मंगलवार, 3 मार्च 2020

राज्यपाल आनंदी बेन के स्वागत के लिए जिला तैयार 


मुजफ्फरनगर।  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के चार मार्च को प्रस्तावित दौरे के चलते आज प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुटा रहा। डीएम सेल्वा कुमार जे और एसएसपी अभिषेक यादव ने तमाम तैयारियों की समीक्षा की। उनके साथ नगर मजिस्टेªट ने जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर वहां गेट के बाहर से अतिक्रमण हटवाने के साथ सफाई कराई।  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन को लेकर जिला चिकित्सालय में एसएसपी अभिषेक यादव,पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल, पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह, िसटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ईओ नगरपालिका विनयमणि त्रिपाठी तथा आदि आलाधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने  सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर दिशा निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 4 मार्च को मुजफ्फरनगर के दौरे पर आ रही हैं। वे जिला चिकित्सालय में लगी सिटी स्कैन मशीन का शुभारंभ करेंगी। इसकी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जिला चिकित्सालय में निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमएस पुरुष एवं सीएमएस महिला भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने जिला चिकित्सालय के इस अवसर पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने तथा वहां सफाई आदि पर विशेष ध्यान देने को कहा। राज्यपाल जिला चिकित्सालय में लगी सिटी स्कैन मशीन का शुभारंभ करेंगी।  निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। डीएम ने उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
 जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे जिला चिकित्सालय की स्वयं समीक्षा कर रही हैं। जिला अस्पताल परिसर के आसपास नगर मजिस्ट्रेट ने  निरीक्षण कर सड़क पर कर रहे अतिक्रमणकार्यों को हटाया और वहां साफ सफाई व्यवस्था हेतु निर्देश निर्देश दिए।  राज्यपाल  आनंदी बेन पटेल केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं का निरीक्षण करेंगी। जिला चिकित्सालय, कस्तूरबा विद्यालय व जनपद के किसी भी एक थाने का औचक निरीक्षण भी करेंगी।  निरीक्षण के बाद वे विकास भवन में अधिकारियों की  मीटिंग लेंगी। उनके मार्ग पर पड़ने वाले सरकारी स्कूलों व दफ्तरों की मरम्मत जारी है।  जिले की जर्जर सड़कों पर मरम्मत का काम  आज कराया गया। एसएसपी व डीएम खुद  सभी स्थलों की तैयारी की समीक्षा करते रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...