मंगलवार, 3 मार्च 2020

बवाल के चार आरोपियों को 13 को कोर्ट में तलब किया

तोड़फोड़ व हिंसा के मामले में 4 के विरुद्ध एसआईटी ने पहली तीन चार्जशीट दाखिल की
मुजफ्फरनगर। तोड़फोड़ व हिंसा के दर्ज मामलों में जांच कर रही  एस आई टी ने आज तीन मामलों में चार के विरु( चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करदी है  तीनो मामलों में चारों आरोपी हैं।
सीजे एम रविकांत यादव ने दाखिल तीन मामलों में दाखिल की गई चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए आरोपी शहजाद, दिलशाद परचूनिया , सत्तार व मोहम्मद  अजीम को आगामी 13 मार्च को कोर्ट में तलब किया है। सभी चार आरोपी अभी तक जेल में हैं। एस आई टी ने आज कोर्ट में पहली तीन चार्जशीट जांच के बाद तीन अलग अलग मामलों में शहजाद, दिलशाद, सत्तार  व मोहम्म्द अजीम के विरु( आरोप पत्र दाखिल  किए हैं यह सभी आरोपी इन तीन मामलों में आरोपी हैं ओर जेल में हैं यह पहले तीन मामले हैं जिन में आज चार्ज शीट दाखिल की गई है इन मे एक मामला सिविल लाइन व दो मामले कोतवाली के हैं।
गत 20 दिसंबर 2019 को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए परदर्शन के दौरान हिंसा तोड़फोड़ की घटना में पुलिस ने कई मामले दर्ज कर दर्जनो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इनमंे अधिकांश को जमानत मिल चुकी है अभी भी कई जेल में हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...