विशेष आसन अत्यन्त लाभकारी हैं। बचाव हेतु एन्टी आॅक्सीडेंट विटामिन सी, मैग्नीशियम, विटामिन डी का समुचित प्रयोग करना चाहिए। सतेन्द्र जैन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में बहरापन एक विकराल समस्या होने वाली है। इस तरह की कार्यशाला एवं जागरूकता विशेषज्ञों द्वारा चर्चा, विचार, विमर्श समाज के लिए अत्यन्त उपयोगी एवं सराहनीय है। डाॅ. तनेजा के प्रयासों एवं योगदान की प्रशंसा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डाॅ. तनेजा का अनुकरण करते हुए अन्य चिकित्सकों को भी आगे आना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने डाॅ. तारिणी तनेजा, डाॅ. प्रदीप कुमार, एम्स ऋषिकेश के डाॅ. सौरभ वाष्र्णेय, बम्बई के डाॅ. समीर भार्गव तथा नेपाल के डाॅ. बिमल सिन्हा को सम्म्मानित किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...